Bihar Police Practice Set 2023 || Bihar Police Practice Set In Hindi
Bihar Police Practice Set Bihar Police Question Answer

Bihar Police Practice Set 2022-23 || Bihar Police Important Question answer || Bihar Police Question paper Pdf Download

Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार बिहार पुलिस परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए Bihar Police ka Question Answer दिया गया है। आप सभी इस Bihar Police Practice set pdf को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए Bihar Police Practice Set Pdf Download को जरुर पढ़िए।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

⇒ यहां पर दिए गए सभी Bihar Police Science pdf Download इस परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question Paper pdf | Bihar Police Practice Set बिहार पुलिस का किसी प्रकार का pdf लेने के लिए हमारे टेलीग्राम और Whatsapp Group से जरूर जुड़े इसके लिए निचे लिंक दिया गया है

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

bihar police practice Set 2022-23 

1. निम्नलिखित में शब्दों का विषम संयोजन कौन-सा है ?

(A) रस्सी तद्भव
(B) सरकारी-फारसी
(C) लीची-तुर्की
(D) पुरोहित तत्सम

Show Answer
Answer :- (A) रस्सी तद्भव


2. ‘डॉक्टर’ शब्द की ‘ऑ’ ध्वनि किस भाषा से आई है ?

(A) फ्रेंच
(B) जर्मन
(C) रूसी
(D) अंग्रेजी

Show Answer
Answer :- (D) अंग्रेजी


3. ‘कुंजर’ का अर्थ होता है—

(A) मूर्ख
(B) हाथी
(C) बंजारा
(D) गंवार

Show Answer
Answer :- (B) हाथी


4. सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है—

(A) सीमा बाजार जाती होगी
(B) रमेश ने समाचार पत्र पढ़ा
(C) वर्षा हो रही थी
(D) वह कोलकाता जाता है

Show Answer
Answer :- (D) वह कोलकाता जाता है


5. ‘पशु’ शब्द का विशेषण क्या है ?

(A) पाशविक
(B) पशुत्व
(C) पशुपति
(D) पशुता

Show Answer
Answer :- (A) पाशविक


6. ‘थोड़ा जमाने वाला’ के लिए एक शब्द चुनिए—

(A) अलपज्ञ
(B) बहुज्ञ
(C) मूर्ख
(D) अज्ञ

Show Answer
Answer :- (A) अलपज्ञ


7. ‘निष्कपट’ शब्द का सन्धि-विच्छेद चुनिए—

(A) निः+ कपट
(B) निष्क + पट
(C) निषु + कपट
(D) निष+ कपट

Show Answer
Answer :- (A) निः+ कपट


8. निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा नहीं है?

(A) लम्बाई
(B) बहन
(C) दया
(D) शत्रुता

Show Answer
Answer :- (B) बहन


9. ‘भीषण’ का विलोम शब्द है—

(A) सौम्य
(B) मधुर
(C) सरल
(D) साधारण

Show Answer
Answer :- (A) सौम्य


10. नीचे दिए गए वाक्य में कौन-सा अशुद्ध है ?

(A)  गाँधीजी के
(B) निधन से
(C) देश में दुख
(D) छा गया।

Show Answer
Answer :- (C) / छा गया।


11. Find out which part of a sentence has an error—

(A) The Secrieatnat
(B) comprises of
(C) many air conditioned rooms.
(D) No : error

Show Answer
Answer :- (B) /: many air conditioned rooms.


12. Choose the one which expresses the right meaning of the given word—
‘Alert’

(A) Hostile
(B) Watchful
(C) Brave
(D) Quick

Show Answer
Answer :- (D) Quick


13. Choose the one which opposite the right meaning of the given word—
“Gigantic”

(A) Weak
(B) Fragile
(C) Slight
(D) Tiny

Show Answer
Answer :- (C) Slight


14. Find the correctly spelt word

(A) Externel
(B) Extrovart
(C) Introvert
(D) Exect

Show Answer
Answer :- (C) Introvert 


bihar police english question answer 

15. Choose the one which can be substituted for the given words / sentence Something that is poisonous or unhealthy—

(A) trivial
(B) Toxic
(C) Torpid
(D) Tragic

Show Answer
Answer :- (B) Toxic


16. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में सती प्रथा का अन्त हुआ ?

(A) कॉर्नवालिस
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) डलहौजी
(D) विलियम बेंटिक

Show Answer
Answer :- (D) विलियम बेंटिक


17. कनिष्क किस वंश का राजा था ?

(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) चालुक्य

Show Answer
Answer :- (C) कुषाण


18. कोलार की खानों से किस धातु का उत्पादन होता है ?

(A) ताँबा
(B) ऐलुमिनियम
(C) चाँदी
(D) सोना

Show Answer
Answer :- (D) सोना


19.निम्नलिखित में से किस युद्ध के बाद अशोक ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया ?

(A) कलिंग का युद्ध
(B) पेशावर का युद्ध
(C) दक्षिण भारत का युद्ध
(D) खानवा का युद्ध

Show Answer
Answer :- (A) कलिंग का युद्ध


20.निम्नलिखित में से किस स्थान पर कुम्भ मेले का आयोजन नहीं किया जाता ?

(A) इलाहाबाद
(B) भोपाल
(C) हरिद्वार
(D) नासिक

Show Answer
Answer :- (B) भोपाल


21. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे?

(A) आत्मा ब्रह्मा में
(B) कर्मकांड में
(C) यज्ञ में
(D) मातृशक्ति में

Show Answer
Answer :- (D) मातृशक्ति में


22.राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल होता है

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Show Answer
Answer :- (C) 6 वर्ष


23.सरदार सरोवर बांध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ?

(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) गांध
(D) ताप्ती

Show Answer
Answer :- (A) नर्मदा


24.किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए?

(A) शेर
(B) घोड़ा
(C) गाय
(D) शेर तथा गाय

Show Answer
Answer :- (D) शेर तथा गाय


25. निम्नलिखित में से उस सदन का नाम बताइएजिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता ?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधान सभा
(D) विधान परिषद्

Show Answer
Answer :- (B) राज्यसभा


26. हड़प्पा कालीन स्थल में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई?

(A) तांबा
(B) सोना
(C) चांदी
(D) लोहा

Show Answer
Answer :- (D) लोहा


27. निम्नलिखित में से किस त्यौहार में सूर्य की पूजा की जाती है ?

(A) बुद्ध पूर्णिमा
(B) होली
(C) छठ
(D) दीवाली

Show Answer
Answer :- (C) छठ


28. दूरण्ड कप किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल

Show Answer
Answer :- (D) फुटबॉल


29. नीचे दी गई बन्दरगाह और राज्य की सूची में किसका मिलान सही नहीं है?

(A) कोलकाता पश्चिम बंगाल
(B) कोचीन कर्नाटक
(C) कान्दला गुजरात
(D) विशाखापट्टनम आन्ध्र प्रदेश

Show Answer
Answer :- (B) कोचीन कर्नाटक


bihar police gk practice set 

30.’स्वरज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का नारा किसने दिया था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाला लाजपत राय
(D) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Show Answer
Answer :- (A) बाल गंगाधर तिलक


31.सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था ?

(A) कालीबंगन
(B) लोथल
(C) रोपड़
(D) मोहनजोदड़ों

Show Answer
Answer :- (B) लोथल


32. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?

(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) मटर
(D) सरसों

Show Answer
Answer :- (B) चावल


33. निम्न में से किसका मिलान सही नहीं है ?

(A) ताजमहल आगरा
(B) गोलघर पटना
(C) बुलन्द दरवाजा फतेहपुर सीकरी
(D) कुतुबमीनार लखनऊ

Show Answer
Answer :- (D) कुतुबमीनार लखनऊ 


34. कौन-सा व्यक्ति भारत में हरित क्रान्ति प्रमुख योगदान के लिए जाना जाता है ?

(A) अलबर्ट आइन्सटीन
(B) नॉरमन बोरलॉग
(C) बेन्जामिन फ्रैंकलिन
(D) हरगोविन्द खुराना

Show Answer
Answer :- (B) नॉरमन बोरलॉग


35. केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि

(A) इसकी विधायिकाविधायिका द्वि-सदनीय नहीं है।
(B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रि-परिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
(C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है।
(D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है

Show Answer
Answer :- (B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रि-परिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं


36. सिकन्दर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?.

(A) 320 ईसा पूर्व
(B) 26 ईसा पूर्व
(C) 261 ईसवी
(D) 256 ईसवी

Show Answer
Answer :- (B) 26 ईसा पूर्व


37. देशी रियासतों के एकीकरण का श्रेय किसको जाता है ?

(A) सी. राजगोपालाचारी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

Show Answer
Answer :- (C) सरदार वल्लभभाई पटेल


38. एक प्राचीन विश्वविद्यालय से सम्बन्धित प्रसिद्ध स्थान है

(A) राजगीर
(B) नालन्दा
(C) सारनाथ
(D) वैशाली

Show Answer
Answer :- (B) नालन्दा


39. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है ?

(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद-352
(C) अनुच्छेद 370
(D) अनुच्छेद-324

Show Answer
Answer :- (A) अनुच्छेद 356


40.किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘नृत्य मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति’ प्राप्त हुई है?

(A) मोहनजोदड़ो से
(B) कालीबंगा से
(C) हड़प्पा से
(D) वणावली से

Show Answer
Answer :- (A) मोहनजोदड़ो से


41. भूदान आन्दोलन’ के प्रणेता थे-

(A) विनोबा भावे
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) सी. राजगोपालाचारी

Show Answer
Answer :- (A) विनोबा भावे


42. क्षेत्रीय रेलवे एवं उनके मुख्यालय की सूची में से किसका मिलान सहीं नहीं है ?

(A) पूर्व मध्य रेलवे – हाजीपुर
(B) पूर्व रेलवे – कोलकाता
(C) उत्तर रेलवे – नई दिल्ली
(D) मध्य रेलवे – इलाहाबाद

Show Answer
Answer :- (D) मध्य रेलवे – इलाहाबाद


43. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली में दौलताबाद स्थानान्तरित किया था?

(A) फिरोज तुगलक
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

Show Answer
Answer :- (B) मुहम्मद तुगलक


44.कुल जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer
Answer :- (B) दूसरा


bihar police gs practice set 

45. अमेरीका की खोज किसने की थी ?

(A) वास्कोडिगामा
(B) कोलम्बस
(C) मंगलन
(D) कैप्टन कुक

Show Answer
Answer :- (B) कोलम्बस


46. किसी कैदी के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस Writ (न्यायालय आदेश) की आवश्यकता पड़ेगी ?

(A) परमाधिदेश (Mandamus)
(B) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Ilabeas Corpus)
(C) अधिकार पृच्छा ( Quo Warranto)
(D) उत्प्रेषण (Certiorari)

Show Answer
Answer :- (B) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Ilabeas Corpus) 


47. गदर पार्टी के संस्थापक थे

(A) लाला लाजपत राय
(B) सोहन सिंह भाखना
(C) लाला हरदयाल
(D) जंगल पाल सिंह

Show Answer
Answer :- (C) लाला हरदयाल


48. निम्नलिखित में से कौनसा मिलान गलत है ?

(A) रामचरित मानस तुलसीदास
(B) कामायनी जयशंकर प्रसाद
(C) मधुशाला सुमित्रा नन्दन पंत
(D) माई एक्सपेरीमेन्ट विद टूथ एम०के० गांधी

Show Answer
Answer :- (C) मधुशाला सुमित्रा नन्दन पंत


49. ‘सैटनिक वर्सेज’ पुस्तक के लेखक हैं?

(A) सलमान रश्दी
(B) विक्रम सेठ
(C) आर० के० नारायण
(D) मुल्कराज आनन्द

Show Answer
Answer :- (A) सलमान रश्दी


50. भारत का सविधान किस तिथि से प्रभाव में आया ?

(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1947
(D) 15 अगस्त, 1950

Show Answer
Answer :- (B) 26 जनवरी, 1950


51. वंशों का शुरू से बाद का सही क्रम है?

(A) खिलजी, गुलाम, तुगलक, मुगल
(B) गुलाम, खिलजी, तुगलक, मुगल
(C) गुलाम, खिलजी, मुगल, तुगलक
(D) तुगलक, गुलाम, खिलजी, मुगल

Show Answer
Answer :- (B) गुलाम, खिलजी, तुगलक, मुगल


52. पाणिनि का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?

(A) पेंटिंग
(B) संस्कृत व्याकरण
(C) नृत्य
(D) चिकित्सा शिक्षा

Show Answer
Answer :- (B) संस्कृत व्याकरण


53. निम्नलिखित में से कौनसा शहर गंगा नदी पर नहीं है ?

(A) कानपुर
(B) धनबाद
(C) पटना
(D) हरिद्वार

Show Answer
Answer :- (B) धनबाद


54. सिखों के प्रथम गुरु कौन थे

(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु नानक देव
(D) गुरु गोविन्द सिंह

Show Answer
Answer :- (C) गुरु नानक देव


55. निम्नलिखित में से किस राज्य को सीमा किसी पड़ोसी देश को नहीं छूती

(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer :- (B) झारखण्ड


56. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer
Answer :- (B) स्वामी विवेकानन्द 


57. भारत में बिजली उत्पादन में सर्वाधिक हिस्सा किसका है ?

(A) ताप विद्युत् शक्ति
(B) जल विद्युत् शक्ति
(C) नाभिकीय विद्युत् शक्ति
(D) वायु विद्युत् शक्ति

Show Answer
Answer :- (A) ताप विद्युत् शक्ति


58. भारत के प्रथम राष्ट्रपतियों का समय के अनुसार पहले से बाद का सही क्रम है

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. एस. राधाकृष्णन, डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद,डॉ. जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. एस. राधाकृष्णन, डॉ. जाकिर हुसैन 


59. निम्नलिखित में से किसका मिलान सही नहीं है ?

देश                                       राजधानी

(A) रूस                  —              मास्को
(B) नेपाल                —              काठमाण्डू
(C) चीन                  —              टोक्यो
(D) अफगानिस्तान    —              काबुल

Show Answer
Answer :- (C) चीन                  —              टोक्यो 


bihar police important question answer 

60. यूरोप से भारत के लिए समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?

(A) कोलम्बस
(B) वास्को-डि-गामा
(C) ईस्ट इण्डिया कम्पनी
(D) मैगलन

Show Answer
Answer :- (B) वास्को-डि-गामा


61. निम्न में से कौन-सा एक अधातु नहीं है ?

(A) कार्बन
(B) सल्फर
(C) एल्युमिनियम
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
Answer :- (C) एल्युमिनियम


62. सबसे बड़ा जीवित स्तनधारी जीव है

(A) हाथी
(B) नीली हेल
(C) ऊँट
(D) जिराफ

Show Answer
Answer :- (B) नीली हेल


63. शुद्ध जल का pH मान होता है

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Show Answer
Answer :- (B) 7 


64. किसी छड़ चुम्बक को यदि धागे से लटकाया जाता है, तो वह किस दिशा की तरफ इशारा करेगा ?

(A) उत्तर-दक्षिण
(B) पूर्व-पश्चिम
(C) किसी खास दिशा में नहीं
(D) चुम्बक को लम्बाई पर निर्भर करेगा

Show Answer
Answer :- (A) उत्तर-दक्षिण


65.गुरुत्वीय त्वरण ‘g’ का मान होता है

(A) 9.8 मीटर/सेकण्ड
(B) 98 मीटर/सेकण्
(C) 0.98 मीटर/सेकण्ड
(D) 0.098 मीटर/सेकण्ड

Show Answer
Answer :- (A) 9.8 मीटर/सेकण्ड


66. इनमें से कौन-सा एक नाभिकीय ईंधन है ?

(A) थोरियम
(B) ग्रेफाइट
(C) डायमण्ड
(D) सिलिकॉन

Show Answer
Answer :- (A) थोरियम


67. इनमें से कौन-सा अधि वर्ष है ?

(A) 1986 ई०
(B) 1906 ई०
(C) 1980 ई०
(D) 1998 ई०

Show Answer
Answer :- (C) 1980 ई०


68. भारतीय रेलवे में अधिकांशतः रेलवे लाइन किस गेज को है?

(A) मीटर गंज
(B) छोटी (Narrow) गंज
(C) ब्रॉड गेज
(D) मानक गेज

Show Answer
Answer :- (C) ब्रॉड गेज


69.हाथी दांत का पैमाना हड़प्पीय संदर्भ में मिला हैं

(A) कालीबंगा में
(B) लोथल में
(C) धौलावीरा में
(D) बाणावली में

Show Answer
Answer :- (B) लोथल में


70.निम्नलिखित में से किसको ब्रेड को मुलायम करने में प्रयोग किया जाता है ?

(A) अल्कोहॉल
(B) क्लोरेला
(C) अगार
(D) योस्ट

Show Answer
Answer :- (D) योस्ट


71. डायनमो का कार्य है—

(A) विद्युत् ऊर्जा को ऊष्मा में बदलना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत में बदलना
(C) विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना
(D) रासायनिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना

Show Answer
Answer :- (B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत में बदलना


72. एनीमिया रोग शरीर में निम्नलिखित में से किस पदार्थ की कमी से होता है ?

(A) ताँबा
(B) कैल्सियम
(C) जिंक
(D) लोहा

Show Answer
Answer :- (D) लोहा


73. मधुमेह का रोग निम्नलिखित में से किसकी कमी से होता है?

(A) टेस्टास्टेरोन
(B) इन्सुलिन
(C) विटामिन ‘डो’
(D) कैल्सियम

Show Answer
Answer :- (B) इन्सुलिन


74. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदड़ों के उत्खनन से संबंधित नहीं थे?

(A) आर. डी. बनर्जी
(B) के. एन. दीक्षित
(C) एम.एस. वत्स
(D) वी.ए. स्मिथ

Show Answer
Answer :- (D) वी.ए. स्मिथ


bihar police question paper Pdf download

75. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

Show Answer
Answer :- (C) AB


76.मानव शरीर में विटामिन C की कमी से कौनसा रोग होता है ?

(A) स्कर्वी
(B) रतौंधी
(C) रिकेट्स
(D) बेरी-बेरी

Show Answer
Answer :- (A) स्कर्वी


77. डेसीबल से क्या मापा जाता है ?

(A) ध्वनि की तीव्रता
(B) रक्त में शर्करा की मात्रा
(C) हवा का घनत्व
(D) उड़ान के दौरान हवाई जहाज की ऊँचाई

Show Answer
Answer :- (A) ध्वनि की तीव्रता


78.निम्नलिखित में से कौन वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को नाइट्रोजन के यौगिक में नहीं बदल सकता?

(A) सोयाबीन
(B) गेहूँ
(C) मूंगफली
(D) मटर

Show Answer
Answer :- (B) गेहूँ


79. कमरे के तापमान पर निम्नलिखित में कौन गैस नहीं है?

(A) हाइड्रोजन
(B) आयोडीन
(C) फ्लोरीन
(D) होलियम

Show Answer
Answer :- (B) आयोडीन


80. बर्फ पानी में तैरता है क्योंकि

(A) बर्फ कुछ पानी सोख लेता है और तैरता है.
(B) बर्फ और पानी के बीच रासायनिक अभिक्रिया के कारण
(C) बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है


81. सूर्य की किरण जब किसी प्रिज्म से गुजरती है, तो इसमें कितने रंग दिखाई पड़ते हैं ?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Show Answer
Answer :- (C) 7 


82. कम्प्यूटर की भाषा में ‘सी. पी. यू.’ का अर्थ : होता है

(A) कम्प्यूटरीकृत पॉवर यूनिट
(B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) सेन्ट्रल पॉवर यूनिट
(D) सेन्ट्रल पेरीफेरल यूनिट

Show Answer
Answer :- (B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


83. निम्नलिखित में से क्या, मानव शरीर में ईंधन का कार्य करता है ?

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) पानी

Show Answer
Answer :- (C) कार्बोहाइड्रेट


84. गाजर किस विटामिन का मुख्य स्रोत है ?

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer
Answer :- (A) A 


85.दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 90° के कोण पर झुके हुए हैं। दर्पणों में बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होगी

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
Answer :- (C) 3 


86.निम्नलिखित में से किसके जलने से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस निकलती है ?

(A) सल्फर
(B) मैग्नीशियम
(C) हीरा
(D) चांदी

Show Answer
Answer :- (C) हीरा


87. सौसा (लेड) पॅॉसल से लिखने में प्रयोग किया जाता है (

(A) ग्रेफाइट
(B) कोक
(C) लेड
(D) पेंट

Show Answer
Answer :- (A) ग्रेफाइट


88.एड्स (AIDS) बीमारी फैलती है

(A) बैक्टीरिया से
(B) प्रोटोजोआ से
(C) वाइरस से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) वाइरस से


89.सामान्य नमक का सूत्र क्या है ?

(A) NaCl
(B) NaOH
(C) KCI
(D) CaCl,

Show Answer
Answer :- (A) NaCl


bihar police practice set in hindi 

90.रात में पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए, क्योंकि पेड़ रात में

(A) कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड लेते हैं
(C) ऑक्सीजन छोड़ते हैं
(D) क्लोरीन छोड़ते हैं

Show Answer
Answer :- (A) कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं


91. यदि संख्या 34 151.9 से पूरी तरह विभाजित हो जाती है, तो का मान होगा

(A) 8
(B) 4
(C) 0
(D) 5

Show Answer
Answer :- (B) 4 


92. दो अंकों की एक संख्या अपने अंकों के योग से 4 गुना है। यदि इस संख्या में 18 और जोड़ते हैं, तो अंकों के स्थान आपस में बदल जाते हैं। वह संख्या है

(A) 36
(B) 24
(C) 16
(D) 48

Show Answer
Answer :- (B) 24


93. एक व्यक्ति किसी बैंक से 600 रू0 का एक चैक भुनाता है। बैंक से उसे 10 रु० तथा 5 रु0 के कुल 72 नोट मिलते हैं। 10 रु0 तथा 5 रु0 ने नोटो की संख्या का अनुपात क्रमशः कितना है?

(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 3 : 1
(d) 1 : 3

Show Answer
Answer :- (a) 2 : 1


94.अनिल ने 1500 रुपए प्रत्येक के हिसाब से दो कुर्सियाँ खरीदों उसने एक को 6% के लाभ पर एवं दूसरे को 4% के हानि पर बेच दिया। कुल सौदे में उसका हानि या लाभ कितने प्रतिशत हुआ?

(A) 2% लाभ
(B) 1% लाभ
(C) 2% हानि
(D) 10% हानि

Show Answer
Answer :- (B) 1% लाभ


95. लोहे के 21 सेमी. लम्बे एक पाइप का बाह्य व्यास 8 सेमी. है और लोहे का घनत्व 7 ग्रामप्रति सेमी है, तो पाइप का वजन है

(A) 3.696 किलोग्राम
(B) 3.234 किलोग्राम
(C) 4.158 किलोग्राम
(D) 5.256 किलोग्राम

Show Answer
Answer :- (B) 3.234 किलोग्राम


96.A एवं B साथ काम करते हुए किसी को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि 13 अकेले उसी काम को 30 दिनों में पूरा करता है। A अकेले उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर लेगा ?

(A) 20 दिन
(B) 15 दिन
(C) 10 दिन
(D) 12 दिन

Show Answer
Answer :- (A) 20 दिन


97. 4,000 रुपए के मूलधन पर 10% वार्षिक स्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज होगा

(A) 1,000 रुपए
(B) 804 रुपए
(C) 800 रुपए
(D) 840 रुपए व्यंजक

Show Answer
Answer :- (D) 840 रुपए व्यंजक


98. 3 +3+3 3abc निम्नलिखित में से किसके समान है ?

(A) (a + b + c) (a2 + b2+ c2 + ab + bc + ca)
(B) (a + b + c) (a2 + b2+ c2 – ab – bc – ca)
(C) (a – b – c)(a2 + b2 + c2 – ab – bc – ca)
(D) (a – b – c) (a2 – b2 – c2 + ab + bc + ca)

Show Answer
Answer :- (B) (a + b + c) (a2 + b2+ c2 – ab – bc – ca) 


99. 9×2 22.xy+8y-2 का गुणनखण्ड पर प्राप्त होगा

(A) (3r-8y) (3r-y)
(B) (9x-4y) (x-2y)
(C) (x+4y) (9x-y)
(D) (9x-2y) (x-4y)

Show Answer
Answer :- (B) (9x-4y) (x-2y)


100. 90 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 72 किमी/घण्टा की रफ्तार से जा रही है । रास्ते में एक पुल को पार करने में यदि यह 10 सेकण्ड का समय लेती है, तो पुल की लम्बाई है

(A) 200 मीटर
(B) 110 मीटर
(C) 90 मीटर
(D) 150 मीटर

Show Answer
Answer :- (D) 150 मीटर


bihar police practice set pdf download  :- अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी bihar police exam practice set pdf के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। Bihar Police Question || Bihar Police question paper pdf 

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here
5. Bihar Police Home guard question  Click Here
Bihar Police Practice Set Pdf | Bihar Police Question Answer | Bihar Police Question Paper In Hindi Pdf | Bihar Police Question Bank Pdf In Hindi | Bihar Police Constable Question Paper Pdf | Bihar Police Question | Bihar Police Examination Question Answer | Bihar Police Practice Set | Bihar Police Practice Set In Hindi Pdf | Bihar Police Question In Hindi Pdf | Bihar Police Question Paper Pdf

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *