Railway group d science question answer
Railway Group d RRB

Railway group d science question answer 2022 | रेलवे ग्रुप डी सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 7 : ग्रुप डी परीक्षा के पहले सामान्य विज्ञान के इन 50 महत्वपूर्ण प्रशनों को अध्ययन जरूर करें

Railway group d science question answer :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था।  मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। Railway Group D science Question Answer 2022 उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। Railway Group D science Question Answer | Railway Group D Exam Practice Set | rrb railway group d practice set | railway group d practice set pdf download in hindi


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। Railway Group D GK Question Answer | Railway Group D Science Question Answer in hindi | Railway Group D GS Question Answer 2022


Railway group d science question answer

• RRB Group D Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 1 : ग्रुप डी परीक्षा के पहले GS के इन 30 महत्वपूर्ण प्रशनों को जरूर पढ़ें
• Railway Group D Science Set Practice Question Answer 2022 | Online Railway Group D Science Set Practice 2022
• RRB Group D General Science Practice Set | रेलवे ग्रुप डी सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 5 : ग्रुप डी परीक्षा के पहले सामान्य विज्ञान के इन 50 महत्वपूर्ण प्रशनों को अध्ययन जरूर


[1]. दूध के दाँत किस आयु तक गिर जाते हैं ?

(A) 12 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 19 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Show Answer
Answer :- (B) 16 वर्ष


[2]. दूध से दही जमाने में कौन-से जीवाणु काम आते हैं ?

(A) लैक्टोबैसिलस जीवाणु

(B) ऐसिटो बैक्टर जीवाणु

(C) स्ट्रेप्टोकोकस

(D) क्लोस्ट्रेडियम

Show Answer
Answer :- (A) लैक्टोबैसिलस जीवाणु


[3]. निम्नलिखित में से कौन न तो तत्त्व है और न ही यौगिक ?

(A) जल

(B) पारा

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) वायु

Show Answer
Answer :- (D) वायु


[4]. किसे ‘भारी जल’ कहा जाता है ?

(A) बर्फ

(B) ड्यूटीरियम ऑक्साइड

(C) आसुत जल

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) ड्यूटीरियम ऑक्साइड


[5]. निम्नलिखित में से किससे होकर ध्वनि का संचरण नहीं हो सकता ?

(A) इस्पात

(B) वायु

(C) तेल

(D) जल

Show Answer
Answer :- (C) तेल


[6]. यदि लेन्स द्वारा देखने पर अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता है, तो वह लेन्स—

(A) उत्तल है

(B) अवतल है

(C) समतल उत्तल है

(D) समतल अवतल है

Show Answer
Answer :- (B) अवतल है


[7]. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक जलन उत्पन्न करता है?

(A) गरम हवा

(B) वाष्प

(C) उबला हुआ पानी

(D) सूर्य की धूप

Show Answer
Answer :- (B) वाष्प


[8]. किसी वाहन का गति मापक यंत्र बताता है, उसकी—

(A) औसत चाल

(B) तात्क्षणिक चाल

(C) अधिकतम चाल

(D) सुरक्षित चाल

Show Answer
Answer :- (B) तात्क्षणिक चाल


[9]. एक वस्तु 9.8 मीटर/सेकण्ड के वेग से उर्ध्वाधरतः ऊपर फेंकी जाती है, वह कितनी ऊँचाई तक ऊपर जाएगी ?

                                                                                                [ जहाँ g=9.8 मीटर/सेकण्ड2 ]
(A) 9.8 मीटर

(B) 4.9 मीटर

(C) 19.6 मीटर

(D) 14.7 मीटर

Show Answer
Answer :- (B) 4.9 मीटर


[10]. कौन-सा जीवधारी, पौधों एवं जन्तुओं के बीच की कड़ी के रूप में समझा जाता है ?

(A) यूग्लिना

(B) प्लाज्मोडियम

(C) पैरामीशियम

(D) अमीबा

Show Answer
Answer :- (A) यूग्लिना


[11]. जब एक लाल फूल को हरे काँच में से देखा जाए तो वह प्रतीत होता है—

(A) लाल

(B) हरा

(C) पीला

(D) काला

Show Answer
Answer :- (D) काला


[12]. ‘काला विवर’ नाम इसलिए दिया गया कि—

(A) यह अंतरिक्ष का वह भाग है जहाँ पदार्थ नहीं होता

(B) यह पूरी तरह कार्बन से निर्मित है

(C) इसका गुरुत्व इतना अधिक होता है कि यह प्रकाश तक को अंतरिक्ष में प्रसारित होने से रोकता है

(D) यह ऐसा तार है जो दृश्यमान विकिरण उत्सर्जित नहीं करता

Show Answer
Answer :- (C) इसका गुरुत्व इतना अधिक होता है कि यह प्रकाश तक को अंतरिक्ष में प्रसारित होने से रोकता है


[13]. एक अणु पर उच्च ऊर्जा विकिरण पड़ने से एक या अधिक इलेक्ट्रॉनों के अपनयन को कहते है?

(A) प्रकीर्णन

(B) आयनीकरण

(C) विद्युत विश्लेषण

(D) प्रवर्धन

Show Answer
Answer :- (C) विद्युत विश्लेषण


[14]. यदि वायुमण्डल न होता तो धरती की सतह का औसत तापमान—

(A) 0° से हो जाता

(B) अधिक हो जाता

(C) वही रहता जो अब है

(D) गिर जाता

Show Answer
Answer :- (B) अधिक हो जाता


Railway group d science question answer

[15]. निम्न प्रकार की विकिरण से अधिकतम तरंगदैर्ध्य का चयन करें—

(A) लाल प्रकाश

(B) नीला प्रकाश

(C) एक्स-किरण

(D) गामा-किरण

Show Answer
Answer :- (A) लाल प्रकाश


[16]. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है। इस सिद्धांत को निम्नलिखित में से कौन उत्तम आधार प्रदान करता है ?

(A) दिन और रात का बनना

(B) ग्रहणों का लगना

(C) विभिन्न ऋतुओं का होना

(D) खगोलीय परिकलन की सरलता

Show Answer
Answer :- (C) विभिन्न ऋतुओं का होना


[17]. नायलॉन’ है—

(A) विनायल बहुलक

(B) पोलीएमाइड

(C) पोलिएस्टर

(D) पोलिसैकेराइड

Show Answer
Answer :- (B) पोलीएमाइड


[18]. कोशिकाओं में ऊर्जा संचित रहती है—

(A) AMP के रूप में

(B) ADP के रूप में

(C) ATP के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) ATP के रूप में 


[19]. निम्नलिखित में सबसे अधिक लचकदार पदार्थ है—

(A) रबड़

(B) काँच

(C) चाँदी

(D) इस्पात

Show Answer
Answer :- (D) इस्पात


[20]. निम्नलिखित में से कौन केवल एक तत्त्व से निर्मित है—

(A) वायु

(B) काँच

(C) हीरा

(D) इस्पात

Show Answer
Answer :- (C) हीरा


[21]. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु का प्रमुख घटक है ?

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) क्लोरीन

(D) कार्बन डाईऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (A) नाइट्रोजन


[22]. लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलाई जाती है ?

(A) रांगा

(B) मैंगनीज

(C) निकेल

(D) कैडमियम

Show Answer
Answer :- (C) निकेल


[23]. फिटकरी गंदे पानी को शुद्ध करती है—

(A) स्कंदन द्वारा

(B) अपोहन द्वारा

(C) अवशोषण द्वारा

(D) शुद्ध घोल बना कर

Show Answer
Answer :- (A) स्कंदन द्वारा


[24]. प्रतिरक्षी होते हैं—

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) लिपिड

(D) एन्जाइम

Show Answer
Answer :- (B) प्रोटीन


Railway Group D GS Question Answer 2022

[25]. प्रकाश-संश्लेषण के दौरान निकलने वाली गैस है?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन डाईऑक्साइड

(D) क्लोरीन

Show Answer
Answer :- (A) ऑक्सीजन


[26]. निम्न में वह कौन-सी धातु/अधातु है जिसे हवा में निकालते ही जल उठता है ?

(A) सल्फर

(B) पोटैशियम

(C) फॉस्फोरस

(D) मैग्नीशियम

Show Answer
Answer :- (C) फॉस्फोरस


[27]. सौर-कोशिका में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है—

(A) सिलिकन

(B) टीन

(C) लोहा

(D) अल्युमिनियम

Show Answer
Answer :- (A) सिलिकन


[28]. निम्न में से कौन आदर्श धातु हैं ?

(A) फॉस्फोरस

(B) आर्सेनिक

(C) बिस्मथ

(D) स्ट्रॉन्शियम

Show Answer
Answer :- (D) स्ट्रॉन्शियम


[29]. उबलते हुए तरल पदार्थ की सतह पर उसी वाष्प का दबाव होता है?

(A) 76 मिमी. पारे के बराबर

(B) 760 मिमी. पारे से कम

(C) 760 मिमी. पारे से अधिक

(D) 760 मिमी. पारे के बराबर

Show Answer
Answer :- (C) 760 मिमी. पारे से अधिक


[30]. यदि 3 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध (Resistance) समानान्तर में जोड़े जाएँ तो सम्पूर्ण प्रतिरोध होगा—

(A) 9 ओम

(B) 3 ओम

(C) 2 ओम

(D) 18 ओम

Show Answer
Answer :- (B) 3 ओम


[31]. विटामिन C का सर्वोत्तम स्रोत है—

(A) सेब

(B) आँवला

(C) आम

(D) दूध

Show Answer
Answer :- (B) आँवला


[32]. खतरे के संकेत के लिए लाल बत्ती व्यवहत होती है, क्योंकि—

(A) इसका न्यूनतम बिखराव होता है

(B) इसे आँख को आराम मिलता है

(C) इसका रासायनिक प्रभाव न्यूनतम होता है

(D) वायु में इसका शोषण न्यूनतम होता है

Show Answer
Answer :- (A) इसका न्यूनतम बिखराव होता है


[33]. जिस व्यक्ति को दूर की चीजों को देखने में दिक्कत होती है, उसे आवश्यकता है।

(A) नतोदर ताल की

(B) उन्नतोदर ताल की

(C) नतोदर तथा उन्नोतर दोनों ताल की

(D) धूपचश्मा की

Show Answer
Answer :- (A) नतोदर ताल की


[34]. इकाई समय में किसी खास दिशा में तय की गई दूरी को क्या कहते हैं।

(A) त्वरण

(B) वेग

(C) विस्थापन

(D) चाल

Show Answer
Answer :- (B) वेग


rrb railway group d practice set

[35]. ध्वनि सर्वाधिक गति से चलती है।

(A) हवा में

(B) पानी में

(C) इस्पात में

(D) शून्य में

Show Answer
Answer :- (C) इस्पात में


[36]. नेत्र से दूर वस्तु साफ न देख सकने (Myopia) को सुधारा जाता है ।

(A) उत्तल लेन्स के द्वारा

(B) अवतल लेन्स के द्वारा

(C) अवतल दर्पण के द्वारा

(D) समतल दर्पण के द्वारा

Show Answer
Answer :- (B) अवतल लेन्स के द्वारा


[37]. निम्न में कौन-सा तत्व है ?

(A) BaSO₄

(B) लकड़ी

(C) सोडियम

(D) शीशा

Show Answer
Answer :- (A) यूग्लिना


[38]. फॉस्फोरिक अम्ल का सूत्र H₂PO₄ है। धातु (M) के फॉस्फेट का सूत्र क्या होगा, यदि M की संयोजकता 2 है ?

(A) M₃(PO₄)₂

(B) MPO₄

(C) M₂PO₄

(D) M(PO₄)₂ 

Show Answer
Answer :- (A) M₃(PO₄)₂


[39]. किसी तत्व की परमाणु संख्या 13 है। उस तत्त्व की संयोजकता होगी—

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Show Answer
Answer :- (C) 3


[40]. निम्नलिखित में से नाइट्रोजन के किस यौगिक का प्रयोग सूखे सेल बनाने में किया जाता है ?

(A) अमोनियम क्लोराइड

(B) अमोनियम नाइट्रेट

(C) अमोनियम सल्फेट

(D) अमोनियम कार्बोनेट

Show Answer
Answer :- (A) अमोनियम क्लोराइड


[41]. निम्न में से कोल गैस कौन-सी है ?

(A) H₂ + CO

(B) H₂ + CH₄ + CO

(C) H₂ + Coke

(D) Coal + Gas

Show Answer
Answer :- (B) H₂ + CH₄ + CO


[42]. हीमोग्लोबीन एक उदाहरण है—

(A) रचनात्मक प्रोटीन का

(B) वहन प्रोटीन का

(C) रक्षक प्रोटीन का

(D) एन्जाइम प्रोटीन का

Show Answer
Answer :- (B) वहन प्रोटीन का


[43]. क्वाशिओरकर की बीमारी निम्न की कमी के कारण होती है?

(A) प्रोटीन

(B) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट तथा वसा

(C) पानी

(D) कैल्सियम

Show Answer
Answer :- (A) प्रोटीन


[44]. अमोनियम सल्फेट उर्वरक का बार-बार प्रयोग एक हो भूमि में करने से—

(A) भूमि अधिक उपजाऊ होती है

(B) अम्लीय जो जाती है

(C) क्षारीय हो जाती है

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) अम्लीय जो जाती है


[45]. चूहों के मारने की दवा है—

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) जिंक क्लोराइड

(C) जिंक फॉस्फेट

(D) जिंक कार्बोनेट

Show Answer
Answer :- (C) जिंक फॉस्फेट


railway group d practice set pdf download in hindi 

[46]. प्लाज्मा झिल्ली का मुख्य कार्य है?

(A) शरीर का तापमान ठीक रखना

(B) जीवकोश की रासायनिक रचना ठीक

(C) पाचन क्रिया को ठीक रखना,

(D) शक्ति देना

Show Answer
Answer :- (B) जीवकोश की रासायनिक रचना ठीक


[47]. ऑक्सिन (Auxins) हैं—

(A) हार्मोन्स

(B) बैक्टेरिया

(C) वायरस

(D) कीड़े

Show Answer
Answer :- (A) हार्मोन्स


[48]. गुर्दे के इलाज में डायलिसिस का प्रयोग निम्न सिद्धान्त पर काम करता है?

(A) कैटाफोरेसिस

(B) डीहाइड्रेशन

(C) रसाकर्षण

(D) फैलाव

Show Answer
Answer :- (C) रसाकर्षण


[49]. एन्जाइम की रचना होती है?

(A) कार्बोहाइड्रेट से

(B) अमीनो अम्ल से

(C) न्यूक्लिक अम्ल से

(D) वसा अम्ल से

Show Answer
Answer :- (B) अमीनो अम्ल से


[50]. पिरामिड के द्वारा पारिस्थतिक विज्ञान (Ecology) के अध्ययन का आविष्कार किया गया—

(A) डार्विन के द्वारा

(B) एल्टन के द्वारा

(C) ओडम के द्वारा

(D) जोशुआ के द्वारा

Show Answer
Answer :- (B) एल्टन के द्वारा


दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें 

Programing Language Kya Hai | Programing language कैसे सिखें | प्रोग्राम सीखने के लिए क्या करना चाहिए और Programing से जुडी हर एक प्रकार के जानकारी बताया गया है ?

SN RRB GROUP PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

Railway group d science question answer

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *