Bihar Police Science Question set, bihar police practice set pdf
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Gs Practice Set || Bihar Police Gs Question Answer || Bihar Police Gs Question || Bihar Police Gs Pdf In hindi

Bihar Police Science Question Answer In Hindi  :-नमस्कार दोस्तों अगर आप भी इस बार Bihar Police Exam 2022-23 की नई वैकेंसी की तैयारी कर रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में Bihar Police Science Question Answer लेकर आएं है। अगर आप Bihar Police Constable की बेहतर तैयारी करना चाहते है तो नया सिलेबस के अनुसार GS सामान्य विज्ञान का प्रशन दिया गाया है। यहां पर दिए गए सभी Bihar Police General Science Question  इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Gs Practice Set | Bihar Police Gs Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Police Gs Question Answer

1. किसी पिंड का विस्थापन समय के समानुपाती पाया जाता है। पिंड का—

(a) वेग समरूप है।

(c) वेग शून्य है ।

(b) त्वरण समरूप है

(d) त्वरण ऋणात्मक है।

Show Answer
Answer :- (c) वेग शून्य है।


2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(a) जब एक बस अचानक रूकती है, तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है।

(b) एक व्यक्ति चलती बस से कूदता है, तो वह गिर जाता है ।

(c) जब एक घूर्णन करता हुआ एक पंखा बंद हो जाता है तो यह कुछ समय तक घूमता रहता है।

(d) जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को आगे की ओर एक झटका लगता है।

Show Answer
Answer :- (a) जब एक बस अचानक रूकती है, तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है।


3. यदि साइकिल की गति दोगुनी हो जाए, तो गतिज ऊर्जा…………..हो जाती है।

(a) 16 गुना

(b) 8 गुना

(c) 4 गुना

(d) 2 गुना

Show Answer
Answer :- (c) 4 गुना


4. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?

(a) ‘g’ का मान ऊँचाई के साथ परिवर्तित होता है।

(b) ‘g’ का मान गिरती हुई वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है।

(c) ‘g’ का मान पृथ्वी के द्रव्यमान पर निर्भर करता है।

(d) पृथ्वी की गहराई में जाने पर ‘g’ के मान में परिवर्तन होता है ।

Show Answer
Answer :- (b) ‘g’ का मान गिरती हुई वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है।


5. एक द्रव की बूँद संयोजित होती है क्योंकि इसके कणों का आकर्षण इसका सम्भव क्षेत्रफल न्यूनतम करता है, इस परिघटना को कहा जाता है?

(a) पृष्ठ तनाव

(b) आधिक्य

(c) गुहिकायन

(d) श्यानता

Show Answer
Answer :- (a) पृष्ठ तनाव


6. यदि किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा अनंत है, तब इसका तात्पर्य है ?

(a) ऊष्मा बाहर दी जाती है।

(b) ऊष्मा अंदर ली जाती है।

(c) ऊष्मा अंदर लेने अथवा बाहर देने से ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता है

(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer
Answer :- (c) ऊष्मा अंदर लेने अथवा बाहर देने से ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता है


7. रुद्धोष्म परिवर्तन (Adiabatic Change) में—

(a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती हैं।

(b) ताप अपरिवर्तित रहती हैं।

(c) ऊष्मा व ताप दोनों बदलते हैं।

(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer
Answer :- (a) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती हैं।


8. प्रति सेकेंड इकाई क्षेत्र से गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा की मात्रा को क्या कहा जाता है ?

(a) तीव्रता

(b) नोट

(c) पिच

(d) संगीत

Show Answer
Answer :- (a) तीव्रता


9. जब प्रकाश एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है, तो इसकी गति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(a) बढ़ती है।

(b) घटती है और फिर बढ़ती है।

(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है।

(d) कम हो जाती है।

Show Answer
Answer :- (a) बढ़ती है।


10. 12V की सप्लाई के साथ 14Ω और 6Ω के दो प्रतिरोधों को समांतर जोड़ा जाता है, परिपथ का कुल प्रतिरोध………….होगा—

(a) 10Ω

(b) 4.2Ω

(d) 24Ω

(c) 6.8Ω

Show Answer
Answer :- (b) 4.2Ω


bihar police question with answer

11. MOS का पूर्ण रूप है—

(a) Metal Oxide Semiconductor

(b) Most often Store

(c) Method organized Stack

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) Metal Oxide Semiconductor


12. 19F9 में न्यूट्रॉनों, प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या लिखें।

(a) 10 प्रोटॉन 10 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन

(b) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन, 9 न्यूट्रॉन

(c) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन 10 न्यूट्रॉन

(d) 10 प्रोटॉन, 10 इलेक्ट्रॉन 10 न्यूट्रॉन

Show Answer
Answer :- (c) 9 प्रोटॉन, 9 इलेक्ट्रॉन 10 न्यूट्रॉन


13. ईका-सिलिकॉन जाना जाता है?

(a) सिलिकॉन

(b) गैलियम

(c) जर्मेनियम

(d) एल्युमिनियम

Show Answer
Answer :- (c) जर्मेनियम


14. उस विलयन का pH मान क्या होगा, जो लाल लिटमस को नीला कर देता है ?

(a) 5

(c) 6

(b) 4 से कम

(d) 7 से अधिक

Show Answer
Answer :- (d) 7 से अधिक


15. निष्क्रिय गैसे……….समूह में होती हैं।

(a) VIIIA

(b) III A

(c) IVA

(d) IA

Show Answer
Answer :- (a) VIIIA


16. निम्नलिखित में से किस हैलोजन का क्वथनांक उच्चतम होता है ?

(a) फ्लोरीन

(b) ब्रोमीन

(c) क्लोरीन

(d) आयोडीन

Show Answer
Answer :- (d) आयोडीन


17…………….को पानी में घोलने पर यह जिप्सम में परिवर्तित हो जाता है?

(a) कैल्सियम फॉस्फेट

(b) कैल्सियम फॉस्फेट हेमीहाइड्रेट

(c) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(d) कैल्सियम सल्फेट हेमीहाइडेट

Show Answer
Answer :- (d) कैल्सियम सल्फेट हेमीहाइडेट


18. एल्डिहाइड के लिए गलत विकल्प चुनें—

(a) C3H7COH → ब्यूटेनॉल → ब्यूटेल्डिहाइड

(b) CH2COH → इथेनॉल → एसीटैल्डिहाइड

(c) HCOH → मिथेनॉल → फॉर्मेल्डिहाइड

(d) C2H5COH → प्रोपेनॉल → प्रोपेल्डिहाइड

Show Answer
Answer :- (b) CH2COH → इथेनॉल → एसीटैल्डिहाइड


19. घातुओं के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?

(a) सभी धातुएं चमकती हैं और उन्हें पॉलिश किया जा सकता है।

(b) सभी धातु (पारे को छोड़कर) तरल में है और मुलायम है।

(c) सभी धातुओं के गलनांक और क्वथनांक उच्च हैं।

(d) सभी धातु आघातवर्द्धनीय और नमनीय हैं।

Show Answer
Answer :- (b) सभी धातु (पारे को छोड़कर) तरल में है और मुलायम है।


20. एंजाइम है—

(a) वसा

(b) आर.एन.ए.

(c) प्रोटीन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) प्रोटीन


bihar police question 2022

21. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लाज्मा प्रोटीन रक्त के स्कंदन में निहित है ?

(a) सीरम एमाइलेज

(b) एक ग्लोब्युलिन

(c) फैब्रिनोजेन

(d) एक अल्बुमिन

Show Answer
Answer :- (c) फैब्रिनोजेन


22…………….एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से मूत्र ले जाती है।

(a) अंडकोश की थैली में

(b) मूत्रमार्ग

(c) अण्ड

(d) वृषण

Show Answer
Answer :- (b) मूत्रमार्ग


23. शुक्रवाहिका, सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है, जिसे …… कहा जाता है ।

(a) शुक्रवाहिका

(b) मूत्रमार्ग

(c) वृषण

(d) मूत्रवाहिनी

Show Answer
Answer :- (b) मूत्रमार्ग


24. आर्कियोप्टेरिक्स है—

(a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी

(b) जुरैसिक काल का सरीसृप

(c) ट्राइएसिक काल का सरीसृप

(d) ट्राइसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप

Show Answer
Answer :- (a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी


25. पौधों में, गैसों का आदान-प्रदान…………..के माध्यम से होता है।

(a) रंध्र

(b) कोलेनकाइमा

(c) स्क्लेरेनकाइमा

(d) पैरेनकाइमा

Set 16

Show Answer
Answer :- (a) रंध्र


26. एक समान त्वरित गति के लिए वेग समय-ग्राफ होता है ?

(a) सरल रेखा

(b) वक्र रेखा

(c) सर्पिलाकार रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) सरल रेखा


27. एक प्रयुक्त बल तथा पिंड का विस्थापन एक-दूसरे से 90° पर बनता हो, तो किया गया कार्य है

(a) अनंत

(b) अधिकतम

(c) शून्य

(d) दिए आंकड़ों से निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Show Answer
Answer :- (c) शून्य


28. 0.1 किलोग्राम वजन की एक गेंद को स्थिर स्थिति से गिराया जाता है। जब यह 2 मीटर की दूरी से गिरती है, तो गुरुत्वाकर्षण के बल से लगने वाला कार्य कितना होगा ? (g = 9.8m/s2)

(a) 1.96 जूल

(b) – 1.96 जूल

(c) -0.98 जूल

(d) 0.98 जूल

Show Answer
Answer :- (a) 1.96 जूल


29. कभी-कभी मोड़ पर मुड़ते समय कार पलट जाती है। जिस समय कार पलटती है?

(a) अंदर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता है।

(b) बाहर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता है।

(c) दोनों पहिये एक साथ पृथ्वी से उठते हैं।

(d) दोनों में से कोई भी पहिया पृथ्वी से पहले उठ सकता है।

Show Answer
Answer :- (a) अंदर की ओर का पहिया, पृथ्वी से पहले उठता है।


30. सापेक्ष घनत्व………..के बराबर है।

(a) पानी का घनत्व / पदार्थ का घनत्व

(b) पदार्थ के घटकों का घनत्व/पूर्ण पदार्थ का घनत्व

(c) पदार्थ का घनत्व / पानी का घनत्व

(d) पदार्थ का घनत्व तेल का घनत्व

Show Answer
Answer :- (c) पदार्थ का घनत्व / पानी का घनत्व


Bihar Police Gs Practice Set

31. यदि T1 दिल्ली में पानी का क्वथनांक है और T2 शिमला में पानी का क्वथनांक है तो T1 और T2 के बीच सही संबंध है ?

(a) T1 = T2

(b) T1 > T2

(c) T1 < T2

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) T1 > T2


32. प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्योंकि वायुदाब में वृद्धि—

(a) विशिष्ट ऊष्मा को बढ़ा देती है।

(b) विशिष्ट ऊष्मा को घटा देती है।

(c) क्वथनांक को घटा देती है। I

(d) क्वथनांक को बढ़ा देती है।

Show Answer
Answer :- (d) क्वथनांक को बढ़ा देती है।


33. समानांतर चतुर्भुज बल के नियम मूलतः कितने परिणाम की गणना के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं?

(a) चार बल

(b) तीन बल

(c) दो बल

(d) पाँच बल

Show Answer
Answer :- (c) दो बल


34. लेंस में नाभीय बिंदु अथवा फोकस प्वाइंट और दृष्टि केन्द्र या ऑप्टिक सेंटर के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?

(a) वक्रता त्रिज्या या रेडियस ऑफ कर्वेचर

(b) मुख्य रेखा या प्रिंसिपल लाइन

(c) फोकल लेंथ या नाभीय लंबाई

(d) नाभि या फोकस

Show Answer
Answer :- (c) फोकल लेंथ या नाभीय लंबाई


35. एक चुम्बक के ध्रुव (poles)—

(a) अलग नहीं किये जा सकते हैं।

(b) अलग किये जा सकते हैं।

(c) अलग-अलग प्रयोग में लाये जा सकते हैं।

(d) चुम्बक को तोड़ कर अलग-अलग किये जा सकते हैं।

Show Answer
Answer :- (a) अलग नहीं किये जा सकते हैं।


36. प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्रयोग किया जाता है, जैसे टेलीविजन छोड़ती है?

(a) पराबैंगनी किरणे

(b) एक्स-रे

(c) रेडियो तरंगे

(d) दृश्य प्रकाश

Show Answer
Answer :- (c) रेडियो तरंगे


37. किसी तत्व के परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या इसके के बराबर होती है ।

(a) परमाणु क्रमांक

(b) इलेक्ट्रॉन बंधुता

(c) परमाणु भार

(d) समतुल्य भार

Show Answer
Answer :- (a) परमाणु क्रमांक


38. α, β, तथा γ किरणों की भेदन क्षमता का अवरोही क्रम है।

(a) α, β, γ

(b) γ, β, α

(c) β, α, γ

(d) γ, α, β

Show Answer
Answer :- (b) γ, β, α


39. विरंजक चूर्ण के सम्बंध में कौन सा कथन असत्य है ?

(a) जल में पूर्णतः विलेय होता है।

(b) हल्के पीले रंग का चूर्ण है।

(c) यह ऑक्सीकारक होता है।

(d) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन उत्पन्न करता हैं।

Show Answer
Answer :- (b) हल्के पीले रंग का चूर्ण है।


40. अमोनिया का व्यवसायिक निर्माण किस प्रक्रिया से होता है ?

(a) ओसवाल्ड प्रक्रिया

(b) हॉल प्रक्रिया

(c) कॉन्टेक्ट प्रक्रिया

(d) हैवर प्रक्रिया

Show Answer
Answer :- (d) हैवर प्रक्रिया


bihar police practice set pdf

41. आधुनिक आवर्त सारणी के किस समूह में हैलोजन रखा जाता है ?

(a) 1st

(b) 18th

(c) 17th

(d) 16th 

Show Answer
Answer :- (c) 17th


42. द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) का उपयोग किया जाता है?

(a) खाना पकाने में

(b) वाहन के ईंधन के रूप में।

(c) केवल a

(d) a तथा b दोनों

Show Answer
Answer :- (d) a तथा b दोनों


43. निम्नलिखित में से गलत युग्म का चयन करें।

(a) जैविक अम्ल रासायनिक उर्वरकों से प्राप्त होता है। :

(b) प्रबल अम्ल जलीय विलयन में पूर्ण रूप से अपने आयनों में विभाजित हो जाता है।

(c) खनिज अम्ल : यह खतरनाक होता है।

(d) तनु अम्ल इसके जलीय विलयन में अम्ल का निम्न सांद्रण होता है।

Show Answer
Answer :- (a) जैविक अम्ल रासायनिक उर्वरकों से प्राप्त होता है। :


44. साबुन निर्माण की प्रक्रिया में साबुन के साथ उपउत्पाद के रूप में किस पदार्थ का निर्माण होता है?

(a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

(b) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड

(c) ग्लिसरॉल

(d) स्टिएरिक अम्ल

Show Answer
Answer :- (c) ग्लिसरॉल


45. पाचन के बाद, कार्बोहाइड्रेट को परिवर्तित कर दिया जाता है?

(a) ग्लाइकोजन

(b) ग्लूकोज

(c) अमीनो अम्ल

(d) वसायुक्त अम्ल

Show Answer
Answer :- (b) ग्लूकोज


46. मनुष्य के शरीर में उपस्थित निम्न में से किस कोशिका में केन्द्रक नहीं होता है ?

(a) एरिथ्रोसाइट्स

(b) तंत्रिका कोशिका

(c) अरेखित स्नायु तंतु

(d) श्वेत कोशिका

Show Answer
Answer :- (a) एरिथ्रोसाइट्स


47. अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है ?

(a) सोडियम और पोटैशियम

(b) लौह और कैल्सियम

(c) सोडियम और कैल्सियम

(d) कैल्सियम और फॉस्फोरस

Show Answer
Answer :- (d) कैल्सियम और फॉस्फोरस


48. यौन प्रजनन में, अभिभावक का योगदान होता है ।

(a) उसके वंशाणु (जीन) का तीन-चौथाई भाग

(b) उसके वंशाणु (जीन) का आधा भाग

(c) उसके वंशाणु (जीन) का एक-चौथाई भाग

(d) उसके सभी वंशाणु (जीन)

Show Answer
Answer :- (b) उसके वंशाणु (जीन) का आधा भाग


49. विकास का मुख्य कारक है?

(a) उत्परिवर्तन

(b) हासिल किए हुए गुण

(c) लैंगिक जनन

(d) प्राकृतिक वरण

Show Answer
Answer :- (d) प्राकृतिक वरण


50. खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (rhizome) है जो………… है—

(a) भूमिगत तना

(b) भूमिगत जड़

(c) भूमि के ऊपर (एरियल) तना

(d) भूमि के ऊपर (एरियल) की ओर जड़

Show Answer
Answer :- (a) भूमिगत तना


Bihar Police Question Paper :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police science question set के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Gs Question | Bihar Police Gs Pdf In hindi

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police General Science Question | Bihar Police Gs Question Answer | Bihar Police Gs Practice Set | Bihar Police Gs Question | Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Question Answer | Bihar Police Exam Ka Question Answer | Bihar Police Ka Question Answer

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *