Group d chemistry important question set : भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पे भर्ती निकाला गया था। जिसका परीक्षा 23 फरबरी से आरंभ होने वाला था। मगर छात्रों के कुछ प्रदर्शन के कारण इस परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा Group d chemistry important question set पूछे गए प्रीवियस प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें।
यहाँ पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए ” रसायन विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Group d chemistry important question set
Group d chemistry important question set
[1]. हेक्सा मिथाइलीन डायमाइन और एडिपिक एसिड के संघनन से प्राप्त पॉलीमर क्या होता है ? [SSC-2013]
(a) टॉन्स
(b) बेकेलाइट
(c) नायलॉन 6,6
(d) टेरिलीन
[2]. टेफ्लॉन (Teflon) क्या है ? [CDS 2009]
(a) फ्लुओरोकार्बन
(b) हाइड्रोकार्बन
(c) रोगाणुनाशक
(d) कीटनाशक
[3]. सीमेंट के निर्माण में जिप्सम को क्लिंकर में क्यों मिलाया जाता है ? [CDS-2011]
(a) सीमेंट के जमने की दर कम करने के लिए
(b) कैल्सियम सिलिकेट के कणों को बांधने के लिए
(C) कोलॉइडी जेल की रचना को सुकर बनाने के लिए
(d) सीमेंट में प्रचलता प्रदान करने के लिए
[4]. मधुमक्खी के दंश से एक अम्ल छूटता है जिसके कारण दर्द और जलन होती है, वह अन्तः क्षेपित अम्ल कौन-सा है ?[NDA 2011]
(a) ऐसोटिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(d) मिथेनोइक अम्ल
[5]. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकॉल मिलाया जाता है, क्योंकि यह— [SSC-2011]
(a) पेट्रोल के वाप्पन को कम करता है
(b) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
(c) पेट्रोल के हिमीभवन को रोकता है
(d) पेट्रोल की खपत पटाता है
[6]. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है?[BPSC-2011]
(a) सीमेंट की सामर्थ्य बढ़ाने में
(b) सीमेंट के शीघ्र जमने में
(c) सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
(d) सीमेंट की लागत कम करने में
[7]. प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है—[BSC-2011]
(a) मिथेन
(b) इथेन
(C) ब्यूटेन
(d) हाइड्रोजन
[8]. क्लोरोफॉर्म के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?[SSC-2011]
(1) द्रव ईंधन
(2) संवेदनाहारक (निश्चेतक)
(3) फॉस्जीन उत्पन्न करता है
(4) अग्निशामक
कूट:-
(a) 1 व 2
(b) 1 व 3
(c) 2 व 3
(d) 1 व 4
[9]. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने वाली गैस है?[UPSC-2011]
(a) ईथर
(b) अमोनिया
(C) ऐसीटिलीन
(d) एथिलीन
[10]. बेफेलाइट फिनॉल तथा अन्य किसका सहबहुलक है ?[SSC 2011]
(a) फॉर्मेल्डिहाइट
(b) ऐसीटल्डिहाइड
(C) डहाइड
(d) सिनेल्डिहाइड
[11]. साबुन निर्माण में होने वाली अभिक्रिया साबुनीकरण कहलाती है, मूलत: साबुन किसका सोडियम या पोटैशियम लवण है ?[NDA 2015]
(a) दीर्घ श्रृंखला मोनोकार्बोक्सिलिक अम्ल
(b) ग्लिसरॉल
(c) दीर्घ श्रृंखला डाइकार्बोक्सिलिक अम्ल
(d) दीर्घ श्रृंखला ट्राइकार्बोक्सिलिक अम्ल
[12]. निम्नलिखित में से कौन-से साबुन के विनिर्माण के लिए सर्वाधि महत्त्वपूर्ण कच्चा माल है ?[NDA 2011]
(a) बसाएँ व दाहक क्षार
(b) वसाएँ व पोटाश
(C) वनस्पति तेल व पोटाश
(d) वसाएँ व अम्ल
[13]. पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया था?[SSC-2011]
(a) विलियम हावें
(b) लूई पाश्चर
(C) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(d) एडवर्ड जेनर
[14]. एक विद्यार्थी ने संयोगवश ऐसीटोन को एल्कोहॉल के साथ मिला दि ऐसीटोन और ऐल्काहॉल के इस मिश्रण को कैसे अलग-अलग सकते हैं ?[NDA- 2011]
(a) प्रभाजी आसवन द्वारा
(b) पृथक्कारी कीप द्वारा
(c) प्रभाजी क्रिस्टल द्वारा
(d) छानकार
group d chemistry important question set
[15]. निम्न में से कौन-सा विद्युत का चालक है ?[SSC-2011]
(a) रबड़
(b) शुद्ध जल
(c) लवण जल
(d) बेंजीन
[16]. निम्नलिखित में से अश्रु गैस (Tear Gas) का घटक कौन-सा है।[SSC-2010]
(a) इथेन
(b) इथेनॉल
(C) ईथर
(d) क्लोरोपिक्रिन
[17]. निम्नलिखित में कौन नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं है ?[Utt. PCS-2010]
(a) अमोनियम सल्फेट
(b) यूरिया
(C) अमोनियम नाइट्रेट
(d) सुपर फॉस्फेट
[18]. जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाऊस गैस का निस्तारण हो है, वह है—[Utt. PCS-2010]
(s) CO₂
(b) CH₄
(c) CFC
(d) N₂o
[19]. निम्नलिखित में से किसके निर्माण में फिनॉल का उपयोग किया जाता है—[UPPCS-2010]
(a) पी.वी.सी. के
(b) वेकेलाइट के
(C) पालिस्टाइरीन के
(d) नायलॉन के
[20]. पेट्रोल की गुणवत्ता किसमें व्यक्त की जाती है ?[SSC-2010]
(a) सीटेन संख्या
(b) योजित अनलेडेड यौगिक
(c) ऑक्टेन संख्या
(d) स्वार्णांक
[21]. ऊन के बदले में प्रयुक्त होने वाला बहुलक तंतु जो सिन्थेटिक कम्बल, स्वेटर आदि बनाने में काम आता है, क्या है ?[CDS-2010]
(a) नायलॉन
(b) टेफ्लॉन
(c) आरलॉन
(d) बेकेलाइट
[22]. मलेरिया रोग किससे फैलता है?
(A) नर क्यूलेक्स मच्छर
(B) मादा क्यूलेक्स मच्छर
(C) नर एनोफेलीज मच्छर
(D) मादा एनोफेलीज मच्छर
[23]. नाखून पॉलिश परिमार्जन (Remover) में क्या रहता है ? [BPSC-2004, MPSSC-2009]
(a) एसिटोन
(b) बेंजीन
(C) पेट्रोलियम ईथर
(d) एसिटिक अम्ल
[24]. इलेक्ट्रॉनों को समान संख्या वाले परमाण/अणु-आयन होते हैं—[RRB NTPC-2016]
(a) आइसोटोन्स
(b) आइसोटोप
(C) आइसोइलेक्ट्रॉनिक
(d) वैलेंस आइसोइलेक्ट्रॉनिक
[25]. स्वचालित इंजनों में कौन-सा एक हिमनिरोधी के रूप में प्रयुक्त होता है ?[UPPCS 2009]
(a) प्रोपिल ऐल्कोहॉल
(b) इथेनॉल
(C) एथिलीन ग्लाइकॉल
(d) एथिलीन ऐल्कोहॉल
[26]. पेट्रोलियम एक मिश्रण है—[SSC-2009]
(a) कार्बोहाइड्रेटों का
(b) कार्बोनेटों का
(c) हाइड्रोकार्बनों का
(d) कार्बाइडों का
[27]. निम्नलिखित में से किसमें द्रव्यमान की दृष्टि से अधिकतम प्रतिशत नाइट्रोजन पाया जाता है ?[NDA 2009]
(a) अमोनियम सल्फेट
(b) अमोनियम सायनाइड
(C) अमोनियम कार्बोनेट
(d) यूरिया
[28]. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया गया प्रथम कार्बनिक यौगिक था—[NDA 2008]
(a) फॉमिक अम्ल
(b) ऐसीटिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) मिथेन
[29]. निम्नलिखित में से किस एक के संचयन से भावकों को दौड़ने के बाद पैरों की मांसपेशियों में दर्द का अनुभव होता है ?[NDA 2008]
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल
Chemistry Important Question For Railway Exam
[30]. साबुन बनाने में निहित प्रक्रिया है—[SSC-2008]
(a) साबुनीकरण
(b) जल अपघटन
(c) द्रवण
(d) बहुलीकरण
[31]. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व शुद्ध शर्करा में विद्यमान नहीं है?[CPF-2008]
(a) नाइट्रोजन
(b) हाड्रोजन
(C) आक्सीजन
(d) कार्बन
[32]. यूरिया में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है?[CPF-2008]
(a) 26%
(b) 36%
(c) 46%
(d) 60%
[33]. निम्नलिखित पर विचार कीजिए—[UPSC-2008]
(1) धान के खेत
(2) कोयले का खनन
(3) पालतू पशु
(4) आर्द्र भूमि
उपर्युक्त कथनों में कौन प्रमुख ग्रीन हाउस गैस मिथेन का स्रोत है? कूट:
(a) केवल 1 एवं 4
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1.2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
[34]. C₆H₁₄ के कितने अचक्रीय श्रृंखला समावयवी संभव है ? [CDS-2008]
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
[35]. क्लोरोफॉर्म की खोज किसने की ?[CDS-2007]
(a) सिम्पसन
(b) वाटसन
(C) लिस्टर
(d) कोल्चे
[36]. अश्रु का रासायनिक नाम है? [CDS-2007]
(a) क्लोरो एसोटोफिनोन
(b) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(c) ट्राइक्लोरो मिथेन
(d) नाइट्रोग्लिसरीन
[37]. निम्नलिखित द्रव्यों में से कौन-सा एक प्राकृतिक कच्चे माल से बनाया जाता है ?[CDS-2007]
(a) रेयॉन
(b) नायलॉन
(c) पॉलिएस्टर
(d) पॉलीस्टाइरीन
[38]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है—[UPPCS 2007]
(a) साइएनोहाइङ्गिन
(b) साइक्लोनाइट
(C) साइक्लोहेक्सेन
(d) डेक्सट्रॉन
[39]. कार्बन टेट्राक्लोराइड को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?[UPPCS-2007]
(a) मार्श गैस
(b) मस्टर्ड गैस
(c) पायरीन
(d) पायरॉस
[40]. बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है ?[CgPCS-2005]
(a) गन्ना
(b) सफेद मूसली
(c) सनाय
(d) रतनजोत
[41].. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव फौन से हैं ?[SSC-2013]
(a) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आपन
(b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रिनो तथ आयन
[42]. द्रव्यमान संख्या किसका योग है ?[SSC-2015]
(a) केवल प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन
[43]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है ? [SSC-2010]
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) पोजिट्रॉन
[44]. जिन एक परमाणु कणों में सामान्य उप परमाणु कणों से विपरीत गुण होते हैं, उन्हें किस नाम से जाना जाता है ? [RRB NTPC-2016]
(a) पोजिट्रॉन
(b) प्रतिकण
(C) फोटोन
(d) न्यूट्रिनो
Chemistry Most Important Question Answer
[45]. निम्नलिखित तत्वों में से किसको परमाणु संख्या आयरन की तुलना में अधिक है ?[SSC-2016]
(a) मैंगनीज
(b) कोबाल्ट
(C) कैल्सियम
(d) क्रोमियम
[46]. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी परमाणु संख्या क्लोरीन की तुलना में अधिक है ?[SSC-2016]
(a) पोटेशियम
(b) सल्फर
(c) ऐलुमिनियम
(d) फॉस्फोरस
[47]. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है ?
(a) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक
(b) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम
(C) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक
(d) परमाणु में इलेक्ट्रानों की संख्या से कम
[48]. किसी तत्व के एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या 23 एवं परमाण्विक संख्या 11 है, तो उसमें होंगे -[RRC 2013]
(a) 11 न्यूट्रॉन, 12 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
(b) 11 प्रोटॉन, 12 न्यूट्रॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
(c) 11 न्यूट्रॉन,11 प्रोटॉन एवं 12 इलेक्ट्रॉन
(d) 23 प्रोटॉन एवं 11 इलेक्ट्रॉन
[49]. निम्नलिखित किन कणों में कणीय-तरंग की दिवप्रकृति पायी जाती है ?[SSC-2015]
(a) मेसॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन
[50]. परमाणु जिसमें प्राटानों की संख्या समान, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं ?[utt] PCS 2005 SSC-2015]
(a) समदायिक
(b) समावयवी
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समस्थानिक
Group d chemistry important question set
SN | RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET |
1. | RRB PHYSICS MODEL SET – 1 |
2. | RRB PHYSICS MODEL SET – 2 |
3. | RRB PHYSICS MODEL SET – 3 |
4. | RRB PHYSICS MODEL SET – 4 |
5. | RRB PHYSICS MODEL SET – 5 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |