RRB Group D General science question :- अगर आप भी इस बार Railway Group D का फॉर्म भरे है और इसका तैयारी कर रहे है। तो RRB Group D परीक्षा के लिए Top 50 GS लेकर आए है। जो रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। Railway science question in hindi | General science mcq for rrb group d pdf
रेलवे भर्ती बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा |
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
RRB Group D General science question
1. Wheat Stone Bridge से क्या मापा जाता है?
(a) विद्युत धारा
(b) विभवान्तर
(c) प्रतिरोध
(d) विभव
2. मशीन की दक्षता (capacity) होती है—
(a) 100%
(b) 100% से अधिक
(c) 100% से कम
(d) NOT
3. बल एवं विस्थापन दोनों सदिश हैं, तो कार्य जो बल और विस्थापन का गुणनफल है, वह है ?
(a) सदिश
(b) अदिश
(c) न तो संदिश है, न अदिश
(d) केवल संख्या
4. चन्द्रमा पर आवाज क्यों नहीं सुनी जा सकती ?
(a) चंद्रमा पर कोई आवाज नहीं करता।
(b) क्योंकि चंद्रमा पर पानी नहीं है।
(c) चंद्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं है और ध्वनि बिना माध्यम के यात्रा नहीं कर सकती ।
(d) चंद्रमा पर जाने वाले लोग बहरे हो जाते हैं।
5. प्रतिदिन 8 घंटे के लिए 60 W इलेक्ट्रिक बल्ब का उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा एक दिन में खपत की गई ऊर्जा की ‘इकाइयों’ (यूनिट्स) में गणना करें।
(a) 480 इकाइयाँ
(b) 4.8 इकाइयाँ
(c) 0.48 इकाइयाँ
(d) 48 इकाइयाँ
6. पूर्ण चालक के लिए ऊष्मा चालकता का मान है ?
(a) अनंत
(b) शून्य
(c) एक
(d) इनमें से कोई नहीं
7. एक मोटर कार जिसका द्रव्यमान 1200 kg है 72 km/h के वेग से चल रही है उसे ब्रेक लगाकर 80 मिनट में विराम अवस्था में ला दिया जाता है। मंदन बल क्या होगा ?
(a) 200 N
(b) 300 N
(c) 50N
(d) 5N
8. निम्न में से किस ध्वनि तरंग में तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक लम्बी होगी ?
(a) 100 Hz की आवृत्ति वाली तरंग
(b) 200 Hz की आवृत्ति वाली तरंग
(c) 300 Hz की आवृत्ति वाली तरंग
(d) 400 Hz को आवृत्ति वाली तरंग
9. हमें घास का रंग हरा दिखाई देता है क्योंकि—
(a) यह हरे रंग के प्रकाश को वापस हमारी आँखों पर परावर्तित करती है।
(b) यह हरे रंग के प्रकाश को अवशोषित करती है।
(c) यह हरे रंग के अलावा अन्य सभी प्रकाश को परावर्तित करती है।
(d) यह हमारी आँखों पर सफेद प्रकाश को परावर्तित करती है।
10. एक वस्तु की उस अवतल शीशे से दूरी ज्ञात करें, जिसकी फोकल दूरी 10 cm है, जिससे उसकी वास्तविक प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार का चार गुना हो जाए।
(a) 7.5 सेमी.
(b) 5 सेमी.
(c) 2.5 सेमी.
(d) 12.5 सेमी.
11. सूरज की रोशनी को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए सौर ऊर्जा………. का उपयोग करती है।
(a) फोटोवोल्टिक सेल्स
(b) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण खिंचाव
(c) पराबैंगनी किरण
(d) परमाणु विखंडन
12. निम्नलिखित में से किस नियम के अनुसार, दिए गए रासायनिक पदार्थ में हमेशा वही समान तत्व होते हैं जो वजन से एक निश्चित अनुपात में संयुक्त होते हैं?
(a) स्थिर अनुपात का नियम
(b) तत्व संयोजन का नियम
(c) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(d) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
13. NH3 में नाइट्रोजन की संयोजकता कितनी है?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
14. गैस की मात्रा व्युत्क्रमानुपाती होती है।
(a) दाब के
(b) समय के
(c) घनत्व के
(d) द्रव्यमान के
Railway science question in hindi
15. आधुनिक आवर्त सारणी के बाईं ओर स्थित एकमात्र गैर-धातु कौन-सी है ?
(a) कॉर्बन
(b) हीलियम
(c) निऑन
(d) हाइड्रोजन
16. वनस्पति तेल का हाइड्रोजनीकरण……………का एक उदाहरण है।
(a) विस्थापन अभिक्रिया
(b) मिश्रण अभिक्रिया
(c) संकलन अभिक्रिया
(d) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
17. केरोसिन में निम्नलिखित में से कौन सी धातुएँ संग्रहीत होती हैं?
(a) एल्युमीनियम (AI) और कैल्सियम (Ca)
(b) गोल्ड (Au) और सिल्वर (Ag)
(c) पोटैशियम (K) और सोडियम (Na)
(d) सिलिकॉन (Si) और मर्करी (Hg)
18. ठोस ईंधनों का नकारात्मक पक्ष है?
(a) इनसे उत्पन्न ऊष्मा का बड़ा भाग नष्ट हो जाता है।
(b) इनके दहन से राख उत्पन्न होती है।
(c) इनके दहन को नियंत्रित करना कठिन है।
(d) उपर्युक्त सभी
19. ग्लूकोज में…………..कार्बन अणु है।
(a) 6
(b) 7
(c) 5
(d) 4
20. समसूत्री विभाजन के फलस्वरूप मातृकोशिका से कितनी पुत्रीकोशिका का निर्माण होता है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 16
21. अंत: श्वसन के दौरान, फेफड़े के कारण हवा से भर जाते हैं?
(a) फेफड़ों के रुक जाने
(b) फेफड़ों के संकुचन
(c) फेफड़ों की स्फीति
(d) फेफड़ों के फैलाव
22. नहर के पुल पर एक सड़क 60 m त्रिज्या वाले वृत्त की चाप के रूप में है। उस महत्तम चाल की गणना करें, जिसमें एक मोटरगाड़ी पुल की सड़क से सुरक्षित गुजर जायेगी?
(a) 24.1m/s
(c) 23.9m/s
(b) 24.2m/s
(d) 24.3m/s
23. स्वैच्छिक कार्यों के लिए सुनिश्चितता, अंग-विन्यास निर्वहन और शरीर का संतुलन बनाए रखने के लिए……………..उत्तरदायी होता है?
(a) मध्य मस्तिष्क
(b) अनुमस्तिष्क
(c) प्रमस्तिष्क
(d) मेरुरज्जु
24. मैडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित “वंशागति नियमों को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था—
(a) ड्रोसोफिला
(b) स्नैपड्रैगन
(c) गार्डन पी (मटर)
(d) स्वीट पी (सुगन्धित मटर)
25. शैवाल निम्नलिखित में से किस समूह से संबंधित है ?
(a) टेरिडोफाइटा
(b) थैलोफाइटा
(c) आवृतबीजी (ऐंजियोस्पर्म)
(d) ब्रायोफाइटा
26. निम्नलिखित में से किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं ?
(a) कार्य, ऊर्जा, बल
(b) चाल, त्वरण, वेग
(c) वेग, त्वरण, चल
(d) ऊष्मा, प्रकाश, विद्युत्
27. ठोस सतह द्वारा किसी भी वस्तु पर सामान्य दिशा में लगाए गए बल को क्या कहते हैं?
(a) सामान्य बल
(b) घर्षण बल
(c) संपर्क बल
(d) क्षेत्र बल
28. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 120 J है और इसका द्रव्यमान 15kg है। वस्तु का वेग ज्ञात करें।
(a) 4ms1
(b) 4ms1
(c) 4ms -2
(d) 4ms 2
29. पृथ्वी की सतह से h गहराई पर तथा पृथ्वी की सतह से h ऊँचाई पर गुरुत्वाकर्षण का अनुपात क्या होगा, जहाँ Re पृथ्वी की त्रिज्या, h << Re है—
(a) नियत रहेगा
(b) घटेगा
(c) h के साथ परवलयिक ढंग से बढ़ता
(d) h के साथ रैखिक ढंग से बढ़ेगा है
General science mcq for rrb group d pdf
30. यदि एक साधारण लोलक (पेंडुलम) की लंबाई बढ़ा दी जाए तो इसका आवर्तकाल –
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) बदलता रहेगा
(d) समान रहेगा
31. स्थिर ताप पर गैस का आयतन कम करने से उसका दाव—
(a) कम होता है
(b) पहले बढ़ता है, फिर कम होता है।
(c) बढ़ जाता है।
(d) सभी असत्य है
32. “अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषक होते हैं”। यह नियम है—
(a) किरचॉफ का नियम
(b) स्टीफन का नियम
(c) न्यूटन का शीतलन का नियम
(d) ऊष्मागतिकी का नियम
33. निम्नलिखित में से किसे SONAR की मदद से मापा जा सकता है ?
(a) हवाई जहाजों की दूरी
(b) जंगल में जानवरों द्वारा उत्पन्न ध्वनि
(c) वायुयानों की ध्वनि पिच
(d) पानी के अंदर मौजूद वस्तुओं की दूरी दिशा और गति
34. सितारों के चमकने के पीछे क्या सिद्धांत है ?
(a) पृथ्वी के वायुमंडल की विभिन्न परतों का अपवर्तनांक लगातार बदलता है, इसके फलस्वरूप सितारे की छवि की स्थिति समय के साथ बदलती है ।
(b) उनके द्वारा उत्सर्जित प्रकाश की तीव्रता समय के साथ बदलती है।
(c) पृथ्वी के वायुमंडल में धूल और वायु कण के द्वारा सितारे से प्रकाश फैलता है।
(d) पृथ्वी से सितारों की दूरी समय के साथ बदलती है।
35. आने वाली और जाने वाली करंट का गणितीय योग—
(a) आने वाली करंट शून्य होती है।
(b) जाने वाली करंट शून्य होती है।
(c) आने वाले करंट और जाने वाले करंट का बीजगणितीय योग शून्य होता है।
(d) आने वाली करंट और जाने वाली करंट, शून्य होती है।
36. डायोड (diode) को एक……………. के रूप में प्रयोग किया जाता है।
(a) रेक्टीफायर
(b) एम्पलीफायर
(c) मैग्नीफायर
(d) प्यूरीफायर
37. कार्बन डाईऑक्साइड के सभी नमूनों में 3 : 8 के द्रव्यमान अनुपात में कार्बन और ऑक्सीजन होती है। यह………….के नियम के साथ सहमति में है ।
(a) द्रव्यमान का संरक्षण
(b) लगातार समानुपात
(c) पारस्परिक समानुपात
(d) ऊर्जा का संरक्षण
38. आयनिक यौगिकों में, आयन एक दूसरे को आकर्षित करते हैं और मजबूत…………द्वारा जुड़े होते हैं।
(a) विद्युतस्थैतिक बलों
(b) चुंबकीय बलों
(c) गुरुत्वाकर्षण बलों
(d) विद्युत बलों
39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अम्ल का गुण नहीं है ?
(a) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है
(b) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है
(c) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है।
(d) अम्ल नीले लिटमस को लाल में परिवर्तित कर देता है।
General Science MCQ for RRB Group D PDF
40. आधुनिक आवर्त सारणी में…………..अंतिम उपधातु है—
(a) आर्सेनिक
(c) पोलोनियम
(b) टेलुरियम
(d) एन्टिमोनी
41. फास्फोरस को पानी में रखा जाता है ताकि………………..—
(a) खराब होने से बचे।
(b) आग पकड़ने से बचे।
(c) स्थायित्व सुनिश्चित हो
(d) बच्चों की पहुँच से दूर रहे।
42. प्रकृति में एक मुक्त तत्व के रूप में कभी नहीं पाया जाता है।
(a) Ca
(b) Cu
(c) Au
(d) Ag
43. नीचे दिये गये आई०यू०पी०ए०सी० नामों में से जो एक अलग उसका चयन करें।
(a) C3H9OH→ प्रोपेनॉल प्रोपाइल अल्कोहल
(b) CH3OH मेथेनॉल मिथाइल अल्कोहल
(c) C2H5OH → इथेनॉल → एथाइल अल्कोहल
(d) C4H9OH → ब्यूटेनॉल ब्यूटाइल अल्कोहल
44. निम्नलिखित में से कौन सा जानवरों में मौजूद नहीं है, जबकि पौधों में यह है—
(a) सेलुलोस
(c) वसा
(b) प्रोटीन्स
(d) स्टार्च
45. कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और वसा का पूर्ण पाचन कहाँ पर होता है ?
(a) ग्रासनली में
(b) पेट में
(c) छोटी आंत में
(d) बड़ी आंत में
46. श्लेष्मा झिल्ली की सूजन को……… कहा जाता है?
(a) ब्रोंकाइटिस
(b) हेपेटाइटिस
(c) आइरायटिस
(d) गैस्ट्राइटिस
47. Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के—
(a) कपि से
(b) मानव से
(c) बंदर से
(d) चूहा से
48. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमस्तिष्क के बारे में सही नहीं है ?
(a) इसमें दो भाग होते हैं, जिन्हें प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध कहा जाता है
(b) यह मस्तिष्क के पिछले क्षेत्र में स्थित होता है।
(c) यह पश्च मस्तिष्क का एक भाग होता है।
(d) यह मस्तिष्क का काफी छोटा भाग, लगभग 12% हैं।
49. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता मटर के एक पौधे में अप्रभावी होती है ?
(a) हरी फली
(b) झुर्रीदार बीज
(c) गोल बीज
(d) पीले बीज
50. समूह के पौधों को सामान्यतः शैवाल कहा जाता है।
(a) जिम्नोस्पर्म
(b) थैलोफाइटा
(c) टेरिडोफाइटा
(d) ब्रायोफाइटा
Online Railway Group D Science Set Practice
SN | RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
6. | RRB GROUP PRACTICE SET – 6 |
7. | RRB GROUP PRACTICE SET – 7 |
8. | RRB GROUP PRACTICE SET – 8 |
9. | RRB GROUP PRACTICE SET – 9 |
10. | RRB GROUP PRACTICE SET – 10 |
Railway Group d Exam 2022 पर जो बहाली आई हुई है अगर आप फॉर्म भरे हैं तो उसकी तैयारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें RRB GROUP D GK GS का complete Practice Set आपको प्रोवाइड कराया जायेगा Previous Year RRB Group d Question Answer in Hindi भी आपको इस वेबसाइट पर मिलेगा। rrb group d science question answer | railway group d science question 2022
RRB Group D Chemistry Question
SN | RAILWAY GROUP D CHEMISTRY MODEL SET |
1. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 1 |
2. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 2 |
3. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 3 |
4. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 4 |
5. | RRB CHEMISTRY MODEL SET – 5 |