RRB Group D Gk Question 2022 | Railway Group D Gk Question
Railway Group D GK Question Answer RRB

RRB Group D Question Answer 2022 || Railway Group D Gk Question And Answer || Railway Group D Gk Question pdf

RRB Group D Gk Question 2022 :- हेल्लो फ्रेंड्स, जैसा की आपलोग जानते है की Railway Group D Exam बहुत जल्द होने वाली है। अगर आप Railway Group D Exam 2022 की तैयारी करना चाहते है तो  RRB Group D Gk जरुर पढ़े। इस क्वेश्चन पेपर ( Question Paper ) में RRB Group D Gk Question 2022 दिया गया है जो इस बार परीक्षा में जरुर पूछे जाएंगे। Railway Group D Gk Question answer

रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

RRB Group D Gk Question 2022

1. सती प्रथा का पहला उल्लेख कहाँ से मिलता है ?

(A) भीतरगाँव लेख से

(B) विलसद स्तंभ लेख से

(C) एरण अभिलेख से

(D) भितरी स्तंभ लेख से

उत्तर ⇒ (C) एरण अभिलेख से

2. चालुक्य राजा पुलकेशिन II को किसने पराजित किया था—

(A) महेन्द्रवर्मन I

(B) नरसिंहवर्मन I

(C) परमेश्वर वर्मन I

(D) परांतक I

उत्तर ⇒ (B) नरसिंहवर्मन I

3. किसने कहा है कि ‘मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति हुआ ?

(A) ग्रान्ट डफ

(B) एम० जी० रानाडे

(C) आंद्रेविक

(D) जदुनाथ सरकार

उत्तर ⇒ (A) ग्रान्ट डफ

4. राज्य सभा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उपराष्ट्रपति

(C) न्यायपालिका

(D) लोकसभा

उत्तर ⇒ (A) राष्ट्रपति

5. किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते कौन-सी निधि पर भारित होते हैं ?

(A) भारत की आकस्मिक निधि

(B) भारत की संचित निधि

(C) भारत की लोक-लेखा निधि

(D) संबंधित राज्य की संचित निधि

उत्तर ⇒ (D) संबंधित राज्य की संचित निधि

6. किस वाद्ययंत्र वादक को पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक के सभी राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है ?

(A) पंडित रविशंकर

(B) बिस्मिल्ला खान

(C) शिव कुमार शर्मा

(D) हरिप्रसाद चौरसिया

उत्तर ⇒ (B) बिस्मिल्ला खान

7. इनमें से कौन सुमेलित नहीं है ? 

(A) तीन संगीतज्ञ जेड – पिकासो

(B) द लास्ट सपर – राफेल

(C) द लास्ट जजमेंट – एन्जेलो

(D) मोनालिसा – विंची

उत्तर ⇒ (B) द लास्ट सपर – राफेल

8. हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलह-ए-कुल उत्सव आयोजित किया जाता है?

(A) अलीगढ़ में

(B) आगरा में

(C) इटावा में

(D) बाराबंकी में

उत्तर ⇒ (B) आगरा में

9. मिट्टी के तेल (Kerosine Oil) का संघटन होता है?

(A) C1 – C5

(B) C5 – C11

(C) C11 – C16

(D) C16 – C18

उत्तर ⇒ (C) C11 – C16

10. कार्बन मोनो ऑक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है?

(A) ईथेन

(B) प्रोपेन

(C) इथिलीन

(D) मिथेन

उत्तर ⇒ (C) इथिलीन

11. ‘द इण्डियन वार ऑफ इंडिपेन्डेन्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) वी. डी. सावरकर

(B) जे. के ग्रालब्रेथ

(C) लियो टॉल्सटाय

(D) कैमरीन मेयो

उत्तर ⇒ (C) लियो टॉल्सटाय

12. सेल (कोशिका) का ‘पावर प्लाण्ट’ किसे कहा जाता है ?

(A) राइबोसोम

(B) लाइसोसोम

(C) माइटोकॉण्ड्यिा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) माइटोकॉण्ड्यिा

13. किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है ?

(A) विटामिन B1

(B) विटामिन B2

(C) विटामिन – B6

(D) विटामिन B12

उत्तर ⇒ (D) विटामिन B12

RRB Group D Question Answer 2022

14. अवतल लेन्स से हमेशा कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?

(A) वास्तविक और सीधा

(B) आभासी और सीधा

(C) आभासी और उल्टा

(D) वास्तविक और उल्टा

उत्तर ⇒ (A) वास्तविक और सीधा

15. रेशम कीटों की जैविकी से संबंधित है?

(A) सेरीकल्चर

(B) विटीकल्चर

(C) आबेरीकल्चर

(D) फ्लोरीकल्चर

उत्तर ⇒ (A) सेरीकल्चर

16. निम्नलिखित में से वह सागर कौनसा है, जो भूबद्ध (Landlocked ) है ?

(A) तिमोर सागर

(B) अराफुरा सागर

(C) ग्रीनलैण्ड सागर

(D) अरल सागर

उत्तर ⇒ (D) अरल सागर

17. निद्रा के दौरान मनुष्य का रक्तचाप—

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) घटता-बढ़ता रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (A) घटता है

18. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) कैल्सिफेरॉल

(B) रेटिनॉल

(C) फिलोक्विनोन

(D) टोकोफेरॉल

उत्तर ⇒ (D) टोकोफेरॉल

19. अंशतः पानी में डूबी हुई छड़ी टूटी हुई प्रतीत क्यों होती है।

(A) विवर्तन के कारण

(B) परावर्तन के कारण

(C) अपवर्तन के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) अपवर्तन के कारण

20. पंचतन्त्र कब लिखा गया था—

(A) कुषाण काल में

(B) गुप्त काल में

(C) ब्राह्मण काल में

(D) मौर्य काल में

उत्तर ⇒ (B) गुप्त काल में

21. गंगैकोण्ड चोलपुरम का मंदिर बनवाया गया था—

(A) रामराज प्रथम द्वारा

(B) राजेन्द्र प्रथम द्वारा

(C) कुलोत्तुंगा–I द्वारा

(D) आदित्य-I द्वारा

उत्तर ⇒ (B) राजेन्द्र प्रथम द्वारा

22. जैव-विकास पर लिखी गई पुस्तक ‘ओरिजिन ऑफ स्पीशीज’ के लेखक हैं?

(A) हागो-डी-बीज

(B) लैमार्क

(C) चार्ल्स डार्विन

(D) लिनियस

उत्तर ⇒ (C) चार्ल्स डार्विन

23. सीसा संचायकों में प्रयुक्त अम्ल होता है?

(A) HCI

(B) HNO

(C) H2SO4

(D) CH3COOH

उत्तर ⇒ (C) H2SO4

24. जर्मन सिल्वर में सम्मिलित है?

(A) Cu, Zn तथा Ni

(B) Cu तथा Zn

(C) Cu, Fe तथा Zn

(D) Cu, Sn तथा Po

उत्तर ⇒ (A) Cu, Zn तथा Ni

25. दुर्गापुर , भिलाई तथा राउरकेला इस्पात कारखानों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के तहत हुई ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

उत्तर ⇒ (B) द्वितीय

26. विधान परिषद् में सदस्यों की न्यूनतम संख्या होती हैं?

(B) 40

(A) 20

(C) 30

(D) 96

उत्तर ⇒ (A) 20

27. हिपैरिन का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

(A) वृक्क कोशिका

(B) दण्ड कोशिका

(C) रक्त कोशिका

(D) अस्थि मज्जा

उत्तर ⇒ (D) अस्थि मज्जा

28. अखिल भारतीय सेवाओं की नियुक्तियों की जाती हैं?

(A) राष्ट्रपति द्वारा

(B) यू० पी. एस. सी. द्वारा

(C) प्रधानमंत्री द्वारा

(D) संसद द्वारा

उत्तर ⇒ (A) राष्ट्रपति द्वारा

29. राज्य के कर भाग को निर्धारित करने का अधिकार किसके पास है?

(A) संघ मंत्रिमंडल

(B) योजना आयोग

(C) वित्त मंत्री

(D) वित्त आयोग

उत्तर ⇒ (C) वित्त मंत्री

30. काला धन का उन्मूलन के लिए उपाय का सुझाव देने हेतु निम्न में से किसका गठन किया गया था ?

(A) वित्त आयोग

(B) प्रकारिया आयोग

(C) शाह आयोग

(D) चेलैया कमेटी

उत्तर ⇒ (D) चेलैया कमेटी

RRB Group D Question pdf 2022

31. ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है ?

(A) मुम्बई

(B) नई दिल्ली

(C) भोपाल

(D) कोलकाता

उत्तर ⇒ (B) नई दिल्ली

32. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एकबाइट बना होता है?

(A) आठ द्विआधारी अंकों की

(B) दो द्विआधारी अंकों की

(C) आठ दशमलव अंकों की

(D) दो दशमलव अंकों की

उत्तर ⇒ (A) आठ द्विआधारी अंकों की

33. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया था ?

(A) 24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में

(B) 24 जनवरी, 1942 को दिल्ली में

(C) 26 दिसम्बर, 1942 को कलकत्ता में

(D) 27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में

उत्तर ⇒ (D) 27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में

34. वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र (Ozone hole) का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है ?

(A) आर्कटिक महासागर के ऊपर

(B) अन्टार्कटिका के ऊपर

(C) भारत के ऊपर

(D) अलास्का के ऊपर

उत्तर ⇒ (B) अन्टार्कटिका के ऊपर

35. समूह 20 देश दुनिया की अर्थव्यवस्था का लगभग.. प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं।

(A) 45

(B) 55

(C) 65

(D) 85

उत्तर ⇒ (D) 85

36. यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद किसके अंतर के कारण किया जा सकता है ?

(A) तारत्व, प्रबलता और गुणता

(B) तारत्व और प्रबलता

(C) केवल ध्वनि प्रबलता

(D) केवल ध्वनि गुणता

उत्तर ⇒ (D) केवल ध्वनि गुणता

37. तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि—

(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।

(B) हवा में नमी कम होती है।

(C) तापमान ऊँचा रहता है

(D) आसमान साफ नहीं होता है।

उत्तर ⇒ (D) आसमान साफ नहीं होता है।

38. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है?

(A) 37°C

(B) 37°F

(C) 98.4°C

(D) 96.4°F

उत्तर ⇒ (A) 37°C

39. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है ?

(A) प्रीस्टले को

(B) शीले

(C) केवेन्डिस को

(D) रैम्जे को

उत्तर ⇒ (D) रैम्जे को

40. गोताखोरों द्वारा सांस लेने में प्रयुक्त होने वाली गैस है?

(A) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन तथा हीलियम

(C) ऑक्सीजन तथा आर्गन

(D) ऑक्सीजन तथा नियॉन

उत्तर ⇒ (B) ऑक्सीजन तथा हीलियम

41. घाटप्रभा निम्न नदियों में से किस एक की सहायक नदी हैं?

(A) गोदावरी

(B) कावेरी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) कृष्णा

उत्तर ⇒ (D) कृष्णा

42. अरूप रॉय चौधरी कौन है ?.

(A) सीएमडी, एनटीपीसी

(B) सीएमडी, ओएनजीसी

(C) सीएमडी, भेल

(D) सीएमडी, एचएएल

उत्तर ⇒ (A) सीएमडी, एनटीपीसी

43. निम्न में से किस कल्याण योजना का आरंभ भारत सरकार ने नहीं किया है?

(A) सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य

(B) आम आदमी बीमा योजना

(C) अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति

(D) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

उत्तर ⇒ (A) सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य

44. ‘जल हेतु विश्व दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 22 दिसम्बर

(B) 25 अप्रैल

(C) 22 मार्च

(D) 22 अप्रैल

उत्तर ⇒ (C) 22 मार्च

RRB Group D Question in hindi

45. भारत के उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने मौलाना हसरत मोहानी के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। वह कौन थे ?

(A) कवि

(B) गायक

(C) स्वतंत्रता सेनानी

(D) (A) और (C) दोनों

उत्तर ⇒ (D) (A) और (C) दोनों

46. अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार नियंत्रण प्रणाली प्रारम्भ किया, क्योंकि वह

(A) व्यापार एवं वाणिज्य को प्रोत्साहन देना चाहता था

(B) शक्तिशाली सैन्य संगठन के रख रखाव के व्यय में कटौती करना चाहता था

(C) बाजार में मुसलमानों को विशेष सुविधा देना चाहता था

(D) राजकीय अधिकारियों के लिए विशेष प्रबंध करना चाहता था

उत्तर ⇒ (B) शक्तिशाली सैन्य संगठन के रख रखाव के व्यय में कटौती करना चाहता था

47. जल में ध्वनि की चाल कितनी होती है।

(A) 1483m/s

(B) 332m/s

(C) 4200m/s

(D) 3600m/s

उत्तर ⇒ (A) 1483m/s

48. ‘राज्य का आधार शक्ति नहीं है’ यह किसका कथन है।

(A) टी एच ग्रीन

(B) ओपेनहीमर

(C) जिल क्राइस्ट

(D) लास्की

उत्तर ⇒ (B) ओपेनहीमर

49. विजयनगर में शासन करने वाले वंशों का सही क्रम क्या है ?

(A) तुलुव-सालुव- अरविदु-संगम

(B) संगम -अरविदु-सालुव-तुलुव

(C) संगम सालुव तुलुव- अरविदु

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) संगम सालुव तुलुव- अरविदु

50. “यदि हमने विभाजन स्वीकार नहीं किया तो भारत छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित होकर विनष्ट हो जायेगा” यह कथन किसका है ?

(A) सरदार पटेल

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर ⇒ (A) सरदार पटेल

RRB Group D Gk Question


RRB Group D Static Gk Practice set 2022 :- नमस्कार दोस्तों अगर आप रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Railway Group D GK Pratices Set को पढ़ना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में यहां पर रेलवे ग्रुप डी से संबंधित GS का 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जिनमें की रेलवे ग्रुप डी जीके का ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से 50 प्रश्न दिया गया है इसमें आपको केवल 20 प्रश्न का जवाब सही देना है अगर आप रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें.Railway Group D GK Online Mock Test | RRB Group D Static Gk Practice set 2022

SN RRB GROUP STATIC GK PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *