Gk Most Important Question Answer 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। Group D Gk Objective Question 2022 और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। Gk Most Important Question Answer
Gk Most Important Question Answer
[1]. पूरक वस्तुओं की माँग को कहा जाता है?
(A) संयुक्त माँग
(B) व्युत्पन्न माँग
(C) प्रत्यक्ष माँग
(D) तिर्यक माँग
[2]. प्रकाशीय दूरबीन की अपेक्षा रेडियो दूरबीन अच्छे होते हैं, क्योंकि—
(A) वे मंद मंदाकिनियों (गैलेक्सियों) का पता लगा लेते हैं जो प्रकाशीय दूरबीन नहीं कर सकते
(B) वे संघाच्छादित परिस्थिति में भी काम कर सकते हैं
(C) वे दिन और रात के दौरान काम कर सकते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
[3]. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि-आधारित प्रलेख बनाने के लिए किया जाता है यथा बजट?
(A) शब्द संसाधन
(B) प्रस्तुति
(C) स्प्रेड शीट
(D) ग्राफिक्स
[4]. तर्क संगत त्रुटियों के विलोपन की प्रक्रिया को कहते हैं—
(A) परीक्षण
(B) डोबगिंग
(C) अनुरक्षण
(D) मूल्यांकन
[5]. जलसंवर्धन विधियों से पादप उगाने की प्रणाली को कहते हैं—
(A) जलानुवर्तन
(B) जलभीति
(C) जलसंवर्धन
(D) जलोद्भिद
[6]. परिणामित्र (ट्रान्सफार्मर) का प्रयोग किया जाता है?
(A) ac. वोल्टता बढ़ाने के लिए
(B) d.c. वोल्टता बढ़ाने के लिए
(C) वैद्युत् ऊर्जा को ताप ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए
(D) ac. ऊर्जा को d.c. ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए
[7]. साबुनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा—
(A) साबुन बनाया जाता है
(B) प्लास्टिक बनाया जाता है
(C) सल्फर का निष्कर्षण किया जाता है।
(D) प्रोटीन की पहचान की जाती है।
[8]. अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है—
(A) अभिक्रिया के ताप पर
(B) उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है।
(C) अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर
(D) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर
[9]. पेय जल में ‘एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका’ का होना एक संकेत है—
(A) बैक्टीरियाई प्रादुर्भाव का
(B) प्रदूषित जल का
(C) स्वच्छ जल का
(D) कार्बनिक द्रव्य के क्षय का
[10]. पीड़कनाशी के रूप में डी. डी. टी. के प्रयोग की हानि है—
(A) कुछ समय के बाद अप्रभावी हो जाता है
(B) प्रकृति में सरलता से निम्नीकरण नहीं होता
(C) दूसरों से कम प्रभावी
(D) इसकी अधिक लागत
[11]. अनपेक्षित ई-मेल या जंक मेल होता है?
(B) फैटबोट
(A) बम्ब
(C) स्पैम
(D) वर्म
[12]. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है।
(A) बेकेलाइट.
(B) सेल्युलोस
(C) पी वी सी
(D) नाइलोन
[13]. ताप उत्क्रमण होता है—
(A) धनात्मक हास दर
(B) ऋणात्मक हास
(C) तटस्थ अवस्था
(D) इनमें से कोई भी नहीं
[14]. “माय अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज” किसकी आत्म-कथा है ?
(A) मायावती
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) ममता बनर्जी
(D) सुउ क्यी
Gk Most Important Question Answer
[15]. G-8 में सबसे बाद में आने वाला देश है—
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) रूस
(D) जापान
[16]. दक्षिण सूडान की राजधानी है—
(A) सूवा
(B) जूबा
(C) खरतूम
(D) टाइचुंग
[17]. कम्प्यूटर में ‘हार्ड डिस्क’ किसका उदाहरण है ?
(A) ‘मास स्टोरेज’ यंत्र
(B) सहायक स्मृति (Memory)
(C) इनपुट/आउटपुट यंत्र
(D) इनमें से सभी
[18]. ग्रीन हाऊस गैसें हैं—
(A) CO₂, CH₄, NO एवं CFC
(B) CO₂, CH₄, SO₂ एवं NO
(C) SO₂, NO. H₂S एवं CO
(D) CO, NH₃, H₂S एवं N₂
[19]. अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योग किस कोटि में आते हैं ?
(A) नारंगी
(B) लाल
(C) पीला
(D) काला
[20]. ‘करगम’ कहाँ का लोक-नृत्य है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल
[21]. गोवा में सती प्रथा समाप्त करने वाला पुर्तगाली गवर्नर था—
(A) अल्बुकर्क
(B) काबराल
(C) ऐल्मीडा
(D) डी.गेन्जा
[22]. द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते हैं—
(A) उत्कृष्ट अध्यापकों को
(B) उत्कृष्ट एथलीटों को
(C) धनुर्विद्या के उत्तम प्रदर्शकों को
(D) खेल के मैदान में उत्कृष्ट शिक्षकों को
[23]. ऊपरी मृदा की अधिकतर मात्रा बनाई गई है—
(A) आग्नेय शैल द्वारा
(B) अवसादी शैल द्वारा
(C) कायांतरित शैल द्वारा
(D) जैविक अपभ्रंशन द्वारा
[24]. निम्न में से किसको केन्द्रीय सरकार के वर्तमान राजस्व में शामिल नहीं किया जाता ?
(A) कर – राजस्व
(B) करेतर-राजस्व
(C) ऋण
(D) ऋण का भुगतान
[25]. निम्न विख्यात खिलाड़ियों में से राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार पाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) गीत सेठी
(D) सुनील गावस्कर
[26]. निम्न में से कौन-सा अल्पाधिकारी उद्योगों का एक लक्षण है ?
(A) उत्पाद विभेदन
(B) सजातीय वस्तुएँ
(C) कीमत दृढ़ता
(D) कीमत विभेद
[27]. जब कोई चर्म उद्योग अपने अपशिष्ट को नदी में बहा कर जल प्रदूषण पैदा करता है, तो स्वास्थ्य जोखिमों पर लगने वाली लागत को कहते हैं—
(A) अंतर्निहित लागत
(B) सामाजिक लागत
(C) निजी लागत
(D) अवसर लागत
[28]. किसने कहा था “संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) एम. के. गांधी
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरदार पटेल
[29]. श्रम विभाजन की धारणा का समर्थन किसने किया था ?
(A) कीन्ज
(B) मार्शल
(C) स्मिथ
(D) बाउमोल
Railway Group D Exam Question And Answer
[30]. निम्न में से कौन-सा माँग का प्रत्यक्ष निर्धारक नहीं है ?
(A) बचत
(B) आय
(C) पण्य (जिंस) मूल्य
(D) स्वाद
[31]. कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है ?
(A) 115
(B) 183
(C) 221
(D) 249
[32]. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) V
[33]. लोकतंत्रीय विकेन्द्रीकरण का आशय है—
(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) लोकतंत्रीय सरकार
(D) स्थानीय सरकार
[34]. निम्न में से कौन-सा हड़प्पा व्यापार केन्द्र था ?
(A) कालिबंगा
(B) लोथल
(C) सुरकोटड़ा
(D) रोपड़
[35]. राज्य नीति के निम्न निर्देशक सिद्धांतों में से कौन सा गाँधीवादी दर्शन पर आधारित था ?
(A) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(B) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(C) मजदूरों का संरक्षण
(D) उपर्युक्त सभी
36. भारत में आधारित लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है ?
(A) पंचायती राज
(B) अंतर-राज्य परिषद्
(C) राष्ट्रपति
(D) सी ए जी
[37]. जब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की माँग के रूप में निर्धारित किया गया था ?
(A) एक चौथाई
(B) एक तिहाई
(C) आधा
(D) पाँचवा भाग
[38]. निम्न में से किसने भारत में फ्रेंच शक्ति को समाप्त कर दिया ?
(A) बक्सर की लड़ाई
(B) तोसरा कर्नाटक युद्ध
(C) प्लासी की लड़ाई
(D) वाण्डिवाश की लड़ाई
[39]. कर्क रेखा नहीं गुजरती है—
(A) भारत से
(B) पाकिस्तान से
(C) बांग्लादेश से
(D) म्यांमार से
[40]. विकासशील देशों की निम्न समस्याओं में से कौन-सी सही नहीं है ?
(A) प्रौद्योगिक विकास का निम्न स्तर
(B) अर्थव्यवस्था की विविधता का अभाव
(C) वृद्धावस्था वाली आबादी का उच्च अनुपात
(D) दुर्बल औद्योगिक आधार
[41]. निम्न में से कौन सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है ?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) सोन
(D) गोदावरी
[42]. कलिंग युद्ध के बाद निम्न में से किसने महाराज अशोक के रूपांतरण को दर्ज किया ?
(A) रॉक एडिक्ट-11
(B) रॉक एडिक्ट-IV
(C) रॉक एडिक्ट-VI
(D) रॉक एडिक्ट-XIII
[43]. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहाँ थी ?
(A) प्रयाग
(B) कन्नौज
(C) घानेश्वर
(D) मथुरा
[44]. जैव उर्वरक कौन-सा है ?
(A) यूरिया
(B) ऐजोस्पिरिलम
(C) कम्पोस्ट
(D) सुपरफॉस्फेट
gk Important Question For Railway Exam
[45]. ए. सी टी एच हॉर्मोन स्रावित होता है—
(A) अधिवृक्क वल्कुट से
(B) अधिवृक्क अन्तस्था से
(C) पीयूष ग्रंथि से
(D) पिनियल काय से
[46]. आमाशय ग्रंथियों की पेप्सिन स्त्रावी कोशिकाएँ हैं—
(A) अम्ल कोशिकाएँ
(B) भित्तीय कोशिकाएँ
(C) मुख्य कोशिकाएँ
(D) कलश कोशिकाएँ
[47]. निम्न में से वर्णक प्रोटीन (क्रोमोप्रोटीन) कौन-सा है ?
(A) म्यूसिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) पेप्टोन
(D) विटेलिन
[48]. चालनी पट्टिका एक भाग है—
(A) एधा (कैम्बियम) का
(B) दारु (जाइलम) का
(C) वल्कुट (कॉर्टेक्स) का
(D) पोषवाह (फ्लोएम) का
[49]. ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरीकेन) का एक अन्य नाम है—
(A) बागुइओ
(B) विली विली
(C) टाइफू
(D) टाइफून
[50]. व्यर्थ भूमि के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है—
(A) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(D) जम्मू और कश्मीर
Gk Most Important Question Answer 2022
SN. | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
10. | RRB GROUP PRACTICE SET – 10 |
11. | RRB GROUP PRACTICE SET – 11 |
12. | RRB GROUP PRACTICE SET – 12 |
13. | RRB GROUP PRACTICE SET – 13 |
14. | RRB GROUP PRACTICE SET – 14 |
15. | RRB GROUP PRACTICE SET – 15 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |
⇒ Gk Most Important Question Answer 2022