RRB Group D GK And GS Question Answer 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। Railway Group D GK Question Answer 2022 उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। RRB Group D GK And GS Question Answer 2022 | RRB Group D GK Question Answer 2022 | Railway group d gk question in hindi 2022 | railway group d important question in hindi |
RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। railway group d gk question in hindi pdf | railway group d question 2022 | railway group d vvi question 2022
RRB Group D Model Practice Set 2022
• RRB Group D Science Practice set | RRB Science Practice set in hindi | Set – 8 | विगत परीक्षा में पूछे गए इन प्रशनों का अध्ययन कर लें
• Railway Group D GK Question Answer 2022 | रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 6 : ग्रुप डी परीक्षा के पहले सामान्य ज्ञान के इन 50 महत्वपूर्ण प्रशनों को अध्ययन जरूर करें
• Railway Group D GK Question Answer 2022 | रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 6 : ग्रुप डी परीक्षा के पहले सामान्य ज्ञान के इन 50 महत्वपूर्ण प्रशनों को अध्ययन जरूर करें
[1]. ” ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य” के बारे में किसने कहा था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) विनोबा
(D) जयप्रकाश नारायण
[2]. अधिकांशतः प्राकृतिक प्रक्रिया द्वारा वस्तु उत्पादन किसका क्रिया-कलाप है?
(A) तकनीकी क्षेत्र
(B) प्राथमिक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र
(D) तृतीयक क्षेत्र
[3]. माँग नियम किस पर आधारित ?
(A) उपभोक्ता की प्राथमिकता
(B) निर्माता की प्राथमिकता
(C) विक्रेता की प्राथमिकता
(D) पूर्तिकार को प्राथमिकता
[4]. निम्न में कौन-सी GNP विधि नहीं ?
(A) अतिरिक्त उपागम
(B) आय उपागम
(C) व्यय उपागम
(D) बजत उपागम
[5]. राष्ट्रीय ऋण का एक भाग, जो ऋण रूप जाना जाता है, क्या होता है ?
(A) सरकार द्वारा विदेशी सरकारों को उधार दी गई राशि
(B) देशवासियों द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
(C) देशवासियों द्वारा विदेशी सरकारों को उधार दी गई राशि
(D) सरकार द्वारा विदेशों से उधार ली गई राशि
[6]. वह बिना हैं जब कोई उत्पादक फर्म स्वयं स्वामित्व रखती तथा उत्पादन कुछ चीजों पूर्ति करती हैं, क्या कहलाती ?
(A) प्रतिस्थापन लागतें
(B) सुव्यक्त लागतें
(C) मौलिक लागतें
(D) अन्तर्निहित लागतें
[7]. भारतीय संविधान कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों ग्राम पंचायतों का निर्देश देता ?
(A) अनुच्छेद-51
(B) अनुच्छेद-32
(C) अनुच्छेद-37
(D) अनुच्छेद-40
[8]. भारत महान्यायवादी (Attorny को कहाँ सुनवाई का अधिकार है ?
(A) भारत कोई भी विधि न्यायालय
(B) उच्चतम न्यायालय
(C) कोई उच्च
(D) कोई भी सेशन न्यायालय
[9]. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहाँ पर थी ?
(A) मदुराई
(B) उरायचूर
(C) कावेरीपूमपट्टोनम
(D) बन्जावूर
Railway Group D GK And GS Question Answer 2022
[10]. ‘अपातनी’ कहाँ का मुख्य जनजातीय समूह है ?
(A) झारखंड
(B) नागालैंड
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
[11]. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहाँ देख सकते हैं ?
(A) भाग-I
(B) प्रस्तावना
(C) भाग-III
(D) भाग-IV
[12]. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक को नियुक्ति कौन करता है ?
(A) लोकसभा
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
[13]. दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घासस्थलों को क्या कहते हैं ?
(A) सवाना
(B) पंपास
(C) प्रेअरीज
(D) वेल्ड
[14]. भारत में डच का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहाँ था ?
(A) अहमदाबाद
(B) मसूलीपटनम
(C) पुलीकट
(D) सूरत
[15]. ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में रैयतवारी प्रणाली की शुरूआत करने वाला कौन था ?
(A) जॉन लॉरेंस
(B) मैकार्टनो
(C) एल्फिन्सटोन
(D) थॉमस मुनरो
[16]. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंधित नहीं था?
(A) मैजीनी
(B) केवर
(C) गेरीबाल्डी
(D) मुसोलिनी
[17]. बृहत्तर (ग्रेटर) हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?
(A) शिवालिक
(B) हिमाद्री
(C) सहयाद्रि
(D) असम हिमालय
[18]. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं ?
(A) सिंडर शंकु
(B) उद्गम केन्द्र
(C) अधिकेन्द्र
(D) क्रेटर
[19]. दुग्धजनक हॉर्मोन का स्राव कहाँ पर होता है ?
(A) पीयूष
(B) स्तन ग्रंथि
(C) प्लैसेन्ट
(D) अंडाशय
[20]. वह जीव कौन-सा है, जो वायु प्रदूषण को मॉनीटर करता है ?
(A) फंजाई
(B) बैक्टोरिया
(C) लाइकेन
(D) शैवाल
[21]. निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो उसमें जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है ?
(A) फेफड़े
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) गुर्दे
[22]. स्वपोषित थैलोफाइटों वाले क्लोरोफिल को क्या कहते हैं ?
(A) ब्रायोफाइट
(B) शैवाल
(C) लाइकेन
(D) फजाई
[23]. अप्रत्यक्ष कर से क्या आशय है?
(A) करदाता और सरकार के बीच कर के संदर्भ में कोई सीधा संबंध न हो
(B) करदाता और सरकार के बीच कर के संदर्भ में कोई सीधा संबंध हो
(C) कर आय पर आधारित हो
(D) जिस पर कर लगाया गया हो, उसी पर उसका प्रभाव और दबाव पड़े
[24]. एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक् होते हैं ?
(A) कुक जलडमरूमध्य
(B) बास जलडमरूमध्य
(C) डोवर जलडमरूमध्य
(D) बेरिंग जलडमरूमध्य
railway group d gk question in hindi 2022
[25]. प्रकाशानुवर्ती संचलन, किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
(A) एथिलीन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) साइटोकाइनिन
[26]. एक वस्तु का द्रव्यमान, भौतिक तुला के मापने पर एक स्थिर लिफ्ट में m पाया गया है। यदि वही लिफ्ट a के त्वरण (एक्सलेरेशन) से ऊपर जाने लगे, तो उस वस्तु के द्रव्यमान का माप कितना होगा ?
(B) 1
(A) शून्य
(C) 1/m
(D) m
[27]. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप रंजक रक्त एवं सुदूर-रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है ?
(A) कैरोटिनॉइड
(B) क्लोरोफिल
(C) फाइटोक्रोम
(D) क्रिप्टोक्रोम
[28]. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है ?
(A) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक
(B) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(C) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(D) ताप को अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक
[29]. जब किसी पिंड को द्रव में डुवाया जाता है, तो उस पर कौन-सा बल कार्यरत् हो जाता है ?
(A) उत्क्षेप
(B) भार
(C) द्रव्यमान
(D) (A) तथा (B) दोनों
[30]. p- तथा n प्रकार के दो अर्धचालक, जब संपर्क में लाए जाते हैं, तो वे जो p-n संधि बनाते हैं, वह किस रूप में कार्य करती है ?
(A) प्रवर्धक
(B) चालक
(C) दोलित्र
(D) दिष्टकारी
[31]. ‘टेबल शर्करा’ किस प्रकार की शर्करा है ?
(A) सूक्रोज
(B) फ्रक्टोस
(C) गैलेक्टोस
(D) ग्लूकोस
[32]. विद्युत् तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सा है ?
(A) जर्मन सिल्वर
(B) सोल्डर
(C) मिश्रधातु इस्पात
(D) नाईक्रोम
[33]. किसी विद्युत् अपघट्य की असंलग्नता का स्तर किस पर निर्भर है ?
(A) विलयन की विधि
(B) तनुता
(C) अशुद्धता
(D) वायुमंडलीय दाब
[34]. क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है ?
(A) जस्ता
(B) लोहा
(C) मैग्नीशियम
(D) कोबाल्ट
railway group d important question in hindi 2022
[35]. किसी औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है ?
(A) मिथेन
(B) कार्बन डाईऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
[36]. किसी कम्प्यूटर के प्रोग्रामन में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्राय: कौन-सी होती है ?
(A) जावा
(B) लोगो
(C) पायलट
(D) बेसिक
[37]. एक सुवाहा, निजी कम्प्यूटर को आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, क्या कहलाता है ?
(A) वर्कस्टेशन
(B) नोटबुक कम्प्यूटर
(C) पी. डी. ए.
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
[38]. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्न में से किससे प्रोग्राम का रूपांतरण है ?
(A) निम्न स्तर से उच्च स्तर तक
(B) उच्च-स्तर से कोडांतरण तक
(C) कोडांतरण से मशीन तक
(D) मशीन से निम्न स्तर तक
[39]. वह ‘तकीम स्क्वायर’ कहाँ पर है, जिसमें सन् 2013 में गेजी पार्क के पुनर्विकास के विरोध में लंबा बहुसंख्यक प्रदर्शन हुआ था ?
(A) तेहरान
(B) अनकोना
(C) कायरो
(D) इस्तांबुल
[40]. पर्यावरणीय जागरूकता के अंग्रेजी अक्षर P से आरंभ होने वाले प्रसिद्ध तीन शब्द कौन-से हैं ?
(A) पॉप्युलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन
(B) पीपल, पॉवर्टी, पॉलिटिक्स
(C) पावर प्रोडक्शन, पॉल्यूशन
(D) पॉप्युलेशन, पॉलिटिक्स प्राइस
[41]. किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं ?
(A) अधःसर
(B) अधिसर
(C) मध्यतापस्तर
(D) मध्यसर
[42]. क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं ?
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) शनि और वरुण
[43]. सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है ?
(A) वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं
(B) वे संविधानेतर संस्थाएँ हैं।
(C) वे विधान-मंडलों द्वारा नियंत्रित हैं।
(D) वे संवैधानिक संस्थाएँ हैं
[44]. राज्य की विधान परिषद् के कितने सदस्य विधान सभा द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) 1/6 सदस्य
(B) 1/3 सदस्य
(C) 1/12 सदस्य
(D) 5/6 सदस्य
[45]. निम्न में से कौन-सी उपन्यास, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी थी ?
(A) पद्मराग
(B) परीक्षा गुरू
(C) आनंदमठ
(D) रंगभूमि
railway group d vvi question 2022
[46]. अपराजिता दत्ता को, हॉर्नबिल के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कौन-सा प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया था ?
(A) राजीव गाँधी पारिस्थितिकी पुरस्कार
(B) मैग्सेसे पुरस्कार
(C) सही जीविका पुरस्कार
(D) व्हिट्ले पुरस्कार
[47]. निम्नोक्त में से किसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती ?
(A) राज्यों के राज्यपाल
(B) उच्च न्यायालयों के मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य एवं अन्य न्यायाधीश
[48]. निम्न में से कौन-सा स्मारक विश्व धरोहर के स्मारकों में सबसे पहले बसा हुआ स्मारक है ?
(A) अम्बेर किला
(B) आगरा किला
(C) लाल किला
(D) जैसलमेर किला
[49]. दक्षिण भारत के निम्न राजनेताओं में से कौन ऐसा है, जिसने फिल्मों में अभिनय नहीं किया है ?
(A) एम. जी. रामाचंद्रन
(B) सी. एन. अन्नादुराई
(C) जयललिता
(D) एन. टी. रामाराव
[50]. निम्न में से कौन-सा दिवस ऐसा है, जो हर वर्ष किसी निश्चित तिथि पर नहीं मनाया जाता ?
(A) विश्व पर्यावास (हैबीटेट) दिवस
(B) विश्व पर्यावरण दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(D) अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस
दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें |
SN | RRB GROUP PRACTICE SET |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
किसी भी प्रकार के और भी जानकारी के लिए आप हमें Telegram पे फोले कर सकते है। |