हंसते हुए मेरा अकेलापन का महत्वपूर्ण प्रश्न
12Th Hindi

हंसते हुए मेरा अकेलापन Chapter- 11 | Class 12th 100 Marks Hindi Objective Question | हंसते हुए मेरा अकेलापन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

हंसते हुए मेरा अकेलापन VVI Objective Class 12th Hindi 100 Marks :- दोस्तों अगर आप कक्षा 12वीं के छात्र है, और बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप सभी को Class 12th Hindi 100 Marks objective question नीचे दिया गया है जो Hindi का chapter हंसते हुए मेरा अकेलापन से लिया गया है दिए गए प्रश्नों को एक बार शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ेंTechkishor.com | कक्षा 12 | 100 Marks Hindi | पाठ- 10 | प्रगीत और समाज |जो 12th Board Exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। | Haste hue mera akelapan chapter vvi objective question | हंसते हुए मेरा अकेलापन का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
हंसते हुए मेरा अकेलापन – मलयज

[1]. “हँसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक कौन हैं?

(A) उदय प्रकाश

(B) मलयज

(C) मोहन राकेश

(D) जगदीशचन्द्र माथुर

Show Answer
Answer :- (B) मलयज


[2]. मलयज का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) छत्तीसगढ़

(B) अलीगढ़

(C) आजमगढ़ 

(D) समगढ़

Show Answer
Answer :- (C) आजमगढ़ 


[3]. मलयज की रचना नहीं है?

(A) न आने वाला कल

(B) सदियों का संताप

(C) बकलमखुद

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं


[4].मलयज की कौन सी रचना है?

(A) तिरिछ

(B) जूठन

(C) सिपाही की माँ

(D) हँसते हुए मेरा अकेलापन

Show Answer
Answer :- (D) हँसते हुए मेरा अकेलापन


[5]. मलयज के अनुसार, किस कर्म के बिना मानवीयता अधूरी है?

(A) रचनात्मक कर्म

(B) आत्मपरक कर्म

(C) श्रेयकर्म

(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) रचनात्मक कर्म


[6]. मलयज ने किस मंत्रालय में नौकरी की?

(A) कृषि मंत्रालय 

(B) रेल मंत्रालय

(C) वित्त मंत्रालय

(D) शिक्षा मंत्रालय

Show Answer
Answer :- (A) कृषि मंत्रालय 


[7]. मलयज के पिता का क्या नाम था ?

(A) रामनाथ वर्मा

(B) त्रिलोकी नाथ वर्मा 

(C) दीनानाथ वर्मा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) त्रिलोकी नाथ वर्मा 


[8]. मलयज छात्र जीवन में किस रोग से ग्रसित थे?

(A) मधुमेह

(B) कैंसर

(C) क्षयरोग 

(D) हैजा

Show Answer
Answer :- (C) क्षयरोग 


[9]. निम्नलिखित में से कौन-सी मलयज की आलोचना है?

(A) भाषा विज्ञान

(B) रससिद्धान्त

(C) कविता से साक्षात्कार

(D) इनमें से कोई नहीं है

Show Answer
Answer :- (C) कविता से साक्षात्कार


[10]. सेब बेचने वाली लड़की की आयु कितनी थी?

(A) सात-आठ साल

(B) दस-बारह साल

(C) पन्द्रह-सोलह साल

(D) इक्कीस-बाइस साल

Show Answer
Answer :- (A) सात-आठ साल

Haste hue mera akelapan chapter vvi objective question


[11]. सूचना केन्द्र में लेखक को आकर्षित करनेवाला अधेड़ व्यक्ति कौन था?

(A) बलभद्र मिश्रा

(B) बलभद्र ठाकुर

(C) बलभद्र शर्मा

(D) बलभद्र वर्मा

Show Answer
Answer :- (B) बलभद्र ठाकुर


[12]. पेड़ किसलिए काटे जा रहे है?

(A) बेचने के लिए

(B) ईंधन के लिए

(C) घर बनाने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) ईंधन के लिए


[13]. कौन-सी रचना मलयज की है?

(A) रसातल यात्रा

(B) हुंकार

(C) जख्म पर फूल

(D) सदियों का संताप

Show Answer
Answer :- (C) जख्म पर फूल


[14]. मलबज ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया?

(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

(B) जोधपुर विश्वविद्यालय

(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय 

(D) पटना विश्वविद्यालय

Show Answer
Answer :- (C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय 


[15]. मलयज मलबज ने ‘जख्म पर फूल नामक कविता कब लिखी?

(A) 1970 ई० में

(B) 1971 ई० में

(C) 1972 ई० में

(D) 1973 ई० में

Show Answer
Answer :- (B) 1971 ई० में


[16]. मलयज की माँ का नाम क्या था?

(A) प्रभावती 

(B) कलावती

(C) हीरावती

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) प्रभावती 


[17]. सुरक्षा कहाँ हो सकती है?

(A) घर के भीतर

(B) अँधेरे में

(C) पलायन में

(D) चुनौती को झेलने में

Show Answer
Answer :- (D) चुनौती को झेलने में


[18]. रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है?

(A) द्वंद्वात्मक 

(B) सहयोगात्मक

(C) नकारात्मक

(D) निषेधात्मक

Show Answer
Answer :- (A) द्वंद्वात्मक 


[19]. हंसते हुए मेरा अकेलापन के लेखक है–

(A) मोहन राकेश

(B) मलयज

(C) उदय प्रकाश

(D) अज्ञेय

Show Answer
Answer :- (B) मलयज


[20]. मलयज का जन्म हुआ था?

(A) 1935 ई० में

(B) 1942 ई० में

(C) 1944 ई० में

(D) 1936 ई० में

Show Answer
Answer :- (A) 1935 ई० में

हंसते हुए मेरा अकेलापन का महत्वपूर्ण प्रश्न


[21]. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा में लिखित है?

(A) पत्र विधा में

(B) डायरी विधा में

(C) कथा विधा में

(D) जीवनी विधा में

Show Answer
Answer :- (B) डायरी विधा में


[22]. हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है।” यह कथन किसका है?

(A) जयशंकर प्रसाद का

(B) ‘अज्ञेय’ का

(C) मलयज का

(D) प्रेमचंद का

Show Answer
Answer :- (C) मलयज का


[23]. मलयज का मूल नाम था?

(A) रमेश श्रीवास्तव

(B) भरत जी श्रीवास्तव 

(C) सुधाकर श्रीवास्तव

(D) समेश्वर श्रीवास्तव

Show Answer
Answer :- (B) भरत जी श्रीवास्तव 


[24]. कौन-सी रखना मलयज की है?

(A) एक चादर मैली सी

(B) भीनी-भीनी बीनी चदरिया

(C) कविता से साक्षात्कार 

(D) मौत मुस्कुराई

Show Answer
Answer :- (C) कविता से साक्षात्कार 


[25]. कौन-सी रचना मलयज की नहीं है?

(A) जख्म पर धूल

(B) संवाद और एकालाप

(C) ‘रामचंद्र शुक्ल’

(D) सुनो राधिके

Show Answer
Answer :- (D) सुनो राधिके


[26]. कविता-संग्रह है?

(A) ‘जख्म पर धूल

(B) ‘रामचंद्र शुक्ल’

(C) ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन

(D) ‘कविता से साक्षात्कार’

Show Answer
Answer :- (A) ‘जख्म पर धूल


Class 12th 100 Marks Hindi Objective Question

   S.N हिंदी  HINDI – 100 अंक [ गध खण्ड ]
    1.  बातचित
    2.  उसने कहा था
    3.  संपूर्ण क्रांति
    4.  अर्धनारीश्वर
    5.  रोज
    6.  एक लेख और एक पत्र
    7.  ओ सदानीरा 
    8.  सिपाही की माँ 
    9.  प्रगीत और समाज
    10.   जूठन
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *