bihar police previous question 2016 | previous question bihar police
Bihar Police Practice Set Bihar Police Previous Question

Bihar Police Previous paper in Hindi pdf || Bihar Police previous year question pdf || Bihar Police Previous Question 2016 | Bihar Police Constable Previous Year Question

Bihar Police Previous paper in Hindi pdf  :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police Previous question दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Previous set को पढ़कर  अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Previous Question in Hindi को जरुर पढ़िए।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Previous pdf in hindi  इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | jail warder Previous paper in hindi pdf बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

bihar police previous question 

1. निम्नलिखित में से एक वाक्य में क्रिया ‘भक्षण’ करने के अर्थ में प्रत्युक्त हुई है। यह वाक्य है?

(A) वह हराम का पैसा खाता है

(B) वह जूते खाता है

(C) वह कसम खाता है

(D) वह आम खाता है

ANSWER ⇒ D

2. ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ का अर्थ है?

(A) खतरा उठाना

(B) आगे-आगे दौड़ना

(C) पेड़ पर चढ़कर खेलना

(D) चालाकी का जवाब चालाकी से देना

ANSWER ⇒ D

3. ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

(A) दूसरे व्यक्ति को मूर्ख बनाना

(B) अपनी बात मनवाना

(C) अपना काम निकालना

(D) किसी को धोखा देना

ANSWER ⇒ C

4. संस्कृत के आकारान्त शब्द होते हैं—

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) ‘A’ व ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

5. ‘ऐ रमेश यहाँ आओ।’ इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?

(A) अधिकरण

(B) कर्त्ता

(C) सम्बोधन

(D) करण

ANSWER ⇒ C

6. ‘चिड़िया’ का बहुवचन होगा—

(A) चिड़ियाँ

(B) चिड़ियों

(D) ये सभी

(C) चिड़ियाओं

ANSWER ⇒ A

7. ‘दही’ शब्द है—

(A) पुल्लिंग

(B) नपुंसकलिंग

(C) स्त्रीलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ A

8. ‘गीता हाथ से मारती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है ?

(A) कर्त्ता

(B) अपादान

(C) अधिकरण

(D) करण

ANSWER ⇒ D

9. Due to ……… rainfall this year, they had to water supply.—

(A) scanty, provide

(B) heavy, regulate

(C) regular, clamp

(D) sufficient, enforce

ANSWER ⇒ A

10. Find the wrongly spelt word—

(A) Variety

(B) Anxiety

(C) Gaitey

(D) Society

ANSWER ⇒ C

11. An instrument for viewing objects at a distance—

(A) Microscope

(B) Periscope

(C) Telescope

(D) Kaleidoscope

ANSWER ⇒ C

12. Story told to illustrate a moral spiritual truth—

(A) Paradigm

(B) Parable

(C) Didactic

(D) Paragon

ANSWER ⇒ B

13. My father strained every nerve to enable me to get settled in life—

(A) Tried all tricks

(B) Worked very hard

(C) Spent a huge amount

(D) Bribed several persons

ANSWER ⇒ B

14. Choose the one which expresses the right meaning of the given word— ‘Veracity’

(A) Freedom

(B) Truth

(C) Wisdom

(D) Loyalty

ANSWER ⇒ B

bihar police previous question hindi

15. The opposite meaning of “Implicate” is—

(A) Corrupt

(B) Accuse

(C) Exonerate

(D) Involve

ANSWER ⇒ C

16. देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है?

(A) एक हेक्टेयर से कम

(B) एक से दो हेक्टेयर

(C) दो से तीन हेक्टेयर

(D) तीन से चार हेक्टेयर

ANSWER ⇒ B

17. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या है?

(A) 14

(B) 21

(D) 22

(C) 20

ANSWER ⇒ C

18. 1854-1856 ई० में क्रीमियन युद्ध किनकेबीच लड़ा गया था ?

(A) रूस और तुर्की

(B) यू. एस. ए. और इंग्लैण्ड

(C) रूस और जापान

(D) इंग्लैण्ड और फ्रांस

ANSWER ⇒ A

19. ‘लास्ट सपर’ एक प्रसिद्ध रिनेसन्स चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति थी ?

