Bihar Police Constable Science question | Bihar Police science set
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Constable Science question | Bihar Police Constable Question Bank | Bihar Police Constable Question Paper | Bihar Police Science Important Question

Bihar Police Constable Science Question Answer :- नमस्कार दोस्तों अगर आप भी इस बार Bihar Police Exam 2022-23 की नई वैकेंसी की तैयारी कर रहे हैं तो आज के इस पोस्ट में Bihar Police Science Question In Hindi लेकर आएं है। अगर आप Bihar Police Constable की बेहतर तैयारी करना चाहते है तो नया सिलेबस के अनुसार GS सामान्य विज्ञान का प्रशन दिया गाया है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Science pdf in hindi  इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है।  Bihar Police Constable Science question | Bihar Police Constable Question Bank | बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar Police science set 

1. ए सी टी एच हॉमोन स्त्रावित होता है—

(A) अधिवृक्क वल्कुट से

(B) अधिवृक्क अन्तस्था से

(C) पीयूष ग्रंथि से

(D) पिनियल काय से

ANSWER ⇒ C

2. चुंबकीय पदार्थ जो चुंबकीय क्षेत्र के दृढतर हिस्सों से दुर्बल हिस्सों में गतिमान होता है, वह है—

(A) लौह चुंबकीय

(B) अनुचुंबकीय

(C) प्रतिचुंबकीय

(D) प्रति लौह चुंबकीय

ANSWER ⇒ C

3. निम्नलिखित में से किस ईंधन को द्वितीयक (गौण) ईंधन कहा जाता है ?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) पेट्रोलियम गैस

(D) कोयला गैस

(C) द्रवित गैस

ANSWER ⇒ D

4. किसी जीव में हुए आकस्मिक वंशागत परिवर्तन को क्या कहा जाता है ?

(A) उत्परिवर्तन

(B) सहलग्नता

(C) विनिमय

(D) प्राकृतिक वरण

ANSWER ⇒ A

5. संचरणीय रोग के संचरण के संबंध में विज्ञान : की जिस शाखा द्वारा काम किया जाता है, उसका क्या नाम है ?

(A) जानपदिक रोगाविज्ञान

(B) हेतुविज्ञान

(C) प्रतिरक्षा विज्ञान

(D) आवृत विज्ञान

ANSWER ⇒ A

6. कौन-सा वृक्ष पार्किनसन रोग का उपचार करने की औषधि का एक स्रोत है ?

(A) यूकेलिप्टस

(B) बांज

(C) कटलता

(D) शीशम

ANSWER ⇒ C

7. साबुनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा—

(A) साबुन बनाया जाता है

(B) प्लास्टिक बनाया जाता है

(C) सल्फर का निष्कर्षण किया जाता है

(D) प्रोटीन की पहचान की जाती है

ANSWER ⇒ A

8. अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है-

(A) अभिक्रिया के ताप पर उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है।

(C) अभिकारकों और उत्पादों को भौतिक स्थिति पर

(D) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर

ANSWER ⇒ B

9. पेय जल में ‘एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका’ का होना एक संकेत है—

(A) बैक्टीरियाई प्रादुर्भाव का

(B) प्रदूषित जल का

(C) स्वच्छ जल का

(D) कार्बनिक द्रव्य के क्षय का

ANSWER ⇒ A

10. पीड़कनाशी के रूप में डी. डी. टी. के प्रयोग की हानि है—

(A) कुछ समय के बाद अप्रभावी हो जाता है

(B) प्रकृति में सरलता से निम्नीकरण नहीं होता

(C) दूसरों से कम प्रभावी

(D) इसकी अधिक लागत

ANSWER ⇒ B

11…………….. काम की वह मात्रा है जो तंत्र प्रति एकक समय में कर सकता है।

(A) संवेश प्रवाह

(B) प्रतिवर्तन

(C) निर्गम

(D) अंतरण दर

ANSWER ⇒ A

12. सहसंयोजक अणु का एक उदाहरण है—

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) लेड क्लोराइड

(C) कार्बन टेट्राक्लोराइड

(D) पोटैशियम क्लोराइड

ANSWER ⇒ C

13. सभी अम्लों का साझा तत्व है?

(A) नाइट्रोजन

(B) सल्फर

(C) ऑक्सीजन

(D) हाइड्रोजन

ANSWER ⇒ D

14. टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाठच रखा जाता है?

(A) गैसों का अवशोषण करने के लिए,

(B) शीशी को गरम रखने के लिए

(C) बैक्टीरिया को मारने के लिए

(D) नमी को सोखने के लिए

ANSWER ⇒ D

Bihar Police Gk Gs Question Answer

15. ऐलुमिनियम ऑक्साइड होता है—

(A) उदासीन ऑक्साइड

(B) उभयधर्मी अम्ल

(C) अम्ल ऑक्साइड

(D) क्षारीय ऑक्साइड

ANSWER ⇒ B

16. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?

(A) रक्त अम्लीय होता है

(B) पित्त रस का स्राव यकृत द्वारा होता है.

(C) आमाशयी रस में HCI होता है

(D) पित्त रस क्षारीय होता है।

ANSWER ⇒ A

17. निम्नलिखित में सदिश राशि है—

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(D) लम्बाई

(C) समय

ANSWER ⇒ A

18. चार जारों में क्रमश: O₂, CO₂, H₂ और N₂ गैस भरी हैं। निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा इन चार गैसों की पहचान की जा सकती है ?

(A) गैस में जलता हुआ कागज डालकर

(B) गैस में जलता हुआ मैगनीशियम का टुकड़ा डालकर

(C) चूने के पानी से गैस को गुजार कर

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

ANSWER ⇒ D

19. वह तत्त्व जिसका परमाणु क्रमांक एवं परमाणु भार समान होता है, है—

(A) ऑक्सीजन

(B) लीथियम

(C) क्लोरीन

(D) हाइड्रोजन

ANSWER ⇒ D

20. दाँतों व हड्डियों में उपस्थित रहता है—

(A) कैल्सियम क्लोराइड

(B) कैल्सियम फॉस्फेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

ANSWER ⇒ D

21. सामान्यतः द्रव ऊँचे तल से नीचे तल की ओर प्रवाहित होते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव ग्लास में रखने पर ऊपर की ओर चढ़ सकता है ?

(A) जल

(B) पेट्रोल

(C) द्रव हीलियम

(D) द्रव नाइट्रोजन

ANSWER ⇒ C

22. स्पष्ट प्रतिध्वनि तभी सुनी जा सकती है, जब परावर्तन सतह की ध्वनि स्रोत से न्यूनतम दूरी हो, लगभग—

(A) 10 मीटर

(B) 17 मीटर

(C) 34 मीटर

(D) 50 मीटर

ANSWER ⇒ B

23. कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है—

(A) पोरीफेरा

(B) सीलनट्रेटा

(C) एनिलिडा

(D) आर्थोपोडा

ANSWER ⇒ D

24. ‘गैमिट की शुद्धता’ के नियम का प्रतिपादन किया था—

(A) हारविन ने

(B) मॅडल ने

(C) रदरफोर्ड ने

(D) मॅडलीफ ने

ANSWER ⇒ B

25. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?

(A) हेनरी बेक्कुरल

(B) सत्येन्द्रनाथ बोस

(C) जोन्स जैकब बर्जेलियस

(D) अल्बर्ट आइन्सटाइन

ANSWER ⇒ A

26. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं ?

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

ANSWER ⇒ A

27. निम्नलिखित में से किसके लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है ?

(A) स्याही सोखना

(B) भूमिगत जल का ऊपर उठना

(C) सूती कपड़े पर पानी की बूँदों का फैलना

(D) पौधे की जड़ों से इसके पत्तों तक पानी का ऊपर उठना

ANSWER ⇒ B

28. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुँचाता है ?

(A) आयन मंडल

(B) क्षोभ मंडल

(C) बाह्य मंडल

(D) ओजोन मंडल

ANSWER ⇒ D

29. रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है, क्योंकि—

(A) उसकी घनता उच्च है,

(B) वह धातु है

(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है।

(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है

ANSWER ⇒ C

Bihar Police Science Question Paper In Hindi Pdf

30. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते हैं। ट्रक से तुलना की जाए तो कार धारण करेगी—

(A) अधिक गतिज ऊर्जा

(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा

(C) कम गतिज ऊर्जा

(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा

ANSWER ⇒ C

31. एक खाद्य श्रृंखला के कुछ ही चरण होते हैं क्योंकि हर चरण पर ऊर्जा—

(A) पटती है
(B) बढ़ती है
(C) पहले पटती है फिर बढ़ती है।
(D) पहले बढ़ती है फिर घटती है।

Show Answer
Answer :- (D) 18


32. कपास उत्पादन के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयोगी है ?

(A) लेटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) मिट्टी

Show Answer
Answer :- (D) 18


33. विभिन्न रंगों के समूह को—

(A) वर्णपट्टी कहा जाता है
(B) प्रकाश परिक्षेपण कहा जाता है
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन कहा जाता है।
(D) प्रकाश का परावर्तन कहा जाता है।

Show Answer
Answer :- (D) 18


34. प्रत्यावर्ती धारा में—

(A) विद्युत् धारा का मान नियत रहता है
(B) सिर्फ धारा की दिशा बदलती है।
(C) धारा के दिशा और धारा का मान दोनों बदलते हैं
(D) धारा की दिशा और धारा का मान दोनों समान रहते हैं

Show Answer
Answer :- (D) 18


35. प्रकाश की एक किरण एक माध्यम, जिसका अपवर्तनांक μ1 से चलकर दूसरे माध्यम जिसका अपवर्तनांक μ2 है में प्रवेश करती है। अगर आपतन कोण i तथा अपवर्तन कोण r हो तब sini/sinr का मान होता है?

(A) μ1
(B) μ2
(C) μ1/μ2
(D) μ2/μ1

Show Answer
Answer :- (D) 18


36. किसी प्रतिरोध से प्रवाहित होने वाली विद्युत् धारा के कारण उत्पन्न ऊष्मा—

(A) विद्युत् धारा के वर्ग के समानुपाती होती है।
(B) विद्युत् धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(C) विद्युत् धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है
(D) समय के व्युत्क्रमानुपाती होती है

Show Answer
Answer :- (D) 18


37. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे, तो अश्वारोही के पीछे की तरफ गिरने की आशंका का करण है?

(A) जड़त्व आघूर्ण
(B) द्रव्यमान का संरक्षण
(C) विश्राम जड़त्व
(D) गति का तीसरा नियम

Show Answer
Answer :- (D) 18


38. जब दो समानान्तर तारों से एक ही दिशा में विद्युत् प्रवाहित हो तो—

(A) वे एक दूसरे को आकर्षित करते हैं
(B) वे एक-दूसरे को विकर्षित करते हैं
(C) उनमें चुंबकीय बल एक-दूसरे के लंबवत् होगा
(D) ये दोनों कोई बल का अनुभव नहीं करते हैं

Show Answer
Answer :- (D) 18


39. कोई स्थिर बल किसी वस्तु पर 100 सेकेण्ड के लिए काम कर रहा है, तो वेग का मान 18 किमी./घंटा से 36 किमी./घंटा कर देता है। बल का मान है?

(A) 25 न्यूटन
(B) 2.5 न्यूटन
(C) 2.500 न्यूटन
(D) 0.25 न्यूटन

Show Answer
Answer :- (D) 18


40. किसी भी अपराधी को कितने समय के अन्दर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है ?

(A) 12 घंटा
(B) 42 घंटा
(C) 40 घंटय
(D) 24 घंटा,,,,,,,,,,,,,

Show Answer
Answer :- (D) 18


41. एक विलयन जिसका pH 3 है, तो उस विलयन में OH की सान्द्रता होगी—

(A) 10-11
(B) 10-3
(C) 10-7
(D) 10
-14

Show Answer
Answer :- (D) 18


42. एक इलेक्ट्रॉन का भार एवं आवेश है—

(A) 1/1838 वाँ प्रोटॉन का भार तथा धन आवेश
(B) प्रोटॉन का भार तथा धन आवेश
(C) 1838 वाँ प्रोटॉन का भार तथा ऋण आवेश
(D) प्रोटॉन का भार तथा ऋण आवेश

Show Answer
Answer :- (D) 18


43. ग्रेफाइट को पेंसिल में प्रयोग किया जाता है, क्योंकि—

(A) यह कागज पर चिह्न अंकित कर सकता है
(B) यह कार्बन का अपररूप है
(C) यह सस्ता है
(D) यह मुलायम तथा भंगुर है।

Show Answer
Answer :- (D) 18


44. निम्न अभिक्रिया में—
H2S + Cl2 + 2HCl + S

(A) Cl2 ऑक्सीकारक की तरह व्यवहार कर रहा है
(B) CI2 अपचायक की तरह व्यवहार कर रहा है
(C) H2S ऑक्सीकारक की तरह व्यवहार कर रहा है
(D) H2S का अपचयन सल्फर में हो रहा है

Show Answer
Answer :- (D) 18


बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2022 pdf

45. नाइट्रोजन गैस के अणु में निम्न आबंध है—

(A) आयोनिक आबन्ध
(B) एकल सहसंयोगी
(C) द्विसहसंयोगी
(D) त्रि सहसंयोगी

Show Answer
Answer :- (D) 18


46. इस अभिक्रिया में—
2Al + 6H+→2Al3+ +3H2 किसका आक्सीकरण हो रहा है ?

(A) Al
(B) H+
(C) Al3+
(D) H2

Show Answer
Answer :- (D) 18


47. ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन है?

(A) सजात
(B) समावयव
(C) अपरूप
(D) सैम संरचनायुक्त

Show Answer
Answer :- (D) 18


48. नाभिकीय रिएक्टर में कौन-सी ऊर्जा उत्पन्न होती है ?

(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) विद्युत् ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) ऊष्मा ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (D) 18


49. बायोगैस के अवयव हैं?

(A) CH4, H2 एवं Co2
(B) CH4, H2S एवं O2
(C) Co2,  O2 एवं H2S
(D) CH4. CH6 एवं O

Show Answer
Answer :- (D) 18

50. एक गोली टकराती है और एक अनुप्रस्थ : घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लॉक में : धँस जाती है। इस प्रक्रिया में कौन-सी भौतिक राशि सुरक्षित है ?

(A) संवेग और गतिज ऊर्जा

(B) केवल संवेग

(C) केवल गतिज ऊर्जा

(D) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (B) केवल संवेग

Bihar Police Question With Answer :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी Bihar Police Question Paper 2022 Pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है।  Bihar Police Constable Question Paper 2022 Pdf

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police Constable Science question | Bihar Police Constable Question Bank | Bihar Police Constable Question Paper | Bihar Police Science Important Question | Bihar Police Science Question answer book | Bihar Police Science set | Bihar Police Question In Hindi | Bihar Police Model Paper | बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2022 PDF | Bihar Police Science Question In Hindi | bihar police gs question 2022

 


Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *