Bihar Police Practice Set | bihar police important question
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Practice Set || Bihar Police Question Paper || Bihar Police Question Answer || Bihar Police Model Set

Bihar Police Important Question Pdf :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police question in Hindi pdf दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Constable Practice set in Hindi को जरुर पढ़िए। Bihar Police Practice Set 2022 | Bihar Police Model Set 2022

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police Practice Set 2022

1. ‘लोकप्रिय’ शब्द में समास है—

(A) तत्पुरुष

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) बहुब्रीहि

 ANSWER ⇒ A

2. ‘शुभागमन’ में कौन-सी संधि है ?

(A) दीर्घ

(B) विसर्ग

(C) गुण

(D) वृद्धि

 ANSWER ⇒ A

3. ‘दुश्शासन’ शब्द का संधि-विच्छेद होगा—

(A) दु+ शासन

(B) दुःशा + सन

(C) दु: + शासन

(D) दुश् + शासन

 ANSWER ⇒ C

4. ‘अम्बर- पनघट में डुबो रही, तारा-घट ऊषा : नागरी । ” में कौन- – सा अलंकार है ?

(A) अनुप्रास

(B) रूपक

(C) श्लेष

(D) उपमा

 ANSWER ⇒ B

5. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है ?

(A) विटप

(B) विमाता

(C) विदेश

(D) विहीन

 ANSWER ⇒ A

6. निम्नलिखित में से ‘सु’ उपसर्ग से निर्मित शब्द है—

(A) सुरेश

(B) सुन्दर

(C) सुरक्षा

(D) सुनार

 ANSWER ⇒ C

7. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से बना है ?

(A) सींक

(B) प्रत्येक

(C) दैनिक

(D) नायक

 ANSWER ⇒ C

8. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘अक’ प्रत्यय नहीं है ?

(A) रक्षक

(B) याचक

(C) नर्तक

(D) सड़क

 ANSWER ⇒ D

9. “निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल” यह प्रसिद्ध उक्ति किसकी है ?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(B) गोस्वामी तुलसीदास

(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(D) प्रेमचन्द

 ANSWER ⇒ C

10. किस काल को हिन्दी साहित्य का स्वर्ण युग कहा गया है ?

(A) रीतिकाल

(B) आदिकाल

(C) भक्तिकाल

(D) आधुनिक काल

 ANSWER ⇒ C

bihar police constable question paper 2022 pdf

11. Find out which part of a sentence has an error

(A) The Prime Minister was asked

(B) to write a forward

(C) to the book.

(D) No error.

 ANSWER ⇒ D

12. Find out which part of a sentence has an error—

(A) 1 must complement you

(B) on your good manners

(C) and your impec cable behaviour

(D) No error.

 ANSWER ⇒ B

13. Choose the one which expresses the right meaning of the given word ‘Selection’

(A) Denial

(B) Preference

(C) Refusal

(D) Display

 ANSWER ⇒ B

14. Choose the word opposite in meaning to the given word
‘Agreement’

(A) Dislocation

(B) Discord

(C) Turbulence

(D) Fragmentation

 ANSWER ⇒ B

15. Fill in the blanks—
As he proved inefficient the company………him. (D) expelled

(A) rejected

(B) ejected

(C) evicted

(D) expelled

 ANSWER ⇒ D

16. ऋग्वैदिक काल में ब्राह्मणों के प्रमुख देवता थे—

(A) अग्नि

(B) सोम

(C) वरूण

(D) इन्द्र

 ANSWER ⇒ B

17. गारो और खासी पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रेणी के भाग है ?

(A) सतपुड़ा

(B) हिमालय

(C) पश्चिमी घाट

(D) पूर्वी घाट

 ANSWER ⇒ D

18. ‘ग्रीन पीस’ क्या है ?

(A) ब्रिटेन में एक राजनीतिक दल

(B) लॉबी

(C) एक प्रकार का रासायनिक उर्वरक

(D) पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन से एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन

 ANSWER ⇒ D

19. निम्नलिखित में से कौन गंगा मेकांग स्वर्णभूमि सहयोग परियोजना का सदस्य नहीं है ?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) लाओ

(D) वियतनाम

 ANSWER ⇒ B

20. भुवनेश्वर, पुरी तथा पिलानी के मन्दिर किस शैली में निर्मित हैं ?

(A) नागर

(B) द्रविड़

(C) बेसर

(D) ग्रीक-रोमन

 ANSWER ⇒ A

bihar police question 2022

21. व्यक्तियों को कर राहत की दृष्टि से निम्न में से कौन अन्य तीन से भिन्न है ?

(A) राष्ट्रीय बचत पत्र

(B) सार्वजनिक भविष्य निधि

(C) इन्दिरा विकास पत्र

(D) राष्ट्रीय बचत योजना

 ANSWER ⇒ B

22. कर्नाटक संगीत का जनक’ के नाम से प्रसिद्ध संत कौन हैं ?

(A) संत कनकदास

(B) संत पुरंदरदास

(C) संत त्यागराज

(D) संत दीक्षितर

 ANSWER ⇒ B

23. निम्नलिखित में से किस राज्य के लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए सबसे अधिक सीटें अरक्षित है ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

 ANSWER ⇒ D

24. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन है ?

(A) अण्डमान निकोबार द्वीप समूह

(B) फिनलैण्ड

(C) आइसलैण्ड

(D) ग्रीनलैण्ड

 ANSWER ⇒ D

25. निम्नलिखित देशों में से कौन शंघाई -5 का सदस्य नहीं है ?

(A) चीन

(B) रूस

(C) कजाकिस्तान

(D) पाकिस्तान

 ANSWER ⇒ D

26. भारत में हीरा निम्न में से किस राज्य में पाया जाता है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

 ANSWER ⇒ C

27. जब कोई व्यक्ति ध्रुवीय क्षेत्रों से की तब भूमध्य रेखा की ओर आता है?

(A) पादपों और पशुओं की भिन्नता घटती है

(B) पादपों की भिन्नता घटती है, लेकिन पशुओं की भिन्नता बढ़ती है

(C) पादप और पशु जातियाँ समरूप रहती हैं

(D) पादपों और पशुओं की भिन्नता बढ़ती है

 ANSWER ⇒ D

28. देश की प्रथम आई. एस. ओ. 9001 का सम्मान पाने वाली रेलगाड़ी का नाम है—

(A) भोपाल एक्सप्रेस

(B) प्रयागराज एक्सप्रेस

(C) जम्मूतवी एक्सप्रेस

(D) हिमसागर एक्सप्रेस

 ANSWER ⇒ A

29. ‘थर्ड आई’ शब्द किस खेल से संबंधित है ?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) गोल्फ

(D) लॉन टेनिस

 ANSWER ⇒ A

30. भारत का दक्षिणतम बिन्दु ‘इन्दिरा प्वाइंट’ कहाँ स्थित है ?

(A) बड़ा निकोबार द्वीप में

(B) छोटा निकोबार द्वीप में

(C) मध्य अण्डमान में

(D) दक्षिण अण्डमान में

 ANSWER ⇒ A

bihar police question answer 2022 pdf

31. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच की न्यूनतम दूरी होती है—

(A) 45°C उत्तरी अक्षांश पर

(B) 45°C दक्षिणी अक्षांश पर

(C) प्रधान देशान्तर पर

(D) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर

 ANSWER ⇒ C

32. ‘गोलकुण्डा’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) बीजापुर

(B) हैदराबाद

(C) मैसूर

(D) चेन्नई

 ANSWER ⇒ B

33. निम्न में से किस जनजाति में ऋतु प्रवास का प्रचलन है ?

(A) भूटिया

(B) भुक्सा

(C) जोनसारी

(D) थारू

 ANSWER ⇒ A

34. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को निम्न पर देखा जा सकता है ?

(A) स्तम्भ आलेख

(B) चट्टान आलेख

(C) उत्खन

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

35. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) सरदार हुकुम सिंह

(B) अनन्त शयनम आयंगर

(C) जी० बी० मावलंकर

(D) डॉ० जाकिर हुसैन

 ANSWER ⇒ C

36. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का त्रिरत्न नहीं है ?

(A) सम्यक् विकास

(B) सम्यक् आचरण

(C) सम्यक् विचार

(D) सम्यक् अहिंसा

 ANSWER ⇒ D

37. गरसोप्पा जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(A) नर्मदा

(B) महानदी

(C) शरावती

(D) गोदावरी

 ANSWER ⇒ C

38. विश्व में लिखित संविधान किस देश का सबसे विस्तृत है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) भारत

 ANSWER ⇒ D

39. भारतीय नौसेना की स्थापना कोचीन में कब हुई थी ?

(A) जनवरी 1969 ई० में

(B) मार्च 1932 ई० में

(C) अगस्त 1893 ई० में

(D) फरवरी 1952 ई० में

 ANSWER ⇒ A

40. यामिनी कृष्णामूर्ति का संबंध है?

(A) कत्थक नृत्य से

(B) भरतनाट्यम नृत्य से

(C) फिल्म संवाद लेखन से

(D) भारतीय विदेश सेवा से

 ANSWER ⇒ B

bihar police constable question paper 2022 pdf

41. फोर्ब्स (Forbes) किस ग्रह का उपग्रह ?

(A) मंगल

(B) यूरेनस

(C) वृहस्पति

(D) शनि

 ANSWER ⇒ A

42. उरी जल विद्युत् परियोजना किस राज्य में है ?

(A) कर्नाटक

(B) उत्तर प्रदेश

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

 ANSWER ⇒ C

43. ‘लोसांग’ का उत्सव है, जो मनाया जाता है—

(A) तिब्बत में

‘(B) केरल में

(C) छत्तीगढ़ में

(D) ताइवान में

 ANSWER ⇒ D

44. कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ?

(A) 07

(B) 11

(C) 09

(D) 05

 ANSWER ⇒ A

45. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?

(A) खेल

(B) पत्रकारिता

(C) चिकित्सा

(D) समाज सेवा

 ANSWER ⇒ B

46. निम्न में से किस समाचार पत्र से सबसे अधिक संस्करण प्रकाशित होते हैं ?

(A) हिन्दू

(B) इण्डियन एक्सप्रेस

(C) टाइम्स ऑफ इण्डिया

(D) पायनियर

 ANSWER ⇒ B

47. ‘विश्व पर्यटन दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 8 मई

(B) 13 जून

(C) 10 सितम्बर

(D) 27 सितम्बर

 ANSWER ⇒ D

48. उग्रवादी क्रांतिकारियों की प्रथम वृहत् स्तरीय कार्रवाई ‘बड़ा डकैती’ किससे सम्बद्ध है ?

(A) पंजाब

(B) पूर्वी बंगाल

(C) मुम्बई

(D) चेन्नई

 ANSWER ⇒ B

49. महात्मा गाँधी ‘जल-विद्युत् उत्पादन प्लांट’ कहाँ स्थित है ?

(A) जोग प्रपात

(B) शिवसमुद्रम

(C) गोकक

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

50. मशहूर यूरोपीय यात्री बर्नियर पेशा से क्या था ?

(A) व्यापारी

(B) मिशनरी

(C) चिकित्सक

(D) नाविक

 ANSWER ⇒ C

bihar police constable question paper 2022 pdf

51. कुतुबमीनार का निर्माण कार्य पूरा करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) इल्तुतमिश

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) मीर कासिम

 ANSWER ⇒ B

52. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था ?

(A) जहाँदारशाह

(B) बहादुरशाह जफर

(C) शाह आलम

(D) मुहम्मदशाह

 ANSWER ⇒ D

53. जहाँगीर की मृत्यु होने पर शाहजहाँ को गद्दी प्राप्त करने में अधिक बाधक कौन था ?

(A) खुसरो

(B) दावर बख्श

(C) शहरयार

(D) परवेज

 ANSWER ⇒ C

54. चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी ?

(A) वातापी

(B) हालबिड

(C) मदुरै

(D) श्रीरंगम

 ANSWER ⇒ A

55. भारत में दशमलव प्रणाली का आविष्कार किस काल में हुआ ?

(A) गुप्त काल

(B) मौर्य काल

(C) वैदिक काल

(D) सल्तनत का

 ANSWER ⇒ A

56. किस संवैधानिक संशोधन ने मूलभूत अधिकारों के ऊपर निदेशक सिद्धान्त का आधिपत्य दिया ?

(A) 42वाँ संशोधन

(B) 16वाँ संशोधन

(C) 44वाँ संशोधन

(D) 25वाँ संशोधन

 ANSWER ⇒ A

57. बौद्ध धर्म हीनयान’ तथा ‘महायान’ नामक दो स्पष्ट एवं स्वतंत्र सम्प्रदायों में किस बौद्ध संगीति के समय विभक्त हो गया ?

(A) चतुर्थ

(B) तृतीय

(C) द्वितीय

(D) प्रथम

 ANSWER ⇒ A

58. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?

(A) 7

(B) 9

(C) 11

(D) 8

 ANSWER ⇒ A

59. 1924 ई० में ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की थी ?

(A) शचीन्द्रनाथ सान्याल

(B) भगत सिंह

(C) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(D) एम० एन० राय

 ANSWER ⇒ A

60. पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट का मिलन बिन्दु है—

(A) इलायची की पहाड़ियाँ

(B) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ

(C) पलानी की पहाड़ियाँ

(D) नीलगिरि की पहाड़ियाँ

 ANSWER ⇒ D

bihar police exam question 2022

61. लार की प्रकृति कैसी होती है ?

(A) निष्प्रभावी

(B) अम्लीय

(C) क्षारीय

(D) उभयधर्मी

 ANSWER ⇒ B

62. ‘गैल्वेनोमीटर’ का उपयोग किया जाता है ?

(A) विद्युत् धारा ज्ञात करने में

(B) प्रतिरोध मापने में

(C) ऊँचाई मापने में

(D) कोणीय वेग मापने में

 ANSWER ⇒ A

63. जल का क्वथनांक अधिक होता है, क्योंकि—

(A) इसके अणु हाइड्रोजन आबंध से बंधे होते हैं,

(B) यह एक मिश्रण है

(C) यह एक द्रव है

(D) यह O, एवं H2 का मिश्रण है

 ANSWER ⇒ A

64. जल की अस्थायी कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है ?

(A) Ca और Mg के क्लोराइड

(B) Ca और Mg के नाइट्रेट

(C) Ca और Mg के बाइकार्बोनेट

(D) Ca और Mg के सल्फेट

 ANSWER ⇒ C

65. निम्नलिखित में से कौन एक तत्व है ?

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) पारा

(C) प्लास्टिक

(D) चीनी

 ANSWER ⇒ B

66. उत्प्रेरक एक पदार्थ है, जो—

(A) अभिक्रिया की दर बढ़ाता

(B) अभिक्रिया की दर घटता है

(C) अभिक्रिया की दर बदल देता है।

(D) अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है

 ANSWER ⇒ C

67. किसी लेंस की क्षमता व्यक्त की जाती है—

(A) वॉट में

(B) डाइऑप्टर में

(C) जूल में

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

68. किससे परमाणु का निर्माण होता है—

(A) न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन से

(B) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन से

(C) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन से

(D) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन से

 ANSWER ⇒ D

69. निम्नलिखित में से कौन सी गैस हवा में सबसे अधिक अनुपात में उपस्थित है ?

(A) हाइड्रोजन

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) कार्बन डाईऑक्साइड

 ANSWER ⇒ B

70. जल का हिमांक (Freezing Point) है—

(A) 4°C

(B) 0°C

(C) 100°C

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

bihar police practice set pdf download 2022

71. आर्द्रता मापने का यंत्र है—

(A) हाइड्रोमीटर

(B) हाइग्रोमीटर

(C) बैरोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

72. सूर्य में सतत् ऊर्जा किसके कारण मुक्त है ?

(A) नाभिकीय विखंडन

(B) नाभिकीय संलयन

(C) विकिरण

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ D

73. सही कथन को चुनिए—

(A) प्रकाश की अपेक्षा ध्वनि तीव्र गति से गमन करता है।

(B) ध्वनि आयु की अपेक्षा पानी में कम गति के गमन करता है

(C) ध्वनि निर्वात् में गमन नहीं कर सकता है

(D) ध्वनि चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न करता है।

 ANSWER ⇒ C

74. किसी सिस्मोग्राफ (Seismograph) का उपयोग क्या मापने के लिए होता है ?

(A) समुद्र की गहराई

(B) वायु की आर्द्रता

(C) जहाजों की दिशा

(D) भूकम्प का झटका

 ANSWER ⇒ D

75. उबलते पानी की अपेक्षा भाप से अधिक जलन होने का कारण है—

(A) उबलते पानी की अपेक्षा भाप का तापमान अधिक होता है

(B) भाप वाष्प की अवस्था में होता है

(C) भाप अधिक दबाव डालता है

(D) भाप की गुप्त ऊष्मा के कारण

 ANSWER ⇒ D

76. कपास के पौधे के किस भाग से कपास का रेशा निकाला जाता है ?

(A) जड़

(B) पत्तियाँ

(C) तने

(D) कपास के बीज

 ANSWER ⇒ D

77. यकृत (Liver) का कार्य है—

(A) भोजन का पाचन बढ़ाना

(B) श्वसन बढ़ाना

(C) ग्लूकोज को ग्लूकोजन के रूप में संचित करना

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ C

78. किसकी उपस्थिति के कारण पत्तियों का रंग हरा होता है ?

(A) हीमोग्लोबिन

(B) पर्णहरित

(C) क्लोरोफार्म

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ D

79. मानव शरीर में रक्त शुद्ध होता है—

(A) हृदय में

(B) वृक्क में

(C) फेफड़ों में

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ C

80. किसी वयस्क व्यक्ति के हृदय की धड़कन लगभग होती है—

(A) 72 बार प्रति मिनट

(B) 70 बार प्रति मिनट

(C) 80 बार प्रति मिनट

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

Bihar Police Question Paper 

81. खाने का सोडा (Baking Soda) है—

(A) K2CO 3

(B) NaHCO3

(C) Na2CO3

(D) Na2SO

 ANSWER ⇒ B

82. कार्बन (Carbon) एक—

(A) यौगिक है

(B) अधातु है

(C) उपधातु है

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

83. एक बिन्दु से 0.2 मीटर दूर स्थित दूसरे बिन्दु तक 20 कूलॉम आवेश ले जाने में 2 जूल कार्य होता है। बिन्दुओं के बीच विभवान्तर है

(A) 2 x 10-2 वोल्ट

(B) 4 x 10-1 वोल्ट

(C) 8 वोल्ट

(D) 1 x 10-1 वोल्ट

 ANSWER ⇒ D

84. दाँत के डॉक्टर का दर्पण होता है?

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) बेलनाकार

 ANSWER ⇒ B

85. ग्रहों को कक्षा में बाँधे रखने वाले बल को कहते हैं—

(A) स्थिर-वैद्युत बल

(B) चुम्बकीय बल

(C) गुरुत्वीय बल

(D) नाभिकीय बल

 ANSWER ⇒ C

86. निकट दृष्टि-दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) बाइफोकल लेंस

(D) बेलनाकार लेंस

 ANSWER ⇒ A

87. निम्नलिखित में से किसमें सबसे कम कोयला पाया जाता है ?

(A) चारकोल

(B) कोक

(C) हीरा

(D) लकड़ी

 ANSWER ⇒ D

88. काँच में प्रकाश का वेग होता है?

(A) 2 x 108 मी० / सेकण्ड

(B) 2 x 108 किमी0 / सेकण्ड

(C) 2.25 x 108 मी०/सेकण्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

89. प्रकाश का वेग होता है—

(A) 3000 किमी० / सेकण्ड

(B) 30000 किमी० /सेकण्ड

(C) 300000 किमी० / सेकण्ड

(D) 300 किमी० / सेकण्ड

 ANSWER ⇒ C

90. निम्नलिखित में से किसका खाया जाने वाला भाग मुख्यतः इण्डोस्पर्म है ?

(A) नारियल

(B) सेव

(C) अंगूर

(D) अमरुद

 ANSWER ⇒ A

Bihar Police Model Set

91. 500 रु० का 5 रुपए सैकड़े की ब्याज दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें।

(A) 51.25 रुपए

(B) 41.25 रुपए

(C) 61.45 रुपए

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

92. यदि एक व्यक्ति सोनपुर मेले में 2 घोड़े प्रत्येक ₹14,000 में बेचता है, एक पर उसे 15% लाभ होता है परन्तु दूसरा 15% हानि पर बेचता है। तदनुसार पूरे व्यापार में उसे कितना लाभ हानि हुई?

(A) कोई लाभ या हानि नहीं
(B) 1% लाभ
(C) 1% हानि
(D) 2.25% हानि

 ANSWER ⇒ D

93. सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार का औसत तापमान 40°C है। मंगलवार, बुधवार तथा गुरुवार का औसत तापमान 41°C है। यदि गुरुवार का तापमान 42 °C था तदनुसार सोमवार को कितना तापमान था?

(A) 30°C
(B) 33 °C
(C) 36°C
(D) 39°C

 ANSWER ⇒ D

94. किसी द्विघात समीकरण के कितने मूल होते हैं ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) इनमें से

 ANSWER ⇒ B

95. 10 सेमी. त्रिज्या वाले एक ठोस गोले के पदार्थ से 1 सेमी. त्रिज्या वाले कितने ठोस गोले बनाए जा सकते हैं ?

(A) 100

(B) 10000

(C) 100000

(D) 1000

 ANSWER ⇒ D

96. 6 सेमी. किनारे वाले एक घन को 1 सेमी. किनारे वाले कितने घनों में विभक्त किया जा सकता है ?

(A) 5

(C) 125

(B) 10

(D) 216

 ANSWER ⇒ D

97. एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रम से 60, 20 और 15 मीटर है, तो उस बड़ी से बड़ी छड़ की लम्बाई ज्ञात करें, जो इस कमरे में रखी जा सकती है?

(A) 65 मी०

(B) 55 मी०

(C) 26 मी०

(D) 36 मी०

 ANSWER ⇒ A

98. 12 पुरुष एक काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि 6 पुरुष 6 दिन के बाद काम छोड़कर चले जाएँ, तो काम के पूरा होने में कितने दिन और लगेंगे ?

(A) 3

(B) 6

(C) 12

(D) 24

 ANSWER ⇒ C

99. यदि A का वेतन B से 25% कम हैं, तो B का वेतन A से कितना अधिक है?

(A) 25%
(B) 30%
(C) 33%
(D) 36%

 ANSWER ⇒ C

100. यदि किसी लम्बवृत्तीय शंकु की ऊँचाई को अपरिवर्तित रखते हुए उसकी आधार त्रिज्या को दोगुना कर दिया जाए, तो शंकु के आयतनों का अनुपात होगा?

(A) 1 : 4

(C) 2 : 1

(B) 4 : 1

(D) 1 : 2

 ANSWER ⇒ D

Bihar Police Question Paper : हेल्लो फ्रेंड, अगर आप बिहार पुलिस एग्जाम की तैयारी अच्छे तरीके से करना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक को खोलकर जरुर पढ़े। यह सभी Bihar Police Question Paper 2022 Pdf Download इस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।Bihar Police Constable practice set

 

Bihar Police Question Bank Pdf In Hindi | Bihar Police Constable Question Paper 2022 Pdf | Bihar Police Important Question 2022Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf | Bihar Police Constable Practice Set Pdf | Bihar Police Exam Practice Set Pdf | Bihar Police Question Paper 2022 |  Bihar Police Practice Set Pdf Download
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *