Monthly current affairs pdf in hindi, Daily current affairs pdf in hindi
Current Affairs

Monthly current affairs pdf in hindi || current affairs 2022 in hindi || current affairs 2021 pdf download in hindi

Monthly current affairs pdf in hindi :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB Group D Exam 2022 ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ Monthly current affairs pdf in hindi का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।

यहां पर रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करंट अफेयर [RRB Group D Current Affairs 2022] के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि अगस्त  में हो रहे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

करंट अफेयर्स के 25 संभावित प्रश्न- Current Affairs Important MCQ in Hindi 2022


Monthly current affairs pdf in hindi

1. पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार द्वारा उत्तम बीज पोर्टल को लांच किया गया?

(A) मध्य प्रदेश 

(B) कर्नाटक

(C) हरियाणा

(D) पंजाब

उत्तर ⇒ (C) हरियाणा

2. नवंबर 2021 में नवारा चावल को GI टैग दिया गया, यह किस राज्य से संबंधित है?

(A) असम 

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) मणिपुर

उत्तर ⇒ (B) केरल

3. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का संबंध किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से है?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) दिल्ली

(D) हरियाणा

उत्तर ⇒ (C) दिल्ली

4. नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर श्री आदि शंकराचार्य की मूर्ति का उद्घाटन किया? 

(A) बद्रीनाथ

(B) केदारनाथ

(C) देहरादून

(D) कलकत्ता

उत्तर ⇒ (B) केदारनाथ

5. निम्नलिखित में से किस देश की सरकार ने महात्मा गांधी पर अपना पहला स्मरणीय सिक्का लॉन्च किया है जिस पर मेरा जीवन मेरा संदेश का उद्वरण किया गया है?

(A) यूके

(B) फ्रांस

(C) स्विजरलैंड

(D) नीदरलैंड

उत्तर ⇒ (A) यूके

6. श्रमिकों को सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देने के लिए किस राज्य सरकार ने श्रमिक मित्र योजना शुरू किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) दिल्ली

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (C) दिल्ली

7. भद्राचलम को आईआरसीटीसी की रामायण सर्किट ट्रेन में एक गंतव्य के रूप में जोड़ा गया है यह किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) तेलंगाना

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर ⇒ (C) तेलंगाना

8. ड्रोन तकनीक पर भारत का पहला अनुसंधान केंद्र किस संस्था द्वारा लॉन्च किया गया है?

(A) आईआईटी कानपुर

(B) आईआईटी गुवाहाटी

(C) आईआईटी मद्रास

(D) आईआईटी मुंबई

उत्तर ⇒ (B) आईआईटी गुवाहाटी

9. साइवर सुरक्षा के लिए कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा ‘सेफ’ स्त्री और माई कानून’ नामक अभियान शुरू किया गया है?

(A) फेसबुक

(B) इंस्टाग्राम

(C) ट्विटर

(D) व्हाट्सएप

उत्तर ⇒ (B) इंस्टाग्राम

10. निम्नलिखित में से किस देश ने दुनिया के पहले गैर लाभकारी (nonprofit) शहर की स्थापना करने की घोषणा की है?

(A) UAE 

(B) सऊदी अरब

(C) इजरायल

(D) अमेरिका

उत्तर ⇒ (B) सऊदी अरब

DAILY current affairs pdf in hindi

11. किस भारतीय नौसैनिक जहाज ने अंडमान सागर में आयोजित भारत सिंगापुर और थाईलैंड त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMEX 2021 में भाग लिया?

(A) INS वेला

(B) INS तवर

(C) INS कर्मुक

(D) INS तलवार

उत्तर ⇒ (C) INS कर्मुक

12. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किस राज्य में भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय है लांच किया गया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) तमिलनाडु

उत्तर ⇒ (D) तमिलनाडु

13. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की एक क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल द्रविड़ 

(B) सौरव गांगुली

(C) जय शाह

(D) सचिन तेंदुलकर

उत्तर ⇒ (B) सौरव गांगुली

14. भारतीय रेलवे के पहले पॉड होटल का उद्घाटन किस रेलवे स्टेशन पर किया गया है?

(A) चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

(B) आसनसोल रेलवे स्टेशन 

(C) हावड़ा रेलवे स्टेशन

(D) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

उत्तर ⇒ (D) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

15. सभी प्रकार की धोखाधड़ी के बारे में अपने ग्राहकों के बीच जागरूकता के उद्देश्य से किस बैंक द्वारा मुंह बंद रखो नामक अभियान की शुरुआत की गई?

(A) कोटक महिंद्रा बैंक

(B) एचडीएफसी बैंक

(C) एसबीआई बैंक

(D) आईसीआईसीआई बैंक

उत्तर ⇒ (B) एचडीएफसी बैंक

16. 21वीं हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA) की वार्षिक मंत्रीपरिषद आयोजन किस देश में किया गया?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) भूटान

उत्तर ⇒ (B) बांग्लादेश

17. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने मदर ऑन कैंपस ( mother on campus) पहल की शुरुआत की है?

(A) असम

(B) त्रिपुरा

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

उत्तर ⇒ (B) त्रिपुरा

18. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान की शुरुआत की गई है?

(A) गुजरात

(B) उड़ीसा

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

उत्तर ⇒ (C) मध्य प्रदेश

19. हाल ही में प्रकाशित किए गए पुस्तकों के संबंध में कौन सुमेलित है?

(A) रिजॉल्व्ड: यूनाइटेड नेशन इन ए डिवाइडेड वर्ल्ड – बान की मून

(B) कुकिंग टू सेव योर लाइफ – अभिजीत बनर्जी

(C) बैचलर डैड – तुषार कपूर

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

20. किस कार्यक्रम के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, जितेंद्र सिंह ने बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब को लांच किया ?

(A) आशा कार्यक्रम

(B) शिक्षा कार्यक्रम

(C) युवा विकास कार्यक्रम

(D) CSIR जिज्ञासा कार्यक्रम

उत्तर ⇒ (D) CSIR जिज्ञासा कार्यक्रम

21. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब कौन सा राज्य बन गया है?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) केरल

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (D) गुजरात

22. दिसंबर 2021 में किस राज्य की पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(A) उत्तराखंड

(B) केरल

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर ⇒ (C) हिमाचल प्रदेश

23. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए बैक टू वर्क योजना की शुरुआत की है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखंड

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (D) राजस्थान

24. हाल ही में जारी भारत कौशल रिपोर्ट 2022 में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

उत्तर ⇒ (C) महाराष्ट्र

25. किस राज्य सरकार ने थाई वजथू को अपना राजकीय गीत घोषित किया है?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) तेलंगाना

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर ⇒ (B) तमिलनाडु


SN. RAILWAY GROUP D PRACTICE SET Click Here
1. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 1 Click Here
2. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 2 Click Here
3. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 3 Click Here
4. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 4 Click Here
5. RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 5 Click Here

रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-

Telegram Group  Join Now 
Whatsapp Group  Join Now 


Daily Current Affairs PDF 2022 | Monthly Current Affairs PDF 2022 | Current Affairs pdf Free Download, current affairs pdf in hindi, current affairs railway group d in hindi | monthly current affairs pdf in hindi | monthly current affairs pdf in hindi adda247 | Current Affairs Important MCQ in Hindi | Monthly current affairs Question Answer | gk today current affairs pdf | current affairs mcq in hindi | daily current affairs quiz in hindi | Current affairs question answer | current affairs question in hindi | current affairs vvi question | current affairs mcq in hindi 2021 |  top vvi Current affairs 2022

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *