Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police ka Question Answer दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set pdf को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Practice Set Pdf Download को जरुर पढ़िए।
⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Science pdf Download इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question Paper pdf | Bihar Police Practice Set बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है।
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Police Question In Hindi
1. ” अपना उल्लू सीधा करना” मुहावरा का सही अर्थ है—
(A) स्वार्थ सिद्ध करना
(B) सीधे रास्ते पर चलना
(C) बहुत मेहनत करना
(D) इनमें से कोई नहीं
2. परोपकार’ शब्द का सन्धि-विच्छेद होगा—
(A) परा + उपकार
(B) परो + पकार
(C) परोप + कार
(D) पर + उपकार
3. ‘तिमिर’ का विलोम शब्द है—
(A) प्रकाश्य
(B) आलोक
(C) ज्योतिर्मय
(D) आभास
4. “पी बारह होना” मुहावरा का सही अर्थ है—
(A) सभी तरह की सुख-सुविधाओं का होना
(B) उपद्रव करना
(C) पलायन करना
(D) बारह बजने से पहले का समय
5. हिन्दी का वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनीहै ?
(A) 13
(B) 12
(C) 11
(D) 9
6. वर्णमाला में कुल वर्णों की संख्या कितनी है ?
(A) 44
(B) 45
(C) 46
(D) 48
7. वर्ण क्या है—
(A) शब्द
(B) अक्षर
(C) वाक्य
(D) विशेषण
8. सन्धि के कुल कितने भेद हैं ?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
9. संज्ञा की विशेषता बतलाता है—
(A) विशेषण
(B) संधि
(C) संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
10. वर्ण के कितने प्रकार हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
11. Choose the correct alternative out of the four The manager needs to hold……………..his anger.
(A) on
(B) with
(C) down
(D) back
12. Choose the correct alternative out of the four—
Desire……..self-expression is one of the basic qualities of man.
(A) for
(B) on
(C) by
(D) over
13. Which word has the nearest meaning?
to the word ‘Abet’ ?
(A) Force
(B) Discourage
(C) Assist
(D) Neglect
14. Which word has the opposite meaning to the given bold word ‘False’ ?
(A) Inaccurate
(B) Incorrect
(C) True
(D) Defective
bihar police constable practice set
15. Fill up the blank with the correct option—
Next time, we ……….. an eye on our compass so that we do not lose our sense of direction.
(A) have been keeping
(B) will keep
(C) will have kept
(D) will be kept
16. सेना को संगठित करने का श्रेय किस सिक्ख गुरु को जाता है—
(A) गुरु हरगोविन्द को
(B) गुरु तेग बहादुर को
(C) गुरु अमर दास क
(D) गुरु गोविन्द सिंह को
17. गुप्त काल में किस भाषा को प्रोत्साहन दिया गया ?
(A) प्राकृत
(B) संस्कृत
(C) फारसी
(D) व्रजभाषा
18. ‘हिरण्यकश्यप का नाम किस त्योहार से संबंधित है ?
(A) होली से
(B) दिपावली से
(C) दशहरा से
(D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्न में से किस स्थान पर प्रत्येक दो दशक पर रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद का पुतला जलाया जाता है ?
(A) चण्डीगढ़ में
(B) कर्नाटक में
(C) हिमाचल प्रदेश में|
(D) असम में
20. सबसे बड़ा नदी मुहाना है—
(A) आंब नदी का मुहाना
(B) गंगा नदी का मुहाना
(C) अमेजन नदी का मुहाना
(D) नील नदी का मुहाना
21. निम्न में से कौन-सा स्थान तेल रिफाइनरी क्षेत्र से है संबंधित ?
(A) हल्दिया
(B) अंकलेश्वर
(C) बम्बई हाई
(D) इनमें से सभी
22. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) यह राज्य के नीति-निदेशक तत्वों के संरक्षक के रूप में कार्य करता है
(B) यह भारतीयों के स्वतंत्रता का संरक्षक है।
(C) यह संविधान का संरक्षक है
(D) यह भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में उठ खड़े विवादों के जाँच की अन्तिम शक्ति रखता है
23. महावीर स्वामी जैन तीर्थंकर थे—
(A) 23वें
(B) 24वें
(C) 14वें
(D) 22वें
24. आयों की विशद जानकारी किस वेद में मिलती है ?
(A) ऋगवेद में
(B) सामवेद में
(C) यजुर्वेद में
(D) अथर्ववेद में
25. बौद्ध धर्म को किस शाखा ने मूर्ति पूजा पर जोर दिया ?
(A) हीनयान
(B) महायान
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
26. महर्षि परशुराम का जन्म कब हुआ था ?
(A) अक्षय तृतीया को
(B) पूर्णिमा को
(C) अष्टमी को
(D) अमावस्या को
27. निम्न में से कौन-सा खरीफ फसल है ?
(A) मक्का
(B) बाजरा
(C) ज्वार
(D) उपरोक्त सभी
28. क्या होता है जब पृथ्वी, सूर्य एवं चन्दमा के बीच आ जाती है ?
(A) चन्द्र ग्रहण
(B) सूर्य ग्रहण
(C) बृहत् ज्वार
(D) इनमें से कोई नहीं
29. बेलाडोला (छत्तीसगढ़) क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) तेलशोधक कारखाना
(B) लक्ष्मी विलास महल
(C) लौह अयस्क
(D) स्थापत्य कला हेतु
bihar police exam practice set pdf
30. पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है—
(A) मुम्बई में
(B) जयपुर में
(C) जबलपुर में
(D) इलाहाबाद में
31. हवा महल स्थित है—
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) जैसलमेर में
(D) बिकानेर में
32. स्थल सेना के पूर्वी कमाण्ड का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) दानापुर
(B) गुवाहाटी
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली
33. निम्न में से कौन-सी ट्रेन सर्वाधिक तेज रफ्तार से चलती है ?
(A) शताब्दी
(B) राजधानी
(C) संपूर्ण क्रांति
(D) गरीब रथ
34. पाकिस्तान के साथ हुए 1965 ई० के युद्ध के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जाकिर हुसैन
(C) एस. राधाकृष्णन
(D) वी. वी. गिरि
35. भोजपुरी भाषी क्षेत्र का मुख्य नृत्य है—
(A) विदेशिया
(B) भांगड़ा
(C) कथकली |
(D) गरबा
36. ‘तलवंडी’ स्थान से संबंधित व्यक्ति हैं—
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु नानक
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु गोविन्द सिंह
37. ‘गणगौर’ किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) प. बंगाल
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
38. झारखण्ड राज्य का स्थापना दिवस है—
(A) IS दिसम्बर
(B) 15 नवम्बर
(C) 15 जनवरी
(D) 15 अक्टूबर
39. पश्चिम बंगाल का लोकगीत है—
(A) बादल
(B) भोजपुरी
(C) महोली
(D) उपरोक्त सभी
40. 1919 ई. में गांधीजी ने सत्याग्रह सभा का आयोजन निम्न में किसके विरोध में किया ?
(A) नमक कानून
(B) रौलेट एक्ट
(C) भारतीय प्रशासनिक अधिनियम 1919
(D) जलियांवाला बाग नरसंहार
41. खुली (पोर्ट) आयात-निर्यात नीति से सम्पद्ध है—
(A) आपात-निर्यात में बढ़ोतरी
(B) बेरोजगारी दूर करना
(C) आपसी संबंध बढ़ाना
(D) मुक्त व्यापार के लिए बंदरगाहों को बढ़ावा देना
42. पृथ्वी के ऊपरी परत को क्या कहा जाता है ?
(A) पपड़ी
(B) फ्रस्ट
(C) क्रोन
(D) सीमा
43. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने आगरा शहर को बसाया?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) बलवन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
44. नागार्जुन सागर बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) कावेरी
Bihar Police Question Answer Pdf
45. ‘बहमनी राज्य’ को किस राज्य से अक्सर युद्ध होता था ?
(A) विजयनगर से
(B) दिल्ली सल्तनत से
(C) गोलकुण्डा से
(D) मुगलों से
46. ‘बिड़ला प्लॅनटोरियम’ कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली में
(B) कोलकाता में
(C) चेन्नई में
(D) पटना में
47. ‘नवरत्न’ किसके शासन काल से संबंधित थे ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) हर्षवर्धन
(C) शिवाजी
(D) इनमें से कोई नहीं
48. अलबरूनी किसके साथ भारत आया था ?
(A) अकबर
(B) महमूद गजनवी
(C) सिकंदर लोदी
(D) अलाउद्दीन खिलजी
49. ‘होरा’ प्रमुख रूप से किस राज्य में पाया जाता है?
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
|(D) छतीसगढ़
50.मंत्रिमण्डल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
(A) लोकसभा
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष
51.संसद में शामिल होते है—
(A) प्रधानमंत्री
(B) राज्यसभा एवं लोकसभा
(C) राष्ट्रपति, राज्यसभा एवं लोकसभा
(D) मंत्रिमण्डल
52.’ओजोन परत’ की हानि पहुँचा रहा है—
(A) कार्बन डाई ऑक्सराइट
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
53. प्रतिनिधित्व प्रणाली किसके चुनाव से संबंधित है ?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा उपाध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री
54. निम्न में से कौन-सा मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समता का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) सम्पत्ति का अधिकार
55. निम्न में से किनकी मौत अनशन के दौरान हो गई थी ?
(A) प्रफुल्ल चाकी
(B) भगत सिंह
(C) राजगुरु
(D) वासुदेव बलवंत फड़के
56.धर्म के सामूहिक वाद-विवाद के लिए अकबर ने बनवाया था—
(A) इबादतखाना
(B) रंगमहल
(C) दिवान-ए-कांडी
(D) सरीयत
57.उच्चतम न्यायालय किस रिट के तहत व्यक्ति को सशरीर उपस्थित करवा सकता है ?
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) प्रतिषेध
58.इनमें से कौन व्यापारिक शक्ति नहीं है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) गोर
(D) लिग्नाइट
59. इनमें से कहाँ ताप विद्युत् केन्द्र है ?
(A) तलचर
(B) कहलगाँव
(C) सतपुड़ा
(D) उपरोक्त सभी
bihar police constable practice set pdf
60. बंगाल विभाजन 1905 पर यहाँ के लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी—
(A) अनशन रहकर
(B) गंगा स्नान कर
(C) रस्सी बाँधकर
(D) उपरोक्त सभी
61. गाड़ी में साइड मिरर के रूप में किस दर्पण का उपयोग होता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
62. पोटैशियम नाइट्रेट का उपयोग होता है—
(A) बारुद में
(B) सिन्दूर में
(C) उर्वरक में
(D) बेकरी में
63. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी (जेनेटिक्स) कहा गया ?
(A) ग्रेगर मँडल
(B) सी. कॉरेन्स
(C) एच. जे. मूलर
(D) डब्ल्यू वाट्सन
64. किसी वस्तु को गरम करने की क्रिया में बिना विचलित हुए ऊष्मा का संचरण किस विधि से होता है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) उपरोक्त सभी
65. जीवाणु संबंधित है—
(A) मिट्टी को उपजाऊ बनाने से
(B) मिट्टी के खर-पतवार नष्ट करने से
(C) मिट्टी को बंजर बनाने से
(D) मिट्टी के संरक्षण से
66. भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सिस्मोग्राफ
(B) ओडियो मीटर
(C) रिएक्टर स्केल
(D) आमीटर
67. आँख के पलक का झपकना किस ऊर्जा का उदाहरण है?
(A) कायान्तरित ऊर्जा
(B) घूर्णन ऊर्जा
(C) शारीरिक क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
68. इनमें से किसमें बसा होता है ?
(A) तेल
(B) नारियल
(C) कड़े फल
(D) उपरोक्त सभी में
69. शरीर में वसा का संश्लेषण किसमें होता है ?
(A) राइबोजोम में
(B) किडनी में
(C) माइटोकॉण्ड्रिया में
(D) लाइसोसोम में
70.शुद्ध जल का pH मान होता है—
(A) 6
(B) 8
(C) 7
(D) 7.5
71. ‘मलेरिया रोग होने का कारण है—
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
72.सोडियम को किसमें रखा जाता है ?
(A) पेट्रोल में
(B) मिट्टी तेल में
(C) पानी में
(D) इनमें से कोई नहीं
73.’ल्यूमेन’ किसका मात्रक है ?
(A) ज्योति फ्लक्स का
(B) ज्योति तीव्रता का
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) उपर्युक्त दोनों का
74. रॉकेट किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) ऊर्जा
(B) एवोग्राड्रो संकल्पना
(C) बनली प्रमेय
(D) संबंग-संरक्षण
bihar police question answer pdf
75. पानी का अधिकतम घनत्व होता है—
(A) 4°C पर
(B) 4°F पर
(C) 4°C पर
(D) 4°K पर
76. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है—
(A) 37° सेल्सियस
(B) 37° फारेनहाइट
(C) 98.4° केल्विन
(D) 98.4° सेल्सियस
77.थर्मस फ्लास्क के आविष्कारक हैं—
(A) डेवर
(B) स्टीफन
(C) किरचॉफ
(D) न्यूटन
78.डॉप्लर प्रभाव संबंधित है—
(A) ध्वनि से
(B) मुद्रा प्रचलन से
(C) जनसंख्या से
(D) मनोविज्ञान से
79. मृगतृष्णा बनने का कारण है—
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) परावर्तन
(C) विसरण
(D) अपवर्तन
80. तड़ित चालक बनाये जाते हैं—
(A) लोहे के
(B) एल्यूमीनियम के
(C) इस्पात के
(D) ताँबे के
81. ‘ओजोन’ मनुष्य को रक्षा करता है—
(A) अल्फा किरणों से
(B) पीटा किरणों से
(C) पराबैंगनी किरणों से
(D) गामा किरणों से
82. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या होती है—
(A) एक
(B) पाँच
(C) शून्य
(D) तीन
83.’ब्लैक होल सिद्धान्त’ की खोज किसने की थी ?
(A) एस. चन्द्रशेखर
(B) सी. वी. रमण
(C) एस. रामानुजम
(D) हरगोविन्द खुराना
84.एक पौकांग्राम बराबर होता है—
(A) 10-9 g
(B) 10-2 g
(C) 10-6 g
(D) 10-15 g
85. क्वार्ट्ज किससे बनता है ?
(A) कैल्सियम सल्फेट से
(B) सोडियम सिलिकेट से
(C) सोडियम सल्फेट से
(D) कैल्सियम सिलिकेट से
86.निम्न में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ?
(A) प्रोटोजोआ
(B) निमेटोड
(C) बाइरस
(D) बैक्टीरिया
87.प्याज परिवर्तित रूप है—
(A) तने का
(B) फल का
(C) जड़ का
(D) पत्तियों का
88.तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है—
(A) माइकम से
(B) देवदार से
(C) नेटम सं
(D) चीड़ से
89.’आत्म हत्या को थैली’ किसे कहा जाता है ?
(A) राइबोसोम को
(B) गॉल्जीकाय को
(C) लाइसोसोम को
(D) माइटोकॉण्ड्रिया को
bihar police question bank pdf in hindi
90.केंचुए में कितनी आँखें होती हैं ?
(A) दो
(B) एक
(C) बहुत
(D) कोई नेत्र नहीं
91. 50% एल्कॉहॉल का मात्रा वाले 9 ग्राम लोशन में कितने ग्राम पानी मिलाया जाये कि लोशन में एल्कोहॉल की मात्रा 30% हो जाये ?
(A) 4 ग्राम
(B) 5 ग्राम
(C) 6 ग्राम
(D) 7 ग्राम
92.दो संख्याओं का ल. स. तथा म. स. क्रमशः 90 तथा 3 है। यदि उनमें से एक संख्या 18 ई. दूसरी संख्या होगी ?
(A) 17
(B) 15
(C) 20
(D) 19
93. 5 व्यक्ति 5 फेले 5 मिनरों में खाते हैं, तो 20 व्यक्ति 20 केले कितने मिनटों में खायेंगे?
(A) 10 मिनट
(B) 20 मिनट
(C) 5 मिनट
(D) 1 मिनट
94. किसी कॉलेज के मतदान में जो दो प्रत्याशियों के बीच था, जिस प्रत्याशी को 62% मत मिले यह 144 मतों से जीत गया। फुल पढ्ने पाले मतों की संख्या क्या है ?
(A) 600
(B) 800
(C) 925
(D) 1200
95.एक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 12 वर्ष है, परन्तु प्रत्येक के उम्र में 4 वर्ष का अंतर है, तो परिवार के सबसे छोटे सदस्य की उम्र क्या है?
(A) 8 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 6 वर्ष
96.एक पिता एवं पुत्र की उम्र का अनुपात 31 है। यदि वर्तमान में दोनों के उम्र का योग 196 वर्ष है, तो 5 वर्ष बाद दोनों के उम्र का अनुपात क्या होगा ?
(A) 76:27
(B) 5 : 4
(C) 4:1
(D) 4:15
97.किसी साइकिल को 12% को कटौती पर 792 रु० में बेचा जाता है, तो उस साइकिल का पहले वाला मूल्य क्या था ?
(A) 900 रु०
(B) 800 रु०
(C) 750 रु०
(D) 850 रु०
98. एक क्रिकेट के मैच में भारत ने 6 मैच जोता और 9 मैच हारा, तो जीते गए मैच का प्रतिशत है
(A) 40%
(B) 60%
(C) 45%
(D) 35%
99.48 मिनट एक दिन का कितना प्रतिशत है ?
(A) 25%
(B) 35%
(C) 35%
(D) 72%
100. एक आयताकार पार्क 8 मी. x 6 मी. का है, तो इसके विकर्ण की लंबाई क्या होगी ?
(A) 10 मी.
(B) 12 मी.
(C) 18 मी.
(D) 9 मी.
bihar police practice set pdf download :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police exam practice set pdf के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police question paper pdf
Madhyakalin Bharat question answer
SN. | मध्यकालीन इतिहास | Read Now |
1. | अरब एवं तुर्की आक्रमण | Click Here |
2. | दिल्ली सल्तनत | Click Here |
3. | विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य | Click Here |
4. | प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ] | Click Here |
5. | Bihar Police Home guard question | Click Here |
Bihar Police Practice Set Pdf | Bihar Police Gk Question | Bihar Police Question Hindi | Bihar Police Math Question In Hindi | Bihar Police Ka Hindi Question | Bihar Police Question In Hindi | Bihar Police Question Answer Pdf | Bihar Police Questions | Bihar Police Constable Question Paper | Bihar Police Question Pdf | Bihar Police Question Download | Bihar Police Examination Question Answer | Bihar Police Exam Question Paper | |