Bihar Daroga Ka Question Answer | बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2023
Bihar Daroga Question Answer

Bihar Si Practice Set Pdf | Bihar Si Practice set in Hindi Pdf Exam | बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2023

Bihar Daroga Question Paper in Hindi pdf  :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar Daroga Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI Practice Set pdf In hindi  को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Question Answer 2023

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Si Practice Set Pdf


1. निम्नलिखित में से कौन अवध का अंतिम नवाब था?

(A) सआदत खां
(B) वाजिद अली शाह
(C) शुजाउद्दौला
(D) मंसूर खां

Show Answer
  Answer :-  (B) वाजिद अली शाह


2. पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया था?

(A) कराची अधिवेशन
(B) लखनऊ अधिवेशन
(C) लाहौर अधिवेशन
(D) सूरत अधिवेशन

Show Answer
  Answer :-  (C) लाहौर अधिवेशन


3. बंगाल विभाजन की घोषणा के बाद किसके नेतृत्व में मुसलमानों का एक शिष्टमंडल वायसराय लार्ड मिंटो से मिला था?

(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) लियाकत खां
(C) आगा खां
(D) सलीमुल्लाह खान

Show Answer
  Answer :-  (C) आगा खां


4. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1922
(B) 1924
(C) 1926
(D) 1928

Show Answer
  Answer :-  (D) 1928


5. निम्नलिखित में से किस योजना को “डिकी वर्ड प्लान” के नाम से भी जाना जाता है?

(A) माउंटबेटन योजना
(B) वैवेल योजना
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) माउंटबेटन योजना


6. भारत में प्रकाशित समाचार पत्र बंबई दर्पण के संस्थापक कौन थे?

(A) मार्शमेन
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल शास्त्री जाम्बेकर
(D) के० एन० पणिक्कर

Show Answer
  Answer :-  (C) बाल शास्त्री जाम्बेकर


7. प्रथम तीन आश्रम का उल्लेख किस उपनिषद में है?

(A) छान्दोग्योपनिषद
(B) जाबालोपनिषद
(C) वृहदारण्यकोपनिषद
(D) कठोपनिषद

Show Answer
  Answer :-  (A) छान्दोग्योपनिषद


8. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में सबसे बड़ा हड़प्पाकालीन स्थल है?

(A) रंगपुर
(B) राखीगढ़ी
(C) चन्हूदड़ो
(D) धौलावीरा

Show Answer
  Answer :-  (B) राखीगढ़ी


9. आर्यों के मूल निवास के संबंध में किस विद्वान का मत था कि इनका मूल निवास तिब्बत था?

(A) मैक्समूलर
(B) गंगानाथ झा
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) सम्पूर्णानंद

Show Answer
  Answer :-  (C) दयानन्द सरस्वती


10. किस धर्म का यह मत है कि “मोक्ष इस जीवन में भी संभव है, इसे प्राप्त करने के लिए मृत्यु आवश्यक नहीं है।”

(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) शैव धर्म
(D) a और b दोनों

Show Answer
  Answer :-  (B) बौद्ध धर्म


Bihar Si Practice set in Hindi Pdf Exam 

11. अशोक ने किस अभिलेख में स्वयं को सम्राट कहा है?

(A) मास्की अभिलेख
(B) गुर्जरा अभिलेख
(C) भाब्रू अभिलेख
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) भाब्रू अभिलेख


12. दशावतार मंदिर का निर्माण किस काल में हुआ था?

(A) गुप्त काल
(B) मौर्य काल
(C) गुप्तोत्तर काल
(D) कुषाण काल

Show Answer
  Answer :-  (A) गुप्त काल


13. प्रसिद्व शासक अमोघवर्ष द्वारा कविराज मार्ग की रचना किस भाषा में की गई थी?

(A) तमिल
(B) तेलुगू
(C) मलयालम
(D) कन्नड़

Show Answer
  Answer :-  (D) कन्नड़


14. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने शुद्ध अरबी सिक्के चलाए थे?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) रजिया बेगम
(C) बलबन
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (D) इनमें कोई नहीं


15. निम्नलिखित में से किसने महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धांत दिया था?

(A) सी. पार्कर
(B) अल्फ्रेड वेगनर
(C) हैरी हेस
(D) एस. वाइ. मैकेन्जी

Show Answer
  Answer :-  (B) अल्फ्रेड वेगनर


16. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) तुंगभद्रा
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) पेरियार

Show Answer
  Answer :-  (C) कृष्णा


17. बांग्लादेश के साथ कितने भारतीय राज्य सीमा साझा करते है?

(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छह

Show Answer
  Answer :-  (C) पांच


18. जोहार घाटी किस भारतीय राज्य में स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) सिक्किम
(D) जम्मू कश्मीर

Show Answer
  Answer :-  (B) उत्तराखण्ड


19. निम्नलिखित में से किस प्रकार की नदियों में जल ग्रहण की क्षमता कम होती है?

(A) हिमालयी नदियों
(B) प्रायद्वीपीय नदियों
(C) a और b दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) प्रायद्वीपीय नदियों


20. भारत में किस प्रकार के मृदा का सर्वाधिक प्रयोग ईट निर्माण में जाता है?

(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी

Show Answer
  Answer :-  (C) लेटेराइट मिट्टी


बिहार दरोगा प्रैक्टिस सेट 2023 

21. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) उत्तराखण्ड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) हिमाचल प्रदेश


22. निम्नलिखित में से कौन खरीफ फसल का उदाहरण नहीं है?

(A) बाजरा
(B) ज्वार
(C) अरहर
(D) सरसों

Show Answer
  Answer :-  (D) सरसों


23. रेड सिंधी निम्नलिखित में से किसकी नस्ल है?

(A) गाय
(B) भैंस
(C) भेंड़
(D) बकरी

Show Answer
  Answer :-  (A) गाय


24. देश में प्राकृतिक गैसों का सर्वाधिक भंडार कहां है?

(A) गुजरात
(B) असम
(C) मुम्बई हाई
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) मुम्बई हाई


25. कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष की गयी?

(A) 1964
(B) 1974
(C) 1975
(D)1984

Show Answer
  Answer :-  (C) 1975


26. केन्द्र राज्य संबंधों पर गठित एम०एम० पुंछी आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1969
(B) 1983
(C) 2007
(D) 2010

Show Answer
  Answer :-  (C) 2007


27. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति करता है?

(A) अनुच्छेद 153
(B) अनुच्छेद 155
(C) अनुच्छेद 156
(D) अनुच्छेद 160

Show Answer
  Answer :-  (B) अनुच्छेद 155


28. दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त लोकसभा का वरिष्ठ सदस्य

Show Answer
  Answer :-  (B) लोकसभा


29. संसद के सत्रारंभ होने के बाद राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश कितने समय के भीतर दोनों सदनों द्वारा अनिवार्य रूप से पारित किए जाना चाहिए?

(A) 14 दिन
(B) 6 सप्ताह
(C) 6 माह
(D) 1 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 6 सप्ताह


30. सरकार की संघीय व्यवस्था, भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A) आयरलैण्ड
(B) जापान
(C) कनाडा
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer
  Answer :-  (C) कनाडा


bihar daroga Practice set pt exam 

31. किस अधिनियम के अन्तर्गत भारत में अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली की शुरूआत की गई थी?

(A) भारतीय शासन अधिनियम 1858
(B) भारतीय परिषद अधिनियम 1861
(C) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(D) भारतीय परिषद अधिनियम 1909

Show Answer
  Answer :-  (C) भारतीय परिषद अधिनियम 1892


32. संविधान सभा द्वारा गठित संचालन समिति के अध्यक्ष निम्नलिखित में कौन थे ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. भीम राव अम्बेदकर

Show Answer
  Answer :-  (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद


33. किस संविधान संशोधन के द्वारा यह प्रावधान किया गया कि मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या प्रधानमंत्री को शामिल करके कुल संख्या का 15% से अधिक नहीं होना चाहिए?

(A) 69 वां संविधान संशोधन
(B) 88 वां संविधान संशोधन
(C) 89 वां संविधान संशोधन
(D) 91 वां संविधान संशोधन

Show Answer
  Answer :-  (D) 91 वां संविधान संशोधन


34. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से संबंधित उपबंधों का वर्णन संविधान के किस भाग में हैं?

(A) भाग IV
(B) भाग V
(C) भाग VI
(D) भाग VII

Show Answer
  Answer :-  (B) भाग V


35. पंचायत चुनाव में निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई है?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 21 वर्ष


36. प्रथम राजभाषा आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1949
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1961

Show Answer
  Answer :-  (C) 1955


37. समाचार पत्र निम्नलिखित में से किस सूची के अन्तर्गत आते हैं?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) समवर्ती सूची


38. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक प्रेमचंद द्वारा नहीं लिखी गई है?

(A) रंगभूमि
(B) निर्मला
(C) गोदान
(D) यशोधरा

Show Answer
  Answer :-  (D) यशोधरा


39. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 18 अप्रैल
(B) 24 अप्रैल
(C) 18 मई
(D) 22 जून

Show Answer
  Answer :-  (B) 24 अप्रैल


40. अमजद अली खां का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?

(A) सितार
(B) बांसुरी
(C) वीणा
(D) सरोद

Show Answer
  Answer :-  (D) सरोद


bihar daroga practice set in hindi pdf download 

41. ग्रे बुक किस देश का / के सरकारी रिपोर्ट/प्रकाशन दस्तावेज है?

(A) ईरान
(B) जापान
(C) बेल्जियम
(D) b और c दोनों

Show Answer
  Answer :-  (D) b और c दोनों


42. स्वर्णिम पैगोडा का देश किसे कहा जाता है?

(A) चीन
(B) म्यांमार
(C) श्रीलंका
(D) भूटान

Show Answer
  Answer :-  (B) म्यांमार


43. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) देहरादून
(C) दिल्ली
(D) भोपाल

Show Answer
  Answer :-  (D) भोपाल


44. नई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति को किस वर्ष लागू किया गया था?

(A) 1986
(B) 1988
(C) 2001
(D) 2003

Show Answer
  Answer :-  (D) 2003


45. अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (INTERPOL) का गठन किया गया-

(A) 1923
(B) 1946
(C) 1948
(D) 1966

Show Answer
  Answer :-  (A) 1923


46. छ: प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस पंचवर्षीय योजना के दौरान किया गया था?

(A) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(B) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(C) छठी पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना

Show Answer
  Answer :-  (C) छठी पंचवर्षीय योजना


47. भारत में योजना आयोग का गठन किस समिति के सिफारिश पर किया गया था?

(A) के० सी० नियोगी
(B) पी०वी० महालनोबिस
(C) एल० के० झा
(D) के संथानम

Show Answer
  Answer :-  (A) के० सी० नियोगी


48. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर के उदाहरण हैं?

(A) सेवा कर
(B) सीमा शुल्क
(C) बिक्री कर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (D) उपर्युक्त सभी


49. मनरेगा योजना को पहले चरण में देश के कुल कितने जिले में लागू किया गया था ?

(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200

Show Answer
  Answer :-  (D) 200


50. “यदि किसी अर्थव्यवस्था में अच्छी और बुरी मुद्राएँ एक साथ प्रचलन में हैं, तो बुरी मुद्रा अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है।” यह है –

(A) गोसेन का नियम
(B) ग्रेशम का नियम
(C) से का नियम
(D) इनमें में से कोई नहीं है

Show Answer
  Answer :-  (B) ग्रेशम का नियम


bihar si practice set pdf download 

51. पर्यावरण से संबंधित प्रसिद्ध मांट्रियल समझौता किस वर्ष किया गया था?

(A) 1972
(B) 1975
(C) 1987
(D) 1997

Show Answer
  Answer :-  (C) 1987


52. निम्नलिखित में कौन ग्रीन हाउस गैस का उदाहरण नहीं है?

(A) मिथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइ
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

Show Answer
  Answer :-  (C) कार्बन मोनोऑक्साइड


53. जैवमण्डलीय सुरक्षित क्षेत्र सिमलीपाल किस राज्य में स्थित है?

(A) असम
(B) ओडिशा
(C) मेघालय
(D) केरल

Show Answer
  Answer :-  (B) ओडिशा


54. निम्न में कौन दुर्लभ जातियों (Rare Species) के उदाहरण हैं?

(A) हिमचीता
(B) बाघ
(C) कस्तुरी मृग
(D) लंगूर

Show Answer
  Answer :-  (A) हिमचीता


55. राष्ट्रीय सुदूर संवेदन एजेंसी का मुख्यालय कहां है?

(A) हैदराबाद
(B) विशाखापत्तनम
(C) बंगलुरू
(D) श्री हरिकोटा

Show Answer
  Answer :-  (A) हैदराबाद


56. कोणीय संवेग की विमा निम्नलिखित में से क्या है?

(A) ML²T¯¹
(B) MLT¯¹
(C) ML¯²T¯¹
(D) ML²T¯²

Show Answer
  Answer :-  (A) ML²T¯¹


57. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?

(A) विद्युत धारिता
(B) बल आघूर्ण
(C) बल
(D) चुंबकीय क्षेत्र

Show Answer
  Answer :-  (A) विद्युत धारिता


58. यदि पृथ्वी की वर्तमान घूर्णन गति बढ़ा दी जाए तो विषुवत रेखा पर गुरुत्वीय त्वरण का मान—

(A) घट जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
(D) अपरिवर्तित रहेगा

Show Answer
  Answer :-  (A) घट जाएगा


59. प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर निम्न में से क्या नहीं बदलता है?

(A) तरंगदैर्ध्य
(B) आवृत्ति
(C) वेग
(D) A और B

Show Answer
  Answer :-  (B) आवृत्ति


60. डूबते हुए सूर्य का लाल दिखाई देना प्रकाश के किस परिघटना से संबंधित है?

(A) ध्रुवण
(B) व्यतिकरण खा
(C) प्रकीर्णन
(D) अपवर्तन

Show Answer
  Answer :-  (C) प्रकीर्णन


si full practice set 

61. हीरा में कौन सा प्रसंकरण पाया जाता है?

(A) sp³
(B) sp²
(C) sp
(D) sp⁴

Show Answer
  Answer :-  (A) sp³


62. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तनों में न चिपकने वाली परत चढ़ाने में किया जाता है?

(A) बेकेलाइट
(B) टेफ्लॉन
(C) मेलामाइन
(D) A और B

Show Answer
  Answer :-  (B) टेफ्लॉन


63. निम्नलिखित में से किसके कारण कांच का रंग लाल हो जाता है?

(A) मैंगनीज डाइऑक्साइड
(B) कोबाल्ट ऑक्साइड
(C) फेरस ऑक्साइड
(D) कैडमियम सल्फेट

Show Answer
  Answer :-  (A) मैंगनीज डाइऑक्साइड


64. लोहे का सबसे शुद्धतम रूप होता है-

(A) ढलवां लोहा
(B) पिटवां लोहा
(C) इस्पात
(D) स्टेनलेस स्टील

Show Answer
  Answer :-  (B) पिटवां लोहा


65. चिली साल्टपीटर का रासायनिक रूप है—

(A) KNO₃
(B) NaNO₃
(C) NaCl
(D) K₂CO₃

Show Answer
  Answer :-  (B) NaNO₃


66. अमरबेल निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?

(A) स्वपोषी
(B) परपोषी
(C) मृतजीवी
(D) परजीवी

Show Answer
  Answer :-  (D) परजीवी


67. पादपों में जल का परिवहन होता है—

(A) रंध्रों के द्वारा
(B) फ्लोएम के द्वारा
(C) जाइलम के द्वारा
(D) उपरोक्त सभी के द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (C) जाइलम के द्वारा


68. मेंढक निम्नलिखित में से किसके द्वारा श्वसन करते हैं?

(A) ट्रेकिया
(B) फेफड़ा
(C) त्वचा
(D) B और C

Show Answer
  Answer :-  (D) B और C


69. क्षुद्रांत्र की लंबाई होती है लगभग –

(A) 6.5 मीटर
(B) 7.0 मीटर
(C)7.5 मीटर
(D) 8.5 मीटर

Show Answer
  Answer :-  (C)7.5 मीटर


70. पालक में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है?

(A) ऑक्जेलिक एसिड
(B) टारटरिक एसिड
(C) मेलिक एसिड
(D) एस्कॉर्बिक एसिड

Show Answer
  Answer :-  (A) ऑक्जेलिक एसिड


bihar daroga gk / gs question answer 

71. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मनरेगा के तहत कार्य दिवस की संख्या को 100 से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड

Show Answer
  Answer :-  (D) उत्तराखंड


72. भारत के पहले इथेनॉल संयंत्र की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?

(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (C) छत्तीसगढ़


73. हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का संबंध किस राजनीतिक दल से है?

(A) रिपब्लिकन पार्टी
(B) डेमोक्रेटिक पार्टी
(C) कंजरवेटिव पार्टी
(D) लिबरल पार्टी

Show Answer
  Answer :-  (B) डेमोक्रेटिक पार्टी


74. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने किस राज्य में वैनेडियम के भंडार की खोज की है?

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (D) अरुणाचल प्रदेश


75. जर्मनवाच द्वारा जारी वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2021 में भारत का स्थान है?

(A) 5 वां
(B) 7 वां
(C) 9 वां
(D) 10 वां

Show Answer
  Answer :-  (B) 7 वां


76. हाल ही में चर्चा में रहा रतले पनबिजली परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) चिनाव
(B) झेलम
(C) रावी
(D) व्यास

Show Answer
  Answer :-  (A) चिनाव


77. भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया की पहली सार्वभौमिक बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है जिसका नाम है-

(A) रक्षिता
(B) रक्षक
(C) शक्ति
(D) कवच

Show Answer
  Answer :-  (C) शक्ति


78. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “By Many a Happy Accident: Recollections of a Life” के लेखक है

(A) प्रणब मुखर्जी
(B) रामचंद्र गुहा
(C) नजमा हेपतुल्ला
(D) मोहम्मद हामिद अंसारी

Show Answer
  Answer :-  (D) मोहम्मद हामिद अंसारी


79. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘STARS परियोजना’ को मंजूरी दी इसका संबंध किस क्षेत्र से है ?

(A) शिक्षा क्षेत्र में सुधार
(B) स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार
(C) अंतरिक्ष कार्यक्रम को बढ़ावा देना
(D) औद्योगिक अवसंरचना में सुधार

Show Answer
  Answer :-  (A) शिक्षा क्षेत्र में सुधार


80. दिसंबर 2020 में किस व्यक्ति को ग्लोबल टीचर प्राइज 2020 से सम्मानित किया गया?

(A) डॉ विजय भाटकर
(B) अतुल सहाय
(C) दिवेश श्रीवास्तव
(D) रंजीत सिंह डिसाले

Show Answer
  Answer :-  (D) रंजीत सिंह डिसाले


Bihar Daroga Ka Question Answer

81. गरीबों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने ‘मां योजना’ की शुरुआत की?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात

Show Answer
  Answer :-  (C) पश्चिम बंगाल


82. हाल ही में कर्नाटक सरकार ने किस क्षेत्र को राज्य के 31वें जिले के रूप में गठित करने की मंजूरी दी ?

(A) बेल्लारी
(B) मांड्या
(C) चित्रदुर्ग
(D) विजयनगर

Show Answer
  Answer :-  (D) विजयनगर


83. हाल ही में किस देश द्वारा ‘कृत्रिम सूर्य’ परमाणु संलयन रिएक्टर का सफलतापूर्वक संचालन किया गया?

(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) जापान

Show Answer
  Answer :-  (A) चीन


84. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा हाल ही में किस भारतीय को “यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ” से सम्मानित किया गया?

(A) विश्वास त्रिपाठी
(B) विद्युत मोहन
(C) नीलम कपूर
(D) देबजनी घोष

Show Answer
  Answer :-  (B) विद्युत मोहन


85. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 22000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने?

(A) डेविड वॉर्नर
(B) रोहित शर्मा
(C) विराट कोहली
(D) स्टीव स्मिथ

Show Answer
  Answer :-  (C) विराट कोहली


86. हाल ही में किस व्यक्ति को लोकसभा के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया?

(A) संजय कुमार मिश्रा
(B) उत्पल कुमार सिंह
(C) प्रदीप कुमार जोशी
(D) विजय सांपला

Show Answer
  Answer :-  (B) उत्पल कुमार सिंह


87. हाल ही में त्सी कर आर्द्रभूमि परिसर को अंतरराष्ट्रीय महत्व के रामसर स्थल सूची में शामिल किया गया। यह किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्विम

Show Answer
  Answer :-  (B) लद्दाख


88. विश्व एड्स दिवस 2020 का थीम था-

(A) Ending the HIV/AIDS epidemic resilience and impact
(B) Communities make the difference
(C) Know your status
(D) Hands Up for HIV Prevention

Show Answer
  Answer :-  (A) Ending the HIV/AIDS epidemic resilience and impact


89. वर्ष 2020 का मान बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

(A) मारिके लुकास रिजनेनेल्ड
(B) मार्गेट एटवुड
(C) सुसान डैनियल
(D) डगलस स्टुअर्ट

Show Answer
  Answer :-  (D) डगलस स्टुअर्ट


90. 13वां पुरुष एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में किस देश मे आयोजित किया जाएगा?

(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) इंग्लैंड
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer
  Answer :-  (A) भारत


bihar si question paper 2021 pdf download

91. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 100% सीटों को आरक्षित कर दिया है?

(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा

Show Answer
  Answer :-  (C) मध्य प्रदेश


92. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में शामिल होने वाला 190वां सदस्य देश है?

(A) मोजांबिक
(B) चाड
(C) सिएरा लियोन
(D) अंडोरा

Show Answer
  Answer :-  (D) अंडोरा


93. जैव विविधता संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने हेतु चौथा “वन प्लेनेट सम्मेलन” का आयोजन किस देश द्वारा किया गया?

(A) फ्रांस
(B) नॉवे
(C) स्वीडन
(D) इटली

Show Answer
  Answer :-  (A) फ्रांस


94. वर्तमान में क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCEP) में सदस्य देशों की संख्या है?

(A) 8
(B) 16
(C) 15
(D) 7

Show Answer
  Answer :-  (C) 15


95. अर्जुन पुरस्कार 2020 से सम्मानित खिलाड़ी मीराबाई चानू का संबंध किस खेल से है?

(A) मुक्केबाजी
(B) शूटिंग
(C) भारोत्तोलन
(D) कुश्ती

Show Answer
  Answer :-  (C) भारोत्तोलन


96. 8 बजकर 30 मिनट पर घड़ी में घंटे की सुई तथा मिनट की सुई के बीच का कोण ज्ञात करें?

(A) 60°
(B) 65°
(C) 75°
(D) 70°

Show Answer
  Answer :-  (C) 75°


97. एक शंकु के आधार की त्रिज्या 28 सेंटीमीटर तथा ऊंचाई 21 सेंटीमीटर है तो इसका संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफल ज्ञात करें?

(A) 3696 वर्ग सेंटीमीटर
(B) 4312 वर्ग सेंटीमीटर
(C) 5544 वर्ग सेंटीमीटर
(D) 1848 वर्ग सेंटीमीटर

Show Answer
  Answer :-  (C) 5544 वर्ग सेंटीमीटर


98. यदि नल A किसी हौज को 30 मिनट में भर सकता है। जबकि नल B से 8 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी बाहर निकलता है। पूर्ण खाली हौज में दोनों नल एक साथ खोल दिए जाने पर 60 मिनट में भर देते हैं तो हौज की धारिता ज्ञात करें?

(A) 540 लीटर
(B) 640 लीटर
(C) 480 लीटर
(D) 720 लीटर

Show Answer
  Answer :-  (C) 480 लीटर


99. एक दुकानदार ₹10 में 4 नींबू खरीद कर ₹15 में 5 की दर से बेचता है तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करें?

(A) 20% लाभ
(B) 20% हानि
(C) 25% लाभ
(D) 25% हानि

Show Answer
  Answer :-  (A) 20% लाभ


100. एक कक्षा में 20 छात्रों का औसत भार 25 किलोग्राम है। यदि अध्यापक का भार भी सम्मिलित कर लिया जाए तो औसत भार में 500 ग्राम की वृद्धि होती है। तो अध्यापक का भार ज्ञात करें?

(A) 36.5 किलोग्राम
(B) 32.5 किलोग्राम
(C) 35.5 किलोग्राम
(D) 34.5 किलोग्राम

Show Answer
  Answer :-  (C) 35.5 किलोग्राम


Bihar daroga Exam Question paper :- अगर आप सभी बिहार दरोगा परीक्षा के तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर बिहार दरोगा तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण प्रशन Bihar SI Practice Set pdf In hindi  के साथ उसका उत्तर भी दिया गया है जो इस बार की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए अगर आप Bihar Sub Inspector की तैयारी करना चाहते हैं तो यहां से आसानी से कर सकते है और अगर आप PDF Download करना चाहते हैं तो PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। bihar sub inspector question papers with answers pdf 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *