RRB Group D Exam Physics and Chemistry Question – रेलवे ग्रुप डी Phase 1 की परीक्षाएं 26 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है। वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , उनके लिए इस Post में हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। यहां पर हम जानेंगे भौतिक और रसायन विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर परीक्षा में इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं। आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जा सकते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए।
RRB Group D Exam Physics and Chemistry Question
1. फ्रेम के संदर्भ में जो समय का फंक्शन है, एक वस्तु की स्थिति में परिवर्तन की दर क्या है उसे क्या कहा जाता है ?
(a) यांत्रिकी
(b) वेक्टर
(c) वेग
(d) परिमाण
2. किसी वस्तु को पृथ्वी से ऊपर 100m/sec के वेग से फेंकने पर उसके वापस आने में लगा समय क्या होगा।
(a) 20 sec
(b) 10 sec
(c) 15 sec
(d) 25 sec
3. अविचलित वस्तुओं के आराम में रहने या समान वेग से चलने की प्रवृत्ति को कहते हैं।
(a) बल
(b) जड़त्व
(c) संवेग
(d) ऊर्जा
4. न्यूटन का गति का दूसरा नियम—
(a) दो परस्पर प्रभावी वस्तुओं पर बलों के बीच सम्बन्धों की व्याख्या करता है।
(b) जड़त्व के नियम से भी जाना जाता है।
(C) बल के प्रभावों को समझने में सहायक है।
(d) ऊर्जा संरक्षण के नियम से भी जाना जाता है।
5. पृथ्वी की सतह के नीचे फंसी गर्मी को …… कहते हैं।
(a) ज्वारीय (टाइडल) ऊर्जा
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) जीवाश्म (फॉसिल ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा
6. किसी पिण्ड का भार न्यूनतम कहाँ पर होता है ?
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) उष्णकटिबंधों पर
(c) उपोष्णकटिबंधों पर
(d) ध्रुवों पर
7. ‘g’ की इकाई, त्वरण की इकाई के समान, अर्थात……
(a) ms2
(b) ms1
(C) ms-2
(d) ms-1
8. लट्टू को घुमाना किसका एक उदाहरण है ?
(a) केन्द्राभिमुख बल
(b) अपकेंद्री बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) घर्षण बल
9. निम्नलिखित कारणों में से किसके कारण, बादल आकाश में तैरते हैं ?
(a) निम्न तापमान
(b) निम्न गति
(c) निम्न दाय
(d) निम्न घनत्व
10. निम्न में से कौन-सी एक सतहीय घटना है ?
(a) उबलना
(b) पिघलना
(d) जमना
(c) वाष्पीकरण
RRB Group D Exam Physics MCQ
11. ठंडे क्षेत्रों में जहाँ ताप P°C से नीचे जा सकता है, किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं, क्योंकि—
(a) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है।
(a) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता अधिक है।
(c) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता कम है।
(d) ठंड क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है।
12. इनमें से कौन-सा एक रासायनिक परिवर्तन है ?
(A) मक्खन का खट्टा होना
(b) CO से सुखी बर्फ बनाना
(c) एक प्लैटिनम तार का गर्म होना
(d) लोहे का चुंबकीयकरण
13. CO2 में C और O2, द्रव्यमान द्वारा अनुपात…. मौजूद हैं।
(a) 3:8
(b) 8:3
(c) 14:3
(d) 14 :3
14. परमाणु के भीतर न्यूट्रॉन , प्रोटॉन पर आरोपित बल कहलाता है।
(a) नाभिकीय बल
(b) विद्युत-स्थैतिक बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) ज्वारीय बल
15. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण अम्लीय है ?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(c) अमोनियम फॉस्फेट
(d) मैग्नीशियम सल्फेट
(b) सोडियम एसीटेट
16. मेंडलीफ की आवर्त सारणी में तालिका निकेल से पहले दिखाई देती हैं।
(a) Mo
(b) Sr
(c) Co
(d) Rb
17. एक डायमंड में, प्रत्येक कार्बन परमाणु से बंधे होते हैं।
(a) पाँच अन्य कार्बन परमाणुओं
(b) तीन अन्य कार्बन परमाणुओं
(c) दो अन्य कार्बन परमाणुओं
(d) चार अन्य कार्बन परमाणुओं
18. धातुओं की पतली चादरों के रूप में परिवर्तित किए जाने की क्षमता को क्या कहा जाता है ?
(a) तननशिलता ( Ductility)
(b) सुरीला (Sonorous)
(c) चालकता (Conductivity)
(d) आघातवर्द्धनीयता (Malleability)
19. बैकेलाइट प्लास्टिक के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले रसायन हैं?
(a) विनाइल क्लोराइड
(B) फॉर्मेल्डिहाइड एवं फीनॉल
(c) मेलामाइन
(d) एथिलीन ग्लाइकॉल
RRB Group D Exam Chemistry MCQ
20. जंतु कोशिका में निम्न में से क्या अनुपस्थित होता है ?
(a) सेलुलोस की कोशिकाभिति
(b) केंद्रक
(c) माइट्रोकांडिया
(d) इनमें से कोई नहीं
21. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये उत्तकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ?
(a) फल
(b) सब्जियाँ
(c) पनीर
(d) मिठाई
22. हमारे शरीर की लघुतम हड्डी पायी जाती है—
(a) कान में
(b) नाक में
(c) आँख में
(d) पैर के अंगूठे में
23. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुमस्तिष्क के लिए सही नहीं है ?
(a) यह शरीर का संतुलन बनाएँ रखता है।
(b). यह बोलने, देखने, सूंघने, स्वाद लेने, सुनने, बुद्धिमता इत्यादि जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करता है।
(c) यह मस्तिष्क के बाद पश्च क्षेत्र में स्थित है।
(d) यह पश्चमस्तिष्क का एक भाग होता है।
24. द्वि-निषेचन का गुण है?
(a) अनावृतबीजी
(b) ब्रायोफाइटा
(c) आवृतबीजी
(d) एकबीजपत्री
25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सरल स्थायी ऊत्तक नहीं है ?
(A) जाइलम
(b) पैरेनकाइमा
(c) स्क्लेरेनकाइमा टल जाइलम
(d) कॉलेनकाइमा
Railway Group D GK Pratices Set 2022
SN. | RAILWAY GROUP D PRACTICE SET |
1. | RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 1 |
2. | RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 2 |
3. | RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 3 |
4. | RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 4 |
5. | RAILWAY GROUP D GK PRACTICE SET – 5 |
इस पोस्ट में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”भौतिक और रसायन विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण [ RRB Group D Exam Physics and Chemistry Question ] प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |