science group d question answer | Railway Group D General Science Pdf | General Science Questions for Group D
RRB RRB Group D

science group d question answer | Railway Group D General Science Pdf | General Science Questions for Group D

Science group d question answer :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ करंट अफेयर्स का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Science के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

सामान्य विज्ञान के यह सवाल परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है — General Science Questions For RRB Group D Exam 2022


science group d question answer 2022

1. निम्न में से किस एक पदार्थ का उपयोग रंगाई तथा चर्म उद्योग में रंगबन्धक के रूप में किया जाता है ?

(A) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(B) मैग्नीशियम कार्बोनेट

(C) मैग्नीशियम क्लोराइड

(D) मैग्नीशियम सल्फेट

उत्तर ⇒ (D) मैग्नीशियम सल्फेट

2. निम्न में से किस एक के द्वारा बहुत पुराने लिखित पदार्थ को, जो सरलता से पठनीय न हो, पढ़ा जा सकता है ? 

(A) y-किरण

(B) X-किरण

(C) IR-किरण

(D) रेडियो आवृति तरंग

उत्तर ⇒ (C) IR-किरण

3. निम्नलिखित में से किस एक प्रेट्रोलियम शोधन संयंत्र उत्पाद का क्वथनांक न्यूनतम है ?

(A) केरोसीन

(B) डीजल

(C) पेट्रोल

(D) स्नेहन तेल

उत्तर ⇒ (C) पेट्रोल

4. निम्न में से कौन-सा एक मुक्त जीवी जीवाणु है जो मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण में सहायक होता है ?

(A) ऐजोटोबैक्टर

(B) एनाबेना

(C) ऐजोला

(D) नोस्टॉक

उत्तर ⇒ (A) ऐजोटोबैक्टर

5. ब्रायोफाइट प्रकाश-संश्लेषी तो होते है, परन्तु उनमें संवहनी ऊतक और वास्तविक जड़े नहीं होती है, इस विशेषता के कारण वे निम्नलिखित में से किसके सदृश है ?

(A) फफूँद 

(B) शैवाल

(C) टेरिडोफाइट

(D) ऐन्जियोस्पर्म

उत्तर ⇒ (B) शैवाल

6. प्रकाश के दृश्य स्पेक्ट्रम के निम्न में से कौन से रंगों की तरंगदैर्ध्य हरे पादपों द्वारा अधिकतः अवशोषित की जाती है?

(A) हरी एवं पीली

(B) लाल एवं नीली

(C) हरी एवं लाल 

(D) नीली एवं पोली

उत्तर ⇒ (B) लाल एवं नीली

7. निम्न में से किस एक को मनुष्य के लिए अन्तिम उपाय की औषधि के रूप में माना जाता है ?

(A) पेनिसिलीन

(B) टेट्रासाइक्लीन

(C) क्लोरेम्फेनिकोल

(D) स्ट्रेप्टोमाइसिन 

उत्तर ⇒ (C) क्लोरेम्फेनिकोल

8. नाखून – पॉलिश परिमार्जक (रिमूवर) में क्या रहता है ?

(A) ऐसीटोन

(B) बेन्जीन

(C) पेट्रोलियम ईथर

(D) ऐसीटिक अम्ल 

उत्तर ⇒ (A) ऐसीटोन

9. रबड़ के व्यापारिक वल्कनीकरण में किसका प्रयोग शामिल है ?

(A) गंधक

(B) कार्बन

(C) फॉस्फोरस

(D) सिलेनियम

उत्तर ⇒ (A) गंधक

10. लोहे की कील में जंग लगने पर—

(A) उसके भार में कमी हो जाती है

(B) उसके भार में वृद्धि होती है

(C) भार में कोई परिवर्तन नहीं होता, अपितु लोहा ऑक्सीकृत होता है

(D) भार में कोई परिवर्तन नहीं होता, अपितु लोहा विऑक्सीकृत होता है ।

उत्तर ⇒ (B) उसके भार में वृद्धि होती है

11. निम्न में से कौन सा गुरू जल है जो नाभिकीय रिएक्टर में प्रयोग होता है ?

(A) 18 amu आण्विक भार का जल

(B) 20 amu आण्विक भार का जल

(C) 4° C ताप का जल, जिसका आविष्वक भार 19 amu है

(D) जमे हुए समुद्र में बर्फ के नीचे का जल 

उत्तर ⇒ (B) 20 amu आण्विक भार का जल

Railway Group D General Science Pdf

12. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?

(A) फासफोरिक एसिड

(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड 

(C) नाइट्रिक एसिड

(D) सल्फ्यूरिक एसिड

उत्तर ⇒ (C) नाइट्रिक एसिड

13. निम्नलिखित में से केवल अदिश मात्रा चुनिए—

(A) ऊर्जा 

(B) संवेग

(C) बल

(D) आपूर्ण

उत्तर ⇒ (A) ऊर्जा 

14. परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण है?

(A) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और मेसान

(B) प्रोटॉन, इलेक्टॉन और फोटॉन

(C) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

(D) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और ड्यूट्रॉन

उत्तर ⇒ (C) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

15. दृश्य छाप बनती है—

(A) फोटोग्राफिक कैमरा में

(B) सूची-छिद्र कैमरा में

(C) प्रिज्म पेरिस्कोप में

(D) इलेक्ट्रॉनिक सूक्ष्मदर्शी में

उत्तर ⇒ (A) फोटोग्राफिक कैमरा में

16. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम है?

(A) कैल्शियम क्लोरेट

(B) कैल्शियम क्लोराइट

(C) कैल्शियम क्लोरो हाइपोक्लोराइट

(D) कैल्शियम बाइक्लोराइड

उत्तर ⇒ (B) कैल्शियम क्लोराइट

17. वह धातु पहचानिए जो निराविषी प्रकार की है?

(A) क्रोमियम

(B) स्वर्ण (गोल्ड)

(C) कैडमियम

(D) कोबाल्ट

उत्तर ⇒ (B) स्वर्ण (गोल्ड)

18. कोयले की खानों में प्राय: विस्फोट करने वाली गैस है?

(A) हाइड्रोजन

(B) कार्बन मोनोक्साइड

(C) वायु

(D) मीथेन

उत्तर ⇒ (D) मीथेन

19. पिनियल ग्रंथि कहाँ होती है ?

(A) यकृत में

(B) मस्तिष्क में

(C) गुर्दे में

(D) गर्भाशय में

उत्तर ⇒ (A) यकृत में

20. लाल चीटियों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) एसिटिक अम्ल

(B) ब्यूटरिक अम्ल

(C) कैप्रोइक अम्ल

(D) फार्मिक अम्ल

उत्तर ⇒ (D) फार्मिक अम्ल

General Science Questions for Group D

21. निम्नलिखित में से ‘ऊतक’ का उदाहरण कौन-सा है ?

(A) मस्तिष्क

(B) रक्त

(C) यकृत

(D) आमाशय

उत्तर ⇒ (B) रक्त

22. किसी एथलीट को तात्क्षणिक ऊर्जा के लिए निम्नलिखित में से क्या दिया जाना चाहिए ?

(A) कार्बोहाइडेट्स

(B) वसा

(C) प्रोटीन

(D) विटामिन 

उत्तर ⇒ (A) कार्बोहाइडेट्स

23. 1981 में इसरो द्वारा प्रक्षेपित भारत के पहले जियोस्टेशनरी उपग्रह का नाम क्या है?

(A) आर्यभट्ट (Aryabhata)

(B) एप्पल (APPLE)

(C) भास्कर द्वितीय (Bhaskara II)

(D) इनसैट 1बी (INSAT 1B )

उत्तर ⇒ (B) एप्पल (APPLE)

24. एक वेब ब्राउजर में निम्नलिखित में से किसका उपयोग अक्सर प्रयोग की जाने वाली वेबसाइटी को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है?

(A) इतिहास (हिस्ट्री)

(B) टयस्क मैनेजर

(C) पसंदीदा (फेवरिट्स)

(D) इस रूप में सहेजे (सेव ऐज)

उत्तर ⇒ (C) पसंदीदा (फेवरिट्स)

25. 2016 में इसरो (ISRO) ने में भारतीय रेलवे में सैटेलाइट-आधारित चेतावनी प्रणाली परीक्षण का आयोजन किया।

(A) मुंबई

(B) अहमदाबाद

(C) कोलकाता

(D) दिल्ली

उत्तर ⇒ (B) अहमदाबाद


Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। Railway Group d Practice Set Exam 2022

Important Practice Set For – RRB
1. RRB GROUP D EXAM PRACTICE SET 
2. RRB GROUP D GS QUESTION ANSWER
3. RRB GROUP D REVISION SET 2022
4. RRB GROUP D GK PRACTICE SET 
5. RRB GROUP D GS PRACTICE SET 
6. RRB GROUP D में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रशन 

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here

railway group d general science | science group d question answer | Railway Group D General Science Pdf | General Science Questions for Group D | railway Group d science practice set 2022 | rrb group d ka question answer | rrb group d important question 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *