Bihar Police Question With Answer | Bihar Police Important Question Pdf
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Question With Answer || Bihar Police Science Practice Set || Bihar Police Science Question || बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी

Bihar Police Constable Science Question :-नमस्कार दोस्तों अगर आप भी इस बार Bihar Police Exam 2022-23 की नई वैकेंसी की तैयारी कर रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में Bihar Police Question With Answer लेकर आएं है। अगर आप Bihar Police Constable की बेहतर तैयारी करना चाहते है तो नया सिलेबस के अनुसार GS सामान्य विज्ञान का प्रशन दिया गाया है। Bihar Police Question With Answer 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police General Science Question  इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Science Question | बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी | बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police Science Practice Set

1. एक पिंड वेग से ऊर्ध्वाधर रूप से एक फर्श से टकराता है तथा u उसी गति से उछलता है। गति में परिवर्तन होगा—

(a) 2u 

(b) 0

(c) u

(d) -2u

Show Answer
Answer :- (d) -2u


2. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण न्यूटन के गति विषयक तृतीय नियम की व्याख्या करता है?

(a) रॉकेट लाँच करना

(b) बस के अचानक चलने पर यात्रियों को पीछे की ओर झटका लगता है।

(c) जब हम पैडल चलाना बंद करते हैं, तो साइकिल धीमी होना शुरू हो जाती है

(d) गति से आती हुई क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, क्षेत्र रक्षक चलती गेंद के साथ धीरे-धीरे अपने हाथ पीछे की ओर से जाता है।

Show Answer
Answer :- (a) रॉकेट लाँच करना


3. तेज गति से आने वाली क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय एक क्षेत्ररक्षक अपनी बाँहों को पीछे की ओर क्यों करता है?

(a) क्योंकि वह घबरा गया है।

(b) क्योंकि इससे गेंद को लक्ष्य बनाने में मदद मिलती है।

(c) क्योंकि वह लंबे समय तक कम बल का अनुभव करता है।

(d) क्योंकि इससे उसे सतर्कता मिलती है।

Show Answer
Answer :- (c) क्योंकि वह लंबे समय तक कम बल का अनुभव करता है।


4. पृथ्वी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसका कारण…………है ।

(a) अपकेन्द्रीय बल

(b) अभिकेन्द्रीय बल

(c) विद्युत चुम्बकीय बल

(d) गुरुत्वाकर्षण

Show Answer
Answer :- (d) गुरुत्वाकर्षण


5. किसी सरल लोलक को किसी पहाड़ की चोटी पर ले जाया जाता है, तो वहाँ उसका आवर्तकाल—

(a) पटेगा

(b) बढ़ेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) शून्य हो जाएगा

Show Answer
Answer :- (b) बढ़ेगा


6. जब पानी से भरे हुए एक बीकर में एक कॉर्क और कील को रखा जाता है तो कॉर्क तैरता है जबकि कील डूब जाती है। इसके पीछे का कारण क्या है ?

(a) कॉर्क का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक है।

(b) लोहे की कील का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक है।

(c) लोहे की कील का द्रव्यमान कॉर्क के द्रव्यमान से अधिक है।

(d) कॉर्क का द्रव्यमान लोहे की कील के द्रव्यमान से अधिक है।

Show Answer
Answer :- (b) लोहे की कील का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक है।


7. एक ऊष्मागतिकी प्रणाली में, वह प्रक्रिया जिसमें आयतन स्थायी रहता है वह………. …..प्रक्रिया कहलाती है। 

(a) समदाय 

(b) सममितीय

(c) रूटोम

(d) समदेशिक

Show Answer
Answer :- (b) सममितीय


8. निर्वातित विद्युत बल्ब के तंतु से काँच आवरण तक ऊष्मा संचरण किस प्रक्रिया से होता है ?

(a) चालन 

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) ऊष्मा का संचरण निर्यात के माध्यम से नहीं होता।

Show Answer
Answer :- (c) विकिरण


9. किसी विस्फोट के कारण समुद्र के तल पर बनने वाली लहरें……………..होती हैं।

(a) अनुप्रस्थ

(b) अनु

(c) अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य दोनों

(d) स्थिर

Show Answer
Answer :- (b) अनु


10. बिल्कुल मंद श्रव्य ध्वनि का तीव्रता स्तर क्या है ?

(a) 100dB 

(b) 0 dB

(c) 10dB

(d) 25dB

Show Answer
Answer :- (b) 0 dB


bihar police science question paper 

11. यदि कोई वस्तु 5 cm वक्रता की त्रिज्या वाले उत्तल दर्पण से 10 cm दूर रखी गई है, तो इसका आवर्द्धन कितना होगा ?

(a) 0.05 

(b) 0.3

(c) 0.1

(d) 2

Show Answer
Answer :- (b) 0.3


12. बेंजीन में σ और π आबंध की संख्या कितनी है ?

(a) 12 और 3 

(b) 3 और 3

(c) 6 और 3

(d) 9 और 3

Show Answer
Answer :- (a) 12 और 3 


13. निम्नलिखित में से ऑक्सीकरण (Oxidation) प्रतिक्रिया के बारे में क्या सही नहीं है ?

(a) एक पदार्थ में ऑक्सीजन की अनुवृद्धि या उसमें से हाइड्रोजन हटाने को ऑक्सीकरण कहा जाता है।

(b) वह पदार्थ जो अभिक्रिया के लिए ऑक्सीजन जोड़ता है या है हाइड्रोजन को हटाता है उसे ऑक्सीकरण कहा जाता है

(c) वनस्पति तेल का हाइड्रोजनीकरण एक ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया है।

(d) धातुओं को जंग लगना ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया का एक प्रभाव है।

Show Answer
Answer :- (c) वनस्पति तेल का हाइड्रोजनीकरण एक ऑक्सीकरण प्रतिक्रिया है।


14. तीन विलयनों X, Y और Z के pH मान क्रमश: 2, 11 और 7 हैं। उन्हें हाइड्रोजन आयन सांद्रता के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए—

(a) Z, Y, X

(c) Y, Z, X

(b) X, Z, Y

(d) X, Y, Z

Show Answer
Answer :- (b) X, Z, Y


15. लेड नाइट्रेट को जोरदार ढंग से गरम करते समय निकलने वाली लाल भूरे रंग की गैस का नाम बताएँ ।

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड

(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

(c) दाई नाइट्रोजन ऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन पैंटोक्साइड 

Show Answer
Answer :- (b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड


16. कैल्सियम फॉस्फेट का आण्विक सूत्र क्या होगा ?

(a) Ca3(PO4)2

(b) Ca(PO4)2

(c) Ca3(PO4)3

(d) CaPO4

Show Answer
Answer :- (a) Ca3(PO4)2


17. टंगस्टन का गलनांक…………..है ।

(a) 3,380°C

(b) 3,830°C

(d) 3,308°C

(c) 3,083°C

Show Answer
Answer :- (a) 3,380°C


18. यौगिक का प्रयोग सिद्ध सूत्र CH2O है, इसकी वाष्प घनत्व है। यौगिक का आण्विक सूत्र है:-

(a) C6H12O6

(b) C6H10O4

(c) C6H10O6

(d) C6H12O4

Show Answer
Answer :- (a) C6H12O6


19. एक सूखी टेस्ट ट्यूब में लेड नाइट्रेड के क्रिस्टल को तेज गरम करने पर,

(a) एक पीले रंग का अवशेष छोड़ जाते हैं।

(b) एक भूरे रंग का अवशेष छोड़ जाते हैं।

(c) ट्यूब में से सफेद धुआँ निकलता है।

(d) क्रिस्टल तुरंत गल जाते हैं।

Show Answer
Answer :- (b) एक भूरे रंग का अवशेष छोड़ जाते हैं।


20. हमारा दंतवल्क (Enamel) …… से बना होता है—

(a) कैल्सियम फॉस्फेट

(b) कैल्सियम सल्फेट

(c) कैल्सियम ऑक्साइड

(d) कैल्सियम कार्बोनेट

Show Answer
Answer :- (a) कैल्सियम फॉस्फेट


bihar police question with answer

21. रक्त का कौन-सा घटक भोजन, CO2 और नाइट्रोजन युक्त कचरे का परिवहन करता है ?

(a) सफेद रक्त कोशिकाएँ

(b) रक्त प्लेटलेट्स

(c) लाल रक्त कोशिकाएँ

(d) प्लाज्मा

Show Answer
Answer :- (d) प्लाज्मा


22. रक्त शरीर में क्या कार्य करता है ?

(a) सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुँचाता है।

(b) तरलता बनाता है।

(c) भोजन पाचन में सहायक है।

(d) खड़े होने से सहायता करता है।

Show Answer
Answer :- (a) सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुँचाता है।


23. निषेचित अंडा, युग्मज,…….. की परत में समाविष्ट हो जाता है ?

(a) डिंबवाहिनी (ओविडक्ट) 

(b) योनि

(c) गर्भाशय ग्रीवा

(d) गर्भाशय

Show Answer
Answer :- (d) गर्भाशय


24. महिला रोगाणु कोशिका (Germ cell) में गुणसूत्रों की संख्या है?

(a) 23

(b) 46

(c) 48

(d) 24

Show Answer
Answer :- (a) 23


25. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक स्थिर पारितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र ) है ?

(a) महासागर

(b) वन 

(c) रेगिस्तान

(d) पर्वत

Show Answer
Answer :- (a) महासागर


26…………………एक वस्तु की प्रति इकाई समय में वेग में परिवर्तन की दर है।

(a) विस्थापन

(b) चाल

(c) त्वरण

(d) संवेग

Show Answer
Answer :- (c) त्वरण


27. एक निकाय के संवेग में परिवर्तन की दर…………….के समानुपाती होती है।

(a) लागू विस्थापन

(b) लागू बल

(c) लागू स्थितिज ऊर्जा

(d) लागू दाव

Show Answer
Answer :- (b) लागू बल


28. बल द्वारा किया गया कार्य धनात्मक होता है, जब बल की…………..में विस्थापन होती है?

(a) विपरीत

(b) दिशा

(c) a और c दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) दिशा


29. अंतरिक्षयान के अंदर अंतरिक्ष यात्री……..वजन महसूस करते हैं।

(a) ज्यादा

(b) G फोर्स पर निर्भर करता है

(c) शून्य

(d) कम

Show Answer
Answer :- (c) शून्य


30.  जब किसी पिंड को किसी द्रव में पूर्ण या आंशिक रूप से डुबोया जाता है तब यह पिंड विस्थापित द्रव के भार के बराबर एक उत्क्षेप बल का अनुभव करता है। इसे किस सिद्धांत के रूप में जाना जाता है ?

(a) पास्कल सिद्धांत

(b) आर्किमिडीज सिद्धांत

(c) स्टोक्स सिद्धांत

(d) न्यूटन का गति का नियम

Show Answer
Answer :- (b) आर्किमिडीज सिद्धांत


bihar police question paper in hindi pdf

31. मास प्रति यूनिट वॉल्यूम क्या है ?

(a) बल

(b) कार्य

(c) घनत्व

(d) दबाव

Show Answer
Answer :- (c) घनत्व


32. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि—

(a) यह सरलता से मिल जाता है।

(b) यह सस्ता है और हानिकारक नहीं है।

(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है।

(d) जल को गरम करना आसान है।

Show Answer
Answer :- (c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है।


33. ठोस की शुद्धता किसके निर्धारण द्वारा प्राप्त की जाती है ?

(a) क्वथनांक बिंदु

(b) गलनांक बिंदु

(c) हिमांक बिंदु

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) गलनांक बिंदु


34. निम्नलिखित में से कौन सी एक अनुप्रस्थ तरंग नहीं है ?

(a) प्रकाश तरंग

(b) रेडियो तरंग

(c) विद्युत-चुंबकीय तरंग

(d) ध्वनि तरंग

Show Answer
Answer :- (d) ध्वनि तरंग


35. लंगर डालकर रोकी हुई नाथ लहरों से हिल रही है, जिनके तरंगों का ऊपरी सिरा 100 मीटर अलग है। तरंग के ऊपरी सिरों का वेग 25ms-1 है। नाव के हिलने की आवृत्ति क्या है?

(a) 625 हर्दन

(b) 0.25 हज

(c) 25 हर्दव

(d) 100 हर्दन

Show Answer
Answer :- (b) 0.25 हज


36. एक लेंस में + 2.0D की शक्ति है। लेंस की किस्म और इसकी फोकल लंबाई………..होगी—

(a) उत्तल, -0.5 मीटर

(b) अवतल, 0.5 मीटर

(c) अवतल, 0.5 मीटर

(d) उत्तल, 0.5 मीटर

Show Answer
Answer :- (d) उत्तल, 0.5 मीटर


37. लीथियम नाइट्राइड का सूत्र है—

(a) Li3N2

(b) LiN

(c) Li3N

(d) Li2N

Show Answer
Answer :- (c) Li3N


38. बॉयल के नियम के अनुसार—

(a) नियत आयतन पर, किसी गैस का दाब, तापमान के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात् P ∝ T

(b) नियत तापमान पर, दिये गये किसी गैस के द्रव्यमान के दाव तथा आयतन का गुणनफल स्थिर रहता है अर्थात् PV= स्थिरांक

(c) नियत दाब पर किसी गैस का आयतन तापमान के अनुक्रमानुपाती होता है अर्थात् V ∝ T

(d) नियत तापमान पर किसी गैस का दाब आयतन के अनुक्रमानुपाती होता है अर्थात् P ∝ V 

Show Answer
Answer :- (b) नियत तापमान पर, दिये गये किसी गैस के द्रव्यमान के दाव तथा आयतन का गुणनफल स्थिर रहता है अर्थात् PV= स्थिरांक


39. pH स्केल किसी विलयन में हाइड्रोजन आयन सांद्रता को मापता है। इसमें P का क्या अर्थ है ?

(a) Power (शक्ति)

(b) Potenz (पोर्टेज), जिसका जर्मन में अर्थ शक्ति (पावर) है।

(c) Potential (पोटेंसियल), जिसका जर्मन में अर्थ आराम है।

(d) Potency (पोटेंसी), जिसका जर्मन में अर्थ शक्ति है।

Show Answer
Answer :- (b) Potenz (पोर्टेज), जिसका जर्मन में अर्थ शक्ति (पावर) है।


40. वह पहला तत्व कौन सा है जिसकी रासायनिक खोज हैनिंग ब्रांड) द्वारा की गई थी ?

(a) कोबाल्ट

(b) निकिल 

(c) हाइड्रोजन

(d) फॉस्फोरस

Show Answer
Answer :- (d) फॉस्फोरस


bihar police question paper pdf

41. चूना पुताई के दौरान, Ca(OH)2 हवा में CO2 के साथ धीरे-धीरे अभिक्रिया करता है ताकि दीवारों पर………….की पतली परत बन सके।

(a) CaCO3

(b) CaSO4

(c) CaO

(d) CaCl2

Show Answer
Answer :- (a) CaCO3


42. निम्नलिखित में से कौन सा मँगनीज के बारे में सही नहीं है ?

(a) इसका उपयोग इलेक्ट्रिक लोहा, टोस्टर्स इत्यादि के हीटिंग तत्वों में किया जाता है।

(b) उच्च तापमान स्तर पर अपने प्रतिरोध को प्रभावित करता है।

(c) मँगनीज एक विद्युत धनात्मक तत्व है।

(d) यह आसानी से ऑक्सीकरण नहीं करता है ।

Show Answer
Answer :- (b) उच्च तापमान स्तर पर अपने प्रतिरोध को प्रभावित करता है।


43. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोपेनोल में कार्यात्मक समूह है?

(a) कार्बोक्सीलिक एसिड

(b) एल्डिहाइड

(c) अल्कोहल

(d) कीटोन

Show Answer
Answer :- (d) कीटोन


44. उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं जिसमें दो यौगिक आयनों का आदान-प्रदान कर नए यौगिक बनाते हैं ?

(a) संयोजन

(b) समावयवीकरण अभिक्रिया

(c) अपघटन अभिक्रिया

(d) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

Show Answer
Answer :- (d) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया


45………………में मांसपेशियों के लयबद्ध संकुचन के परिणामस्वरूप बच्चा पैदा होता है—

(a) गर्भाशय ग्रीवा

(b) डिंबवाहिनी

(c) गर्भाशय

(d) योनि

Show Answer
Answer :- (c) गर्भाशय


46. वह विकल्प चुनें जो परिसंचरण तंत्र के बारे में सत्य नहीं है।

(a) रक्त, लाल संवहनी संयोजी ऊतक है।

(b) एक वयस्क व्यक्ति में लगभग 6.8 लीटर रक्त होता है।

(c) मानव लाल रुधिर कणिकाओं (RBCs) का जीवन काल 115-120 दिन है।

(d) वह शरीर के भार का लगभग 17-18% होता है।

Show Answer
Answer :- (d) वह शरीर के भार का लगभग 17-18% होता है।


47. वास डेफरेंस (vas deferens)…………से आने वाली ट्यूब के साथ एकजुट होता है ताकि मूत्रमार्ग (Urethra) नामक एक आम मार्ग बन सके ।

(a) अण्डकोश

(b) वृषण 

(c) प्रोस्टेट ग्रोथ

(d) मूत्राशय

Show Answer
Answer :- (d) मूत्राशय


48. अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक किसके द्वारा ले जाया जाता है ?

(a) बीजवाहिका

(b) मूत्रवाहिनी

(c) शुक्रवाहिका 

(d) गर्भाशय ग्रीवा

Show Answer
Answer :- (a) बीजवाहिका


49. विविधता………….है।

(a) एक ही प्रजाति के व्यक्तियों के बीच अंतर

(b) एक ही माता-पिता की संतानों के बीच अंतर

(c) उपरोक्त सभी

(d) माता-पिता और संतानों के बीच अंतर

Show Answer
Answer :- (c) उपरोक्त सभी


50……..2016 में वर्ल्ड वेटलैंड डे के लिए विषय था?

(a) चिरस्थायी आजीविका

(b) वेटलैंड्स पानी की देखभाल करते हैं

(c) हमारे भविष्य के लिए वेटलैंड्स

(d) वेटलैंड्स और कृषि

Show Answer
Answer :- (b) वेटलैंड्स पानी की देखभाल करते हैं


Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी Bihar Police Question Paper 2022 Pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है।  Bihar Police Constable Question Paper 2022 Pdf

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police Question With Answer | Bihar Police Science Practice Set | Bihar Police Science Question | Bihar Police Question Answer | Bihar Police Ka Question Set | Bihar Police Mock Test | Bihar Police Practice Set Pdf Download | Bihar Police Question Paper 2022 PDF Download | Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *