RRB Group D Exam 2022 Current Affairs, Daily Current Affairs PDF
Current Affairs Study Material

RRB Group D Exam 2022 Current Affairs : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करंट अफेयर 50 महत्वपूर्ण प्रशन इसी तरह का प्रशन करंट अफेयर से आएगा जरूर पढ़ें

RRB Group D Exam 2022 Current Affairs : दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि रेलवे बोर्ड ने 17 अगस्त 2022 से परीक्षा लेने का निर्णय लिया है तो यदि आप सभी लोग भी अभी से तैयारी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को निचे करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 में पूछे जाने की पूरी संभावना है तो आपके सारे प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और याद रखें RRB Group D Exam 2022 Current Affairs

रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

RRB Group D Exam 2022 Current Affairs

1. हाल ही में वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार किसे दिया गया है ?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) अवनी लेखरा

(C) पीआर श्रीजेश

(D) मनप्रीत सिंह

उत्तर ⇒ (C) पीआर श्रीजेश

2. हाल ही में दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित फ्लाइंग बोट “THE JET” को किस देश ने लांच करने की घोषणा की है ?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) कुवैत

(D) UAE

उत्तर ⇒ (D) UAE

3. भारत का पहला जूलॉजिकल पार्क किस राज्य में बनाया जाएगा ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर ⇒ (A) मध्य प्रदेश

4. देश की पहली बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन कहां बनाया जाएगा ?

(A) मुंबई

(B) अहमदाबाद

(C) सूरत

(D) पुणे

उत्तर ⇒ (C) सूरत

5. विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2022 के अवसर पर भारत में कितने और नए रामसर स्थलों को शामिल किया गया है?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 1

उत्तर ⇒ (A) 2

6. निम्नलिखित में से कौन सा देश वर्ष 2021 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश रहा?

(A) जापान

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) सऊदी अरब

उत्तर ⇒ (C) अमेरिका

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना” की शुरुआत की है?

(A) केरल

(B) कर्नाटक

(C) छत्तीसगढ़

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (C) छत्तीसगढ़

8. किस भारतीय खिलाड़ी को “2022 लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड” के लिए नामांकित किया गया है?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) पीवी सिंधु

(C) बजरंग पुनिया

(D) मनप्रीत सिंह

उत्तर ⇒ (A) नीरज चोपड़ा

9. भारत का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स इंटरप्राइजेज कौन बना है ?

(A) दिल्ली कैपिटल्स

(B) कोलकाता नाइट राइडर्स

(C) बेंगलुरू बुल्स

(D) चेन्नई सुपर किंग्स

उत्तर ⇒ (D) चेन्नई सुपर किंग्स

10. किस देश ने वेस्टइंडीज में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) श्रीलंका

(C) भारत

(D) जापान

उत्तर ⇒ (C) भारत

Current Affairs railway group d in hindi 

11. हाल ही में किसे JNU की पहली महिला कुलपति नियुक्त किया गया है ?

(A) शांतिश्री चुलीपुड़ी पंडित

(B) चेता बनर्जी

(C) दीप्ति कौशिक

(D) अपर्णा गोस्वामी

उत्तर ⇒ (A) शांतिश्री चुलीपुड़ी पंडित

12 फरवरी 2022 में भारत में आयोजित AFC महिला एशिया कप 2022 का खिताब किस देश ने जीता है ?

(A) भारत

(B) चीन

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) जापान

उत्तर ⇒ (B) चीन

13. हाल ही में कोविड-19 के विरुद्ध डीएनए वैक्सीन लगाने वाला पहला देश कौन बना है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) भारत

उत्तर ⇒ (D) भारत

14. गणतंत्र दिवस परेड 2022 में किस राज्य की झांकी ने सर्वश्रेष्ठ झांकी का पुरस्कार जीता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) कश्मीर

(D) उत्तराखंड

उत्तर ⇒ (A) उत्तर प्रदेश

15. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 के ओलंपिक के लिए किन खेलों को शामिल करने की घोषणा की है?

(A) सर्फिंग

(B) स्केटबोर्डिंग

(C) स्पोट्र्स क्लाइंबिंग

(D) उपयुक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपयुक्त सभी

16. भारत के किस शहर में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है?

(A) भोपाल

(B) जयपुर

(C) कोलकाता

(D) इंदौर

उत्तर ⇒ (B) जयपुर

17. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है ?

(पद)                                                          (व्यक्ति)

(A) NCERT के नए निदेशक              –        दिनेश प्रसाद सकलानी

(B) इंडिगो के नए प्रबंधक निर्देशक       –        राहुल भाटिया

(C) UGC के नए अध्यक्ष                    –        एम जगदीश

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

18. शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन बने है?

(A) मोहम्मद यूनुस

(B) अनूप कुमार

(C) मोहम्मद इकबाल

(D) आरिफ खान

उत्तर ⇒ (D) आरिफ खान

19. वर्ष 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किस प्रसिद्ध गायिका निधन 6 फरवरी 2022 को हुआ है?

(A) लता मंगेशकर

(B) आशा भोसले

(C) आशा मंगेशकर

(D) उषा मंगेशकर

उत्तर ⇒ (A) लता मंगेशकर

20. 2 फरवरी 2022 के विश्व आर्द्रभूमि दिवस का थीम क्या है?

(A) Wetlands Action for People and Nature

(B) Wetlands and People

(C) Wetlands and climate change ‘

(D) Wetlands and Ecosystem.

उत्तर ⇒ (A) Wetlands Action for People and Nature

21. फरवरी 2022 में आयोजित पहले उड़ीसा ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?

(A) उन्नति हुड्डा

(B) पीवी सिंधु

(C) साइना नेहवाल

(D) ज्वाला गुट्टा

उत्तर ⇒ (A) उन्नति हुड्डा

RRB Group D Exam 2022 Current Affairs pdf Download

22. हाल ही में किस राज्य को 25 वर्षों में पहली बार मालगाड़ी से जोड़ा गया है ?

(A) त्रिपुरा

(B) मणिपुर

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) मेघालय

उत्तर ⇒ (B) मणिपुर

23. हाल ही में होंडुरस की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मारिया स्लाइडर

(B) हेलिना कृस्टिनोवा

(C) ग्लोरिना रानोचिनी

(D) शियोमारा कास्त्रो

उत्तर ⇒ (D) शियोमारा कास्त्रो

24. हाल ही में किस खाड़ी देश में पहला योग महोत्सव का आयोजन किया गया ?

(A) सऊदी अरब

(B) संयुक्त अरब अमीरात

(C) कुवैत

(D) कतर

उत्तर ⇒ (A) सऊदी अरब

25. 4 फरवरी 2022 को मनाया गए विश्व कैंसर दिवस का थीम है?

(A) am and I will

(B) Close the Care Gap

(C) Defeat Cancer

(D) Care from Cancer

उत्तर ⇒ (B) Close the Care Gap

26. 20वें ढाका अर्न्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव. 2022 में एशियन फिल्म प्रतियोगिता खंड में किस भारतीय फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?

(A) कूझंगल (पेबल्स)

(B) पुष्पा

(C) मरक्कर

(D) बाहुबली

उत्तर ⇒ (A) कूझंगल (पेबल्स)

27 . हाल ही में देश की पहली पैरा बैडमिंटन अकादमी कहाँ स्थापित की गई है?

(A) अहमदाबाद

((B) इलाहाबाद

(C) लखनऊ

(D) रायपुर

उत्तर ⇒ (C) लखनऊ

28. जनवरी 2022 में हुए विभिन्न नियुक्तियों में कौन सुमेलित

व्यक्ति                          –                         पद

(A) पुष्प कुमार जोशी       –                      HPCL के नए चेयरमैन और MD

(B) डॉ. वी. अनंत नागवेश्वरन         –          मुख्य आर्थिक सलाहकार

(C) विनोदानंद झा         –      PMLA निर्णायक प्राधिकरण के अध्यक्ष

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

29. हाल ही में प्रकाशित प्रमुख पुस्तकें एवं उनके लेखक के संबंध में कौन सुमेलित है?

(A) मीनाक्षी लेखी India’s Women Unsung Heroes’

(B) रस्किन बॉण्ड A Little Book of India Celebrating 75 Years of Independence

(C) किरण बेदी Fearless Governance

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

30. हाल ही में हुए निधन के संबंध में निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?

व्यक्ति                                                 सम्बंधित क्षेत्र

(A) चिरू आर नागास्वामी            –          पुरातत्वविद

(B) मिलिना साल्विनी                  –          कथकली

(C) चरणजीत सिंह                     –        हॉकी खिलाड़ी

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

31 जनवरी 2022 में क्रिस अफ्रीकी देश में सेना के द्वारा तख्तापलट किया गया ?

(A) लीबिया

(B) सूडान

(C) बुर्किना फासो

(D) अगोला

उत्तर ⇒ (C) बुर्किना फासो

32. हाल ही में असम सरकार के द्वारा किसे असम वैभव सम्मान प्रदान किया गया है?

(A) रतन टाटा

(B) मुकेश अंबानी

(C) तरुण बजाज

(D) सर्वानंद सोनेवाल

उत्तर ⇒ (A) रतन टाटा

33. जनवरी 2022 में जारी भ्रष्टाचार बोध सूचकांक- 2021 में भारत का स्थान है?

(A) 84

(B) 82

(C) 85

(D) 86

उत्तर ⇒ (C) 85

RRB Group D exam 2022 Monthly Current Affairs pdf

34. हाल ही में भारत का पहला ग्राफीन इनोवेशन सेंटर किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

(A) केरल

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (A) केरल

35. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2022 के पदम विभूषण पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है?

(A) जनरल बिपिन रावत

(B) कल्याण सिंह

(C) सुश्री प्रभा अत्रे

(D) आचार्य चंदनाजी

उत्तर ⇒ (D) आचार्य चंदनाजी

36. जनवरी 2022 में किसे परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है?

(A) नीरज चोपड़ा

(B) अवनि लेखरा

(C) रानी रामपाल

(D) प्रमोद भगत

उत्तर ⇒ (A) नीरज चोपड़ा

37 हाल ही में किस भारतीय फिल्म को ऑस्कर 2022 के लिए नामित किया गया है?

(A) जय भीम

(B) मरक्कर

(C) A और B दोनों

(D) पुष्पा

उत्तर ⇒ (C) A और B दोनों

38. हाल ही में पहले भारत मध्य एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसने की है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) राजनाथ सिंह

(C) नरेन्द्र मोदी

(D) अमित शाह

उत्तर ⇒ (C) नरेन्द्र मोदी

39. किस राज्य में भारत का पहला पक्षी एटलस तैयार किया गया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (B) केरल

40. हाल ही में किस दक्षिण अमेरिकी देश में तेल रिसाव के कारण 90 दिनों का पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की गई?

(A) इक्वाडोर

(B) उरुग्वे

(C) पैल

(D) चिली

उत्तर ⇒ (C) पैल

41. हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

कथन 1- इसमें पुरुष एकल का खिताब राफेल नडाल ने जीता।

कथन 2- इसमें महिला एकल का खिताब एश्ले बार्टी ने जीता।

(A) केवल 1 सही है।

(B) केवल 2 सही है

(C) 1 और 2 दोनों सही है

(D) 1 और 2 दोनों गलत है

उत्तर ⇒ (C) 1 और 2 दोनों सही है

42. जनवरी 2022 में दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित किस देश में ज्वालामुखी विस्फोट की घटना हुई?

(A) फिजी

(B) क्यूबा

(C) टोंगा

(D) पेरू

उत्तर ⇒ (C) टोंगा

43. भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कहाँ स्थापित गया है?

(A) गुरुग्राम

(B) प्रयागराज

(C) भोपाल

(D) दिल्ली

उत्तर ⇒ (A) गुरुग्राम

44. भारत ने किस देश की मदद से 150 गावों को उत्कृष्ट गांव में बदलने की योजना बनाई है?

(A) फ्रांस

(B) इजराइल

(C) अमेरिका

(D) जापान

उत्तर ⇒ (B) इजराइल

45. हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कैनाल लॉक का उद्घाटन कहाँ किया गया?

(A) नीदरलैंड

(B) सिंगापुर

(C) ब्राजील

(D) अमेरिका

उत्तर ⇒ (A) नीदरलैंड

46. केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के किस प्रिय भजन को इस साल से बीटिंग रिट्रीट समारोह से हटाने का फैसला किया है?

(A) रघुपति राघव राजाराम

(B) अबाइड विथ मी

(C) हरे रामा हरे कृष्णा

(D) हमें दो जगतपिता वरदान

उत्तर ⇒ (B) अबाइड विथ मी

47. नेताजी रिसर्च ब्यूरो ने जापान के किस पूर्व प्रधानमंत्री को नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया?

(A) शिंजो आबे

(B) योशिरो मोरी

(C) तोशिकी कैफू

(D) नाओटो कान

उत्तर ⇒ (A) शिंजो आबे

Railway group d current affairs pdf download 

48. UNDP ने किस यूट्यूबर को भारत का पहला युवा जलवायु चैम्पियन घोषित किया है?

(A) प्राजक्ता कोली

(B) रश्मि चार्टर

(D) केचरा आडवानी

(C) मिनी मायूर

उत्तर ⇒ (A) प्राजक्ता कोली

49. दक्षिण मौवुओग किस राज्य का पहला ODF प्लस गाँव घोषित किया गया है?

(A) मिजोरम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) विपुरा

(D) मणिपुर

उत्तर ⇒ (A) मिजोरम

50. हाल ही में भारत की संसद द्वारा लांच किए गए डिजिटल एप्प का नाम क्या है?

(A) डिजिटल लोकसभा

(B) डिजिटल संसद 

(C) डिजिटल भारत

(D) डिजिटल गवर्नमेंट

उत्तर ⇒ (B) डिजिटल संसद 


RRB Group D Exam 2022 Current Affairs

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *