railway-group-d-science-question-in-hindi-pdf
Railway Group D GK Question Answer

Railway group d science question in hindi pdf | Railway group d science question in hindi pdf Download | Railway group d science question pdf download

Railway group d science question in hindi pdf :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। Railway group d science question in hindi pdf

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिएसामान्य ज्ञान से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Railway group d science question in hindi pdf

[1]. ‘विधवा पुनर्विवाह अधिनियम 1856’ किस गवर्नर जनरल के समय में पास हुआ ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड हार्डिग

(C) लॉर्ड कैनिंग

(D) लॉर्ड एलिनबरो

Show Answer
Answer :- (C) लॉर्ड कैनिंग 


[2]. चीन में मिलने से पहले किसका उपनिवेश था ?

(A) फ्रांस

(B) सं.रा. अमेरिका

(C) भारत

(D) ब्रिटेन

Show Answer
Answer :- (D) ब्रिटेन 


[3]. साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा अहमदाबाद में कब की गई ?

(A) अप्रैल 1912 में

(B) मई 1975 में

(C) जून 1916 में

(D) अगस्त 1920 में

Show Answer
Answer :- (C) जून 1916 में 


[4]. भारत के दक्कन क्षेत्र में पायी जाने वाली प्रमुख मिट्टी है—

(A) लैटेराइट मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) दोमट मिट्टी

(D) जलोढ़ मिट्टी

Show Answer
Answer :- (B) काली मिट्टी 


[5]. सुभाषचन्द्र बोस के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस का आय कौन चुना गया है—

(A) महात्मा गाँधी

(B) पट्टाभि सीतारमैय्या

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer
Answer :- (B) पट्टाभि सीतारमैय्या 


[6]. विशेष आहरण अधिकार (एस. डॉ. आर.) की सुविधा किसमें उपलब्ध है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई. एम. एफ.)

(B) विश्व बैंक (आई बी आर डी)

(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आई.. ई.सी. डी.)

(D) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन (ओ. ई. सी. डी.)

Show Answer
Answer :- (A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई. एम. एफ.) 


[7]. चित्तौड़ का कॉर्ति स्तम्भ किसने बनवाया था ?

(A) राणा प्रताप

(B) राणा कुम्भा

(C) राणा सांगा

(D) मान सिंह

Show Answer
Answer :- (B) राणा कुम्भा 


[8]. मूल्य संवर्धित कर (VAT) को लागू करने की सिफारिश किस समिति ने की थी ?

(A) गाडगिल समिति

(B) लक्ष्मीकांत झा समिति

(C) एस. के. घर समिति

(D) प्रणव मुखर्जी समिति

Show Answer
Answer :- (B) लक्ष्मीकांत झा समिति


[9]. खानवा का युद्ध किस-किसके बीच हुआ ?

(A) बाबर और इब्राहिम लोदी

(B) बाबर और महाराणा प्रताप

(C) बाबर और राणा साँगा

(D) अकबर और राणा साँगा

Show Answer
Answer :- (C) बाबर और राणा साँगा 


[10]. प्रथम पंचवर्षीय योजना की मुख्य प्राथमिकता क्या थी ?

(A) उद्योग

(B) गरीबी

(C) शिक्षा

(D) कृषि

Show Answer
Answer :- (D) कृषि 


[11]. ‘चिकेन नेक’ निम्न में किस सीमाओं को जोड़ता है ?

(A) भारत-चीन

(B) भारत-बांग्लादेश

(C) भारत-म्यांमार

(D) भारत-नेपाल

Show Answer
Answer :- (B) भारत-बांग्लादेश 


[12]. ‘गोविन्दा आला रे किस’ त्योहार में गाया जाता है ?

(A) होली में

(B) जन्माष्टमी में

(C) दीपावली में

(D) वसंत पंचमी में

Show Answer
Answer :- (B) जन्माष्टमी में


[13]. ‘हड़प नीति’ किस गवर्नर ने अपनाई थी ?

(A) लैंस डाउन

(B) डलहौजी

(C) लिनलिथगो

(D) डफरीन

Show Answer
Answer :- (B) डलहौजी 


[14]. सेम, मूंगफली, मटर, चना आदि के पौधों में पाया जाने वाला ‘राइजोबियम लेग्यूमिनोसोरम’ नामक जीवाणु, सामान्यतः पौधे के निम्नलिखित अंग में निवास करता है—

(A) तना

(B) पुष्प

(C) मूल

(D) पत्ती

Show Answer
Answer :- (A) तना 


Railway group d science question in hindi pdf Download

[15]. दिन में समुद्र की ओर से स्थल की ओर आने वाली पवन को क्या कहते हैं ?

(A) सी-ब्रीज

(B) लैंड ब्रीज

(C) कारकून

(D) ब्रीक-फिल्डर

Show Answer
Answer :- (A) सी-ब्रीज 


[16]. पहला एशियाई खेल कहाँ हुआ था?

(A) चीन

(B) भारत

(C) मलेशिया

(D) जापान

Show Answer
Answer :- (B) भारत 


[17]. पारसनाथ पहाड़ी पर कौन-से जैन तीर्थंकर को मोक्ष की प्राप्ति हुई ?

(A) 21वें

(B) 22वें

(C) 23वें

(D) 24वें

Show Answer
Answer :- (C) 23वें 


[18]. भारतीय राष्ट्रगान को पूरी धुन को बजाने में कितना समय लगता है ?

(A) 47 सेकंड

(B) 50 सेकंड

(C) 52 सेकंड

(D) 60 सेकंड

Show Answer
Answer :- (C) 52 सेकंड 


[19]. महावीर को निम्न में किस पर विश्वास था ?

(A) चर्म पर

(B) कर्म पर

(C) जाति पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) कर्म पर


[20]. शिवाजी को सजा देने के लिए औरंगजेब ने किसको भेजा था ?

(A) शाहिस्ता खाँ

(B) जय सिंह

(C) अमर सिंह

(D) चिनकि लिच खाँ

Show Answer
Answer :- (A) शाहिस्ता खाँ 


[21]. कौन-सा राजा था जो वैताल को कंधे पर टांगता था ?

(A) राजा जय सिंह

(B) महाराणा प्रताप

(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(D) राजा विक्रम सिंह

Show Answer
Answer :- (D) राजा विक्रम सिंह 


[22]. मुहम्मद बिन तुगलक ने नई राजधानी का नाम क्या रखा था?

(A) देवगिरी

(B) आगरा

(C) दिल्ली

(D) छप्पन कोट

Show Answer
Answer :- (A) देवगिरी 


[23]. निम्नलिखित किस स्थिति में पेण्डुलम घड़ी तेज हो जाती है ?

(A) गर्मी के दिनों में

(B) जाड़े के दिनों में

(C) पहाड़ पर ले जाने में

(D) विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाने पर

Show Answer
Answer :- (B) जाड़े के दिनों में 


[24]. समान तापमान स्थानों को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?

(A) समलवण

(B) समताप रेखा

(C) समधुप

(D) समवर्षा

Show Answer
Answer :- (B) समताप रेखा


25. भारत के एक उच्च न्यायालय ने यह निर्णय (डीकरी ) दिया था कि “बंद असांविधानिक तथा दण्डात्मक है” क्योंकि—

(A) इससे लोगों के कुछ समूहों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है।

(B) यह किसी मौलिक स्वतंत्रता का कार्य रूप नहीं है

(C) इससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है

(D) यह विरोध करने के अधिकार का भाग नहीं है

Show Answer
Answer :- (A) इससे लोगों के कुछ समूहों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है।


[26]. हीमोग्लोबिन में क्या पाया जाता है ?

(A) लोहा

(B) कैल्सियम

(C) मैग्नेशियम

(D) फॉस्फोरस

Show Answer
Answer :- (A) लोहा 


[27]. प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रूपान्तरित होती है—

(A) यांत्रिकी ऊर्जा में

(B) रासायनिक ऊर्जा में

(C) ऊष्मा ऊर्जा में

(D) विकिरण ऊर्जा में

Show Answer
Answer :- (B) रासायनिक ऊर्जा में 


[28]. ‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईंधन है, जो……………. के मिश्रण से बनता है—

(A) पेट्रोल तथा डीजल

(B) पेट्रोल तथा इथेनॉल

(C) डीजल तथा इथेनॉल

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) डीजल तथा इथेनॉल 


[29]. प्रतिजन एक पदार्थ है, जो—

(A) विष का विषहार के रूप में उपयोग किया जाता है

(B) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है.

(C) शरीर के तापमान को कम करता है

(D) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है

Show Answer
Answer :- (D) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है 


Railway group d science question pdf download

[30]. किसी पाइप लाइन के केन्द्र पर स्थित किसी कण का यंग होगा—

(A) अधिकतम

(B) न्यूनतम

(C) शून्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) अधिकतम 


[31]. कोशिका के अन्दर सूचना का प्रवाह किसके द्वारा होता है ?

(A) RNA के द्वारा

(B) DNA के द्वारा

(C) राइबोसोम के द्वारा

(D) माइटोकॉण्डिया के द्वारा

Show Answer
Answer :- (A) RNA के द्वारा 


[32]. पृथ्वी के पृष्ठ से पलायन बैग का मान (किमी० /से०) में लगभग कितना है ?

(A) 25

(B) 1

(C) 5

(D) 11

Show Answer
Answer :- (D) 11 


[33]. आँख के रेटिना पर बना विम्ब होता है—

(A) वास्तविक और उल्टा

(B) सीधा खड़ा और वास्तविक

(C) आभासी और सीधा खड़ा

(D) बढ़ा हुआ और वास्तविक

Show Answer
Answer :- (A) वास्तविक और उल्टा


[34]. भौतिक तुला (Physical balance) कार्य करता है?

(A) संवेग के सिद्धान्त पर

(B) ऊर्जा के संरक्षण के सिद्धांत पर

(C) संवेग के संरक्षण के सिद्धांत पर

(D) समानांतर बल के नियम पर

Show Answer
Answer :- (D) समानांतर बल के नियम पर 


[35]. पाकिस्तान के साथ हुए 1965 ई० के युद्ध के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) जाकिर हुसैन

(C) एस. राधाकृष्णन

(D) वी. वी. गिरि

Show Answer
Answer :- (C) एस. राधाकृष्णन 


[36]. सबसे बड़ा नदी मुहाना है—

(A) ओब नदी का मुहाना

(B) गंगा नदी का मुहाना

(C) अमेजन नदी का मुहाना

(D) नील नदी का मुहाना

Show Answer
Answer :- (B) गंगा नदी का मुहाना


[37]. ‘तलवंडी’ स्थान से संबंधित व्यक्ति हैं—

(A) गुरु अर्जुन देव

(B) गुरु नानक

(C) गुरु तेग बहादुर

(D) गुरु गोविन्द सिंह

Show Answer
Answer :- (B) गुरु नानक 


[38]. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

(A) यह राज्य के नीति-निदेशक तत्वों के संरक्षक के रूप में कार्य करता है

(B) यह भारतीयों के स्वतंत्रता का संरक्षक है

(C) यह संविधान का संरक्षक है

(D) यह भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में उठ खड़े विवादों के जाँच की अन्तिम शक्ति रखता है

Show Answer
Answer :- (A) यह राज्य के नीति-निदेशक तत्वों के संरक्षक के रूप में कार्य करता है 


[39]. बेलाडीला (छत्तीसगढ़) क्यों प्रसिद्ध है ?

(A) तेलशोधक कारखाना

(B) लक्ष्मी विलास महल

(C) लौह अयस्क

(D) स्थापत्य कला हेतु

Show Answer
Answer :- (C) लौह अयस्क 


[40]. झारखण्ड राज्य का स्थापना दिवस है—

(A) 15 दिसम्बर

(B) 15 नवम्बर

(C) 15 जनवरी

(D) 15 अक्टूबर

Show Answer
Answer :- (B) 15 नवम्बर 


[41]. ‘नवरत्न’ किसके शासन काल से संबंधित थे ?

(A) चंद्रगुप्त 1

(B) हर्षवर्धन

(C) शिवाजी

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं 


[42]. प्रतिनिधित्व प्रणाली किसके चुनाव से संबंधित है —

(A) लोकसभा अध्यक्ष

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा उपाध्यक्ष

(D) प्रधानमंत्री

Show Answer
Answer :- (B) राष्ट्रपति 


[43]. निम्न में से किनकी मौत अनशन के दौरान हो गई थी ?

(A) प्रफुल्ल चाकी

(B) भगत सिंह

(C) राजगुरु

(D) वासुदेव बलवंत फड़के

Show Answer
Answer :- (D) वासुदेव बलवंत फड़के


[44]. अगर कोई व्यक्ति किसी काम से कुछ दिन वचित रहता है, तो उसके पास कौन-सी बेरोजगारी उत्पन्न होगी—

(A) प्रत्यक्ष बेरोजगारी

(B) अप्रत्यक्ष बेरोजगारी

(C) अल्प सामयिक बेरोजगारों

(D) आर्थिक बेरोजगारी

Show Answer
Answer :- (C) अल्प सामयिक बेरोजगारों 


[45]. 1919 ई० में गाँधीजी ने सत्याग्रह सभा का आयोजन निम्न में किसके विरोध में किया ?

(A) नमक कानून

(B) रौलेट ऍक्ट

(C) भारतीय प्रशासनिक अधिनियम-1919

(D) जलियाँवाला बाग नरसंहार

Show Answer
Answer :- (B) रौलेट ऍक्ट 


[46]. खुली (पोर्ट) आयात-निर्यात नीति से सम्बद्ध है?

(A) आयात-निर्यात में बढ़ोत्तरी

(B) बेरोजगारी दूर करना

(C) आपसी संबंध बढ़ाना

(D) मुक्त व्यापार के लिए बंदरगाहों को बढ़ावा देना

Show Answer
Answer :- (D) मुक्त व्यापार के लिए बंदरगाहों को बढ़ावा देना 


[47]. UNCTAD का विस्तृत रूप है—

(A) यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट

(B) यूनियन नेशन कांग्रेस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट

(C) यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस ऑन ट्रीट एंड डेवलपमेंट

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) यूनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलपमेंट 


[48]. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी (जेनेटिक्स) कहा गया है—

(A) ग्रेगर मैंडल

(B) सी. कौरेन्स

(C) एच. जे. मूलर

(D) डब्ल्यू वाट्सन

Show Answer
Answer :- (D) डब्ल्यू वाट्सन 


[49]. भारत में बैंकिंग लोकपाल संस्था के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

(A) बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति भारतीय रिजर्व बैंक करता है

(B) बैंकिंग लोकपाल भारत में खाता रखने वाले अनिवासी भारतीयों की शिकायतें सुन सकता है

(C) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश अंतिम और संबंधित पक्षों के लिए बाध्यकारी है

(D) बैंकिंग लोकपाल द्वारा दी गई सेवाएँ निःशुल्क होती हैं

Show Answer
Answer :- (C) बैंकिंग लोकपाल द्वारा पारित आदेश अंतिम और संबंधित पक्षों के लिए बाध्यकारी है 


[50]. ‘ओजोन’ मनुष्य की रक्षा करता है—

(A) अल्फा किरणों से

(B) बीटा किरणों से

(C) पराबैंगनी किरणों से

(D) गामा किरणों से

Show Answer
Answer :- (C) पराबैंगनी किरणों से

RRB Group D Practice Set GK & GS Exam 2022

SN RRB GROUP PRACTICE SET GK
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5
6. RRB GROUP PRACTICE SET – 6
7. RRB GROUP PRACTICE SET – 7
8. RRB GROUP PRACTICE SET – 8
9. RRB GROUP PRACTICE SET – 9
10. RRB GROUP PRACTICE SET – 10

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *