RRB Group D Previous Year Question Paper Pdf 2022
Railway Group D GK Question Answer RRB

RRB Group D Previous Year Question Paper Pdf : रेलवे ऑब्जेक्टिव सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के क्वेश्चन का अध्ययन जरूर करें

RRB Group D Previous Year Question Paper Pdf 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था।  मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board Exam के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। RRB Group D Previous Year Question Paper Pdf 2022 | RRb Group D Science Question and answer pdf

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Read More : 
Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022 

RRB Group D Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 1 

⇒ RRB Group D Exam 2022 के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 


RRB Group D GK Question Paper PDF Download in Hindi

[1]. सरकारों को एकात्मक और संघीय रूप में वर्गीकृत करने का आधार क्या है ?

(A) केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध

(B) सरकार के विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका पक्षों के बीच सम्बन्ध

(C) विधायिका और कार्यपालिका के बीच सम्बन्ध

(D) कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच सम्बन्ध

Show Answer
Answer :- (A) केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध 


[2]. लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) शासक दल का नेता

(C) उपाध्यक्ष

(D) अध्यक्ष

Show Answer
Answer :- (D) अध्यक्ष 


[3]. भारत में हरित क्रांति का अर्थ है—

(A) कृषि के अन्तर्गत अधिक भूमि

(B) कृषि का अधिक मशीनीकरण

(C) अधिक उपज देने वाले बीजों के प्रयोग से पैदावार में वृद्धि

(D) सिंचाई तथा फसलों के भण्डारण के लिए अधिक सुविधाएँ

Show Answer
Answer :- (C) अधिक उपज देने वाले बीजों के प्रयोग से पैदावार में वृद्धि 


[4]. निम्न में से किसकी अध्यक्षता असदस्य द्वारा की जाती है ?

(A) विधानसभा

(B) विधान परिषद्

(C) लोकसभा

(D) राज्यसभा

Show Answer
Answer :- (D) राज्यसभा 


[5]. भारतीय रियासतों के एकीकरण में प्रमुख भूमिका किसने निभाई थी ?

(A) वल्लभभाई पटेल और वीपी मैनन

(B) वल्लभभाई पटेल और जवाहरलाल नेहरू

(C) पन्निकर और कुंजरू

(D) एसके घर और फैजल अली

Show Answer
Answer :- (A) वल्लभभाई पटेल और वीपी मैनन 


[6]. निम्न में से कौन-सा वायसराय अपनी अण्डमान यात्रा के दौरान एक दोषी का शिकार बन गया था ?

(A) रिपन

(B) लिटन

(C) कर्जन

(D) मेयो

Show Answer
Answer :- (D) मेयो 


[7]. किसी फर्म द्वारा उत्पाद की एक अतिरिक्त यूनिट पैदा करके कुल लागत में वृद्धि को कहते हैं?

(A) सीमान्त लागत

(B) विकल्प लागत

(C) परिवर्ती लागत

(D) औसत लागत

Show Answer
Answer :- (A) सीमान्त लागत 


[8]. किसी पूर्ण स्पर्धी बाजार में, किसी फर्म की—

(A) औसत आय, सीमान्त आय से अधिक होती है

(B) सीमान्त आय और औसत आय कभी बराबर नहीं होती

(C) औसत आय सदा सीमान्त आय के बराबर होती है

(D) सीमान्त आय औसत आय से अधिक होती है

Show Answer
Answer :- (C) औसत आय सदा सीमान्त आय के बराबर होती है 


[9]. वर्ष के दौरान किसी खेत में एक से अधिक फसल पैदा करने को कहते हैं?

(A) द्विशस्योत्पादन

(B) त्रिशस्योत्पादन

(C) एकशस्योत्पादन

(D) बहुशस्योत्पादन

Show Answer
Answer :- (D) बहुशस्योत्पादन 


Railway gk Question answer pdf 

[10]. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) के बीच मुख्य अन्तर है?

(A) पूँजी उपभोग छूट

(B) पूँजीगत लाभ

(C) अन्तरण भुगतान

(D) विदेशों से शुद्ध विदेशी आय

Show Answer
Answer :- (D) विदेशों से शुद्ध विदेशी आय 


[11]. ‘नाबार्ड’ (NABARD) है—

(A) एक बीमा निगम

(B) केन्द्रीय सरकार का एक विभाग

(C) एक बैंक

(D) एक वित्तीय संस्था

Show Answer
Answer :- (D) एक वित्तीय संस्था 


[12]. भारतीय प्रायद्वीपीय ब्लॉक की केन्द्रीय उच्च भूमिका बनी है—

(A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से

(B) अवसादी शैलों से

(C) अवसादी और कायान्तरित शैलों से

(D) आग्नेय और अवसादी शैलों से

Show Answer
Answer :- (A) आग्नेय और कायान्तरित शैलों से 


[13]. निम्न में से कौन-सा नवीकरणीय संसाधन है ?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) वन

(C) कोयला

(D) खनिज तेल

Show Answer
Answer :- (B) वन 


[14]. किसी मरुभूमि में मृदा अपरदन को रोका जा सकता है—

(A) समोच्चरेखीय जुताई द्वारा

(B) कृषीय खाद का प्रयोग करके

(C) पेड़ लगाकर/वनारोपण द्वारा

(D) शस्यावर्तन द्वारा

Show Answer
Answer :- (C) पेड़ लगाकर/वनारोपण द्वारा 


[15]. प्रतिरक्षण निष्क्रिय………………..का प्रयोग करके प्रतिरक्षियों को बनाने की एक परिघटना है।

(A) रसायनों

(B) रुधिर

(C) प्रतिजनों

(D) प्रतिरक्षियों

Show Answer
Answer :- (C) प्रतिजनों 


[16]. निम्न में से कौन-सा एकपोषीय परजीवी है ?

(A) एस्केरिस

(B) केंचुआ

(C) हाइड्रा

(D) फैसिओला

Show Answer
Answer :- (A) एस्केरिस 


[17]. निम्न में से किस अम्ल का संश्लेषण मानव अमाशय में होता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) फॉस्फोरिक अम्ल

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

Show Answer
Answer :- (A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 


[18]. ‘फाइलेरिया’ का संचार किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) क्यूलेक्स मच्छर

(B) स्वैम्प मच्छर

(C) एडीज मच्छर

(D) ऐनोफिलीज मच्छर

Show Answer
Answer :- (A) क्यूलेक्स मच्छर 


[19]. डंकन पास (मार्ग) किनके बीच स्थित है ?

(A) दक्षिण एवं लिटिल अण्डमान

(B) उत्तर एवं दक्षिण अण्डमान

(C) उत्तरी एवं मध्य अण्डमान

(D) अण्डमान एवं निकोबार

Show Answer
Answer :- (A) दक्षिण एवं लिटिल अण्डमान 


RRB Group D Gk Questions In Hindi 2022

[20]. क्रिप्स के प्रस्तावों को ‘किसी ध्वस्त होते बैंक में उत्तर दिनांकित चैक’ किसने कहा था ?

(A) पटेल

(B) गाँधीजी

(C) अम्बेडकर

(D) ऐनी बेसेण्ट

Show Answer
Answer :- (B) गाँधीजी 


[21]. रियासत झाँसी को भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का अंग बनाया गया था—

(A) सहायक सन्धि की नीति के माध्यम से

(B) रानी लक्ष्मीबाई के विरुद्ध युद्ध के माध्यम से

(C) राज्य अपहरण नीति के माध्यम से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) राज्य अपहरण नीति के माध्यम से 


[22]. महात्मा गाँधी ने अपनी दाण्डी यात्रा कहाँ से शुरू की थी ?

(A) अहमदाबाद

(B) साबरमती आश्रम

(C) दाण्डी

(D) पोरबन्दर

Show Answer
Answer :- (B) साबरमती आश्रम 


[23]. ज्वालामुखीय गतिविधियों से किस प्रकार की झील बनती है ?

(A) लैगून

(B) स्वच्छ (अलवण) जल की झील

(C) काल्डेरा झील

(D) कार्स्ट झील

Show Answer
Answer :- (C) काल्डेरा झील 


[24]. जिस कुएँ में से जल द्रवचालित दाब के माध्यम से निकलता है, उसे कहते हैं—

(A) गहरा नलकूप

(B) उत्स्रुत (आर्टीसियन) कूप

(C) साधारण कूप

(D) नलकूप

Show Answer
Answer :- (B) उत्स्रुत (आर्टीसियन) कूप 


[25]. ऐसे परमाणुओं को क्या कहा जाता है जिनमें प्रोटॉनों की संख्याएँ समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या, भिन्न होती हैं ?

(A) समस्थानिक

(B) समभारिक

(C) समपरमाणविक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) समस्थानिक 


[26]. पॉलिएस्टर के बने कपड़े धोने के बाद जल्दी सूख जाते हैं, क्योंकि—

(A) एक जलसह सामग्री है

(B) वह ऊष्मा को जल्दी अवशोषित कर लेता है

(C) जल बहुत जल्दी वाष्पित हो जाता है

(D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है

Show Answer
Answer :- (D) पॉलिएस्टर बहुत कम जल का अवशोषण करता है 


[27]. निम्न में से कौन-से युग्म का मिलान सही है—

(A) पाइरोमीटर-द्रव का घनत्व मापना

(B) पाइरिलियोमीटर-उच्च ताप को मापना

(C) सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रत को रिकॉर्ड करना

(D) पिकनोमीटर-सौर विकिरण को मापना

Show Answer
Answer :- (C) सीस्मोग्राफ-भूकम्प के झटके की तीव्रत को रिकॉर्ड करना 


[28]. किसी गैस को दबाने (सम्पीडित करने) पर—

(A) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं

(B) दाब बढ़ता है और तापमान घटता है

(C) केवल दाब बढ़ता है

(D) केवल तापमान बढ़ता है

Show Answer
Answer :- (A) दाब तथा तापमान दोनों बढ़ते हैं 


[29]. वायुमण्डल के ऊपरी भाग में ओजोन परत किसके प्रति सुरक्षा कवच का काम करती है।

(A) वायु में CO2

(B) वायु में SO2 में

(C) हानिकर सौर पराबैंगनी विकिरण

(D) हानिकर और अवरक्त विकिरण

Show Answer
Answer :- (C) हानिकर सौर पराबैंगनी विकिरण


[30]. उड़ सकने वाला एकमात्र स्तनधारी है—

(A) मुर्गी

(B) छिपकली

(C) हेल

(D) चमगादड़

Show Answer
Answer :- (D) चमगादड़ 


Group d gk question answer

[31]. एफ. ई. एम. ए. (फेमा) में जो एफ. ई. आर. ए. (फेरा) का स्थान लिया है, एक महत्वपूर्ण परिवर्तन, बन्दी बनाने के बजाय किस पर बल देना है ?

(A) अधिनिर्णयन (एडजूडिकेशन)

(B) प्रशमन कराना (कम्पाउन्डिंग)

(C) विवाचन समझौता (आरबीट्रेशन)

(D) स्वैच्छिक अनुपालन (वालंटरी कंप्लायंस)

Show Answer
Answer :- (D) स्वैच्छिक अनुपालन (वालंटरी कंप्लायंस) 


[32]. वाहन गिर पड़ेगा, यदि—

(A) वह चौड़ा हो

(B) वह भारी न हो

(C) उसका गुरुत्व केन्द्र आधार के भीतर हो

(D) उसका गुरुत्व केन्द्र आधार के बाहर हो

Show Answer
Answer :- (D) उसका गुरुत्व केन्द्र आधार के बाहर हो 


[33]. निम्न एक प्रवर्धक उपकरण है-

(A) डायोड

(B) प्रतिरोधक

(C) परिणामित्र (ट्रांसफॉर्मर)

(D) ट्रॉजिस्टर

Show Answer
Answer :- (D) ट्रॉजिस्टर 


[34]. वायु गरम होती है—

(A) विकिरण द्वारा

(B) विसरण द्वारा

(C) चालन द्वारा

(D) संवहन द्वारा

Show Answer
Answer :- (D) संवहन द्वारा 


[35]. जल का घनत्व होता है—

(A) 4°C पर अधिकतम

(B) – 4°C पर अधिकतम

(C) प्रत्येक तापमान पर एकसमान

(D) 100°C पर अधिकतम

Show Answer
Answer :- (A) 4°C पर अधिकतम 


[36]. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ होता है?

(A) वर्णन

(B) त्रुटि

(C) वाक्य रचना

(D) दोनों (b) और (c)

Show Answer
Answer :- (A) वर्णन 


[37]. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अन्तरित करने की अनुमति देता है ?

(A) मोडेम

(B) मुद्रक (प्रिण्टर)

(C) कुँजीपटल

(D) सीपीयू

Show Answer
Answer :- (A) मोडेम 


[38]. निम्नोक्त में से किसे, प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए, राष्ट्रपति दो सदस्यों को मनोनीत करते हैं ?

(A) पारसी

(B) एंग्लो-इंडियन

(C) फ्रेंच-इंडियन

(D) बौद्ध

Show Answer
Answer :- (B) एंग्लो-इंडियन 


[39]. मुद्रा – स्फीति कब होती है ?

(A) जब आवश्यक पदार्थों की कीमतें,से अधिक बढ़ जाती है

(B) जब वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में, मुद्रा की पूर्ति तीव्र गति से बढ़ती है

(C) जब मुद्रा की विनिमय दर घट जाती है

(D) जब राजकोषीय घाटा, भुगतान-शेष के घाटे से बढ़ जाता है।

Show Answer
Answer :- (B) जब वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में, मुद्रा की पूर्ति तीव्र गति से बढ़ती है 


RRB Group D GK Question Paper PDF Download in Hindi

[40]. माप की मीट्रिक प्रणाली देश में शुरू हुई थी—

(A) वर्ष 1956 में

(B) वर्ष 1957 में

(C) वर्ष 1954 में

(D) वर्ष 1955 में

Show Answer
Answer :- (A) वर्ष 1956 में 


[41]. इडुक्की जल -विद्युत् संयन्त्र किस नदी पर है ?

(A) पेरियार

(B) तुंगभद्रा

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

Show Answer
Answer :- (A) पेरियार 


[42]. इण्डोनेशिया में उस मन्दिर का क्या नाम है जहाँ रामायण और महाभारत के चित्र बनाए गए हैं ?

(A) अंगकोरवाट

(B) बृहदीशवाड़ा

(C) बोरोबुडूर

(D) कैलाशनाथ

Show Answer
Answer :- (A) अंगकोरवाट 


[43]. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) गुजरात

Show Answer
Answer :- (C) राजस्थान 


[44]. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अभेद्य बनाता है ?

(A) कौलेजन

(B) मेलानिन

(C) किरेटिन

(D) काइटिन

Show Answer
Answer :- (C) किरेटिन 


[45]. पेड़ों के वलयों पर बढ़ते हुए हिमनद का क्या प्रभाव होता है ?

(A) वे अधिक चौड़ाई में फैल जाते हैं

(B) वे इस परिवर्तन से उन्मुक्त है

(C) वे संकेन्द्रित हो जाते हैं।

(D) उनकी आकृति बिगड़ जाती हैं।

Show Answer
Answer :- (D) उनकी आकृति बिगड़ जाती हैं। 


[46]. भारत में निम्न में से किस शहर को सबसे अधिक हरा माना जाता है ?

(A) चण्डीगढ़

(B) तिरुवनन्तपुरम्

(C) बंगलुरु

(D) दिल्ली

Show Answer
Answer :- (A) चण्डीगढ़ 


[47]. हरी खाद प्राप्त की जाती है—

(A) घरेलू वनस्पति अपशिष्ट से

(B) तिलहन की भूसी के केक से

(C) पशुओं के ताजा मलमूत्र से

(D) हरित शिम्ब पादपों के अपघटन से

Show Answer
Answer :- (D) हरित शिम्ब पादपों के अपघटन से 


[48]. निम्न में से कौन-सा बीआरआईसीएस में शामिल देशों का सही अनुक्रम दर्शाता है ?

(A) ब्राजील, रोमानिया, भारत, चीन, स्पेन

(B) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, सूडान

(C) ब्राजील, रूस, इण्डोनेशिया, चीन, दक्षिण अफ्रीका

(D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका

Show Answer
Answer :- (D) ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका 


[49]. वेन किंग्सले निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के साथ जुड़ा नाम है ?

(A) खेलकूद

(B) चिकित्सा विज्ञान

(C) चलचित्र

(D) समाज सेवा

Show Answer
Answer :- (C) चलचित्र 


[50]. अभिलिखित प्रथम ओलम्पिक खेल आयोजित हुए थे ?

(A) 825 ई. पू.

(B) 776 ई. पू.

(C) 320 ई. पू.

(D) 80 ई.

Show Answer
Answer :- (B) 776 ई. पू. 


RRB Group D Previous Year Question Paper Pdf 2022

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *