Railway Group D Gk Question 2022
Railway Group D GK Question Answer

Railway Group D Gk Question | RRB Group D Static Gk : सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, जरूर पढ़ें

Railway Group D Gk Question :-  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए Static GK के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है-  RRB Group D Static Gk Practice Set 2022


Railway Group D Gk Question 2022

1. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिह्न पर कौन-सा पशु अंकित है ?

(A) शेर (Lion)

(B) चीता (Tiger)

(C) तेंदुआ (Panther)

(D) हाथी (Elephant)

उत्तर ⇒ (B) चीता (Tiger)

2. ‘कुचीपुड़ी’ नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (A) आन्ध्र प्रदेश

3. राजतंत्र के बारे में निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में विवेचन उपलब्ध है ?

(A) धर्मशास्त्र

(B) न्यायशास्त्र

(C) अर्थशास्त्र

(D) नीतिशास्त्र

उत्तर ⇒ (C) अर्थशास्त्र

4. मजदूरों की वास्तविक आय का मापदण्ड क्या है ?

(A) एक नियत समय में उसकी उत्पादकता में परिवर्तन

(B) मूल-आधार पर कटौती के बाद उसकी आग

(C) उसकी दैनिक आय

(D) उसकी आय की क्रय-शक्ति

उत्तर ⇒ (D) उसकी आय की क्रय-शक्ति

5. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मूल संस्था ‘लोक सेवा आयोग’ कब स्थापित किया गया था. ?.

(A) 1 अक्टूबर, 1926

(B) 1 अप्रैल, 1937

(C) 15 अगस्त, 1947

(D) 26 जनवरी, 1950

उत्तर ⇒ (A) 1 अक्टूबर, 1926

6. आर्थिक लगान से क्या आशय है ?

(A) श्रम के उपयोग के बदले में किया भुगतान

(B) पूँजी के उपयोग के बदले में किया भुगतान

(C) संगठन के उपयोग के बदले में किया भुगतान

(D) भूमि के उपयोग के बदले में किया भुगतान

उत्तर ⇒ (D) भूमि के उपयोग के बदले में किया भुगतान

7. सल्तनतकाल में ‘फवाजिल’ का अर्थ था

(A) अभिजात वर्ग को दिया जाने वाला अतिरिक्त भुगतान

(B) वेतन के बदले निर्धारित मालगुजारी

(C) इक्तदारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा करने वाली अतिरिक्त राशि

(D) कृषकों से की जाने वाली गैरकानूनी जबरी वसूली

उत्तर ⇒ (C) इक्तदारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा करने वाली अतिरिक्त राशि

8. भारत विभाजन के विकल्प के रूप में गांधीजी ने माउण्टबेटेन को सुझाया था कि वे

(A) स्वतंत्रता प्रदान करने के कार्य को स्थगित करें

(B) जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें

(C) नेहरू एवं जिन्ना को साथ-साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें

(D) सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करें

उत्तर ⇒ (B) जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें

9. भारत विभाजन टालने का अन्तिम अवसर समाप्त हो गया था

(A) क्रिप्स मिशन अस्वीकार करने के साथ ही

(B) राजगोपालाचारी फॉर्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही

(C) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही

(D) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही

उत्तर ⇒ (C) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही

10. भारत के संविधान निम्नलिखित में से कौन-सी एक अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान है।

(A) दूसरी अनुसूची में

(B) पाँचवीं अनुसूची में

(C) आठवीं अनुसूची में

(D) दसवीं अनुसूची में

उत्तर ⇒ (D) दसवीं अनुसूची में

Railway Group D Gk Practcie Set in Hindi 

11. लोक सभा का कार्यकाल

(A) किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जा सकता

(B) एक बार में छ: महीने तक बढ़ाया जा सकता है

(C) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है

(D) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है

उत्तर ⇒ (C) आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है

12. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत् उठते देखता है, तो वह है

(A) विषुवत रेखा पर

(B) कर्क रेखा पर

(C) दक्षिण ध्रुव पर

(D) उत्तर ध्रुव पर

उत्तर ⇒ (A) विषुवत रेखा पर

13. किसी देश को ॠण जाल में फँसा हुआ कहा जा सकता है यदि

(A) उसे अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा लगाई गई शर्तो का पालन करना पड़ता है

(B) उसे बकाया कर्ज पर ब्याज भुगतान के लिए ऋण लेना पड़ता है

(C) विदेशी ऋणदाताओं ने उसे ऋण अथवा सहायता देने से इनकार कर दिया है

(D) विश्व बैंक बकाया ऋण के साथ-साथ नए ऋणों पर ब्याज की बहुत अधिक दर वसूल करता है

उत्तर ⇒ (B) उसे बकाया कर्ज पर ब्याज भुगतान के लिए ऋण लेना पड़ता है

14. ‘वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट’ एक वार्षिक प्रकाशन है

(A) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का

(B) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का

(C) विश्व व्यापार संगठन का

(D) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का

उत्तर ⇒ (B) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक का

15. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है ?

(A) समानता का अधिकार,

(B) स्वतंत्रता का अधिकार

(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(D) सम्पत्ति का अधिकार

उत्तर ⇒ (D) सम्पत्ति का अधिकार

16. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस काल पर आधारित है 2.

(A) विक्रम काल

(B) कली काल

(C) शक काल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (C) शक काल

17. लॉर्ड महावीर का 2600वीं जन्मोत्स (Anniversary) कब हुआ ?

(A) 2000 ई. में

(B) 2006 ई. में

(C) 2001 ई. में

(D) 2005 ई. में

उत्तर ⇒ (A) 2000 ई. में

18. पशु और पौधों की जाति में सबसे बड़ी विविधता कहाँ पाई जाती है ?

(A) शीतोष्ण पर्णपाती वनास में

(B) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वनों में

(C) अत्यधिक प्रदूषित नदियों में

(D) मरुस्थलों में

उत्तर ⇒ (B) उष्णकटिबंधीय आर्द्र वनों में

19. सोल्टोरो कटक कहाँ स्थित है ?

(A) स्कैंडीनेवियन उच्च भूमि में

(B) सियाचिन हिमनद में

(C) अलास्का में

(D) आल्पस पर्वत में

उत्तर ⇒ (B) सियाचिन हिमनद में

20. दीर्घकाल में भी भूमि पर किराया क्यों लिया जाता है ?

(A) भूमि में मूल एवं अनश्वर शक्तियाँ होती हैं

(B) भूमि एक मानवजन्य कारक है।

(C) इसकी पूर्ति अल्पकाल में बेलोच होती है

(D) इसकी पूर्ति दीर्घकाल में बेलोच होती है

उत्तर ⇒ (B) भूमि एक मानवजन्य कारक है।

railway group d practice set pdf

21. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) जे. एम. कीन्स

(B) माल्थस

(C) रेकार्डो

(D) एडम स्मिथ

उत्तर ⇒ (D) एडम स्मिथ

22. अर्थशास्त्र में “बाजार” से क्या अभिप्राय है ?

(A) कोई केन्द्रीय स्थान

(B) प्रतियोगिता की उपस्थिति

(C) माल भंडारण का स्थान

(D) दुकानें तथा सुपर बाजार

उत्तर ⇒ (B) प्रतियोगिता की उपस्थिति

23. भारत के पूँजी बाजार में श्रेष्ठ बाजार का सन्दर्भ क्या है ?

(A) दीर्घावधि निजी प्रतिभूतियाँ

(B) विद्यमान प्रतिभूतियों का व्यापार करने वाला बाजार

(C) निगम प्रतिभूतियों का बाजार

(D) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार

उत्तर ⇒ (D) सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार

24. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है ?

(A) नियमों के समान संरक्षण

(B) भाषण स्वातंत्र्य

(C) संघ-निर्माण स्वतंत्रता

(D) कार्य और सामग्री सुरक्षा

उत्तर ⇒ (B) भाषण स्वातंत्र्य

25. भरत में संघीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभ हुई ?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909

(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

उत्तर ⇒ (C) भारत सरकार अधिनियम, 1935


Group D Physics Objective Question :- यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

Railway Group D Gk Questions | Railway Group D GK Question Answer | Railway Group D GK Practice Set | Railway Group D Gk Question In Hindi |  Railway Group D Static Gk Questions | Railway Group D Question Answer 2022 | Railway Group D Exam 2022 | Railway Group D Ka Question Paper  | Railway Group D Exam Question And Answer Paper | Railway Group D Exam Question Paper |  Railway Group D Question And Answer |  Railway Group D Ka Question Answer | Railway D Group Question | Science Question For Railway Group D | Railway Group D Gk Question Answer, Railway Group D Question Hindi, Railway Group D Question In Hindi, रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *