Railway Group D GK Question Answer 2022, group d gk in hindi
Railway Group D GK Question Answer

Railway Group D GK Question Answer 2022 | Railway Group D GK Question and Answer : परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान के यह सवाल

Railway Group D GK Question Answer :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ करंट अफेयर्स का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Knowledge के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान के यह सवाल— RRB Group D GK Question Answer 2022


Railway Group D GK Question Answer pdf

1. किस सदन में भारत के उपराष्ट्रपति को पदव्युत करने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है ?

(A) केवल राज्यसभा में

(B) संसद की संयुक्त बैठक में

(C) केवल लोकसभा में

(D) संसद के किसी भी सदन में

उत्तर ⇒ (A) केवल राज्यसभा में

2. भारतीय देशभक्त सपूतों को आजादी की लड़ाई में प्रेरणा प्रदान करने वाला गीत ‘वन्दे मातरम्’ कहाँ अंकित है ?

(A) दुर्गेश नन्दिनी में

(B) वीरांगना काव्य में

(C) आनन्द मठ में

(D) मेघनाथ वध काव्य में में

उत्तर ⇒ (C) आनन्द मठ में

3. ग्लोबल 500 पुरस्कार इनमें से किस क्षेत्र में उपलब्धि के लिए प्रदान किया जाता है ?

(A) मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान

(B) जनसंख्या नियंत्रण

(C) पर्यावरण प्रतिरक्षा

(D) आतंकवाद के विरुद्ध अभियान

उत्तर ⇒ (C) पर्यावरण प्रतिरक्षा

4. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5 जनवरी

(B) 5 जून

(C) 6 फरवरी

(D) 6 जुलाई

उत्तर ⇒ (B) 5 जून

5. भारत में कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) पश्चिम बंगाल

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उड़ीसा

उत्तर ⇒ (B) पश्चिम बंगाल

6. इनमें से कौन एक सुमेलित है ?

(A) बेलग्रेड सोन नदी

(B) की डॉन नदी

(C) हैम्बर्ग एल्च नदी

(D) लाहौर सतलज नदी

उत्तर ⇒ (C) हैम्बर्ग एल्च नदी

7. केसर (Saffron) का उत्पादन भारत के किस राज्य में सर्वाधिक होता है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) कश्मीर

उत्तर ⇒ (D) कश्मीर

8. ‘पीत क्रान्ति’ से इनमें से कौन सम्बन्धित है ?

(A) तिलहन उत्पादन

(B) दुग्ध उत्पादन

(C) अनाज उत्पादन

(D) मत्स्य उत्पादन

उत्तर ⇒ (A) तिलहन उत्पादन

9. महाभाष्य का विषय है—

(A) ज्योतिष

(B) संगीत

(C) बौद्ध धर्म

(D) व्याकरण

उत्तर ⇒ (D) व्याकरण

10. पंजायती राज की अनुशंसा की गई—

(A) बलवन्त राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957 द्वारा

(B) 1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

(C) 1942 के क्रिप्स मिशन द्वारा

(D) 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा

उत्तर ⇒ (A) बलवन्त राय मेहता समिति रिपोर्ट 1957 द्वारा

Railway Group D GK Question Answer pdf download

11. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भारत के बाहर है ?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) गंगा

(C) यमुना

(D) नर्मदा

उत्तर ⇒ (A) ब्रह्मपुत्र

12. ‘इग्लू’ क्या है ?

(A) कालाहापडी खानाबदोशों द्वारा शिकार किया जाने वाला एक प्रकार का पशु

(B) ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों द्वारा पालतू बनाया गया एक प्रकार का पशु

(C) गुम्बद के आकार का एक घर या झोपड़ी, जो कठोर बर्फ की सिल्ली से बनाया जाता है, जिसमें एस्किमो रहते हैं।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) गुम्बद के आकार का एक घर या झोपड़ी, जो कठोर बर्फ की सिल्ली से बनाया जाता है, जिसमें एस्किमो रहते हैं।

13.  चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात किस के द्वारा किया गया था ?

(A) हीनयान संप्रदाय

(B) महायान संप्रदाय 

(C) वैष्णव संप्रदाय

(D) शैव संप्रदाय

उत्तर ⇒ (B) महायान संप्रदाय 

14. शान्तिस्वरूप भटनागर पुरस्कार निम्नलिखित में से किन कार्यों हेतु प्रदान किया जाता है?

(A) विश्व में मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु

(B) विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के उल्लेखनीय योगदान हेतु

(C) वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएँ प्रदान करने हेतु

(D) मराठी भाषा की फिल्मों में श्रेष्ठ योगदान हेतु

उत्तर ⇒ (B) विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के उल्लेखनीय योगदान हेतु

15. एग्मार्क है—

(A) अण्डा उत्पादन हेतु एक सहकारी संस्था

(B) कृषि उत्पादों में मण्डीकरण हेतु कृषकों की संस्था

(C) खाद्य वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

(D) उपभोक्ता वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

उत्तर ⇒ (C) खाद्य वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

16. किस वायसराय के शासनकाल में पहला उद्योगशाला अधिनियम पारित किया गया ?

(A) लॉर्ड कर्जन

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड केनिंग

उत्तर ⇒ (C) लॉर्ड रिपन

17. निम्नलिखित में से किस पर अकबर की विजय होने की स्मृति में बुलन्द दरवाजे का निर्माण किया गया था ?

(A) मालवा

(B) डेकन

(C) बंगाल

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (D) गुजरात

18. भारत में स्थित प्रमुख मत्स्यग्रहण पोताश्रय कहाँ है ?

(A) कोलकाता

(B) कोचीन

(C) पारादीप

(D) मुम्बई

उत्तर ⇒ (B) कोचीन

19. सरकार को जी पानी का शुल्क किसान अदा करता है, वह किसे सूचित करता है ?

(A) मध्यवर्ती उपभोग

(B) अन्तिम उपभोग

(C) नियत निवेश

(D) माल निवेश

उत्तर ⇒ (A) मध्यवर्ती उपभोग

20. मिश्रित अर्थव्यवस्था की धारणा से क्या अभिप्राय है ?

(A) कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रों में संतुलित विकास करना

(B) ग्रामीण तथा नगरीय विकास एक साथ करना

(C) ग्रामीण एवं नगरीय निर्धनों में सम्पत्ति का समान वितरण करना

(D) निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ अस्तित्व

उत्तर ⇒ (D) निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का एक साथ अस्तित्व

21. भारत के राज्यों का प्रमुख राजस्व स्रोत क्या है ?

(A) आय कर

(B) बिक्री कर

(C) राज्य उत्पादन शुल्क

(D) भू-राजस्व

उत्तर ⇒ (B) बिक्री कर

Railway Group D GK Question Answer in Hindi

22. जीवन स्तर निर्धारण के लिए—

(A) मुद्रा रूप मजदूरी महत्त्वपूर्ण है

(B) वास्तविक मजदूरी महत्त्वपूर्ण है

(C) कर्मचारियों की सामाजिक दशाएँ महत्त्वपूर्ण हैं

(D) आर्थिक वातावरण महत्त्वपूर्ण है।

उत्तर ⇒ (C) कर्मचारियों की सामाजिक दशाएँ महत्त्वपूर्ण हैं

23. माँग अधिक लोचदार तब कही जाती है जब-

(A) कीमत की मामूली परिवर्तन से माँग में विशाल परिवर्तन हो जाता है

(B) कीमत में बड़े परिवर्तन से माँग में मामूली परिवर्तन हो जाता है

(C) कीमत में बड़े परिवर्तन से माँग में कम परिवर्तन होता है।

(D) कीमत में मामूली परिवर्तन से माँग में कोई परिवर्तन नहीं होता है

उत्तर ⇒ (A) कीमत की मामूली परिवर्तन से माँग में विशाल परिवर्तन हो जाता है

24. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ-सूची के अंतर्गत समाविष्ट है ?

(A) पुलिस

(B) जनगणना

(C) भू-आगम

(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबंध

उत्तर ⇒ (B) जनगणना

25. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है ?

(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

(B) समाज के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिनिधित संविधान सभा

(C) भारत की जनता

(D) राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय

उत्तर ⇒ (C) भारत की जनता


Railway Group d GK online Mock Test  :- आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए RRB Group D GK Online Test के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

Daily Current Affairs 2022  Click Here
Monthly Current affairs 2022  Click Here
Railway Science Mock Test  Click Here
Railway GK Mock Test  Click Here

Railway Group D GK Question Answer 2022 | Railway Group D GK Question Answer pdf download | Railway Group d Gk Question Answer Pdf | Railway Group d Gk Question Answer | Railway Group D General Knowledge Practice Set | Railway Group D Gk Questions | Railway Group D GK Question Answer | Railway Group D GK Practice Set | Railway Group D Gk Question In Hindi |  Railway Group D Static Gk Questions | Railway Group D Question Answer 2022 | Railway Group D Exam 2022 |

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *