RRB Group D Exam GK set Practice 2022, RRB Group D GK Practics set
Railway Group D GK Question Answer

RRB Group D Exam GK set Practice 2022 : रेलवे में पूछे गए GK का 50 महत्वपूर्ण प्रश्न यहां से पढ़ें

RRB Group D Exam GK set Practice 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा 17 अगस्त से आयोजित होने वाली परीक्षा में अगर आप भी सम्मिलित हो रहे हैं तो आप अपने बेहतरीन तैयारी के लिए रेलवे ग्रुप डी में पूछे गए हैं जीके का 50 प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसे पढ़कर रेलवे ग्रुप डी का तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं| RRB Group D GK Practice MCQ Question Answer

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए अगर आप बेहतरीन तैयारी करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम और  व्हाट्सएप ग्रुप से अभी ज्वाइन करें ताकि रेलवे पर जो भी प्रश्न मिले वह सबसे पहले आपको मिले

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
 Telegram Group  Join Now 
 Whatsapp Group  Join Now 

1. अपने प्रदूषकों के कारण कौन-सी नदी ‘जैविक मरुस्थल’ (Biological desert) कहलाती है ?

(A) यमुना

(B) पेरियार

(C) दामोदर

(D) महानदी

उत्तर ⇒ (C) दामोदर

2. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी (Rift Valley) से होकर बहती है?

(A) चम्बल

(B) नर्मदा

(C) कावेरी

(D) गोदावरी

उत्तर ⇒ (B) नर्मदा

3. राज्य सभा सामान्य विधेयक को अधिकतम अवधि के लिए रोक सकती है-

(A) 14 दिन की

(B) 1 माह की

(C) 3 माह की

(D) 6 माह की

उत्तर ⇒ (D) 6 माह की

4. विधायी कार्य करने के लिए भारतीय संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है?

(A) भारत का प्रधान मंत्री

(B) संसद का वरिष्ठतम सदस्य

(C) राज्य सभा का सभापति

(D) लोक सभा का अध्यक्ष

उत्तर ⇒ (D) लोक सभा का अध्यक्ष 

5. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन है ?

(A) संघीय विधि मंत्री

(B) भारत का महान्यायवादी

(C) विधि सचिव

(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश

उत्तर ⇒ (B) भारत का महान्यायवादी

6. लोक सभा सचिवालय प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण (Direct supervision) के अधीन हैं—

(A) गृह मंत्रालय के

(B) संसदीय मंत्रालय के

(C) प्रधान मंत्री कार्यालय के

(D) लोक सभा अध्यक्ष के

उत्तर ⇒ (D) लोक सभा अध्यक्ष के

7. यदि सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है ?

(A) साख अनुदान

(B) अनुपूरक अनुदान

(C) लेखा अनुदान

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) लेखा अनुदान

8. भारत में सिक्कों को जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) वित्त मन्त्रालय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) वित्त मन्त्रालय 

9. वृहद् जल परियोजना (तालचेर) और उर्वरक संयंत्र (पारादीप) प्रसिद्ध उपक्रम है?

(A) ओडोशा के

(B) तमिलनाडु के

(C) आन्ध्र प्रदेश के

(D) केरल के

उत्तर ⇒ (A) ओडोशा के 

RRB Science Test 2022 PDF Download 

10. जी 15 एक आर्थिक समूहीकरण है?

(A) प्रथम विश्व देशों का

(B) द्वितीय विश्व देशों का 

(C) तृतीय विश्व देशों का

(D) चतुर्थ विश्व देशों का

उत्तर ⇒ (C) तृतीय विश्व देशों का 

11. भारतीय तटरक्षक जहाज वैभव का कहीं जलावतरण किया गया?

(A) मालाबार तट पर

(B) कोरोमंडल तट पर

(C) तूतीकोरिन तट पर

(D) विशाखापत्तनम तट पर

उत्तर ⇒ (C) तूतीकोरिन तट पर  

12. एक खगोलीय इकाई सम्बन्धित है?

(A) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से

(B) चन्द्रमा एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से 

(C) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच की दूरी से

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

उत्तर ⇒ (A) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से 

13. गाँधी के नेतृत्व वाले किस आन्दोलन को ‘स्वस्फूर्त क्रान्ति’ कहा गया है ?

(A) चम्पारन आन्दोलन

(B) असहयोग आन्दोलन

(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(D) भारत छोड़ो आन्दोलन व

उत्तर ⇒ (D) भारत छोड़ो आन्दोलन व 

14. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग राजनीतिक अर्थ में किया और हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में स्वीकार किया ? 

(A) राजा राममोहन राय

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) महात्मा गांधी

(D) बालगंगाधर तिलक

उत्तर ⇒ (D) बालगंगाधर तिलक  

15. कोई रेखांकित चैक/ बैंक ड्राफ्ट जारी किए जाने की तिथि से कितने समय तक वैध रहता है ?

(A) 3 माह 

(B) 6 माह

(C) 9 माह

(D) 12 माह

उत्तर ⇒ (A) 3 माह  

16. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने सैयद भाइयों को गिराया ?

(A) बहादुरशाह -I

(B) रफी-उद्-दउलाह

(C) शाहजहान-II

(D) मुहम्मदशाह

उत्तर ⇒ (D) मुहम्मदशाह  

17. गाँधीजी ने साम्प्रदायिक पुरस्कार का विरोध क्यों किया और इसका क्या कारण था ?

(A) साम्प्रदायिक पक्षपात

(B) हिन्दू समाज में मतभेद उत्पन्न कर देगा

(C) भारत की आर्थिक दुर्दशा

(D) हस्तशिल्प का विनाश

उत्तर ⇒ (B) हिन्दू समाज में मतभेद उत्पन्न कर देगा  

18. जिस महाद्वीप से होकर काल्पनिक रेखाएँ-कर्क रेखा, मकररेखा और भूमध्य रेखा गुजरती है, वह है

(A) अफ्रीका

(B) आस्ट्रेलिया

(C) यूरोप

(D) एशिया

उत्तर ⇒ (A) अफ्रीका 

19. भूकम्प की तीव्रता मापने के पैमाने को क्या कहा जाता है ? 

(A) वर्नियन पैमाना

(B) रिक्टर पैमाना

(C) बोफोर्ट पैमाना

(D) विकर्ण पैमाना

उत्तर ⇒ (B) रिक्टर पैमाना  

RRB Static Gk Test 2022 PDF Download 

20. सतत् भुगतान शेष घाटे के कारण गिरते हुए विनिमय दर वाली मुद्रा को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A) सुलभ मुद्रा

(B) दुर्लभ मुद्रा (हार्ड करेन्सी)

(C) दुर्लभ करेन्सी (स्केयर्स करेन्सी)

(D) अतिरिक्त मुद्रा (फालतू करेन्सी) 

उत्तर ⇒ (A) सुलभ मुद्रा  

RRB Group D Exam GK set Practice

21. भारत के विदेश व्यापार में मदों की सारणीबद्ध सूची से तात्पर्य है—

(A) निजी (प्राइवेट) एजेंसियों द्वारा आयात की जाने वाली मदें

(B) उन मदों की सूची जिनके लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी

(C) उन मदों की सूची जिन्हें शुल्क में छूट दी जाएगी

(D) केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें

उत्तर ⇒ (D) केवल राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों द्वारा आयात की जाने वाली मदें 

22. भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में लोहे और इस्पात के उद्योग निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान स्थापित किये गए थे?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(D) चौथी पंचवर्षीय योजना

उत्तर ⇒ (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना 

23. नकदी रिजर्व अनुपात’ जितना कम होगा, बैंकों द्वारा उधार देने की गुंजाइश उतनी हो—

(A) बड़ी होगी

(B) कम होगी

(C) कमजोर होगी

(D) लघु होगी

उत्तर ⇒ (A) बड़ी होगी 

24. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह

(A) विदेश में पाँच वर्ष से अधिक रहा हो

(B) विदेशी न्यायालय द्वारा दंडित किया गया है

(C) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका है

(D) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका है

उत्तर ⇒ (C) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका है  

25. निम्न में से कौन सा भारत के संविधान द्वारा प्रत्याभूत मौलिक अधिकार है ?

(A) शासन का अधिकार

(B) सम्पत्ति का अधिकार

(C) सूचना का अधिकार

(D) समानता का अधिकार 

उत्तर ⇒ (D) समानता का अधिकार  

26. कम्प्यूटर में एक जानकारी आगत (Information input) करने पर, यह बन जाती है—

(A) वस्तुएँ (objects)

(B) आँकड़े (data)

(C) विचार (ideas )

(D) निर्गत (output)

उत्तर ⇒ (B) आँकड़े (data)

27. मौर्य साम्राज्य के ध्वंस के पश्चात् कई आक्रमणों की श्रृंखला रही, भारत पर सबसे पहले आक्रमण निम्न में से किसने किया ?

(A) बैक्ट्रियन ग्रीक

(B) पार्थियन

(C) कुषाण

(D) शक

उत्तर ⇒ (B) पार्थियन

28. भारत के संविधान में निम्न अनुच्छेदों में से कौन-से राज्य के नीति निदेशक तत्वों से सम्बद्ध है?

(A) 26 से 41

(B) 30 से 45 

(C) 36 से 51

(D) 40 से 55

उत्तर ⇒ (C) 36 से 51

29. 1717 में निम्न में से कौन से मुगल सम्राट ने अंग्रेजों की ईस्ट इण्डिया कंपनी को भारत में व्यापार विशेषाधिकार प्रदान करने का फरमान दिया ?

(A) शाह आलम द्वितीय 

(B) बहादुर शाह

(C) जहाँदार शाह

(D) फरूखसियर

उत्तर ⇒ (D) फरूखसियर

30. भू परत के किसी भाग के अवतलन के फलस्वरूप बनने वाली घाटी जिसकी अंश रेखाओं के साथ सोधे ढाल वाली समान्तर दीवारे होती हैं, कहलाती है?

(A) निलम्बी घाटी

(B) महाखड्ड (गॉर्ज)

(C) गम्भीर खड्ड (कनियन)

(D) रिफ्ट घाटी

उत्तर ⇒ (D) रिफ्ट घाटी

RRB Group D Exam GK set Practice 2022

31. निम्नलिखित में से कौनसा समूह अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि से सबसे अधिक प्रभावित होता है ?

(A) गृह स्वामी

(B) गृहऋण और वाहनऋण अदा करने वाले व्यक्ति

(C) वह व्यक्ति जिनके बचत खातों में पेंशन बचत होती है

(D) कामगार जिनका वेतन जीवनयापन मूल्य सूचकांक से जुड़ा हुआ है 

उत्तर ⇒ (D) कामगार जिनका वेतन जीवनयापन मूल्य सूचकांक से जुड़ा हुआ है 

32. योजना आयोग के सदस्यों की संख्या कितनी होती है?

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) सरकार के इच्छानुसार परिवर्तित होती रहती है।

उत्तर ⇒ (C) 13

33. भारत में हिन्दू वृद्धि दर किस विषय से संबंधित है ?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) साक्षरता

(C) जनसंख्या

(D) प्रतिव्यक्ति आय

उत्तर ⇒ (A) राष्ट्रीय आय

34. द्वितीय विश्वयुद्ध के प्रारंभ में जर्मनी ने किस देश पर आक्रमण किया था ?

(A) पोलैण्ड

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) आस्ट्रिया

उत्तर ⇒ (A) पोलैण्ड

35. चाइनामैन शब्द का संबंध है?

(A) क्रिकेट से

(B) जूडों से 

(C) मुक्केबाजी से

(D) कबड्डी से

उत्तर ⇒ (A) क्रिकेट से

36. भारत की पार्लियामेंट का उद्घाटन किस सन् में हुआ था?

(A) 1917

(B) 1927

(C) 1937

(D) 1947

उत्तर ⇒ (B) 1927

37. सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों की संख्या में वृद्धि कर सकता है?

(A) भारत का राष्ट्रपति

(B) भारत का प्रधानमंत्री

(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(D) भारतीय संसद

उत्तर ⇒  (D) भारतीय संसद

38. ‘भारत की खोज” के लेखक कौन थे ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) विवेकानन्द 

(C) जवाहरलाल नेहरू

उत्तर ⇒ (D) विवेकानन्द 

39. पाण्डिचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया—

(A) 1962 

(B) 1960

(C) 1966

(D) 1956

उत्तर ⇒ (D) 1956

40. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का महत्वपूर्ण सिद्धान्त है ?

(A) पुनर्जन्मवाद

(B) स्यादवाद

(C) व्यक्तिगत आत्मवाद

(D) कर्मवाद

उत्तर ⇒ (B) स्यादवाद

41. निम्नलिखित में से कौन गदर आन्दोलन से सम्बद्ध है ?

(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(B) एम. एन. रॉय

(C) भगत सिंह

(D) लाला हरदयाल

उत्तर ⇒ (D) लाला हरदयाल

RRB Group D Exam GK set 2022

42. निम्न में से कौन अंतिम मुगल सम्राट थे ?

(A) आलमगीर – II

(C) बहादुरशाह -II

(B) शाहआलम -II

(D) अकबर-II

उत्तर ⇒ (C) बहादुरशाह -II

43. आस्ट्रेलिया की वृहत् प्रवाल रोधिका (ग्रेट बैरियर रीफ) किसके समानान्तर स्थित है:

(A) पूर्वी तट

(B) पश्चिमी तट

(C) उत्तरी तट

(D) दक्षिणी तट

उत्तर ⇒ (A) पूर्वी तट

44. ‘कुचीपुड़ी’ कहाँ को नृत्य प्रणाली है ?

(A) करल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर ⇒ (D) आन्ध्र प्रदेश

45. अयोपाय ऋणों से तात्पर्य है?

(A) वाणिज्यिक बैंकों से उद्योगों का अस्थायी कर्ज

(B) ‘नाबार्ड’ से किसानों का कर्ज

(C) भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) से सरकार का अस्थायी कर्ज

(D) अन्तर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से सरकार का कर्ज

उत्तर ⇒ (C) भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) से सरकार का अस्थायी कर्ज

46. माल्थस के जनसंख्या सिद्धान्त के अनुसार निम्नलिखित में से किसके बीच सम्बन्ध की खोज की गई थी ?

(A) खाद्य आपूर्ति और प्रौद्योगिकी

(B) खाद्य आपूर्ति और जनसंख्या वृद्धि

(C) जनसंख्या वृद्धि और विकास

(D) इष्टतम वृद्धि और संसाधन

उत्तर ⇒ (B) खाद्य आपूर्ति और जनसंख्या वृद्धि

47. विभिन्न औद्योगिक फर्म निम्नलिखित में से किसके अधीन सजातीय माल का उत्पादन करती हैं?

(A) एकाधिकार

(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(C) अल्पाधिकारी 

(D) पूर्ण प्रतियोगिता

उत्तर ⇒ (D) पूर्ण प्रतियोगिता

48. सकल राष्ट्रीय उत्पाद धन का मापक है-

(A) देश में उत्पादित समस्त मूर्त माल का

(B) अर्थव्यवस्था में उत्पादित अन्तिम माल एवं सेवाओं का

(C) अर्थव्यवस्था में प्रति वर्ष सृजित सेवाओं का

(D) अर्थव्यवस्था में उपलब्ध समस्त मूर्त माल का 

उत्तर ⇒ (B) अर्थव्यवस्था में उत्पादित अन्तिम माल एवं सेवाओं का

49. निम्न में से किसे “संसद-जननी” कहा जाता है ?

(A) जर्मनी की संसद

(B) अमेरिका की संसद

(C) फ्रांस को संसद

(D) ब्रिटेन की संसद

उत्तर ⇒ (D) ब्रिटेन की संसद

50. निःशुल्क शिक्षा का अधिकार कुछ सीमाओं के अंतर्गत—

(A) मौलिक अधिकार के रूप में गारण्टत है,

(B) राजकीय नीति के निर्देशक सिद्धांतों में प्रतिष्ठित है।

(C) संविधान की उद्देशिका में रेखांकित है

(D) संविधान में उपेक्षित है

उत्तर ⇒ (A) मौलिक अधिकार के रूप में गारण्टत है,


RRB Science Test 2022 PDF Download 

SN RRB Group D Exam GK set Practice 2022
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *