Bihar Polytecnic Physics Model Paper :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Model Question Answer
Bihar Polytecnic Question Paper
1. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है?
(A) क्वथन अधिक ताप पर कम होने लगता है
(B) क्वथन कम ताप पर कम होने लगता है
(C) दाब स्थिर रहता है
(D) कोई पदार्थ बाहर नहीं जाता
2. 80°C पर 30g जल को वाष्पीकृत करने हेतु ऊष्मा की आवश्यकता होगी—
(A) 16200 cal
(B) 16800 cal
(C) 1600 cal
(D) 600 cal
3. दो वस्तुओं के बीच ऊष्मा प्रवाह निर्भर करता है—
(A) उनकी मात्रा पर
(B) उनके आयतन पर
(C) उनके तापान्तर पर
(D) उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर
4. अपवर्तन की क्रिया में प्रकाश की—
(A) चाल नहीं बदलती है
(B) आवृत्ति बदल जाती है
(C) तरंग दैर्घ्य नहीं बदलती है
(D) आवृत्ति नहीं बदलती है
5. एक सिक्का छोटे टब के तल पर पड़ा है। इसमें पानी की ऊँचाई 15 cm है। पानी के लिए μ = 4/3 है। जल की सतह से सिक्के की सतह से सिक्के की दूरी प्रतीत होगी—
(A) 20cm
(B) 15.75 cm
(C) 11.25cm
(D) 15 cm
6. एक लेन्स की क्षमता – 5.0D है। उसकी फोकस दूरी होगी—
(A)- 20cm
(B) -0.25 cm
(C) 25 cm
(D) इनमें से कोई नहीं
7. निकट दृष्टि को दूर करने के लिए प्रयोग करते हैं—
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) कोई भी लेंस
8. कोई मनुष्य 5 मी० की दूरी तक स्पष्ट देख सकता है। 10m स्पष्ट देखने के लिए आवश्यक लेन्स की फोकस दूरी होगी
(A) 10m
(B) – 10m
(C) 20m
(D) 5m
9. दो कण, जिन पर q₁ तथा q₂ आवेश हो, कुछ निश्चित दूरी पर रहते हुए F बल लगाते हैं। यदि दोनों कणों के बीच की दूरी आधी कर दी जाए तो कणों के बीच बल होगा
(A) 9 F
(B) F/2
(C) 4F
(D) 2 F
Bihar Polytecnic question paper pdf download
10. हाइड्रोजन के परमाणु के नाभिक में केवल । प्रोटॉन है। इलेक्ट्रॉन की नाभिक से दूरी 0.5A है, तो उस पर बल लगेगा—
(A) 2.5 x 10⁻⁸ N
(B) 3.5×10⁻⁸ N
(C) -9.2×10⁻⁸ N
(D) इनमें से कोई नहीं
11. जूल/कूलॉम निम्न में से है—
(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वॉट
12. निम्न परिपथ में A व B के बीच तुल्य प्रतिरोध है?
(A) 5Ω
(B) 2Ω
(C) 3Ω
(D) 4Ω
13. यदि पृथ्वी की त्रिज्या 6.4×10⁶ मी०, पृथ्वी परं गुरुत्वीय त्वरण 9.8 m/s² और गुरुत्वाकर्षण नियतांक 6.7×10⁻¹¹ m/s² हो तो पृथ्वी का द्रव्यमान
(A) 8 x 10²⁴kg
(B)6×10³⁴ kg
(C) 8×10²⁶ kg
(D) 6×10²⁸ kg.
14. निम्नलिखित ग्रहों में से किसका अधिकतम ताप है ?
(A) बृहस्पति
(B) बुध
(C) नेपच्यून
(D) प्लेटो
15. अनुचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति X तथा ताप T के मध्य सही संबंध है?
(A) X=C/T
(B) X=CT
(C) X=T/C
(D) X=CT²
16. आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होगा—
(A) शून्य
(B) शून्य से अधिक नहीं
(C) अनंत
(D) इनमें से कोई
17. निरपेक्ष शून्य ताप पर जरमेनियम व्यवहार करता है?
(A) सुचालक की तरह
(B) कुचालक की तरह
(C) अति सुचालक की तरह
(D) अर्द्धचालक की तरह
18. विरामावस्था से 2 kg के वस्तु 2 m/s² त्वरण से चल रहा है तो 5 sec बाद उसका संवेग होगा—
(A) 10 kgm/s
(B) 4kgm/s
(C) 20 kg-m/s
(D) 2 kg m/sec.
19. एक तार में 2 Amp के धारा प्रवाहित हो रहा है, जिसका विभवान्तर 10 volt हो, तो प्रतिरोध होगा—
(A) 20Ω
(B) 5Ω
(C) 0.5Ω
(D) 4Ω
Bihar Polytecnic Physics Model Paper
20. किसी परमाणु का परमाणु भार निर्भर करता है?
(A) इलेक्ट्रॉन पर
(B) प्रोट्रॉन पर
(C) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन पर
(D) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन पर
21. पृथ्वी के उपग्रह में घूमते हुए अन्तरिक्ष यात्री को समय ज्ञात करने के लिए प्रयोग करनी चाहिए—
(A) लोलक घडी
(B) मुख्य स्प्रिंग वाली घड़ी
(C) लोलक घड़ी या स्प्रिंग
(D) न लोलक और न ही स्प्रिंग घड़ी
22. एक वैद्युत क्षेत्र विशेषित कर सकता है?
(A) x-किरणों को
(B) न्यूट्रॉनों को
(C) y-किरणों को
(D) α-किरणों को
23. एक तार का प्रतिरोध 12 है। उसे एक वृत्त के रूप में मोड़ा है। वत के किसी व्यास पर स्थित दो बिन्दुओं के बीच प्रतिरोध कितना होगा ?
(A) 3Ω
(B) 6Ω
(C) 12Ω
(D) 24Ω
24. यदि दो पिण्डों का द्रव्यमान समान हो तथा गतिज ऊर्जा का अनुपात 25:9 हो तो संवेग का अनुपात होगा—
(A) 5:4
(B) 9:25
(C) 5:3
(D) 3:5
25. यदि किसी लेंस की क्षमता 1 D है तो उसको फोकस दूरी होगी—
(A) 50cm
(B) 100 cm
(C) 10 cm
(D) 5cm
26. यदि पानी का अपवर्तनांक 4/3 हो तो पानी के अन्दर वेग होगा—
(A) 2×10⁶ m/s
(B) 2.25×10⁸ m/s
(C) 3×10⁶ m/s
(D) 3.75 x 10⁶ m/s
27. निम्न में सदिश राशि है?
(A) वेग
(B) चाल
(C) आयतन
(D) विद्युत धारा
28. प्रकाश वैद्युत सेल—
(A) विद्युत को प्रकाश में बदलता है।
(B) प्रकाश को विद्युत् में बदलता है
(C) प्रकाश को संचय करता है।
(D) विद्युत् का संचय करता है
29. पुच्छल तारे की लंबी पूँछ होती है?
(A) सूर्य से दूर
(B) सूर्य से निकट
(C) पृथ्वी से दूर
(D) पृथ्वी से निकट
Bihar Polytecnic physics question 2022
30. पृथ्वी के केन्द्र पर ताप होता है, करीब—
(A) 4000°C
(B) 6000°C
(C) 6400°C
(D) 4400°C
Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
एक नजर इन सेटों को जरूर पढ़ें —
Bihar Polytecnic Question Paper | Bihar Polytecnic Physics Model Paper | Bihar Polytecnic Physics Question Paper |Bihar Polytecnic Physics vvi question | polytecnic physics physics vvi question answer 2022| bihar polytechnic physics question | bihar polytechnic previous question | Bihar polytechnic important question | Bihar polytechnic question paper in pdf | bihar polytechnic ka objective question | bihar polytechnic ka vvi question