(A) माइकल एंजिलो

(B) टिटिअन

(C) लिओनार्डो द विन्सी

(D) राफेल

ANSWER ⇒ C

20. वराहमिहिर थे—

(A) एक ऐस्ट्रोनट

(B) एक स्पेस शटल

(C) एक पावर स्टेशन

(D) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)

ANSWER ⇒ D

21. स्वयम् अपने से बात करने वाला—

(A) आराम की नौकरी

(B) स्वगतभाषी

(C) निराशावादी

(D) फिलेंथ्रॉपिस्ट

ANSWER ⇒ B

22. विभ्रंश घाटी बनती है?

(A) दो एन्टीक्लाइन्ज के बीच

(B) दो भ्रंशों के बीच

(C) अभिनत द्रोणी का कटाव

(D) ज्वालामुखीय उद्भेदन के कारण

ANSWER ⇒ B

23 अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है—

(A) चाड

(B) विक्टोरिया

(C) नासेर

(D) टांगानयिका

ANSWER ⇒ C

24. उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं ?

(A) 25

(B) 26

(C) 30

(D) 31

ANSWER ⇒ D

25. बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी ?

(A) उज्जयनी

(B) पुष्कलावती

(C) तक्षशिला

(D) राजगृह

ANSWER ⇒ C

26. किसी नदी घाटी के चौड़ा होने का कारण है—

(A) संक्षारण

(B) पाविक अपरदन (भू-क्षरण)

(C) अपघर्षण

(D) द्रवचालित क्रिया

ANSWER ⇒ B

27. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है—

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) पश्चिम बंगाल में

(C) सिक्किम में

(D) जम्मू और कश्मीर में

ANSWER ⇒ C

28. भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) : किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तराखंड

(B) सिक्किम

(C) मेघालय

(D) हिमाचल प्रदेश

ANSWER ⇒ A

29. किसी मरु क्षेत्र में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है—

(A) परिरेखा हल-चालन द्वारा

(B) खेती की खाद का प्रयोग करके

(C) पेड़ लगाकर/वनरोपण द्वारा

(D) फसल आवर्तन द्वारा

ANSWER ⇒ C

bihar police previous years question

30. भारत में तेल की पहली परिष्करणशाला स्थापित की गई थी—

(A) बरौनी में

(B) विशाखापत्तनम में

(C) डिगबोई में

(D) मुम्बई में

ANSWER ⇒ C

31. मशीन टूल एक उदाहरण है………….. वस्तुओं का

(A) निःशुल्क

(B) मध्यवर्ती

(C) उपभोक्ता

(D) पूँजीगत

ANSWER ⇒ D

32. गंधार कला मिश्रण थी—

(A) मूर्ति-कलाओं को भारतीय और यूनानी शैलियों का

(B) मूर्ति-कलाओं की भारतीय और चीनी शैलियों का

(C) मूर्ति-कलाओं की भारतीय और फारसी शैलियों का

(D) इनमें से कोई भी नहीं

ANSWER ⇒ A

33. मुहम्मद गवान के राज्य में एक प्रसिद्ध वजीर और वकील था।

(A) कश्मीर

(B) मैसूर

(C) बाहमनी

(D) गुजरात

ANSWER ⇒ C

34. गृहस्थियों द्वारा खरीदी गई उपभोक्ता वस्तुओं तथा सेवाओं की औसत कीमत को मापने वाला एक सूचकांक है?

(A) जीवन निर्वाह की लागत का सूचकांक

(B) थोक कीमत सूचकांक

(C) उपभोक्ता कीमत सूचकांक

(D) मानव विकास सूचकांक

ANSWER ⇒ C

35. अल्पाधिकार में होते हैं?

(A) एक विक्रेता

(B) कुछ विक्रेता

(C) दो विक्रेता

(D) तीन विक्रेता

ANSWER ⇒ B

36. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन किया जाता है?

(A) व्यय विधि द्वारा

(B) उत्पाद और आय विधियों द्वारा

(C) उत्पाद विधि द्वारा

(D) आय विधि द्वारा

ANSWER ⇒ B

37. किसी उत्पादक फर्म के लिए अल्प-काल में: नियत लागत होगी—

(A) सदा बढ़ती हुई

(B) सदा अस्थिर

(C) सदा गिरती हुई

(D) सदा स्थिर और नियत

ANSWER ⇒ D

38. फासिज्म विश्वास करता है—

(A) विखंडित अनेक दलों की प्रणाली में

(B) प्रबल अनेक दलों की प्रणाली में

(C) एक दल की प्रणाली में

(D) दो दलों की प्रणाली में

ANSWER ⇒ C

39. निम्न में से कौन-सा आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है ?

(A) वित्त आयोग

(B) संघ लोक सेवा आयोग

(C) कर्मचारी चयन आयोग

(D) चुनाव आयोग

ANSWER ⇒ C

40. भारत में पुर्तगालियों का पहला गवर्नर था—

(A) अल्बुकर्क

(B) डी अलमोडा

(C) वास्को-डे-गामा

(D) बारथोलोमियू दिआज़

ANSWER ⇒ B

41. विलियम बैटिंक द्वारा निम्न में से किस सुधारक उपाय को लागू नहीं किया गया था ?

(A) दासता का अंत

(B) ठगों का दमन

(C) सती प्रथा का अंत

(D) धर्म में परिवर्तन के कारण असमर्थताओं को दूर करना

ANSWER ⇒ A

42. अमेरिका के स्वतंत्रता युद्ध के दौरान ब्रिटेन के विरुद्ध लड़ने के लिए थॉमस पेन के किस काम ने अपनिवेशी लोगों को प्रेरित किया था ?

(A) विधि का सार-तत्त्व

(B) सामाजिक संविदा

(C) तीसरी संपदा कौन-सी है ?

(D) सामान्य बुद्धि

ANSWER ⇒ D

43. कौन-सी वृक्ष जाति पर्णपाती वनस्पति से सम्बन्धित नहीं है ?

(A) चंदन काष्ठ

(B) देवदार

(C) सागौन (टीक)

(D) साल

ANSWER ⇒ B

44. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है?

(A) जलोद

(B) रूक्ष (शुष्क)

(C) काली

(D) लाल

ANSWER ⇒ A

Bihar police previous year hindi question pdf

45. प्रचुर मात्रा में भूमिगत जल वाली और जल का खुला प्रवाह होने देने वाली चट्टानें कहलाती हैं?

(A) सरंध

(B) पारगम्य

(C) मितजलभृत् परामर्शदायी अधिकार

(D) जलभर (जलभृत्) क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम

ANSWER ⇒ D

46. परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्व के तथ्य पर परामर्श देता है, जो उसे भेजा जाए—

(A) संघीय विधि मंत्री द्वारा

(B) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा

(C) प्रधानमंत्री द्वारा

(D) राष्ट्रपति द्वारा

ANSWER ⇒ D

47. धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है ?

(A) 14 दिन

(B) 15 दिन

(C) 12 दिन

(D) 13 दिन

ANSWER ⇒ A

48. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में होते हैं—

(A) संसद के सभी सदस्य और विधान सभाओं तथा परिषदों के सभी सदस्य

(B) संसद के दोनों सदनों और विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य

(C) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य

(D) संसद के दोनों सदनों के सभी निर्वाचित सदस्य

ANSWER ⇒ B

49. निम्न में से कौन-सा दिन किसी विख्यात भारतीय के जन्म दिवस का समकालिक नहीं है ?

(A) बाल दिवस

(B) गाँधी जयंती

(C) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

(D) शिक्षक दिवस

ANSWER ⇒ C

50. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा कौन सी है।

(A) दिरहम

(B) रैड

(C) रील

(D) रियाल

ANSWER ⇒ B

51. भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था ?

(A) 1967 ई०

(B) 1968 ई०

(C) 1969 ई०

(D) 1971 ई०

ANSWER ⇒ C

52. एक रुपए के नोट किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) भारत के राष्ट्रपति

(D) भारत सरकार

ANSWER ⇒ D

53. शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी का नाम किसकी शतवार्षिकी को संबोधित करता है ?

(A) महात्मा गांधी

(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(C) भारत का स्वतंत्रता युद्ध

(D) जवाहरलाल नेहरू

ANSWER ⇒ D

54. निम्न में से कौन-सी रबी फसल नहीं है ?

(A) राई (सरसों)

(B) चावल

(C) गेहूँ

(D) चना

ANSWER ⇒ B

55. कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं ?

(A) N.H. No.1

(B) N.H. No. 2

(C) N.H. No. 9

(D) N.H. No. 6

ANSWER ⇒ B

56 भारत का सबसे सूखा भाग है—

(A) पश्चिमी राजस्थान

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

ANSWER ⇒ A

57. ‘मुम्बई हाई’ किससे संबंधित है ?

(A) इस्पात

(B) पेट्रोलियम

(C) मकबरा

(D) जूट (पटसन)

ANSWER ⇒ B

58. भारत ने दाशमिक मुद्रा प्रणाली किस वर्ष शुरू की थी ?

(A) 1955 ई०

(B) 1956 ई०

(C) 1957 ई०

(D) 1958 ई०

ANSWER ⇒ C

59. निम्न में से किस वस्तु का केवल विनिमय मूल्य है ?

(A) हीरा

(B) टेलीविजन

(C) कम्प्यूटर

(D) चावल

ANSWER ⇒ A

bihar police question previous paper

60. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है ?

(A) 20%

(B) 23%

(C) 26%

(D) 28%

ANSWER ⇒ B

61. स्तम्भ (तना) होता है प्राय:—

(A) घनात्मकतः प्रकाशानुवर्ती

(B) ऋणात्मकत: प्रकाशानुवर्ती

(C) ऋणात्मकत: जियोट्रॉपिक

(D) घनात्मकतः ऐक्रोट्रॉपिक

ANSWER ⇒ A

62. शब्द ‘इन्सोलेशन’ (आपतन) का अर्थ है—

(A) ऊष्मारोधी सामग्रियाँ

(B) आने वाली सौर विकिरण

(C) अविलेय सामग्रियाँ

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

ANSWER ⇒ B

63. ‘टेरा रोस्सा’ एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है—

(A) गरम क्षेत्र

(B) लाल भू-भाग (क्षेत्र)

(C) लैटेरिटिक क्षेत्र

(D) ध्रुवों के निकट का क्षेत्र

ANSWER ⇒ B

64. एक गोली टकराती है और एक अनुप्रस्थ : घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लॉक में : धँस जाती है। इस प्रक्रिया में कौन-सी भौतिक राशि सुरक्षित है ?

(A) संवेग और गतिज ऊर्जा

(B) केवल संवेग

(C) केवल गतिज ऊर्जा

(D) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा

ANSWER ⇒ B

65. दूध की सघनता मापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण है—

(A) ग्लैक्टोमीटर

(B) लैक्टोमीटर

(C) कैल्सियोमीटर

(D) ध्रुवणमापी

ANSWER ⇒ B

66. एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनुपात रखता है?

(A) 1 के बराबर

(B) 1 से कम

(C) 1 से अधिक

(D) 1 के बराबर या उससे अधिक

ANSWER ⇒ D

67. तारों को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है—

(A) संकलन

(B) संयोजन

(C) आसंजन

(D) श्रृंखला बंधन

ANSWER ⇒ D

68. कम्प्यूटर में गणनाएँ करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है ?

(A) रैंडम एक्सेस मैमरी

(B) कंट्रोल यूनिट

(C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

(D) हार्ड डिस्क

ANSWER ⇒ C

69. एम सी बी, जो लघु-पथन के मामले में विद्युत् की पूर्ति को काट देता है, काम करता है—

(A) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर

(B) धारा के विद्युत्-लेपन प्रभाव पर

(C) धारा के रासायनिक प्रवाह पर

(D) धारा के तापन प्रभाव पर

ANSWER ⇒ A

70. स्थिर गति के साथ वृत्ताकार पथ में चल रहीवस्तु का होता है?

(A) चर त्वरण

(B) त्रिज्यतः बाहर की ओर त्वरण

(C) एकसमान मंदन

(D) एकसमान त्वरण

ANSWER ⇒ A

71…………….. काम की वह मात्रा है जो तंत्र प्रति एकक समय में कर सकता है।

(A) संवेश प्रवाह

(B) प्रतिवर्तन

(C) निर्गम

(D) अंतरण दर

ANSWER ⇒ A

72. सहसंयोजक अणु का एक उदाहरण है—

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) लेड क्लोराइड

(C) कार्बन टेट्राक्लोराइड

(D) पोटैशियम क्लोराइड

ANSWER ⇒ C

73. सभी अम्लों का साझा तत्व है?

(A) नाइट्रोजन

(B) सल्फर

(C) ऑक्सीजन

(D) हाइड्रोजन

ANSWER ⇒ D

74. टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाठच रखा जाता है?

(A) गैसों का अवशोषण करने के लिए,

(B) शीशी को गरम रखने के लिए

(C) बैक्टीरिया को मारने के लिए

(D) नमी को सोखने के लिए

ANSWER ⇒ D

bihar police question paper 

75. ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है—

(A) उदासीन ऑक्साइड

(B) उभयधर्मी अम्ल

(C) अम्ल ऑक्साइड

(D) क्षारीय ऑक्साइड

ANSWER ⇒ B

76. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(A) रक्त अम्लीय होता है

(B) पित्त रस का स्राव यकृत द्वारा होता है.

(C) आमाशयी रस में HCI होता है

(D) पित्त रस क्षारीय होता है।

ANSWER ⇒ A

77. निम्नलिखित में सदिश राशि है—

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(D) लम्बाई

(C) समय

ANSWER ⇒ A

78. चार जारों में क्रमश: O₂, CO₂, H₂ और N₂ गैस भरी हैं। निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा इन चार गैसों की पहचान की जा सकती है ?

(A) गैस में जलता हुआ कागज डालकर

(B) गैस में जलता हुआ मैगनीशियम का टुकड़ा डालकर

(C) चूने के पानी से गैस को गुजार कर

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

ANSWER ⇒ D

79. वह तत्त्व जिसका परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार समान होता है, है—

(A) ऑक्सीजन

(B) लीथियम

(C) क्लोरीन

(D) हाइड्रोजन

ANSWER ⇒ D

80. दाँतों व हड्डियों में उपस्थित रहता है—

(A) कैल्सियम क्लोराइड

(B) कैल्सियम फॉस्फेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

ANSWER ⇒ D

81. सामान्यतः द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है ?

(A) जल

(B) पेट्रोल

(C) द्रव हीलियम

(D) द्रव नाइट्रोजन

ANSWER ⇒ C

82. स्पष्ट प्रतिध्वनि तभी सुनी जा सकती है, जब परावर्तन सतह की ध्वनि स्रोत से न्यूनतम दूरी हो, लगभग—

(A) 10 मीटर

(B) 17 मीटर

(C) 34 मीटर

(D) 50 मीटर

ANSWER ⇒ B

83. कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है—

(A) पोरीफेरा

(B) सीलनट्रेटा

(C) एनिलिडा

(D) आर्थोपोडा

ANSWER ⇒ D

84. ‘गैमिट की शुद्धता’ के नियम का प्रतिपादन किया था—

(A) हारविन ने

(B) मॅडल ने

(C) रदरफोर्ड ने

(D) मॅडलीफ ने

ANSWER ⇒ B

85. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?

(A) हेनरी बेक्कुरल

(B) सत्येन्द्रनाथ बोस

(C) जोन्स जैकब बर्जेलियस

(D) अल्बर्ट आइन्सटाइन

ANSWER ⇒ A

86. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं ?

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

ANSWER ⇒ A

87. निम्नलिखित में से किसके लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है ?

(A) स्याही सोखना

(B) भूमिगत जल का ऊपर उठना

(C) सूती कपड़े पर पानी की बूँदों का फैलना

(D) पौधे की जड़ों से इसके पत्तों तक पानी का ऊपर उठना

ANSWER ⇒ B

88. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुँचाता है ?

(A) आयन मंडल

(B) क्षोभ मंडल

(C) बाह्य मंडल

(D) ओजोन मंडल

ANSWER ⇒ D

89. रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है, क्योंकि—

(A) उसकी घनता उच्च है,

(B) वह धातु है

(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है।

(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है

ANSWER ⇒ C

bihar si previous year question

90. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते हैं। ट्रक से तुलना की जाए तो कार धारण करेगी—

(A) अधिक गतिज ऊर्जा

(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा

(C) कम गतिज ऊर्जा

(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा

ANSWER ⇒ C

91. किसी गाँव की 5,000 लोगों की कुल आबादी में पुरुष 10% बढ़े और महिलाएँ 15% इससे एक वर्ष में कुल आबादी 5,600 हो गई। गाँव में मूलतः महिलाओं की आबादी थी?

(A) 4,000

(B) 3,500

(C) 2,000

(D) 3,000

ANSWER ⇒ C

92. यदि कक्षा में 32 लड़कियां हैं और लड़कियों व लड़कों का अनुपात 16:9 है, तब कक्षा में कितनी फीसदी (%) लड़कियां है ?

(A) 32%

(B) 48%

(C) 64%

(D) 80%

ANSWER ⇒ C

93. K के किस मान के लिए समीकरण निकाय x+2y=5, 3x + kx +15 = 0 का कोई हल नहीं है ?

(A) 2

(B) -2

(C) 6

(D) -6

ANSWER ⇒ C

94. एक समकोण त्रिभुज को दो भुजाओं वाली ऋजु रेखाओं के समीकरण y= x और y= 0 द्वारा दिए जाते हैं। निम्नलिखित में से तीसरी भुजा को निरूपित न कर सकने वाला समीकरण है

(A) x = 0

(B) x=-3

(C) x = 5

(D) x = 2

ANSWER ⇒ A

95. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या में 10% की वृद्धि की जाए, तो उसके क्षेत्रफल में वृद्धि का प्रतिशत है

(A) 17

(B) 21

(C) 12

(D) 15

ANSWER ⇒ B

96. किसी लंबवृत्तीय शंकु का अर्ध-शीर्ष कोण 30° है। यदि आयतन और तिर्यक् पृष्ठीय क्षेत्रफल के संख्यात्मक मान का अनुपात 1:3 है, तो आधार की त्रिज्या है?

(A) √3 एकक

(B) 3 एकक

(C) 2/√3 एकक

(D) 2 एकक

ANSWER ⇒ C

97. यदि किसी गोलार्ध तथा लंबवृत्तीय बेलन की ऊँचाई तथा त्रिज्या क्रमशः बराबर हैं, तो गोलार्ध तथा बेलन के आयतन का अनुपात है?

(A) 1 : 2

(B) 1 : 1

(C) 2 : 3

(D) 3 : 2

ANSWER ⇒ C

98. एक बहुभुज के पाँच कोणों में से प्रत्येक 172° है और अन्य कोणों में से प्रत्येक 160° है। बहुभुज की भुजाओं की संख्या है

(A) 22

(B) 23

(C) 20

(D) 21

ANSWER ⇒ D

99. एक ठोस गोलार्ध का आयतन संख्यात्मक रूप से उसके कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल के बराबर है। उसकी त्रिज्या है-

(A) 9/2 एकक

(B) 9 एकक

(C) 3 एकक

(D) 12 एकक

ANSWER ⇒ A

bihar police constable previous year question

100 एक दर्जी के पास 37.5 मीटर कपड़ा है और उसे एक मीटर में 8 पीस काटना है। तदनुसार पूरे कपड़े में कुल कितने पीस बनेंगे?

(A) 320

(C) 400

(B) 360

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police previous year question pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Previous Set In hindi | bihar police Previous paper in hindi pdf

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य 

Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police Previous question set | Bihar Police Constable Previous Year Question | Bihar Police Previous Year Solved Paper | Bihar Police Previous Year Question Papers | bihar police previous year question paper pdf in hindi | bihar police constable question paper 2017 pdf | bihar police previous year question 2017 | bihar police previous year question pdf

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *