rrb group d science question answer | rrb science question answer
Railway Group d RRB

RRB Group d science question answer | Railway Group D General Science Questions | Railway Group d science pdf : : इन 50 प्रशनों का अध्ययन एक बार जरूर करें

RRB Group d science question answer :- अगर आप भी इस बार Railway Group D का फॉर्म भरे है और इसका तैयारी कर रहे है। तो RRB Group D परीक्षा के लिए Top 50 GS लेकर आए है। जो रेलवे ग्रुप डी के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। rrb group d science question answer | railway group d general science questions | railway rroup d science pdf


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

रेलवे भर्ती बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा |

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

rrb group d General Science Question

1. किसी प्रक्षेपित पिंड का प्रक्षेप्य वेगं महत्तम ऊँचाई पर इसके वेग का 10 गुना है। प्रक्षेप्य कोण का मान होगा—

(a) cos-1 (0.1)

(b) cos-1 (0.2)

(c) cos-1 (0.5)

(d) cos-1 (0.08)

Show Answer
Answer :- (a) cos-1 (0.1) 


2. 100 मी० की ऊँचाई से जल एक टर्बाइन की पंखुड़ियों पर 100 किग्रा./सेकण्ड की दर से गिर रहा है। टर्बाइन को प्रदान की गयी शक्ति होगी। (g = 10 m/s 2)

(a) 0.1 किलोवॉट

(b) 1 किलोवॉट

(c) 10 किलोवॉट

(d) 100 किलोवॉट

Show Answer
Answer :- (d) 100 किलोवॉट 


3. निम्नलिखित में से किस अम्ल में क्षारकता तीन है?

(a) डाइसोडियम हाइड्रोजन फॉस्फेट

(b) सोडियम फॉस्फेट

(c) फॉस्फोरिक अम्ल

(d) सोडियम हाइहाइड्रोजन फॉस्फेट

Show Answer
Answer :- (c) फॉस्फोरिक अम्ल 


4. एक गोलाकार दर्पण और पतली गोलाकार लेंस में प्रत्येक –10 सेमी. की फोकल लंबाई होती है। निम्न में से कौन सा विकल्प दर्पण और लेंस पर लागू होता है।

(a) दोनों उत्तल हैं।

(b) दर्पण अवतल है और लेंस उत्तल है।

(c) दर्पण उत्तल है और लेंस अवतल है।

(d) दोनों अवतल हैं

Show Answer
Answer :- (c) दर्पण उत्तल है और लेंस अवतल है। 


5. एक रूकी हुई नाव लहरों की वजह से हिलती है, जिनके क्रमिक तरंगशीर्ष 100 मीटर की दूरी पर है। चल रहे तरंगशीषों का लहर वेग 28 ms-1 है। नाव के हिलने की आवृति क्या है?

(a) 0.28 हर्टज

(b) 1.28 हर्टज

(c) 3.28 हर्टज

(d) 2.28 हर्टज

Show Answer
Answer :- (a) 0.28 हर्टज 


6. यदि 1 kg द्रव्यमान की वस्तु की चाल हो, तो उसकी गतिज ऊर्जा 1 जूल होगी।

(a) 0.45m/s

(b) 1m/s

(c) 1.4m/s

(d) 4.4m/s

Show Answer
Answer :- (c) 1.4m/s 


7. एक साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। यह प्रदर्शित करता है—

(a) समतापीय प्रक्रिया

(b) समदाबीय प्रक्रिया

(c) समआयतन प्रक्रिया

(d) रूद्धोष्म प्रक्रिया

Show Answer
Answer :- (d) रूद्धोष्म प्रक्रिया 


8. H2O का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है ?

(a) 4°F

(b) 39.2°F

(c) 42°F

(d) 14°F

Show Answer
Answer :- (b) 39.2°F 


9. पिण्ड का कोणीय संवेग निम्न में से किस गुणनफल के बराबर होता है ?

(a) द्रव्यमान x कोणीय वेग

(b) अभिकेन्द्रीय बल x त्रिज्या

(c) रेखीय वेग x कोणीय वेग

(d) जड़त्व आघूर्ण x कोणीय वेग

Show Answer
Answer :- (d) जड़त्व आघूर्ण x कोणीय वेग 


10. यदि पृथ्वी के घूर्णन का कोणीय वेग अचानक बढ़ा दिया जाए तो भूमध्य रेखा पर पिण्ड के भार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(a) कम होगा

(b) बढ़ेगा

(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(d) कुछ नहीं कहा जा सकता

Show Answer
Answer :- (a) कम होगा 


RRB Group d science question answer

11. एक कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगा रहा है। उसमें बैठे अंतरिक्ष यात्री का भार होगा

(a) पृथ्वी पर के भार से अधिक

(b) पृथ्वी पर के भार से कम

(c) पृथ्वी पर के भार के बराबर

(d) शून्य

Show Answer
Answer :- (d) शून्य 


12. अंतर्राष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोएक्टिविटी की इकाई क्या है?

(a) बैकुरल

(b) क्यूरी

(c) वेबर

(d) गाउस

Show Answer
Answer :- (a) बैकुरल 


13. कथन (A) रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी में इलेक्ट्रॉन बंधुता किसी एक वर्ग में सदैव ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती है।

कारण (R): किसी एक वर्ग में परमाणवीय त्रिज्याएँ सामान्यतः ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती है।

कूट :

(a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।

(b) A और R दोनों सही है तथा R. A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) A सही है परन्तु R गलत है।

(d) A गलत है परन्तु R सही है

Show Answer
Answer :- (d) A गलत है परन्तु R सही है 


14. शुद्ध जल की मोलरता होती है ?

(a) 55.5

(b) 50.5

(c) 100.0

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) 55.5 


15. समन्यूट्रॉनिक (Isoelectronic) होते हैं- जिनमें—

(a) परमाणु क्रमांक समान तथा परमाणु भार भिन्न

(b) परमाणु क्रमांक भिन्न तथा परमाणु भार समान

(c) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों भिन्न

(d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान

Show Answer
Answer :- (d) परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार भिन्न किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या समान 


16. पहाड़ के सामने खड़े एक लड़के को ध्वनि की प्रतिध्वनि 0.2 सेकेंड के बाद सुनाई देती है। ध्वनि की चाल 342 मीटर/सेकेंड है, तो लड़के से पहाड़ की दूरी कितनी है?

(a) 68.8 meter

(b) 34.2 meter

(c) 68.4 meter

(d) 34.4 meter

Show Answer
Answer :- (b) 34.2 meter 


17. वायु में अधिकतर Pb के कण इससे आते हैं?

(a) Pbo2

(b) PbCl2

(c) Pb(C2H5)4

(d) Pb is UV

Show Answer
Answer :- (c) Pb(C2H5)4 


18. O, S और Se तत्वों के परमाणु आकारों का सही क्रम क्या है?

(a) Se > O > S

(b) Se>S > 0

(c) S>O > Se

(d) O> S > Se

Show Answer
Answer :- (b) Se>S > 0 


19. छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है?

(a) एसीटिलीन

(b) मीथेन

(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड

(d) बेन्जीन

Show Answer
Answer :- (b) मीथेन 


20. तरल पदार्थ के घनत्व को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) आर्द्रतामापी

(b) हाइड्रोमीटर

(c) हिप्सोमीटर

(d) फैदोमीटर

Show Answer
Answer :- (b) हाइड्रोमीटर 


Railway Group D General Science Question

21. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर है?

(a) आवृत्ति

(b) तीव्रता

(c) वेग

(d) आयाम

Show Answer
Answer :- (b) तीव्रता 


22. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक का आधुनिक आवर्त सारणी के निर्माण में योगदान नहीं है ?

(a) डेमोक्रिटस

(b) अल-रजी और जॉन न्यूलैंड्स

(c) जोहान वोल्फगैंग

(d) हेनरी मोसली

Show Answer
Answer :- (a) डेमोक्रिटस 


23. 35, 53 और 85 की परमाणु संख्या के तत्व………………हैं ।

(a) हैलोजन

(b) एल्कलाइन

(c) निष्क्रिय गैसें

(d) हैलाइड्स

Show Answer
Answer :- (a) हैलोजन 


24.……………का प्रशीतन (रेफ्रीजरेशन) में प्रयोग किया जाता है?

(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(b) कार्बन डाईऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन परॉक्साइड

(d) अमोनियम ऑक्साइड

Show Answer
Answer :- (a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन 


25. परमाणु क्रमांक 10, 18, 36, 54 वाले तत्व……………है।

(a) दुर्लभ मृदा धातुएँ

(b) हल्की धातुएँ

(c) हैलोजन

(d) अक्रिय गैसें

Show Answer
Answer :- (d) अक्रिय गैसें 


26. जल की एक बूँद लाल-गर्म लोहे के तवे पर छिटकी जाती है तो बूँद गोलाकार हो जाती है परन्तु वाष्पित नहीं होती है, क्योंकि—

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।

(b) इस स्थान पर तवे का ताप गिर जाता है।

(c) तवे तथा बूँद के बीच एक जलवाष्प की तह बन जाती है, जो उष्मा चालन को रोकती है।

(d) लाल-गर्म तवा ऊष्मा का कुचालक है।

Show Answer
Answer :- (c) तवे तथा बूँद के बीच एक जलवाष्प की तह बन जाती है, जो उष्मा चालन को रोकती है। 


27. एक सरल आवर्त गति संपन्न करने वाले कण का समय विस्थापन समीकरण दिया जाता है Y = 3sin10t आवृत्ति बताइए?

(a) 2π/10 Hz

(b) π/10 Hz

(c) 10/2π Hz

(d) 10/π Hz

Show Answer
Answer :- (c) 10/2π Hz 


28. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है?

(a) ताप युग्म तापमापी द्वारा

(b) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी द्वारा

(c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा 


29. गरम पानी में एक फारेनहाइट तापमापी का पठन सेल्यिस तापमापी के पठन का 4 गुना है, तो गरम पानी का ताप है

(a) 25°C

(b) 14.54°C

(c) 17.33°C

(d) 9.6°C

Show Answer
Answer :- (b) 14.54°C 


30. गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र है—

(a) MLT-2

(b) ML2T-2

(c) M0L2T-2

(d) ML2T-1

Show Answer
Answer :- (c) M0L2T-2 


Railway Group d science pdf

31. स्वतंत्रतापूर्वक गिराने पर एक कागज की पर्ची की अपेक्षा सिक्का अधिक तीव्रता से गिरता है, क्योंकि—

(a) सिक्के पर वायु प्रतिरोध कम है।

(b) सिक्के का गुरूत्वीय त्वरण कम है।

(c) सिक्के पर वायु का प्रतिरोध अधिक है।

(d) सिक्के का गुरूत्वीय त्वरण अधिक है।

Show Answer
Answer :- (a) सिक्के पर वायु प्रतिरोध कम है। 


32. प्रकाशीय सजावट तथा विज्ञापन के लिए विसर्जन नलिकाओं में प्रयुक्त होने वाली गैस है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) अमोनिया

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) निऑन

Show Answer
Answer :- (d) निऑन 


33. एक 100 वॉट के लैम्प से निर्गत प्रकाश 15 ल्यूमैन प्रति वाट है। इसकी ज्योति तीव्रता क्या है ?

(a) 120 कैन्डेला

(b) 122 कैन्डेला

(c) 128 कैन्डेला

(d) 118 कैन्डेला

Show Answer
Answer :- (a) 120 कैन्डेला 


34. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है?

(a) जल में विलीन पदार्थ होते हैं।

(b) बॉयलर के अंदर निम्न दाब होता है।

(c) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है।

(d) अग्नि के अंदर उच्च तापमान पर होती है।

Show Answer
Answer :- (c) बॉयलर के अंदर उच्च दाब होता है। 


35. किसी कण पर किसी दिए गए समयान्तराल के दौरान कार्यशील बल के कारण उस कण पर आवेग—

(a) उसके बल में परिवर्तन के बराबर होता है

(b) उसके संवेग में परिवर्तन के बराबर होता है।

(c) उसके किए गए कार्य में परिवर्तन के बराबर होता है।

(d) उसकी ऊर्जा में परिवर्तन के बराबर होता है।

Show Answer
Answer :- (b) उसके संवेग में परिवर्तन के बराबर होता है। 


36. एक कार सड़क के मोड़ को 8 m/s की चाल से पार कर रही है। यदि घर्षण गुणांक 0.4 हो, तो कार के मुदने की क्रिया होगी (g = 10m/S2)—

(a) 8 m

(b) 16m

(c) 4m

(d) 20m

Show Answer
Answer :- (b) 16m 


37. ऐरोसोल है—

(a) गैस का गैस में विलयन

(b) द्रव या ठोस का गैस में विलयन

(c) द्रव या ठोस का गैस में विलयन

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) द्रव या ठोस का गैस में विलयन 


38. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?

(a) द्विध्रुवी रोधन

(b) वान्डर वाल्स आकर्षण

(c) ध्रुवीय सहसंयोजी आबन्ध

(d) हाइड्रोजन आयन्ध

Show Answer
Answer :- (d) हाइड्रोजन आयन्ध 


39. विषुवत रेखा (equator) पर किसी पिंड का रैखिक वेग (linear velocity) लगभग होगा?

(a) शून्य

(b) 10 मील/घंटा

(c) 100 मील/घंटा

(d) 1000 मील/घंटा

Show Answer
Answer :- (b) 10 मील/घंटा 


40. इनमें से कौन धात्विक, खनिज नहीं है?

(a) कोयला

(b) बॉक्साइट

(c) टिन

(d) निकल

Show Answer
Answer :- (a) कोयला 


general science questions for group d railway

41. एक अल्कोहल का क्वथनांक 78°C है। केल्विन पैमाने पर तापमान कितना होगा?

(a) 78K

(b) 314K

(c) 373K

(d) 351K

Show Answer
Answer :- (d) 351K 


42. चार तत्वों की इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दी गई है निम्न में से कौन-सा इलेक्ट्रो नकारात्मक होगा?

(a) S (2, 8, 6)

(b) P (2, 8, 5)

(c) Cl (2, 8, 7)

(d) Al (2, 8, 3)

Show Answer
Answer :- (c) Cl (2, 8, 7) 


43. किरचॉफ का प्रथम नियम आधारित है—

(a) आवेश के संरक्षण नियम पर

(b) ऊर्जा के संरक्षण नियम पर

(c) संवेग के संरक्षण नियम पर

(d) कोणीय संवेग के संरक्षण नियम पर

Show Answer
Answer :- (a) आवेश के संरक्षण नियम पर 


44. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है—

(a) कैल्सियम क्लोराइड

(b) कैल्सियम नाइट्रेट

(c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट 


45. सभी कवक सदैव होते हैं?

(a) स्वपोषी

(b) विविध पोषी

(c) परजीवी

(d) मृतोपजीवी

Show Answer
Answer :- (d) मृतोपजीवी 


46. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृप्ति की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं?

(a) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध में

(b) अनुमस्तिष्क (सेरेब्रम) में

(c) हाइपोथैलेमस में

(d) मेडुला ऑब्लोंगाटा में

Show Answer
Answer :- (c) हाइपोथैलेमस में 


47. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है?

(a) पेशीय ऊतक

(b) एपिथीलियम ऊतक

(c) संयोजी ऊतक

(d) तंत्रिका ऊतक

Show Answer
Answer :- (d) तंत्रिका ऊतक 


48. तालाबों और कुआँ में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है ?

(a) केकड़ा

(b) डॉगफिश

(c) गैंबुसिया

(d) घोंघा

Show Answer
Answer :- (c) गैंबुसिया 


49. फूलों वाले किस पौधे में पत्तियों के मार्जिन के दरों में कलियाँ पैदा होती है?

(a) गुलाब का फूल

(b) ब्रायोफाइलम

(c) केला

(d) ब्रायोफाइटा

Show Answer
Answer :- (b) ब्रायोफाइलम 


50. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म नियततापी प्राणियों का है ?

(a) मकर तथा शुतुरमुर्ग

(b) हैगाफिश तथा डॉगफिश

(c) मोर तथा ऊँट

(d) कछुआ तथा शुतुरमुर्ग

Show Answer
Answer :- (c) मोर तथा ऊँट 


RRB Group D Physics Question 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

RRB Group D Chemistry Question 

SN RAILWAY GROUP D CHEMISTRY MODEL SET
1. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 1
2. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 2
3. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 3
4. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 4
5. RRB CHEMISTRY MODEL SET – 5
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *