Current affairs pdf in hindi 2022 :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ करंट अफेयर्स का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।
करंट अफेयर्स के 25 संभावित प्रश्न- Current Affairs Important MCQ in Hindi 2022
Current affairs pdf in hindi
1. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत में कुल मैंग्रोव क्षेत्र है
(A) 4792 वर्ग किलोमीटर
(B) 4892 वर्ग किलोमीटर
(C) 5992 वर्ग किलोमीटर
(D) 4992 वर्ग किलोमीटर
उत्तर ⇒ (D) 4992 वर्ग किलोमीटर
2. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में दिए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में चावल के विश्वव्यापी निर्यात में भारत का हिस्सा था?
(A) 28.1%
(B) 29.4%
(C) 29.1%
(D) 28.4%
उत्तर ⇒ (A) 28.1%
3. भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को आपातकालीन खरीद खंड के तहत किस देश से उन्नत हेरॉन ड्रोन खरीदा है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) इजराइल
(D) यूएई
उत्तर ⇒ (C) इजराइल
4. मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा संहति कार्यक्रम की शुरुआत की गई?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
उत्तर ⇒ (B) उड़ीसा
5. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति के मेधावी विद्यार्थियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए ‘आकांक्षा योजना शुरू किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) असम
(D) बिहार
उत्तर ⇒ (A) मध्य प्रदेश
6. हाल ही में प्रकाशित पुस्तकों के संबंध में कौन सुमेलित है?
(A) डॉ ए सूर्य प्रकाश – डेमोक्रेसी पॉलिटिक्स एंड गवर्नेस
(B) अयाज मेनन – इंडियन इनिंग्स: द जर्नी ऑफ इंडियन क्रिकेट फ्रॉम 1947
(C) गौतम चिंतामणि – द मिडवे बैटल मोदी रोलर कोस्टर सेकंड टर्म
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
7. हाल ही में गीता गोपीनाथ को किस संस्था द्वारा अपना पहला उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया?
(A) IMF
(B) WORLD BANK
(C) NDB
(D) IRDA
उत्तर ⇒ (A) IMF
8. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा बाजार की मांग के साथ कुशल कार्यबल की आपूर्ति के लिए ASEEM पोर्टल लॉन्च किया गया?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(C) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(D) A एवं B दोनों
उत्तर ⇒ (B) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
9. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?
(A) एड्स दिवस 2021 – End inequalities, End AIDS
(B) मानवाधिकार दिवस 2021 – EQUALITY- reducing ine qualities, strengthening human rights
(C) अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2021 – Sustainable mountain tourism
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
10. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा आत्मनिर्भर किसान एकीकृत विकास योजना को लागू करने की मंजूरी दी गई?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखंड
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर ⇒ (D) उत्तर प्रदेश
Current Affairs Important MCQ in Hindi
11. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा अटल वयो अभ्युदय योजना की शुरुआत की गई ?
(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(B) आयुष मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(D) कृषि मंत्रालय
उत्तर ⇒ (A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
12. निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल-समर्थित टारपिडो (SMART) प्रणाली का उड़ीसा के बालासोर तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) HAL
(D) IAF
उत्तर ⇒ (B) DRDO
13. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने एक पोर्टेबल मिट्टी परीक्षण उपकरण’ भू परीक्षण विकसित किया है?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी हैदराबाद
(D) आईआईटी मुंबई
उत्तर ⇒ (D) आईआईटी मुंबई
14. इतिहास में पहली बार पार्कर सोलर प्रोब अंतरिक्ष यान ने सूर्य के बाहरी वातावरण से होकर उड़ान भरी है. यह किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लांच किया गया मिशन है?
(A) ISRO
(B) CNES
(C) JAXA
(D) NASA
उत्तर ⇒ (D) NASA
15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी है?
(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
उत्तर ⇒ (B) उत्तर प्रदेश
16. दिसंबर 2021 में निम्नलिखित में से कौन सा देश टायफून राय से प्रभावित हुआ?
(A) इंडोनेशिया
(B) श्रीलंका
(C) फिलीपींस
(D) उत्तर कोरिया
उत्तर ⇒ (C) फिलीपींस
17. किस शहर में उत्तर भारत के पहले उद्यमिता केंद्र मेडटेक (MedTech) का उद्घाटन किया गया?
(A) प्रयागराज
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) झांसी
उत्तर ⇒ (B) लखनऊ
18. महिलाओं, बच्चों और पर्यटकों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा पिंक फोर्स का गठन किया गया है?
(A) गोवा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर ⇒ (A) गोवा
19. हाल ही में शुरू की गई योजना ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना किस राज्य संबंधित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
उत्तर ⇒ (B) राजस्थान
20. हाल ही में किस संस्था के द्वारा वर्नाक्यूलर इनोवेशन प्रोग्राम की शुरुआत की गई है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) सेबी
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
उत्तर ⇒ (B) नीति आयोग
Daily Current affairs question answer
21. भारतीय मूल के किस न्यायाधीश को दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ में नियुक्त किया गया है?
(A) नरेंद्रन जोड़ी कोलापेन
(B) विवेक जोशी
(C) राजीव अहूजा
(D) निर्मल चंद्र विज
उत्तर ⇒ (A) नरेंद्रन जोड़ी कोलापेन
22. पशुपालकों को पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार द्वारा घस्यारी कल्याण योजना की शुरुआत की गई?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड
उत्तर ⇒ (D) उत्तराखंड
23. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना की शुरुआत की गई है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
उत्तर ⇒ (B) हरियाणा
24. हाल ही में ऑल इंडिया ब्यूटी पेजेंट्स फर्स्ट मिस इंडिया 2021 का पहला मिस इंडिया 2021 का खिताब किसने जीता?
(A) रिचा सिंह
(B) श्रुति देशमुख
(C) अवनी चतुर्वेदी
(D) पर्ल अग्रवाल
उत्तर ⇒ (D) पर्ल अग्रवाल
25. सभी बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
उत्तर ⇒ (C) राजस्थान
Daily Current Affairs 2022 | Click Here |
Monthly Current affairs 2022 | Click Here |
Railway Science Mock Test | Click Here |
रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Daily Current Affairs PDF 2022 | Monthly Current Affairs PDF 2022 | Current Affairs pdf Free Download, current affairs pdf in hindi, current affairs railway group d in hindi | monthly current affairs pdf in hindi | monthly current affairs pdf in hindi adda247 | Current Affairs Important MCQ in Hindi | Monthly current affairs Question Answer | gk today current affairs pdf | current affairs mcq in hindi | daily current affairs quiz in hindi | Current affairs question answer | current affairs question in hindi | current affairs vvi question | current affairs mcq in hindi 2021 | top vvi Current affairs 2022