RRB Group D Gk Questions In Hindi : रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board Exam के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। RRB Group D Gk Questions In Hindi | RRB Group D GK Question Paper PDF Download in Hindi
Read More :
Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022
RRB Group D Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 1
⇒ RRB Group D Exam 2022 के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।
RRB Group D GK Question Paper PDF Download in Hindi
[1]. पहला कम्प्यूटर माउस किसने बनाया था ?
(A) डगलस एनजलबर्ट
(B) विलियम इंग्लिश
(C) ओएनियल कूपर
(D) रॉबर्ट जवाकी
[2]. दूरदर्शन चैनल की विशिष्टता है—
(A) प्रेषित संकेत की आवृत्ति
(B) प्रेषित संकेत का वेग
(C) दूरदर्शन स्क्रीन के भौतिक आयाम
(D) चित्र नलिका का आकार
[3]. निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) हाइड्रोजन न्यूक्लियस
[4]. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत् का वहन करते हैं परंतु न्यून ताप पर नहीं, वे कहलाते हैं—
(A) अतिचालक
(B) धात्विक चालक
(C) अर्धचालक
(D) विद्युत्-रोधी
[5]. किसी संस्था की लाभप्रदता निर्भर करती है?
(A) संसाधित न्यास की गुणवता पर
(B) संसाधित न्यास की मात्रा पर
(C) न्यास के संसाधन की गति पर
(D) (A) और (C) दोनों पर
[6]. जल का घनत्व 1 g/ec है। यह बिल्कुल सही है—
(A) 0°C पर
(B) 4°C पर
(C) 25°C पर
(D) 100°C पर
[7]. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है?
(A) रासायनिक ऊर्जा का विकिरणी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
(C) सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा का सौर ऊर्जा में
[8]. किसी द्रव में एक कोलॉइडी तंत्र एक द्रव में परिक्षेपित करने पर कहलाता है?
(A) जेल
(B) इमल्शन
(C) विलय (सॉल)
(D) अवक्षेप
[9]. डेटॉल में मौजूद पूतिरोधी यौगिक है?
(A) आयोडीन
(B) एनलोरॉक्सीलेनोल
(C) बायोथियोनाल
(D) क्रेसोल
RRB Group D Gk Questions
[10]. ट्रिप्स करार-1994 के अनुसार, विशिष्ट स्वरूप/गुणता प्रतिष्ठा वाले क्षेत्र से निकलने वाली कोई वस्तु आईपीआर के अंतर्गत सुरक्षित रखी जाती है, बचाई जाती है—
(A) पेटेंट के रूप में
(B) मार्का (ट्रेड मार्क) के रूप में
(C) व्यापार के रहस्य (ट्रेड सीक्रेट) के रूप में
(D) जी. आई. (भौगोलिक संकेतक) के रूप में
[11]. निम्न में से किस फसल की खेती भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निषिद्ध है ?
(A) लैथाइरस (खेसारी)
(B) आनुवंशिकत: रूपान्तरित बैंगन
(C) निर्यात के लिए Bt कॉटन
(D) स्थानीय प्रयोग के लिए Bt कॉटन
[12]. हिमनद का पिघलना सागर का जल स्तर बढ़ने से जुड़ी हुई एक सामान्य घटना है। हिमनद अधिकतर पाए जाते हैं?
(A) ग्रीनलैंड में
(B) दक्षिणी ध्रुव में
(C) हिमालय में
(D) उत्तरी ध्रुव में
[13]. “आनन्द वन” स्थापित करने के लिए कौन विख्यात है ?
(A) जुबिलैंट बुद्ध
(B) एच. एन. बहुगुणा
(C) बाबा आम्टे
(D) मोतीलाल नेहरू
[14]. अधिकतम ऊँचाई वाला असैनिक विमान पत्तन है?
(A) तिब्बत में
(B) नेपाल में
(C) भारत में
(D) चीन में
[15]. ऊंट में जीनोमिक (डीएनए) अध्ययन कहाँ के वैज्ञानिकों ने पूरे कर लिए हैं ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
[16]. निम्नलिखित में कौन-सी जोड़ी गलत है ?
(A) इंग्लैंड – स्टर्लिंग
(B) वैटिकन सिटी – लीरा
(C) सऊदी अरब – रियाल
(D) स्वीडन- मार्क
[17]. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी गलत है ?
(A) गुजरात -अहमदाबाद
(B) अरुणाचल प्रदेश – इटानगर
(C) आसाम -दिसपुर
(D) मिजोरम -ऐजल
[18]. PM₂₅ दर्शाने वाली वायु की गुणता अधिक खतरनाक होती है?
(A) पुरातत्त्वीय स्मारकों के लिए
(B) राष्ट्रीय पार्कों के लिए
(C) वानस्पति उद्यानों के लिए
(D) वृद्ध पुरुषों और महिलाओं के लिए
[19]. भारतीय संविधान के अनुसार निम्न में से कौन -सा मूल अधिकार नहीं है ?
(A) शिक्षा का अधिकार
( B) सूचना का अधिकार
(C) भाषण का अधिकार
(D) जीवन का अधिकार
rrb group d general science mock test in hindi
[20]. भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) राज्यसभा का अध्यक्ष
[21]. पाइण्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का प्रयोग किया जाता है?
(A) खनन के लिए
(B) वेल्डिंग के लिए
(C) संज्ञाहरण के लिए
(D) पकाने ( भोजन बनाने ) के लिए
[22]. ग्रीनपार्क स्टेडियम है?
(A) बेंगलुरू में
(B) देहरादून में
(C) चंडीगढ़ में
(D) कानपुर में
[23]. रॉलेट एक्ट-1919 किसके काल में लागू किया गया था ?
(A) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(B) लार्ड विलियम
(C) लार्ड मिन्टो
(D) लार्ड बॅटिक
[24]. पंचायती राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में लागू की गई थी ?
(A) आन्ध्र प्रदेश और राजस्थान
(B) असम और बिहार
(C) अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब और चंडीगढ़
[25]. मानव पर्यावरण सम्मेलन-1972 हुआ था—
(A) स्टाकहोम (स्वीडन)
(B) पेरिस में
(C) जेनेवा में
(D) आस्ट्रेलिया में
[26]. ‘स्वर्ण’ मुख्यतः संबंधित होता है?
(A) स्थानीय बाजार से
(B) राष्ट्रीय बाजार से
(C) अंतर्राष्ट्रीय बाजार से
(D) प्रादेशिक बाजार से
[27]. द्विपक्षीय एकाधिकार किस बाजार स्थिति को दर्शाता है ?
(A) दो विक्रेता, दो क्रेता
(B) एक विक्रेता और दो क्रेता
(C) दो विक्रेता और एक क्रेता
(D) एक विक्रेता और एक क्रेता
[28]. कौन-सा अर्थशास्त्री यह मानता था कि “बेरोजगारी असंभव है, और यह किसी भी उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए बाजार तंत्र की एक अंतर्निर्मित नियामक प्रणाली होती. है” ?
(A) जे. एम. कीन्ज
(B) ओहलिन
(C) जे. बी. सॉय
(D) गालब्रेथ
[29]. भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी ?
(A) वेवल प्लान
(B) क्रिप्स मिशन
(C) ऑगस्ट ऑफर
(D) कैबिनेट मिशन
RRB Group D static Gk Questions
[30]. राज्य का एक अनिवार्य तत्त्व निम्न में से कौन-सा है ?
(A) प्रभुसत्ता
(B) शासन (सरकार)
(C) राज्यक्षेत्र
(D) ये सभी
[31]. 44वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा ‘विधिक अधिकार’ बन गया है ?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) न्यायिक उपचार का अधिकार
(D) काम का अधिकार
[32]. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति मूल अधिकार नहीं रहा ?
(A) 44वाँ
(B) 42वाँ
(C) 43वाँ
(D) 45वाँ
[33]. किसने कहा था, “सत्य परम तत्त्व है और वह ईश्वर है” ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) मो. क. गाँधी
(D) राधाकृष्णन
[34]. निम्न में से कौन-सी जनजाति “ताना भगत’ आंदोलन के साथ जुड़ी हुई है ?
(A) उरांव
(B) मुंडा
(C) संथाल
(D) कोंडा डोरा
[35]. ‘नौजवान भारत सभा’ किसने स्थापित की थी ?
(A) बी. सी. पाल
(B) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
(C) सरदार भगत सिंह
(D) रुक्मिणी लक्ष्मीपथ
[36]. 1921 ई० में नरेन्द्र मंडल या चेंबर ऑफ प्रिंसिज किसके द्वारा आरंभ किया गया था ?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) ड्यूक ऑफ कैन्नॉट
(D) ड्यूक ऑफ वेलिंगटन
[37]. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर कहलाते हैं—
(A) त्रिरत्न
(B) त्रिवर्ग
(C) त्रिसर्ग
(D) त्रिमूर्ति
[38]. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते थे ?
(A) चन्द्रगुप्त-1 को
(B) स्कंदगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को
[39]. किस पर्वतीय स्थल को ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं ?
(A) पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)
(B) नीलगिरि
(C) महेंदरगिरी
(D) कॉडर्डामम
rrb group d online test in hindi free 2021
[40]. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और कोलकाता को मथुरा और वाराणसी के रास्ते से जोड़ता है ?
(A) NH-4
(B) NH-2
(C) NH-10
(D) NH-6
[41]. वह देश कौन-सा है जहाँ ड्रिप सिंचाई का प्रयोग अधिक कुशलता से किया जाता है ?
(A) भारत
(B) इजराइल
(C) श्रीलंका
(D) इंग्लैंड
[42]. निम्न में से कौन-सी एक संकटापन्न जाति है ?
(A) ब्लैक बक (कृष्ण सार)
(B) भराल
(C) गंग डॉलफिन
(D) मिथुन
[43]. निम्न मानव निर्मित विपदाओं में कौन-सी सामाजिक रूप से प्रेरित है ?
(A) मलवा स्खलन
(B) खारे जल का अंतर्वेध
(C) गृहदाह
(D) ओजोन नि:शेषण
[44]. निम्न में से कौन-सी अंतःस्राव ग्रंथि गर्दन में स्थित है ?
(A) अग्न्याशय
(B) अवटु (थाइरॉइड)
(C) पीयूष
(D) अधिवृक्क
[45]. रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं?
(A) समताप मंडल पर
(B) ओजोन मंडल पर
(C) आयन मंडल पर
(D) क्षोभ मंडल पर
[46]. ‘एक्सो बायोलॉजी’ एक विज्ञान है जिसका संबंध है?
(A) लुप्त रूपों के साथ
(B) अन्य ग्रहों में जीवन के साथ
(C) बाह्य अंतरिक्ष में जीवन के साथ
(D) समुद्री आवास में जीवन के साथ
[47]. कीट विज्ञान अध्ययन है—
(A) पक्षियों का
(B) कीटों का
(C) जीवाश्मों का
(D) फफूंद का
[48]. वयस्कों में खाली पेट रुधिर ग्लूकोस स्तर mg/ 100 ml में होता है?
(A) 200
(B) 160
(C) 100
(D) 60
[49]. वयस्क मानव में रूधिर की सामान्य मात्रा होती है:
(A) एक लीटर
(B) तीन लीटर
(C) पाँच लीटर
(D) सात लीटर
[50]. बुद्धि का केन्द्र स्थित है?
(A) प्रमस्तिष्क में
(B) अनुमस्तिष्क
(C) मेडुला में
(D) थैलेमस में
Online Railway Group D Science Set Practice 2022
SN | RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
6. | RRB GROUP PRACTICE SET – 6 |
7. | RRB GROUP PRACTICE SET – 7 |
8. | RRB GROUP PRACTICE SET – 8 |
9. | RRB GROUP PRACTICE SET – 9 |
10. | RRB GROUP PRACTICE SET – 10 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |