RRB Group D Science Practice Set 2022 | RRB Group D gs question Answer
Railway Group d

RRB Group D Science Practice Set 2022 || RRB Group D General Science Practice set 2022 | RRB Group D Exam 2022 Science Practice Set

RRB Group D Exam GS set Practice 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा 17 अगस्त से आयोजित होने वाली परीक्षा में अगर आप भी सम्मिलित हो रहे हैं तो आप अपने बेहतरीन तैयारी के लिए रेलवे ग्रुप डी में पूछे गए हैं Science का 50 प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसे पढ़कर रेलवे ग्रुप डी का तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं| RRB Group D GS Practice MCQ Question Answer | RRB Group D Science Practice Set 2022

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए अगर आप बेहतरीन तैयारी करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम पॉर्न व्हाट्सएप ग्रुप से अभी ज्वाइन करें ताकि रेलवे पर जो भी प्रश्न मिले वह सबसे पहले आपको मिले

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
 Telegram Group  Join Now 
 Whatsapp Group  Join Now 

1. ग्रेफाइट के अपेक्षा हीरा अधिक कठोर होता है, इसका कारण है?

(A) परमाणुओं की परतों में अन्तर

(B) हीरे की चतुष्फलकीय संरचना

(C) क्रिस्टलीय संरचनाओं में अंतर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (B) हीरे की चतुष्फलकीय संरचना

2. शरीर के श्वेत रुधिराणुओं का मुख्य कार्य है- 

(A) ऑक्सिजन का वहन

(B) स्कंदन में मदद करना

(C) और अधिक लाल रूधिराणु पैदा करना

(D) शरीर की रोगों से रक्षा करना

उत्तर ⇒ (D) शरीर की रोगों से रक्षा करना

3. कैंसर के निदान में निम्न में से कौन सा परीक्षण सहायता करता है?

(A) मूत्र परीक्षण

(B) रक्त परीक्षण

(C) बायोप्सी

(D) एक्स-रे

उत्तर ⇒ (C) बायोप्सी

4. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था–

(A) गैलीलियो

(B) न्यूटन

(C) रोमर

(D) आइन्सटीन

उत्तर ⇒ (C) रोमर

5. वह कौन सी युक्ति है जो हमारे टी वी सेट, कम्प्यूटर और रेडियो सेट में विद्युत आवेश के संग्रहण के लिए प्रयुक्त होती है- 

(A) प्रतिरोधक

(B) प्रेरित

(C) संधारित्र

(D) चालक

उत्तर ⇒ (C) संधारित्र

6. वे तरंगे, जो वैज्ञानिकों को भूमि की आन्तरिक संरचना को समझने में मदद करती है, कौन-सी है ?

(A) प्राथमिक तरंगे 

(B) द्वितीयक तरंगे

(C) पृष्ठीय तरंगे

(D) अनुदैर्ध्य तरंगे

उत्तर ⇒ (A) प्राथमिक तरंगे 

7. वह गैस, जो चूने के पानी को दूधिया कर देती हैं, कौन-सी है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोक्साइड 

(C) अमोनिया

(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

उत्तर ⇒ (A) कार्बन डाइऑक्साइड

8. जब गहरे समुद्र की मछलियाँ समुद्र की सतह पर लाई जाती है, तो उनके शरीर फट जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके शरीर में खून

(A) बहुत तेजगति से बहता है

(B) बहुत तेज दाब पर बहता है

(C) बहुत धीमी गति से बहता है

(D) बहुत धीमे दाब पर बहता है

उत्तर ⇒ (B) बहुत तेज दाब पर बहता है

9. सूर्यातप के अवशोषण में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका किसके द्वारा निभाई जाती है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड 

(B) ओजोन

(C) ऑक्सीजन

(D) धुंध 

उत्तर ⇒ (A) कार्बन डाइऑक्साइड 

RRB Group D Science Practice Set 2022

10. जब बर्फ पिघलती है, तो—

(A) इसका आयतन घटता

(B) इसका आयतन बढ़ता है

(C) इसका आयतन तथा द्रव्यमान दोनों घटते हैं

(D) इसका आयतन घटता है, जबकि द्रव्यमान बढ़ता है

उत्तर ⇒ (C) इसका आयतन तथा द्रव्यमान दोनों घटते हैं

11. आवर्त सारणी में एक समूह के तत्व—

(A) समान रसायनिक गुण रखते हैं

(B) क्रमागत परमाणु क्रमांक रखते हैं

(C) समभारिक होते हैं

(D) समस्थानिक होते हैं

उत्तर ⇒ (A) समान रसायनिक गुण रखते हैं

12. धूप छतरी के लिए कौन-सा रंग सर्वोत्तम होगा ?

(A) ऊपर से काला और अन्दर से लाल

(B) ऊपर से काला और अन्दर से सफेद

(C), ऊपर से लाल और अन्दर से काला

(D) ऊपर से सफेद और अन्दर से काला.

उत्तर ⇒ (D) ऊपर से सफेद और अन्दर से काला.

13. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है?

(A) कार्निया

(B) एक्विअस ट्यूमर

(C) लेन्स

(D) काचाम द्रव (विट्रियस यूमर)

उत्तर ⇒ (C) लेन्स

14. किलोवाट घंय एक यूनिट है?

(A) ऊर्जा का

(B) शक्ति का

(C) बल का

(D) संवेग का

उत्तर ⇒ (A) ऊर्जा का

15. एक आदमी 10 मीटर से दूर साफ नहीं देख पाता। वह किस रोग से ग्रस्त है ?

(A) दूरदृष्ट

(B) निकट दृष्टि (मायोपिया)

(C) मोतिया बिंद

(D) दीर्घदृष्टि (हाइपरमेट्रोपिया)

उत्तर ⇒ (B) निकट दृष्टि (मायोपिया)

16. हैलोजन में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?

(A) फ्लुओरोन

(B) कलोरीन

(C) ब्रोमीन

(D) आयोडीन

उत्तर ⇒ (A) फ्लुओरोन

17. KMnO4 का प्रयोग किया जा सकता है?

(A) कीटनाशी के रूप में

(B) उर्वरक के रूप में

(C) पीड़कनाशी के रूप में

(D) रोगाणुनाशी के रूप में

उत्तर ⇒ (D) रोगाणुनाशी के रूप में

18. कौन सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है ?

(A) हीलियम

(B) क्लोरीन

(C) क्रिप्टॉन

(D) आरगॉन

उत्तर ⇒ (B) क्लोरीन

19. निम्नलिखित में से सार्वत्रिक आदाता रुधिरवर्ग कौन-सा है ?

(A) A

(B) B

(C) AB

(D) O

उत्तर ⇒ (C) AB

20. हृदय (हार्ट) की मर्मर निम्नलिखित में से किस कारण होती है ?

(A) निष्क्रिय परिकोष्ठ

(B) च्यवन वाल्व

(C) कोरोनरी थ्रोबोसिस

(D) लघु महाधमनी

उत्तर ⇒ (B) च्यवन वाल्व

RRB Group D General Science Practice set 2022

21. ‘एम्निओसेटेसिस’ (भ्रूण परीक्षण) पर कानूनी प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि—

(A) इसका प्रयोग भ्रूण के लिंग के चुनाव के लिए किया जाता है,

(B) यह भ्रूण को हानि पहुँचाता है

(C) यह माता के स्वास्थ्य को दुष्प्रभावित करता है

(D) यह AIDS जैसी बीमारी फैलाता है।

उत्तर ⇒ (A) इसका प्रयोग भ्रूण के लिंग के चुनाव के लिए किया जाता है,

22. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण होता है ?

(A) लोहा

(B) सोडियम 

(C) पोटैशियम

(D) आयोडीन

उत्तर ⇒ (D) आयोडीन

23. कम्प्यूटर विज्ञान में सीपीयू (CPU) का पूरा नाम क्या है?

(A) कोर प्रोग्रामिंग यूटिलिटी (Core Programming Utility)

(B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

(C) सर्किट परिधीय यूनिट (Circuit Peripheral Unit)

(D) नियंत्रित विद्युत उपयोग (Controlled Power Usage)

उत्तर ⇒ (B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

24. GSM का पूरा नाम क्या है?

(A) जियोग्राफिकल सिस्टम फॉर मोबिलिटी (Geographical System for Mobility)

(B) ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनिकेशन (Global System for Mobile Communications)

(C) ग्रेट सिस्टम फॉर मोबाइल (Great System for Mobile)

(D) ग्रांड सिस्टम फॉर मोबिलिटी (Grand System for Mobility)

उत्तर ⇒ (B) ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनिकेशन (Global System for Mobile Communications)

25. NASA. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी पृथ्वी की निचली कक्षा से किसे आसपास के अंतरिक्ष क्षेत्र में स्थानांतरित होने की योजना बना रही है?

(A) हमारे चंद्रमा

(B) मंगल यह

(C) शुक्र ग्रह

(D) बुध ग्रह

उत्तर ⇒  (A) हमारे चंद्रमा

26. मानव के कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है?

(A) 45

(B) 50

(C) 55 

(D) 60

उत्तर ⇒ (D) 60

27. कालाजार ज्वर का संचरण होता है—

(A) घरेलू मक्खी के काटने से

(B) सोसी मक्खी के काटने से

(C) सिकता मक्खी के काटने से

(D) ड्रेगन फ्लाई के काटने से

उत्तर ⇒ (C) सिकता मक्खी के काटने से

28. निम्न में से कौन सी गैस फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में प्रयोग किया जाता है ?

(A) एसिटिलीन

(B) इथलीन

(C) मीथेन 

(D) इथेन

उत्तर ⇒ (B) इथलीन 

29. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है?

(A) प्रतिरोध

(B) ऊर्जा 

(C) धारा

(D) ताप

उत्तर ⇒ (C) धारा  

30. धातु के प्लेट के बीच में काट कर एक छेद बनाया गया है और फिर उसे गरम किया गया है। छेद का आकार

(A) बढ़ेगा 

(B) घटेगा

(C) उतना ही रहेगा

(D) कुछ धातुओं में बढ़ता है

उत्तर ⇒ (B) घटेगा  

RRB Group D Exam GS set Practice 2022

31. प्रकाश तरंगे अनुप्रस्थ तरंगें है, क्योंकि उन्हें—

(A) परावर्तित किया जा सकता है

(B) अपवर्तित किया जा सकता है

(C) विवर्तित किया जा सकता है

(D) श्रवित किया जा सकता है

उत्तर ⇒ (D) श्रवित किया जा सकता है 

32. भारत में न्यूक्लियर विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) होमी जे. भाभा

(B) सतीश धवन 

(C) सी. वी. रमण

(D) एस. एस. भटनागर

उत्तर ⇒ (A) होमी जे. भाभा  

33. बादल वायुमंडल में तैरते हैं, अपने—

(A) निम्न ताप के कारण

(B) निम्न वेग के कारण

(C) अल्प दाब के कारण

(D) अल्प घनत्व के कारण

उत्तर ⇒ (D) अल्प घनत्व के कारण  

34. सुक्रोस के जल अपघटन से बनता है?

(A) केवल लेक्टोस

(B) केवल ग्लुकोस

(C) ग्लुकोस और फ्रक्टोस

(D) ग्लुकोज और लेक्टोस

उत्तर ⇒ (C) ग्लुकोस और फ्रक्टोस  

35. यदि आप स्थिर वायु में धूल कणों को देखने के लिए एक सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग करें, तो वे आपको हर समय इधर-उधर चलते हुए दिखाई देंगे। उस परिघटना को क्या कहते हैं ?

(A) टिण्डल प्रभाव

(B) ब्राउनी प्रभाव

(C) विसरण

(D) परासरण 

उत्तर ⇒ (B) ब्राउनी प्रभाव

36. हाइड्रॉक्सी समूह वाला आर्गनिक (Organic) अम्ल है?

(A) बेन्जोइक अम्ल 

(B) कार्बोलिक अम्ल

(C) सिनामिक अम्ल

(D) ऐसीटिक अम्ल

उत्तर ⇒ (B) कार्बोलिक अम्ल

  37. किसी चुंबकीय क्षेत्र में जब कुंडली को घुमाते हैं, तो कुंडली में प्रेरित धारा पैदा होती है। इस सिद्धांत का उपयोग किया जाता है?

(A) विद्युत चुम्बक बनाने के लिए

(B) वैद्युत मोटर बनाने के लिए

(C) वैद्युत जनरेटर बनाने के लिए

(D) वैद्युत वाटमापी बनाने के लिए।

उत्तर ⇒ (A) विद्युत चुम्बक बनाने के लिए

38. पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है, क्योंकि—

(A) पहाड़ों पर ठंड होती है

(B) पहाड़ों पर कार्बन डाईऑक्साइड कम होती है

(C) पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है

(D) ऑक्सीजन कम होती है।

उत्तर ⇒ (C) पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है

39. ताजमहल बहुत दुष्प्रभावित होता है?

(A) अधिक दर्शकों के कारण

(B) अम्ल वर्षा के कारण, कारण

(C) वनोन्मूलन के कारण

(D) ध्वनि प्रदूषण के

उत्तर ⇒ (B) अम्ल वर्षा के कारण, कारण

40. ऊष्मा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने के लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) अमीटर का

(B) हाइड्रोमीटर का

(C) वोल्टमीटर का

(D) थर्मोकपल का

उत्तर ⇒ (D) थर्मोकपल का

RRB Group D Exam 2022 Science Practice Set

41. सीसा (Lead) का सबसे महत्त्वपूर्ण अयस्क है ?

(A) गेलेना

(B) मेग्नेटाइट

(C) पाइरोलुसाइट

(D) सिडेराइट

उत्तर ⇒ (A) गेलेना   

42. जब जल स्वयं रासायनिक रूप से किसी तत्त्व या खनिज के साथ मिलता है, तो उसे कहते हैं?

(A) कार्बोनेटन

(B) विसिलिकेशन

(C) जलयोजन (उदकन)

(D) ऑक्सीकरण

उत्तर ⇒ (B) विसिलिकेशन  

43. परमाणु क्रमांक ’20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है?

(A) 2, 8.10 

(B) 2, 6, 8,4

(C) 2, 8, 8, 2

(D) 2,10, 8

उत्तर ⇒ (C) 2, 8, 8, 2  

44. विटामिन ‘ए’ का सर्वोत्तम स्रोत है?

(A) मूली

(B) नारंगी 

(C) गेहूँ

(D) गाजर

उत्तर ⇒ (D) गाजर

45. आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाला मसाला- लौंग पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ?

(A) जड़ (मूल) से

(B) तने से.

(C) पुष्प कली से

(D) फल से

उत्तर ⇒ (C) पुष्प कली से

46. मानव की लाल रूधिर कणिकाओं की आयु निम्नलिखिसत में से कितनी होती है ?

(A) अनिश्चित

(B) 120 दिन

(C) 180 दिन

(D) जब तक व्यक्ति जीवित रहता है।

उत्तर ⇒ (B) 120 दिन  

47. मानव शरीर का तापस्थापी (थर्मोस्टेट) स्थित होता है?

(A) पिनियल में

(B) पीयूष में

(C) अवटू (थाइरॉयड) में

(D) हाइपोथैलेमस में

उत्तर ⇒ (D) हाइपोथैलेमस में

48. 1953 में बनाया गया “बाइनरी इलेक्ट्रॉनिक अनुक्रम कैलक्यूलेटर” (“Binary Electronic Sequence Calculator”. BESK), क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर 

(B) अनुरूप कम्प्यूटर

(C) डिजिटल कम्प्यूटर

(D) एक बैंकर का कैलकुलेटर

उत्तर ⇒ (A) इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर 

49. पी. एन. आर. (PNR) का पूरा नाम क्या है ?

(A) रेलवे में सार्वजनिक संख्या (Public Number in Railway)

(B) यात्रियों के नाम का रिकार्ड (Passenger Name Record)

(C) यात्री संख्या आरक्षण (Passenger Numbr Reservation )

(D) आरक्षण में प्राथमिकता संख्या (Priority Number in Reservation)

उत्तर ⇒ (B) यात्रियों के नाम का रिकार्ड (Passenger Name Record)

50. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ?

(A) टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners Lee)

(B) रॉबर्ट कान (Robert Kahn)

(C) विन्टन सर्फ (Vinton Cerf)

(D) रे टॉमलिंसन (Ray Tomlinson)

उत्तर ⇒ (A) टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners Lee)


RRB Group D Science Practice Set 2022

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *