Railway Group D GK Question Answer 2022
Railway Group D GK Question Answer RRB

Railway Group D GK Question Answer 2022 | रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 6 : ग्रुप डी परीक्षा के पहले सामान्य ज्ञान के इन 50 महत्वपूर्ण प्रशनों को अध्ययन जरूर करें

Railway Group D GK Question Answer 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था।  मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। Railway Group D GK Question Answer 2022 उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Railway Group D GK Question Answer | Railway Group D GK General knowledge question | Railway Group D Question in Hindi | Railway Group D Exam Practice Set | Railway Group D GK Question


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Railway Group D GK Question Answer | Railway Group D Gk Question Answerin hindi | Railway Group D GK And GS Question Answer 2022

सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट – 6

Railway Group D GK Question Answer 2022

[1]. प्राग किस देश की राजधानी है ?

(A) अंगोला

(B) चैक

(C) स्वीडन

(D) एस्टोनिया

Show Answer
Answer :- (B) चैक 


[2]. भूमि पर उपलब्ध जल में खारे पानी की मात्रा है—

(A) 97%

(B) 50%

(C) 25%

(D) 69%

Show Answer
Answer :- (A) 97% 


[3]. वर्ष का वह समय जब दिवस और रात्रि की लम्बाई में अन्तर अधिकतम होता है?

(A) विषुव

(B) बसन्त

(C) अयनांत

(D) ग्रहण

Show Answer
Answer :- (B) बसन्त 


[4]. हरीकेन के नाम इस अक्षर से शुरू नहीं होते—

(A) U

(B) W 

(C) V

(D) T

Show Answer
Answer :- (A) U 


[5]. विश्व की सबसे लम्बी नदी निम्न देश में है—

(A) यू. एस. ए.

(B) यू. के

(C) भारत

(D) अफ्रीका

Show Answer
Answer :- (D) अफ्रीका 


[6]. शब्द ‘ऑक्टेन’ इसके प्रसंग में प्रयुक्त होता है—

(A) राजनीति 

(B) क्रिकेट

(C) पेट्रोल

(D) संगीत

Show Answer
Answer :- (C) पेट्रोल 


[7]. ‘रियाल’ कहाँ की मुद्रा है? 

(A) अल्जीरिया

(B) बेल्जियम 

(C) कनाडा

(D) बाजील

Show Answer
Answer :- (A) अल्जीरिया 


[8]. कांग्रेस दल के अन्तिम अध्यक्ष जिनका उपनाम ‘गाँधी’ नहीं था—

(A) केसरी

(B) राव

(C) रेड्डी

(D) बरुआ

Show Answer
Answer :- (A) केसरी 


[9]. गुजरात की राजधानी कहाँ है ?

(A) इन्दौर

(B) गांधीनगर

(C) रायपुर

(D) पटना

Show Answer
Answer :- (B) गांधीनगर 


[10]. ‘समता स्थल’ इनका स्मारक है—

(A) राजीव गाँधी

(B) चरण सिंह

(C) मोरारजी देसाई

(D) जगजीवन राम

Show Answer
Answer :- (D) जगजीवन राम 


[11]. ‘ए ब्यूटीफुल माइन्ड’ चलचित्र इनके जीवन पर आधारित है—

(A) न्यूटन

(B) आइंस्टीन

(C) जॉन फोर्ब्स नैश

(D) बीथोवन

Show Answer
Answer :- (C) जॉन फोर्ब्स नैश


[12]. निम्नलिखित में से कौन प्रबन्धन गुरु हैं ?

(A) ड्रकर

(B) चॉम्सकी

(C) लिप्वों

(D) बफे

Show Answer
Answer :- (D) बफे 


[13]. सबसे बृहत् महासागर कौन है ?

(A) अटलांटिक

(B) प्रशान्त

(C) भारतीय

(D) आर्कटिक

Show Answer
Answer :- (B) प्रशान्त 


[14]. अन्तिम यू एस राष्ट्रपति जिसने त्याग-पत्र दिया, कौन थे ?

(A) कार्टर

(B) रोगन

(C) निक्सन

(D) फोर्ड

Show Answer
Answer :- (C) निक्सन


Railway Group D GK Question Answer

[15]. काल्पनिक चरित्र ‘मोगली’ रचित किया गया था, इनके द्वारा—

(A) नारायण

(B) गोल्डिंग

(C) डिकिन्स

(D) किपलिंग

Show Answer
Answer :- (D) किपलिंग


[16]. पोनट कार्टून के चरित्र ‘स्नूपी’ है एक—

(A) लड़का

(B) सुअर

(C) कुचा

(D) घोड़ा

Show Answer
Answer :- (C) कुचा 


[17]. ‘एम्रोफोबिया’ होता है—

(A) अंधेरा से डर

(B) खुला स्थान से बर

(C) ऊंचाई से डर

(D) बन्द सथान से डर

Show Answer
Answer :- (B) खुला स्थान से बर 


[18]. वह भारतीय राज्य जिसका साक्षरता में प्रथम स्थान है—

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) बिहार

(C) कर्नाटक

(D) केरल

Show Answer
Answer :- (D) केरल 


[19]. किसने यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है ?

(A) न्यूटन 

(B) कॉपरनिकस

(C) गैलीलियो

(D) फ्रॉयड 

Show Answer
Answer :- (B) कॉपरनिकस 


[20]. जॉर्ज आरवेल अपने इस उपन्यास के लिए प्रसिद्ध है?

(A) ए टाउन लाइक ऐलिस

(B) द कैचर इन द राई

(C) एनीमल फार्म

(D) द गुड अर्थ

Show Answer
Answer :- (C) एनीमल फार्म 


[21]. ये उस पैनल के अध्यक्ष में जिसने छात्र संप चुनाव के बारे में सिफारिशें की थी—

(A) लिंगदोह

(B) येचुरी

(C) भार्गव

(D) जावदेकर

Show Answer
Answer :- (A) लिंगदोह 


[22]. निम्न में से किन्हें ग्लोबिलाइजेशन (वैश्वीकरण) से सम्बन्धित लेखों के लेखक के रूप में जाना जाता है ?

(A) बिल गेट्स

(B) चॉमस फ्रीडमैन

(C) नन्दन नीलेकानी

(D) अनिता देसाई

Show Answer
Answer :- (B) चॉमस फ्रीडमैन 


[23]. निम्न में से किन्हें सट्टा बाजार में सबसे सफ निवेशक के रूप में जाना जाता है ?

(A) बिल गेट्स

(B) किरन मजूमदार

(C) गोल्डमैन सैशम्

(D) वारन बफेट्

Show Answer
Answer :- (D) वारन बफेट्


[24]. भारत का प्रथम चन्द्रमा के लिए छोड़ा गया अन्तरिक्ष यान कहलाता है—

(A) चन्द्रकान्त

(B) चन्द्रयान

(C) मून वाकर 

(D) PSLV-XL

Show Answer
Answer :- (B) चन्द्रयान 


Railway Group D GK General knowledge question

[25]. हाल ही के वर्षों में पोषण विज्ञानियों ने गहरे रंग की चॉकलेट खाने की सलाह दी है, क्योंकि इसमें होते हैं—

(A) विटामिन

(B) हार्मोन

(C) पॉलीफिनॉल

(D) शर्कराएँ

Show Answer
Answer :- (A) विटामिन 


[26]. निम्न में से किस लेखक को उसकी वन्य-जीवन पर लिखी पुस्तकों के लिए जाना जाता है ?

(A) खुशवन्त सिंह

(B) गेराल्ड ड्यूरेल

(C) एलिया कजान

(D) आर के नारायण

Show Answer
Answer :- (B) गेराल्ड ड्यूरेल  


[27]. ये भारतीय टेस्ट क्रिकेटर है जो तेज गेंदबाज है—

(A) इशान्त शर्मा

(B) हरभजन सिंह

(C) गौतम गम्भीर

(D) अनित कुम्बले

Show Answer
Answer :- (A) इशान्त शर्मा 


[28]. विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला शहर कौन है ?

(A) डाका

(B) दिल्ली

(C) टोक्यो

(D) मालमो

Show Answer
Answer :- (C) टोक्यो 


[29]. वह अमेरिकी अन्तरिक्ष यान वायुमण्डल में हो दुर्घटनागस्त हो गया कौन था ?

(A) अपोलो-11

(B) कोलम्बिया

(C) अपोलो-13

(D) मूनशॉट

Show Answer
Answer :- (B) कोलम्बिया  


[30]. मोनार्की  किस देश में है ?

(A) यू.एस.ए.

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) पाइलैण्ड

Show Answer
Answer :- (D) पाइलैण्ड 


[31]. अमेरिका के उप-राष्ट्रपति पद के लिए वर्ष 2008 में उम्मीदवार प्रथम नाम है?

(A) एशले 

(B) कैथरीन

(C) एमी

(D) साराहू

Show Answer
Answer :- (B) कैथरीन


[32]. जब चन्द्रमा के लिए भारत का प्रथम अन्तरिक्ष यान छोड़ा गया तब ISRO के अध्यक्ष थे? 

(A) माधवन नायर

(B) सतीश धवन

(C) एम जो के मेनन

(D) माधवन कुड़ी

Show Answer
Answer :- (A) माधवन नायर  


[33]. यह एयरलाइन चर्चा का विषय थी क्योंकि इसने कई वायुयान परिचारिकाओं की सेवा समाप्त कर दी थी— 

(A) किंग फिश

(B) इगो

(C) बैट

(D) इण्डियन

Show Answer
Answer :- (C) बैट 


[34]. यह महिला 10 वर्षों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही है—

(A) सुषमा स्वराज

(B) आरती मेहरा

(C) शीला दीक्षित

(D) मेनका गाँधी

Show Answer
Answer :- (C) शीला दीक्षित  


[35]. ये लोकसभा अध्यक्ष सी. पी. आई. के एक संसद सदस्य थे— 

(A) शीताराम येचुरी

(B) ज्योति बसु

(C) सोमनाथ चटर्जी

(D) प्रियरंजन दासमुन्शी

Show Answer
Answer :- (C) सोमनाथ चटर्जी 


[36]. वर्ष 2008 का बुकर पुरस्कार के विजेता है— 

(A) अरुन्धति रॉय

(B) चेतन भगत

(C) अमिताभ घोष

(D) अरविन्द अडिगा

Show Answer
Answer :- (D) अरविन्द अडिगा 


[37]. यह बहुराष्ट्रीय कम्पनी जो भारत में जोनी परिवर्तित फसलें लाने का प्रयास कर रही है— 

(A) मोन्सैन्टो

(B) यूनियन कार्बाइड

(C) जी. एम

(D) नोकिआ

Show Answer
Answer :- (A) मोन्सैन्टो 


Railway Group D Exam Practice Set

[38]. वह शहर जो वर्ष 2002 में हुई रेलगाड़ी से सम्बन्धित घटना के लिए जाना जाता है— 

(A) बड़ौदा 

(B) गोधरा

(C) कानुपर

(D) गुवाहाटी

Show Answer
Answer :- (B) गोधरा 


[39]. यह अमेरिका में एक लोकप्रिय बातचीत के कार्यक्रम (Talk Show) की मेजबान है—

(A) ओपरा विनफ्रे

(B) बियोस नोल्स

(C) मोनिका बेसुली

(D) अन्ना कोर्निकोवा

Show Answer
Answer :- (A) ओपरा विनफ्रे  


[40]. ‘Oz’ सन्दर्भित करता है—

(A) ऑस्ट्रेलियन

(B) भारतीय

(C) श्रीलंकाई

(D) अंग्रेज

Show Answer
Answer :- (A) ऑस्ट्रेलियन  


[41]. राजा रवि वर्मा थे, एक प्रसिद्ध—

(A) गायक

(B) चित्रकार

(C) लेखक

(D) नर्तक

Show Answer
Answer :- (B) चित्रकार 


[42]. वर्ष 2003 के नोबेल शान्ति पुरस्कार के विजेता थे/ थी—

(A) बिटनी स्पीयर्स

(B) सोनिया गाँधी

(C) टीना फेय

(D) शीरीन इबादी

Show Answer
Answer :- (D) शीरीन इबादी 


[43]. सचिन तेन्दुलकर ने वर्ष 2008 निम्न का रिकॉर्ड तोड़ा—

(A) एडम गिलक्रिस्ट

(B) बायन लारा

(C) दिलीप वेंगसरकर

(D) शोएब अख्तर

Show Answer
Answer :- (B) बायन लारा 


[44]. ये महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता है—

(A) अरुण जेटली

(B) बाल ठाकरे

(C) राज ठाकरे

(D) उद्धव ठाकरे

Show Answer
Answer :- (C) राज ठाकरे


[45]. अफगानिस्तान की राजधानी कहाँ है ?

(A) कराची

(B) कन्धार

(C) काबुल

(D) मजारे-शरीफ

Show Answer
Answer :- (C) काबुल 


[46]. इस देश में 60% भू-भाग को आल्पस् आच्छादित करता है—

(A) फ्रांस 

(B) स्वीडन

(C) इंग्लैण्ड

(D) स्विट्जरलैण्ड

Show Answer
Answer :- (D) स्विट्जरलैण्ड 


Railway Group D GK And GS Question Answer 2022

[47]. शब्द ‘एप्पल’ इसके सम्बन्ध में प्रयुक्त नहीं होता—

(A) एक फल

(B) एक कार

(C) एक कम्प्यूटर

(D) एक शहर

Show Answer
Answer :- (D) एक शहर 


[48]. नीला रंग इस राष्ट्र के ध्वज पर नहीं है

(A) बांग्लादेश 

(B) इजराइल

(C) फिनलैण्ड

(D) ग्रीस

Show Answer
Answer :- (D) ग्रीस


[49]. यह रंग स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम से सम्बन्धित है—

(A) नीला

(B) गुलाबी

(C) श्वेत

(D) हरा

Show Answer
Answer :- (B) गुलाबी


[50]. साहित्य का नोबेल पुरस्कार वर्ष 2008 में किसे दिया गया ?

(A) ले क्लेजिओ

(B) अल्बर्ट कामू

(C) गाओ जिंगजिआन

(D) बाल्जाक

Show Answer
Answer :- (A) ले क्लेजिओ  


दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है?

SN RRB GROUP PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

Railway Group D GK Question Answer 2022

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *