Group D Science Question Paper In Hindi 2022
Railway Group d RRB

Group D Science Question Paper In Hindi 2022 : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते है, ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रशन, यहाँ पढ़े संभाबित 50 प्रशन

RRB Group D General Science Practice Set 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था। मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। RRB Group D General Science Practice Set 2022 | Group D Science Question Paper In Hindi 2022 | Science Mock Test For Group D Exam

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

RRB Group D के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। General Science Practice Set paper for Railway Group D Exam 2022 | Group D Science Question Paper In Hindi 2022


Group D Science Question Paper In Hindi 2022

[1]. एक चाबी भरी घड़ी की कमानी में किस प्रकार की ऊर्जा होती है ?

(A) यान्त्रिक

(B) स्थितिज

(C) गतिज

(D) गतिज और स्थितिज दोनों

Show Answer
Answer :- (B) स्थितिज


[2]. 50N के एक बल का X-अक्ष पर घटक 30 N है। इसका Y-अक्ष की दिशा में घटक होगा —

(A) 20 N

(B) 30 N

(C) 40N

(D) 50N

Show Answer
Answer :- (C) 40N


[3]. 0°C पर 5 g बर्फ और 45°C पर 20 g जल को मिश्रित किया जाता है। मिश्रण का तापमान होगा —

(A) 10°C

(B) 20°C

(C) 30°C

(D) 40°C

Show Answer
Answer :- (B) 20°C


[4]. एक रॉकेट जिस सिद्धान्त पर कार्य करता है, वह है—

(A) गति का प्रथम नियम

(B) गति का द्वितीय नियम

(C) गति का तृतीय नियम

(D) ऊर्जा संरक्षण का नियम

Show Answer
Answer :- (C) गति का तृतीय नियम 


[5]. एक पत्थर एक भवन की छत से छोड़ने पर पृथ्वी की सतह तक गिरने में 4 सेकण्ड लेता है। भवन की ऊँचाई है?

(A) 9.8 मीटर

(B) 19.6 मीटर

(C) 39.2 मीटर

(D) 78.4 मीटर

Show Answer
Answer :- (D) 78.4 मीटर


[6]. एक घर में 60 वाट के 5 लैम्प और 75 वाट के 4 पंखे प्रतिदिन 6 घण्टे उपयोग में लिए जाते हैं। 30 दिन के एक महीने में उपयोग की गई कुल यूनिट है?

(A) 108

(B) 162

(C) 180

(D) 900

Show Answer
Answer :- (A) 108


[7]. एक तरंग 0.8s में 24 चक्र पूरा करती हैं। तरंग की आवृत्ति है?

(A) 30 Hz

(B) 24 Hz

(C) 12 Hz

(D) 8 Hz

Show Answer
Answer :- (A) 30 Hz


[8]. घरेलू खाना पकाने की गैस (द्रवित पेट्रोलियम गैस) में मुख्य रूप से होते हैं?

(A) हाइड्रोजन एवं एसिटिलिन

(B) मीथेन एवं एथेन

(C) एथिलिन एवं कार्बनमोनोक्साइड

(D) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन की द्रवीभूत रूप

Show Answer
Answer :- (D) ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन की द्रवीभूत रूप


[9]. रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग द्वार जिसकी खोज हुई, वह है—

(A) प्रोटॉन

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) इलेक्ट्रॉनिक अब का कोश

(D) नाभिक

Show Answer
Answer :- (A) प्रोटॉन


[10]. वह सेल जिसमें विद्युत्-धारा का उत्पादन रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप होत है, कहलाता है

(A) विद्युत रासायनिक सेल

(B) वैद्युत अपघटन सेल

(C) सांद्रण सेल

(D) प्रकाश-रासायनिक सेल

Show Answer
Answer :- (A) विद्युत रासायनिक सेल


Group D Science Question Paper In Hindi

[11]. समांगी (सदृश) मिश्रण का उदाहरण है—

(A) गन पाउडर

(B) पीतल

(C) क्लोरोफॉर्म तथा जल

(D) पेट्रोल तथा जल

Show Answer
Answer :- (A) गन पाउडर


[12]. स्फटिक रासायनिक दृष्टिकोण से है—

(A) SiO₂

(B) SiCl₄ 

(C) Al₂O₃

(D) SiC

Show Answer
Answer :- (A) SiO₂


[13]. जब मैग्नीशियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होती है, तब—

(A) प्रत्येक मैग्नीशियम-परमाणु दो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है।

(B) प्रत्येक क्लोरीन-परमाणु एक इलेक्ट्रॉन त्यागता है

(C) एक सह-संयोजक बन्धन बनता है।

(D) प्रत्येक मैग्नीशियम परमाणु दो इलेक्ट्रॉनों का त्याग करता है

Show Answer
Answer :- (D) प्रत्येक मैग्नीशियम परमाणु दो इलेक्ट्रॉनों का त्याग करता है


[14]. वह तरल जो ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह कार्य करता है—

(A) नाइट्रिक अम्ल

(B) गंधकाम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) हाइड्रोजन परॉक्साइड

Show Answer
Answer :- (D) हाइड्रोजन परॉक्साइड


[15]. अमोनिया सायनेट क्या है?

(A) युरिया 

(B) सीमेंट 

(C) चॉक 

(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) युरिया 


RRB Group D General Science MCQ 2022

[16]. तड़ित किस चक्र से सम्बंधित है?

(A) N₂

(B) O₂

(C) CO₂

(D) H₂O

Show Answer
Answer :- (A) N₂  


[17]. मानक तापमान और दाब पर किसी द्रव की मात्रा प्रति इकाई आयतन कहलाता है?

(A) आपेक्षिक भार 

(B) द्रव्यमान घनत्व 

(C) आपेक्षिक घनत्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) द्रव्यमान घनत्व


[18]. गिरती हुई जल की बुँदे गोल बन जाती है जिसका कारण जल का निम्नलिखित गुण है—

(A) पृष्ठ तनाव 

(B) संपीड़यता

(C) केशिकता

(D) विस्कासित

Show Answer
Answer :- (A) पृष्ठ तनाव 


[19]. यथार्थ दाव निम्नलिखित के बराबर होता है?

(A) गेज दाब + वायुमण्डलीय दाब

(B) गेज दाब – वायुमण्डलीय दाब

(C) वायुमण्डलीय दाब – गेज दाब

(D) गेज दाब – निर्वात् दाव

Show Answer
Answer :- (A) गेज दाब + वायुमण्डलीय दाब


[20]. किसी जल निमग्न पृष्ठ पर परिणामी बल जिस बिन्दु पर कार्य करता है, कहलाता है—

(A) गुरुत्व केन्द्र

(B) गम्भीरता केन्द्र

(C) दाच केन्द्र

(D) उत्प्लावन केन्द्र

Show Answer
Answer :- (D) उत्प्लावन केन्द्र


[21]. उत्प्लावकता निम्नलिखित पर निर्भर करती है?

(A) दाब जिसके साथ द्रव विस्थापित होता है

(B) विस्थापित द्रव का भार

(C) द्रव की विस्कासिता

(D) द्रव की संपीड्यता

Show Answer
Answer :- (B) विस्थापित द्रव का भार


[22]. नियत अभ्यतन पर गैस के इकाई द्रव्यमान का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा कहलाती है?

(A) नियत आयतन पर विशिष्ट ऊष्मा

(B) नियंत दाब पर विशिष्ट ऊष्मा

(C) किलो कैलोरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) नियत आयतन पर विशिष्ट ऊष्मा


[23]. सुरक्षा वाल्व का कार्य है?

(A) बॉयलर के भीतर भाप का दाब जब कार्यचालन दाब से अधिक हो जाए तब भाप को बाहर निकालना

(B) बॉयलर के भीतर जल स्तर इंगित करना

(C) भाप बॉयलर के भीतर भाप का दाव मापना

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) बॉयलर के भीतर भाप का दाब जब कार्यचालन दाब से अधिक हो जाए तब भाप को बाहर निकालना 


[24]. पदार्थ का यह गुण के जिसके कारण उसमें विरूपता स्थायी तौर पर रह जाता है, कहलाता है ?

(A) भंगुरता

(B) तन्यता 

(C) आघातवर्धनीय 

(D) सुघट्यता 

Show Answer
Answer :- (D) सुघट्यता 


[25]. चालक का प्रतिरोध होता है—

(A) इसको लम्बाई के समानुपाती

(B) अनुप्रस्थ – प्रतिच्छेदी  क्षेत्रफल के उत्क्रमानुपाती

(C) पदार्थ की प्रतिरोधकता के समानुपाती

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं


[26]. निम्नलिखित की कार्यप्रणाली में पीजो इलेक्ट्रिक प्रभाव का प्रयोग किया जाता है—

(A) लाउडस्पीकर

(B) माइक्रोफोन

(C) एम्प्लीफायर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं


[27]. स्थायी चुम्बक को जब दो भागों में तोड़ा जाता है, तब—

(A) दोनों भागों में चुम्बफत्व समाप्त हो जाता है

(B) प्रत्येक भाग में एक दक्षिण ध्रुव और एक उत्तरी ध्रुव होगा

(C) प्रत्येक भाग में केवल एक ही ध्रुब होगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) प्रत्येक भाग में एक दक्षिण ध्रुव और एक उत्तरी ध्रुव होगा


[28]. विद्युत परिपथ में निम्नलिखित मापने के लिए अमीटर का प्रयोग किया जाता है:-

(A) धारा

(B) वोल्टता

(C) पॉवर

(D) ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (A) धारा


[29]. उच्च तापमान निम्नलिखित द्वारा नापे जाते हैं—

(A) पारद थर्मामीटर

(B) प्लेटीनम प्रतिरोध धर्मामीटर

(C) ताप विद्युत पायरोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) ताप विद्युत पायरोमीटर


General Science Practice Set paper 

[30]. मानव शरीर से गुजरने वाली धारा का परिमाण यदि निम्नलिखित हो, तब आघात की अनुभूति नहीं होगी

(A) 1 ma से कम

(B) 1 से 8 ma

(C) 8 से 15 ma

(D) 15 से 50 ma

Show Answer
Answer :- (C) 8 से 15 ma


[31]. विद्युत मापयंत्रों में विद्युत ऊर्जा निम्नलिखित में रूपांतरित होती है?

(A) रासायनिक ऊर्जा

(B) यांत्रिक ऊर्जा

(C) प्रकाश ऊर्जा

(D) ऊष्मा ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (B) यांत्रिक ऊर्जा

[32]. चन्द्रमा पृष्ठ पर अंतरिक्ष यात्रों एक दूसरे क्यों नहीं कर सकते ?

(A) क्योकि ध्वनि तरंगों का अवशोषन हो जाता है

(B) क्योंकि ध्वनि तरंगे निर्वात में आगे बढ़ नहीं सकती

(C) क्योंकि चन्द्रमा के पृष्ठ के समीप तापमान बहुत अधिक होता है

(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer :- (B) क्योंकि ध्वनि तरंगे निर्वात में आगे बढ़ नहीं सकती


[33]. पीतल निम्नलिखित को एक मिश्रधातु है?

(A) कॉपर और टिन

(B) कॉपर और जिंक

(C) कॉपर और निकिल

(D) एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम

Show Answer
Answer :- (B) कॉपर और जिंक


[34]. कोई इलेक्ट्रॉन जब किसी चुम्बकीय क्षेत्र में होकर गुजरता है, तब—

(A) इसकी ऊर्जा में वृद्धि होती है

(B) इसका वेग बढ़ जाता है

(C) बंग और ऊर्जा बढ़ जाते हैं

(D) बंग और ऊर्जा नियत रहते हैं

Show Answer
Answer :- (D) बंग और ऊर्जा नियत रहते हैं


[35]. नाभिकीय रियेक्टरों में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?

(A) जल

(B) मीठा जल

(C) कठोर जल

(D) भारी जल

Show Answer
Answer :- (D) भारी जल


[36]. साधारण तापमान पर जल द्रव रूप में और हाइड्रोजन सल्फाइड गैस रूप में होती है। इसका कारण निम्नलिखित को विद्यमानता है—

(A) जल में सहसंयोजक बंध

(B) हाइड्रोजन सल्फाइड में आयनो बंध

(C) हाइड्रोजन सल्फाइड में हाइड्रोजन बंधन

(D) जल में हाइड्रोजन बंधन

Show Answer
Answer :- (D) जल में हाइड्रोजन बंधन


[37]. संवेग के बदलाव की दर निम्नलिखित समानुपाती होती है?

(A) बलापूर्ण

(B) बल

(C) बल लगाने के दौरान लगा समय

(D) वेग में बदलाव

Show Answer
Answer :- (B) बल 


[38]. ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) ब्रह्माण्ड की ऊष्मा नियत रहती है।

(B) ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है

(C) ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है

(D) ऊर्जा को न तो बनाया जा सकता

Show Answer
Answer :- (C) ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है


[39]. निम्नलिखित में से किसमें चतुष्फलकीय संरचना नहीं होती है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) हीरा

(C) अमोनिया

(D) मीथेन

Show Answer
Answer :- (A) ग्रेफाइट


[40]. पराध्वनि चाल मापने के लिए प्रयुक्त इकाई है?

(A) नॉट

(B) मैक

(C) हर्ट्ज

(D) रिटर

Show Answer
Answer :- (A) नॉट


[41]. पौधों में प्रकाश संश्लेषण (Photo synthesis) के दौरान कौन-सी गैस निकलती है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड 

(B) नाइट्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) हाइड्रोजन

Show Answer
Answer :- (C) ऑक्सीजन


[42]. धूप की निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें सौर कुकर को गरम करने में सहायता करती हैं ?

(A) अवरक्त किरणें

(B) पराबैंगनी किरणें

(C) अंतरिक्ष किरणें

(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer :- (A) अवरक्त किरणें


[43]. ग्रंथि जो शरीर का तापमान बनाए रखती है, वह है—

(A) पिट्यूटरी ग्रंथि

(B) थायरॉयड ग्रंथि

(C) हाइपोथैल्मस

(D) एड्रीनल

Show Answer
Answer :- (C) हाइपोथैल्मस


[44]. कार्बन की प्रतिशतता निम्नलिखित में से किसमें सबसे कम होती है ?

(A) मृदु इस्पात

(B) मुलायम इस्पात

(C) कठोर इस्पात

(D) पिटवाँ लोहा

Show Answer
Answer :- (D) पिटवाँ लोहा


Science Mock Test For Group D Exam

[45]. निम्नलिखित में से कौन-सा ठोस है?

(A) ब्रोमीन

(B) ग्रेफाइट

(C) पारा

(D) आयोडीन

Show Answer
Answer :- (B) ग्रेफाइट


[46]. कम्प्यूटरों के लिए आई सी चिप्स आमतौर पर निम्नलिखित के बनाए जाते हैं?

(A) सीसा (लैड)

(B) क्रोमियम

(C) सिलिकॉन

(D) गोल्ड

Show Answer
Answer :- (C) सिलिकॉन


[47]. कण ‘बोसॉन’ नाम का संबंध किस नाम से है ?

(A) जे.सी. बोस

(B) एस. एन. बोस

(C) आइजेक न्यूटन

(D) अल्बर्ट आइंस्टीन 

Show Answer
Answer :- (B) एस. एन. बोस


[48]. निम्नलिखित में से किस तत्व की परमाणुकता एक होती है?

(A) गंधक (सल्फर)

(B) ऑक्सीजन

(C) क्लोरीन

(D) आर्गन

Show Answer
Answer :- (D) आर्गन


[49]. 52g He में मोलों की संख्या हैं—

(A) 1

(B) 13

(C) 26

(D) 52

Show Answer
Answer :- (B) 13


[50]. किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या किससे संदर्भित की जाती है?

(A) प्रोटॉन की संख्या

(B) न्यूट्रॉन की संख्या

(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या

(D) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की संख्या

Show Answer
Answer :- (C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या


Group D Science Question Paper In Hindi 2022 :-

दोस्तों SCIENCE का ज्यादा से ज्यादा सेट प्रैक्टिस करने के लिए यह पे क्लिक करें 
SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4

Group D Science Question Paper In Hindi 2022 :- 

SN RRB GROUP PRACTICE SET GENERAL KNOWLEDGE 
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4

 

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *