Group D Science 2022 | RRB Science PDF | RRB Group D Science
Railway Group d RRB

RRB Group D Science | Group D Science | Group D Science PDF | RRB Group D Science pdf : इन प्रशनों का अध्ययन एक बार जरूर करें

RRB Group D Science pdf in Hindi :- अगर आप भी इस बार Railway Group D का फॉर्म भरे है और इसका तैयारी कर रहे है। तो RRB Group D परीक्षा के लिए Top 50 GS लेकर आए है। जो रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। RRB Group D Science | Group D Science 2022 | Group D Science PDF | RRB Group D Science pdf

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

रेलवे भर्ती बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा | 

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

RRB Group D Science

1. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) कम हो जाएगा

(b) बढ़ जाएगा।

(c) उतना ही रहेगा

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता

Show Answer
Answer :- (a) कम हो जाएगा 


2. भारहीनता होती है—

(a) गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति में

(b) पृथ्वी के केन्द्र पर

(c) निर्वात की स्थिति में

(d) इनमें से सभी

Show Answer
Answer :- (d) इनमें से सभी 


3. Wheat Stone Bridge से क्या मापा जाता है?

(a) विद्युत धारा

(b) विभवान्तर

(c) प्रतिरोध

(d) विभव

Show Answer
Answer :- (c) प्रतिरोध 


4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वस्तु पर लागू संतुलित बल का प्रभाव है?

(a) एक वस्तु की आकृति में परिवर्तन

(b) एक वस्तु की स्थिर अवस्था में परिवर्तन

(c) एक वस्तु की गति दिशा में परिवर्तन

(d) एक वस्तु की गति में परिवर्तन

Show Answer
Answer :- (a) एक वस्तु की आकृति में परिवर्तन 


5. प्रतिदिन 8 घंटे के लिए 60 W इलेक्ट्रिक बल्ब का उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा एक दिन में खपत की गई ऊर्जा की ‘इकाइयों’ (यूनिट्स) में गणना करें।

(a) 480 इकाइयाँ

(b) 4.8 इकाइयाँ

(c) 0.48 इकाइयाँ

(d) 48 इकाइयाँ

Show Answer
Answer :- (c) 0.48 इकाइयाँ 


6. 4.6KWh = ?

(a) 14.0 x 106 J

(b) 16.56 x 106 J

(c) 14.4 x 108 J

(d) 14.4 x 105 J

Show Answer
Answer :- (b) 16.56 x 106 J 


7. KCI के 0.5 मोल में कितने अणु होते हैं?

(a) 3.01 x 1023

(b) 3.01 x 1022

(c) 3.01 x 1024

(d) 3.01 x 1021

Show Answer
Answer :- (a) 3.01 x 1023 


8. यदि पीला प्रकाश उत्सर्जित कर रहा एक तारा पृथ्वी की ओर त्वरित होता है, तो पृथ्वी से देखने पर इसका रंग—

(a) धीरे-धीरे लाल हो जाएगा

(b) धीरे-धीरे बैंगनी हो जाएगा

(c) परिवर्तित नहीं होगा

(d) चमकदार पीला हो जाएगा

Show Answer
Answer :- (b) धीरे-धीरे बैंगनी हो जाएगा 


9. सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है—

(a) पहाड़ के क्षेत्रफल मापन में

(b) पहाड़ की चौड़ाई मापन में

(c) दो वस्तुओं के बीच कोण के मापन में

(d) भवन के आयतन के मापन में

Show Answer
Answer :- (c) दो वस्तुओं के बीच कोण के मापन में 


10. यदि सल्फ्यूरिक अम्ल का अणु सूत्र H2SO4 है तथा भास्मिकता 2 है, तो अम्ल का तुल्यांकी भार होगा? Group D Science 2022

(a) 98

(b) 49

(c) 50

(d) 4.9

Show Answer
Answer :- (b) 49 


11. किसी गैस का 27°C पर आयतन 300 मिली है दाब को स्थिर रखते हुए उस गैस का तापक्रम 127°C कर दिया जाए, तो गैस का आयतन क्या होगा?

(a) 300 मिली

(b) 400 मिली

(c) 450 मिली

(d) 500 मिली

Show Answer
Answer :- (b) 400 मिली 


12. नहर के पुल पर एक सड़क 60 m त्रिज्या वाले वृत्त की चाप के रूप में है। उस महत्तम चाल की गणना करें, जिसमें एक मोटरगाड़ी पुल की सड़क से सुरक्षित गुजर जायेगी?

(a) 24.1m/s

(c) 23.9m/s

(b) 24.2m/s

(d) 24.3m/s

Show Answer
Answer :- (d) 24.3m/s 


13. हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है। इस प्रवृत्ति की समानता रखता है।

(a) क्षार धातुओं से

(b) अक्रिय गैसों से

(c) क्षारीय मृदा धातुओं से

(d) हैलोजनों से

Show Answer
Answer :- (b) अक्रिय गैसों से 


14. ऑक्सीजन का आण्विक द्रव्यमान 32 g है। ऑक्सीजन का घनत्व 1.429 g/cc हैं ऑक्सीजन का आण्विक आयतन क्या है?

(a) 22.4 lit

(b) 1 lit

(c) 1.429 g/cc

(d) 32g

Show Answer
Answer :- (a) 22.4 lit 


railway group d gs question in hindi

15. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या—

(a) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होता है।

(b) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होता है।

(c) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होता है।

(d) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होता है

Show Answer
Answer :- (d) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होता है 


16. आरंभ में स्थिर एक गोला, फटकर समान द्रव्यमान के दो टुकड़ों में विभाजित हो जाता है। तब दोनों टुकड़े— Group D Science 2022

(a) स्थित होंगे।

(b) भिन्न-भिन्न वेग से भिन्न दिशाओं में चलेंगे।

(c) समान वेग से विपरित दिशा में चलेंगे।

(d) समान वेग से समान दिशा में चलेंगे ।

Show Answer
Answer :- (c) समान वेग से विपरित दिशा में चलेंगे। 


17. एक 500 किग्रा. की भार एक 50 मीटर वाले व्यासार्थ का चक्कर 36 किमी./घंटे की गति से लगाती है, तो उसका अभिकेन्द्रीय बल होगा।

(a) 1000 N

(b) 750 N

(c) 250 N

(d) 1200 N

Show Answer
Answer :- (a) 1000 N 


18. 1Ω, 2Ω, 3Ω और 452 प्रतिरोध की चार कुंडलियाँ श्रेणीबद्ध होकर 12V की बैटरी से श्रेणी में जुड़ी हैं दूसरी कुंडली के छोरों के बीच का विभान्तर है।

(a) 24V

(c) 2.4V

(b) 12V

(d) 1.2V

Show Answer
Answer :- (b) 12V 


19. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अधातु है?

(a) लोहा

(b) एल्यूमिनियम

(c) जस्ता

(d) नाइट्रोजन

Show Answer
Answer :- (d) नाइट्रोजन 


20. गर्भाशय में मानव भ्रूण किस द्रव में तैरता रहता है?

(a) कोरियॉनिक द्रव

(b) एमनीयोटिक द्रव

(c) प्लेसेण्टल द्रव

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) एमनीयोटिक द्रव 


21. मॉर्फिन (Morphine) निकाला जाता है—

(a) सिनकोना औफोसिनेलिस से

(b) पैपेवर सोम्नीफेरम से

(c) सैगोल्फियाना से

(d) एकोनिटतम नैपेलस से

Show Answer
Answer :- (b) पैपेवर सोम्नीफेरम से 


22. पौधों में ‘पितृस्थ अंकुरण’ (Vivipary) का अभिप्राय है–

(a) निषेचित बीज को भूमि में दबाने के पश्चात् फल का परिवर्धन

(b) तने में बनी खोलरों में संग्रहीत मिट्टी में बीजों का अंकुरण

(c) जनक वृक्ष पर लगे हुए फल के भीतर बीजों का अंकुरण

(d) अनेक बीजों का संगठन

Show Answer
Answer :- (c) जनक वृक्ष पर लगे हुए फल के भीतर बीजों का अंकुरण 


23. पान की लता में बनने वाली जड़ कौन-सी होती है ?

(a) स्तम्भ जड़

(b) अनुलग्न जड़

(c) छायादार जड़

(d) आरोही जड़

Show Answer
Answer :- (d) आरोही जड़ 


24. विषाणु में क्या होता है ?

(a) प्रोटीन और लिपिड

(b) न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन

(c) लीपिड और कार्बोहाइड्रेट

(d) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड

Show Answer
Answer :- (b) न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन 


25. एंटोनियो मेउशी (Antonio Meucci) के…………..…आविष्कार से संबंधित है?

(a) टेलीफोन

(b) ऑटोमोबाइल

(c) एल.ई.डी.

(d) औद्योगिक रोबोट

Show Answer
Answer :- (a) टेलीफोन 


26. दूध से मक्खन निकाल लेने पर—

(a) दूध का घनत्व बढ़ता है।

(b) दूध का घनत्व घटता है।

(c) दूध का घनत्व अपरिवर्तित रहता है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Show Answer
Answer :- (a) दूध का घनत्व बढ़ता है। 


27. जेट इंजन और रॉकेट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—

1. जेट इंजन अपनी ऑक्सीजन पूर्ति के लिए परिवेश की वायु का प्रयोग करता है। अतः यह अन्तरिक्ष में गति के लिए अनुपयुक्त है।

2. रॉकेट अपनी ऑक्सीजन पूर्ति को गैस के रूप में और ईंधन में वहन करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer
Answer :- (c) 1 और 2 दोनों 


28. एक उत्तल लेंस का अधिकतम आवर्धन क्षमता 8.5 है, तो इनका मान पॉवर में होगा ?

(a) 8.5 D

(b) 30 D

(c) 3D

(d) 13 D

Show Answer
Answer :- (b) 30 D 


29. यदि एक वस्तु त्रिज्या ‘r’ के एक वृत्तीय पथ पर एक चक्कर लगाने में ‘t’ सेकेंड लेती है तो वेग ‘v’ क्या होगा ?

(a) 3πr/t

(b) 2πr/t

(c) t/2πr

(d) πr/t

Show Answer
Answer :- (b) 2πr/t 


Group D Science 2022

30. सौर ऊर्जा संग्राहकों (कलेक्टर) में, अधिकतम क्षमता……… में प्राप्त हैं?

(a) समतल प्लेट संग्राहक

(b) लाइन फोकसिंग संग्राहक

(c) पाराबोलॉयड डिश संग्राहक

(d) शून्यीकृत ट्यूब संग्राहक

Show Answer
Answer :- (c) पाराबोलॉयड डिश संग्राहक 


31. 500 Hz आवृति का स्रोत 0.4 m तरंगदैर्ध्य की तरंगें उत्सर्जित करता है। तरंग को 600 m की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा? Group D Science 2022

(a) 9 sec

(b) 6 sec

(c) 3 sec

(d) 12 sec

Show Answer
Answer :- (c) 3 sec 


32. किसी एक परमाणवीय व द्विपरमाणवीय गैस की समान मात्राओं को समान ऊष्मा देने पर ताप में वृद्धि अधिक होगी—

(a) एक परमाणवीय गैस में

(b) द्विपरमाणवीय गैस में

(c) दोनों के लिए बराबर

(d) नहीं बताया जा सकता है

Show Answer
Answer :- (a) एक परमाणवीय गैस में 


33. वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रान्तिक कोण 45° है तो उसका अपवर्तनांक क्या होगा?

(a) √2

(b) 2

(c) 1/√2

(d) 1

Show Answer
Answer :- (a) √2 


34. जल के अधिक क्वथनांक का कारण है—

(a) इसकी अधिक विशिष्ट ऊष्मा

(b) इसका अधिक डाई- इलेक्ट्रिक स्थिरांक

(c) जल के अणुओं का कम वियोजन

(d) जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबंधन

Show Answer
Answer :- (d) जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबंधन 


35. “इलेक्ट्रॉन जैसे छोटे कणों की स्थिति तथा वेग का युगपत निर्धारण नहीं किया जा सकता” यह कथन है—

(a) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का

(b) पाउली के अपवर्जन सिद्धान्त का

(c) ऑफचाऊ सिद्धान्त का

(d) इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की डी-ब्रॉग्ली धारणा का

Show Answer
Answer :- (a) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता सिद्धान्त का 


36. नाभिकीय विखंडन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) बोरॉन

(b) भारी पानी

(c) यूरेनियम

(d) प्लूटोनियम

Show Answer
Answer :- (a) बोरॉन 


37. एक ही तत्व के दो समस्थानिकों के विद्युत उदासीन परमाणुओं के लिए निम्नलिखित गुणों में से कौन-सा गुण भिन्न होगा?

(a) परमाणु संख्या

(b) परमाणु द्रव्यमान

(c) प्रोटॉन की संख्या

(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या

Show Answer
Answer :- (b) परमाणु द्रव्यमान 


38. एक धात्विक तत्व की संयोजकता 2 तथा तुल्यांकी भार 32 है। यदि क्लोरीन का परमाणु भार 35.5 हो, तो उस तत्व के क्लोराइड का अणुभार होगा?

(a) 135

(b) 163.5

(c) 103

(d) 205

Show Answer
Answer :- (a) 135 


39. NaOH का तुल्यांकी भार होगा ?

(a) 20

(b) 36.5

(c) 40

(d) 2.4

Show Answer
Answer :- (c) 40 


40. नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किसकी वेधन क्षमता सर्वाधिक होता है ?

(a) अल्फा किरणों की

(b) बीटा किरणों की

(c) गामा किरणों की

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) गामा किरणों की 


41. आधुनिक आवर्त सारणी में समान वर्ग के तत्वों में समान होता है।

(a) संयोजी इलेक्ट्रॉन

(b) परमाणु क्रमांक

(c) परमाणु भार

(d) परमाणु त्रिज्या

Show Answer
Answer :- (a) संयोजी इलेक्ट्रॉन 


42. एक गैस 25° ताप व 700 mm Hg दाब पर 200 ml आयतन घेरती है। समान ताप पर यदि दाब को 1000mm Hg तक बढ़ाया जाए तो उस गैस का आयतन कितना होगा?

(a) 620ml

(b) 285.7ml

(c) 600ml

(d) 140ml

Show Answer
Answer :- (d) 140ml 


43. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 1 है। इसे ………. शामिल किया जाता है।

(a) तृतीय आवर्त के समूह 17

(b) 8वाँ आवर्त के समूह 1

(c) तृतीय आवर्त के समूह 1

(d) प्रथम आवर्त के समूह 3

Show Answer
Answer :- (c) तृतीय आवर्त के समूह 1 


RRB Group D Science pdf

44. पानी की उपस्थिति में सीमेंट के जमने की अभिक्रिया—

(a) एक ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहलाती है।

(b) एक अपघटन अभिक्रिया कहलाती है।

(c) एक द्विअपघटन अभिक्रिया कहलाती है।

(d) एक जलयोजित अभिक्रिया कहलाती है।

Show Answer
Answer :- (d) एक जलयोजित अभिक्रिया कहलाती है 


45. निषेचित अण्डाणु के इम्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हॉर्मोन तैयार करता है?

(a) ऑक्सीटोसिन

(b) प्रोलैक्टिन

(c) एस्ट्रोजन

(d) पायरोटोपिन

Show Answer
Answer :- (c) एस्ट्रोजन 


46. प्लाज्मा जो रक्त का एक संघटक है, एक—

(a) कोशिका है।

(b) पेशी है।

(c) द्रव है।

(d) उत्तक है।

Show Answer
Answer :- (c) द्रव है। 


47. शरीर का कौन-सा अंग, खून के शुद्धीकरण से संबंधित है?

(a) दिल

(b) पित्ताशय

(c) गुर्दे

(d) प्लीहा

Show Answer
Answer :- (c) गुर्दे 


48. किडनी की संरचनात्मक इकाई है?

(a) न्यूरॉन

(b) साइटोन

(c) कीटोन

(d) नेफ्रॉन

Show Answer
Answer :- (d) नेफ्रॉन 


49.……….……एक 20 सेमी लंबी ट्यूब है, जो मूत्राशय से मूत्र ले जाती है।

(a) अंडकोश की थैली में

(b) मूत्रमार्ग

(c) लिंग

(d) वृषण

Show Answer
Answer :- (b) मूत्रमार्ग 


50. निम्नलिखित में से कौन-सा आँख का एक विकार है?

(a) साइनस

(b) गठिया

(c) पीलिया

(d) निकट दृष्टि दोष

Show Answer
Answer :- (d) निकट दृष्टि दोष 


Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here

Railway Group D Set –

यहां से आप ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञानं का सेट प्रैक्टिस कर सकते है जिसमें आप 50 प्रशनो का अध्ययन करें यह सभी प्रश्न आपके ग्रुप डी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैGroup D Science 2022 | RRB Science PDF | RRB GS PDF

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *