Bihar Police Math Question Pdf Download :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police Math Question Download 2022 दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set pdf को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए bihar police math question with answer को जरुर पढ़िए।
⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Math pdf Download इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Math Question in hindi | Bihar Police Exam ka Question Answer बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है।
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Police Math Question Paper 2022
1. किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 6 सेमी ० है। इसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी० में) है?
(A) 9
(B) 12
(C) 15
(D) 18
2. इनमें से किस परिमेय संख्या को सतत दशमलव के रूप में व्यक्त किया जा सकता है?
(A) 124/165
(B) 131/30
(C) 2027/625
(D) 1625/462
3. यदि किसी द्विमात समीकरण के मूलों का योग एवं गुणनफल क्रमश: 6 और 3 है, तो समीकरण है
(A) x² – 6x + 3 = 0
(B) x² + 6x – 3 = 0
(C) x² – 3x + 6 = 0
(D) x² + 3x – 6 = 0
4. एक वृत्त की जीवा केन्द्र 45° का कोण बनाती है। यदि वृत्त के त्रिज्या की लम्बाई 28 सेमी. है तो लघु-खण्ड का क्षेत्रफल है?
(A) 30.256 सेमी. 2
(B) 30.356 सेमी. 2
(C) 30.856 सेमी. 2
(D) 30.456 सेमी. 2
5. दिया हुआ है कि म० स० (253,240) = 11 और ल० स० (253. 440 ) = 253 x R तो R का मान है?
(A) 400
(B) 40
(C) 440
(D) 253
6. 15,000 रुपए के एक बिल पर 50% की एक कटौती देने में अथवा 30% तथा 20% की दो क्रमिक कटौतियाँ देने में अन्तर है?
(A) 0 रु०
(B) 450 रु०
(C) 900 रु०
(D) 1000 रु०
7. एक व्यापारी ने किसी वस्तु को 20% की हानि पर बेच दिया। यदि उसने उस वस्तु को 100 रु० अधिक में बेचा होता तो उसे 5% का लाभ होता । उस वस्तु का क्रय मूल्य था?
(A) 360 रु०
(B) 400 रु०
(C) 425 रु०
(D) 450 रु०
8. 16 वस्तुओं का क्रय मूल्य, 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। सौदे में प्रतिशत लाभ या हानि ज्ञात कीजिए—
(A) 33% हानि
(B) 23% हानि %
(C) 99/3% लाभ
(D) 23-% लाभ
9. गुणनफल 81 x 82 x 83 x………..x 89 में इकाई का अंक होगा—
(A) 0
(B) 2
(C) 6
(D) 8
10. यदि एक त्रिभुज के शीर्षाभिमुख कोण 130° है, तो उसके आधार के समद्विभातकों के बीच का कोण—
(A) 659°
(B) 100°
(C) 130°
(D) 155°
bihar police math practice set in hindi pdf
11. यदि किसी वृत्ताकार खेत जिसकी त्रिज्या 14 मीटर है के बाहर से सटाकर एक 2 मीटर चौड़ा रास्ता बनाना हो, तो रास्ते का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 200 मी०2
(B) 188.57 मी०2
(C) 150 मी०2
(D) 166.37 मी०2
12. किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 6 सेमी ० है। इसका क्षेत्रफल (वर्ग सेमी० में) है?
(A) 9
(B) 12
(C) 15
(D) 18
13. कुछ व्यक्ति एक काम को 40 दिनों में कर सकते हैं, यदि 8 व्यक्ति और मिल जाएँ तो वही काम 10 दिन कम में हो सकता है। प्रारम्भ में काम में कितने व्यक्ति लगे थे ?
(A) 30
(B) 24
(C) 16
(D) 20
14. 36 किमी० /घण्टा की गति से चल रही 110 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 130 मीटर लम्बे पुल को पार करने में समय लगेगा—
(A) 11 सेकण्ड
(B) 24 सेकण्ड
(C) 13 सेकण्ड
(D) 20 सेकण्ड
15. किसी राशि पर 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज 410 रुपए तथा साधारण ब्याज 400 रुपए है, ब्याज की वार्षिक दर है ?
(A) 10%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 4%
16. एक दूकानदार अपने माल का दाम सर्व प्रथम 10% बढ़ा देता है और तब ग्राहक को 10%) का छूट प्रदान करता है, तो इस सौदे में दूकानदार को कितने % लाभ हानि होता है ?
(A) न लाभ न हानि
(B) 1% की हानि
(C) 1% का लाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
17. दो संख्याएँ 5:9 के अनुपात में हैं, दोनों में 9 जोड़ने पर, उनमें 16 : 27 का अनुपात हो जाता है, तो दो में से कोई एक संख्या है
(A) 66
(B) 77
(C) 88
(D) 99
18. 15,000 रुपए के एक बिल पर 50% की एक कटौती देने में अथवा 30% तथा 20% की दो क्रमिक कटौतियाँ देने में अन्तर है?
(A) 0 रु०
(B) 450 रु०
(C) 900 रु०
(D) 1000 रु०
19. एक साइकिल को 880 रुपए में बेचने से 20% की हानि होती हैं, इसको कितने रुपये में बेचा जाए, ताकि 10% का लाभ हो ?
(A) 1000 रुपए
(B) 1100 रुपए
(C) 1210 रुपए
(D) 1400 रुपए
Bihar Police Math Question in Hindi
20. 16 वस्तुओं का क्रय मूल्य, 12 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है। सौदे में प्रतिशत लाभ या हानि ज्ञात कीजिए—
(A) 33% हानि
(B) 23% हानि %
(C) 99/3% लाभ
(D) 23-% लाभ
21. एक ऋजु रेखा पर दो आसन्न कोणों का मान X° और (2X-27)° है, तो दोनों में से छोटे कोण का मान होगा—
(A) 65°
(B) 69°
(C) 72°
(D) 75°
22. एक आदमी की उम्र अपने लड़के की उम्र से 24 वर्ष अधिक है। दो वर्षों में उसकी उम्र लड़के की उम्र से दोगुनी हो जाएगी। लड़के की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए—
(A) 14 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 22 वर्ष
23. यदि a b = 3 और a2 + b2 = 29, तो ab का मान ज्ञात कीजिए—
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 18
24. रामू एक पुराना स्कूटर 4700 रु० में खरीदता है और 800 रु० उसकी मरम्मत पर खर्च करता है। यदि वह स्कूटर को 5800 रु० में बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए—
(A) 30%
(B) 10%
(C) 60/11%
(D) 4%
25. एक व्यक्ति अपने वेतन का 65% खर्च करता है और प्रति मास 525 रु० की बचत करता है, तो उसकी मासिक आय क्या है ?
(A) 1200 रु०
(B) 1500 रु०
(C) 1800 रु०
(D) 2100 रु०
26. कुछ व्यक्ति एक काम को 40 दिनों में कर सकते हैं, यदि 8 व्यक्ति और मिल जाएँ तो वही काम 10 दिन कम में हो सकता है। प्रारम्भ में काम में कितने व्यक्ति लगे थे ?
(A) 30
(B) 24
(C) 16
(D) 20
27. उस वृत्त की परिधि ज्ञात कीजिए, जिसका क्षेत्रफल 24.64 वर्ग मीटर है?
(A) 14.64 मीटर
(B) 16.36 मीटर
(C) 17.60 मीटर
(D) 18.40 मीटर
28. एक वर्ग का विकर्ण 20 मीटर है, तो वर्ग का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(A) 400 वर्ग मीटर
(B) 200 वर्ग मीटर
(C) 40 वर्ग मीटर
(D) 120 वर्ग मीटर
29. एक पभुज के कोणों का योग होता है?
(A) 720°
(B) 540°
(C) 480°
(D) 660°
Bihar Police Math Question Download
30. त्रिभुज ABC का शीर्ष कोण A, 90° का है। BC क लम्बाई ज्ञात कीजए, यदि AB=24 मिमी० और AC = 7 मिमी०
(A) 31 मिमी०
(B) 25 मिमी०
(C) 30 मिमी०
(D) 28 मिमी०
bihar police practice set pdf download :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी Bihar Police Set Practice Online के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police question paper pdf
Madhyakalin Bharat question answer
SN. | मध्यकालीन इतिहास | Read Now |
1. | अरब एवं तुर्की आक्रमण | Click Here |
2. | दिल्ली सल्तनत | Click Here |
3. | विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य | Click Here |
4. | प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ] | Click Here |
5. | Bihar Police Home guard question | Click Here |
Bihar Police Math Practice Set | Bihar Police Math Question Paper 2022 | Bihar Police Math Question In Hindi | Bihar Police Math Question Download | Bihar Police Math Question Answer | Bihar Police Math Question Paper 2022 Pdf | Bihar Police Math Practice Set Download | Bihar Police Math Practice Set Download Pdf | bihar police math question with answer |