bihar-polytecnic-physics-ka-question
Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022

Bihar Polytecnic Physics ka Question | Bihar polytecnic Physics Question Answer | Bihar Polytecnic Entrance Question Paper

Bihar Polytecnic Important Question :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytecnic ka Physics Question का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Exam Question Paper परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


Bihar Polytecnic Physics ka Question 2022

[1]. निम्नलिखित मात्राओं में से कौन-सा एक सदिश है ?

(a) विद्युत आवेश

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) विभवान्तर

(d) विद्युत क्षेत्र

Show Answer
Answer :- (d) विद्युत क्षेत्र


[2]. एक धनात्मक और एक ऋणात्मक दो आवेश प्रारम्भ में 2 सेमी. दूरी पर हैं और उन्हें तब तक दूर किया जाता है जब तक कि उनके बीच की दूरी 6 सेमी नहीं हो जाती, उनके बीच बल अब घटकर रह जाएगा जिस गुणक से, वह है?

(a) 27

(b) 9

(c) 3

(d) √3

Show Answer
Answer :- (b) 9


[3]. एक माध्यम का अपवर्तनांक है—

(a) से कम

(b) 1 के बराबर

(c) 1 से अधिक

(d) इनमें से कोई भी

Show Answer
Answer :- (d) इनमें से कोई भी


[4]. एक अवतल दर्पण एक सीधा प्रतिबिम्ब तब बनाएगा जब वस्तु की दूरी है?

(a) f के समान

(b) f से कम

(c) f और 2f दूरी है-

(d) 2f से अधिक

Show Answer
Answer :- (b) f से कम


[5]. सभी वास्तविक प्रतिबिम्ब—

(a) सीधे होते हैं

(b) उल्टे होते हैं

(c) पर्दे पर प्रतीत होते हैं

(d) पर्दे पर प्रतीत नहीं होते हैं

Show Answer
Answer :- (c) पर्दे पर प्रतीत होते हैं


[6]. प्रकाश के निम्नलिखित रंगों में से किसकी न्यूनतम तरंगदैर्ध्य है ?

(a) लाल

(b) पीला

(c) नीला

(d) हरा

Show Answer
Answer :- (c) नीला


[7]. प्रकाश के रंग के संगत धवनि की गुणता है?

(a) तात्व

(b) आयाम

(c) अनुनाद

(d) तरंगदैर्ध्य रूप

Show Answer
Answer :- (a) तात्व


[8]. यदि 0°C पर 10 kg को 100°C की 2 kg भाप से मिलाया जाता है, तब परिणामी मिश्रण का ताप है (बर्फ की गुप्त ऊष्मा = 80 कैलोरी/ग्राम; वाष्प की गुप्ता ऊष्मा 540 कैलोरी/ग्राम)—

(a) 40°C

(b) 28°C

(c) 23°C

(d) O°C

Show Answer
Answer :- (a) 40°C


[9]. 1N भार की गतिज ऊर्जा 1Jहै, जबकि उसकी चाल है—

(a) 0.45 मी./से.

(b) 1 मी./से.

(c) 1.4 मी./से.

(d) 4.4 मी./से.

Show Answer
Answer :- (d) 4.4 मी./से.


bihar polytecnic model paper 2022

[10]. एक कार स्थिर अवस्था से प्रारम्भ होकर 6 मी./से के नियत त्वरण से चलती है। दूसरे सेकण्ड में चली दूरी है—

(a) 3 मीटर

(b) 9 मीटर

(c) 12 मीटर

(d) 15 मीटर

Show Answer
Answer :- (b) 9 मीटर


[11]. परिभाषा से विद्युत क्षेत्र की इकाई N/C है। विद्युत क्षेत्र की एक समतुल्य इकाई है?

(a) V.m

(b) Vm²

(c) V/m

(d) V/m²

Show Answer
Answer :- (c) V/m


[12]. एक चालक का प्रतिरोध जिस पर निर्भर नहीं करता, वह है उसका—

(a) द्रव्यमान

(b) लम्बाई

(c) अनुप्रस्थ का क्षेत्रफल

(d) प्रतिरोधकता

Show Answer
Answer :- (a) द्रव्यमान


[13]. एक निश्चित तार का प्रतिरोध R है। एक-दूसरे तार का प्रतिरोध, जो पहले तार के समान है, केवल जिसका व्यास पहले से दोगुना है, होगा—

(a) R/4

(b) R/2

(c) 2R

(d) 4R

Show Answer
Answer :- (a) R/4


[14]. एक 115V, 1kW विद्युत सिगड़ी को गलती से एक 230V की विद्युत लाइन से जोड़ दिया जाता है जिसमें कि 15A फ्यूज है, सिगड़ी—

(a) 1 किलोवाट ऊष्मा से कम ऊष्मा देगी

(b) 1 किलोवाट ऊष्मा से कम ऊष्मा देगी

(c) 1 किलोवाट ऊष्मा देगी

(d) फ्यूज उड़ा देगी

Show Answer
Answer :- (d) फ्यूज उड़ा देगी


[15]. चार 6 प्रतिरोधकों को श्रेणीक्रम से जोड़कर एक 12 V का विद्युत विभवान्तर लगाया जाता है। प्रत्येक प्रतिरोध में धारा कितनी होगी—

(a) 0.5A

(b) 2A

(c) 8A

(d) 18 A

Show Answer
Answer :- (a) 0.5A


[16]. एक गतिशील पिण्ड में आवश्यक रूप से नहीं हो सकती—

(a) वेग

(b) संवेग

(c) गतिज ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (d) स्थितिज ऊर्जा


[17]. एक सरल दोलक का दोलन काल निर्भर करता है, उसकी—

(a) द्रव्यमान पर

(b) लम्बाई पर

(c) पूर्ण ऊर्जा पर

(d) अधिकतम चाल पर

Show Answer
Answer :- (b) लम्बाई पर


[18]. एक दोलक घड़ी एक एलिवेटर में रखी है। घड़ी तेज चलने लगेगी जब एलिवेटर—

(a) स्थिर चाल से ऊपर की ओर जाएगा

(b) स्थिर चाल से नीचे की ओर जाएगा

(c) ऊपर की ओर त्वरित होगा

(d) नीचे की ओर त्वरित होगा।

Show Answer
Answer :- (c) ऊपर की ओर त्वरित होगा


[19]. हमारी अपनी आकाश गंगा ‘दि मिल्की वे’ है—

(a) आकार में सर्पिल

(b) आकार में दीर्घावृत्तीय

(c) आकार में अनियमित

(d) एक ‘प्रकाश वर्ष व्यास बाली

Show Answer
Answer :- (a) आकार में सर्पिल


bihar polytecnic physics question paper hindi

[20]. एक प्रकाश वर्ष का मान है—

(a) 10²⁰ मीटर

(b) 10¹⁶ मीटर

(c) 10¹² मीटर

(d) 10¹⁰ मीटर

Show Answer
Answer :- (b) 10¹⁶ मीटर


[21]. एक गोलीय दर्पण से 6 सेमी. की दूरी पर रखे एक बिम्ब का प्रतिविम्व से 30 सेमी. की दूरी पर उसी ओर बनता है जिस ओर बिम्ब है, तो दर्पण का आवर्धन है—

(a) 5

(b) 6

(c) 1/5

(d) 36

Show Answer
Answer :- (a) 5 /su_spoiler]


[22]. 10 सेमी. फोकस दूरी के उत्तर लेन्स की क्षमता होगी—

(a) -10D

(b) + 10D

(c) -5D

(d) + 5 D

Show Answer
Answer :- (b) + 10D


[23]. पानी एवं कांच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3और 3/2 हैं। पानी का कांच के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा—

(a) 2

(b) 1/2

(c) 9/8

(d) 8/9

Show Answer
Answer :- (d) 8/9


[24]. जब एक पत्थर के टुकड़े के ऊपर की ओर फेंका जाता है, तब वह 19.6 मोटर की ऊंचाई तक जाता है। उसके प्रारम्भिक वेग का मान क्या है ?

(a) 9.8 मी./से.

(b) 19.6 मी./से.

(c) 16.9 मी./से.

(d) 33.8 मी./से.

Show Answer
Answer :- (b) 19.6 मी./से.


[25]. होली धूमकेतु, जो कि पिछली बार 1986 में देखा गया था, अब दिखाई देगा—

(a) 2004 में

(b) 2062 में

(c) 2042 में

(d) 2022 में

Show Answer
Answer :- (b) 2062 में


[26]. निम्नलिखित ग्रहों में सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर कौन-सा ग्रह है ?

(a) बृहस्पति

(b) यूरेनस

(c) शनि

(d) प्लूटो

Show Answer
Answer :- (d) प्लूटो


[27]. निम्नलिखित ग्रहों में से किसका अधिकतम ताप है ?

(a) बृहस्पति

(b) बुध

(c) नेपच्यून

(d) प्लूटो

Show Answer
Answer :- (b) बुध


[28]. श्वेत वामन तारे में पदार्थ का घनत्व लगभग है—

(a) 100 किग्रा./सेमी³

(b) 1000 किग्रा./सेमी³

(c) 10000 किग्रा./सेमी³

(d) 10⁵ किग्रा./सेमी³

Show Answer
Answer :- (c) 10000 किग्रा./सेमी³


[29]. एक प्रोटोस्टार है—

(a) प्रकाश उत्सर्जित करता है

(b) गैस की छोटी श्वेत गेंद की तरह दिखता है

(c) हैड्रोजन और कुछ हीलियम का उच्च संघनित बादल है

(d) एक ठारे में प्रसारित हो जाता है

Show Answer
Answer :- (c) हैड्रोजन और कुछ हीलियम का उच्च संघनित बादल है 


bihar polytecnic physics question paper pdf

[30]. सूर्य का वह का तापमान लगभग कितना है?

(a) 6000°C

(b) 5000°C

(c) 4000°C

(d) 3000°C

Show Answer
Answer :- (a) 6000°C


[31]. एक चल 1 किया द्रव्यमान के पिण्ड में | मी/से का त्वरण उत्पन्न करता है। इस बल को कहते हैं—

(a) 1 किग्रा भार

(b) 1 न्यूटन

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) 1 किग्रा.मी./से.

Show Answer
Answer :- (b) 1 न्यूटन


[32]. एक ऐम्पियर पाय का अर्थ होता है?

(a) 1 कूलॉम/सेकण्ड

(b) 1 जूल/ 1 कूलॉम

(c) 1 न्यूटन/1 कूलॉम

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) 1 कूलॉम/सेकण्ड


[33]. उगते तथा डूबते सूर्य के लाल होने का कारण क्या है ?

(a) बैंगनी रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होना

(b) नोले रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होना

(c) नोले एवं बैंगनी दोनों रंगों का प्रकीर्णन सबसे अधिक होना

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (c) नोले एवं बैंगनी दोनों रंगों का प्रकीर्णन सबसे अधिक होना


[34]. एक स्वरित्र द्विभुज का आवर्तकाल 0.004 सेकण्ड है तो उसकी आवृत्ति कितनी होगी ?

(a) 200Hz

(b) 225 Hz

(c) 250Hz

(d) 500 Hz

Show Answer
Answer :- (c) 250Hz


[35]. यंग के गुणांक का मात्रक क्या है ?

(a) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर

(b) न्यूटन

(c) न्यूटन प्रति मोटर नहीं

(d) इनमें से कोई

Show Answer
Answer :- (a) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर


[36]. किसी परमाणु के नाभिक में कौन-कौन से कण रहते हैं ?

(a) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन

(b) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

(c) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

(d) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन

Show Answer
Answer :- (c) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन


[37]. 1.5 वोल्ट वाले सेल में 15 ओम का प्रतिरोध जुड़ा हुआ है, तो धारा का मान होगा—

(a) 1.5A

(b) 22.5A

(c) 16.5A

(d) 0.1A

Show Answer
Answer :- (d) 0.1A


[38]. दो समान्तर तारों में यदि धाराएँ विपरीत दिशा में प्रवाहित हों, तो उनमें—

(a) प्रतिकर्षण होगा

(b) आकर्षण होगा

(c) न आकर्षण और न प्रतिकर्षण होगा

(d) चुम्बकीय क्षेत्र निरस्त हो जाएगा

Show Answer
Answer :- (a) प्रतिकर्षण होगा


[39]. जल पर बर्फ का टुकड़ा तैरता है, क्योंकि—

(a) बर्फ से जल वाष्प उठती है

(b) बर्फ के भीतर भाप रहती है।

(c) बर्फ का घनत्व जल से कम रहता है

(d) बर्फ का घनत्व जल से अधिक रहता है

Show Answer
Answer :- (c) बर्फ का घनत्व जल से कम रहता है


bihar polytecnic physics question paper

[40]. 5890 Å तरंगदैर्ध्य वाला प्रकाश 45 x 10⁵ किमी., 15 सेकण्ड में पहुँच जाता है। इस प्रकाश की आवृत्ति है—

(b) 5.0 × 10¹⁵ हर्ट्ज

(a) 5.0 x 10¹⁴ हर्ट्ज

(c) 5.0 x 10¹³ हर्ट्ज

(d) 5.0 × 10⁻⁵ हर्ट्ज

Show Answer
Answer :- (b) 5.0 × 10¹⁵ हर्ट्ज


[41]. किसी द्रव का वास्तविक प्रसार होगा—

(a) आभासी प्रसार - बर्तन का प्रसार

(b) आभासी प्रसार + बर्तन का प्रसार

(c) बर्तन का प्रसार - आभासी प्रसार

(d) आभासी प्रसार - 2 x बर्तन का प्रसार

Show Answer
Answer :- (b) आभासी प्रसार + बर्तन का प्रसार


[42]. -40° F का मान °C में होगा—

(a) - 20°C

(b) 80°C

(c) -40°C

(d) 60°C

Show Answer
Answer :- (c) -40°C


[43]. यदि दो आवेशों के बीच की दूरी आधी कर दी जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाएगा—

(a) 1/2 गुना

(b) 1/4 गुना

(c) 2 गुना

(d) 4 गुना

Show Answer
Answer :- (d) 4 गुना


[44]. 5 सेमी. और 20 सेमी. नाभ्यान्तर के दो उत्तल लेंस खगोलीय दूरबीन बनाने के लिए लगाए गए हैं। यदि वस्तु और प्रतिबिम्ब दोनों अनन्त पर हैं, तो लेन्सों के बीच की दूरी कितनी होगी ?

(a) 22.5 सेमी.

(b) 15 सेमी.

(c) 25 सेमी.

(d) 20 सेमी.

Show Answer
Answer :- (c) 25 सेमी.


[45]. 2 मीटर लम्बी छड़ AB, सिरे A से 120 सेमी. दूरी पर चाकू की धार पर सन्तुलित होती है। उसी सिरे A पर 100 ग्राम का भार रखने पर छड़ अपने केन्द्र पर संतुलन में आ जाती है। छड़ का भार क्या है ?

(a) 300 ग्राम

(b) 200 ग्राम

(c) 500 ग्राम

(d) 100 ग्राम

Show Answer
Answer :- (c) 500 ग्राम


[46]. नाभिकीय अभिक्रियाओं में क्या संरक्षित रहता है ? 

(a) केवल कुल आवेश

(b) केवल न्यूक्लिऑनों की कुल संख्या दोनों

(c) कुल आवेश और न्यूक्लिऑनों की कुल संख्या दोनों

(d) इसमें सभी असंरक्षित रहते है

Show Answer
Answer :- (a) केवल कुल आवेश


[47]. अवितान्य धागे के सहारे एक खोखला लोलक लटक रहा है। उसके आधे भाग को पारे से भर दिया जाए, तो उसका आवर्तकाल—

(a) बढ़ जाएगा

(b) घट जाएगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा

Show Answer
Answer :- (a) बढ़ जाएगा


[48]. डायनमो उत्पन्न करता है?

(a) चुम्बकीय क्षेत्र

(b) आवेश

(c) विद्युत वाहक बल

(d) ऊर्जा

Show Answer
Answer :- (c) विद्युत वाहक बल


[49]. एक आदमी की आवाज की आवृत्ति 150 हर्ट्ज है तथा तरंग की लम्बाई 2 मीटर है। यदि एक बच्चे की आवाज की तरंग लम्बाई 4 मीटर हो, तो तत्सम्बन्धी आवृत्ति होगी—

(a) 300 हर्ट्ज

(b) 18.75 हर्ट्ज

(c) 37.5 हर्ट्ज

(d) 75 हर्ट्ज़

Show Answer
Answer :- (d) 75 हर्ट्ज़


[50]. सर्चलाइटों में कैसा दर्पण परावर्तक तल के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

(a) समतल

(b) परवलय

(c) अवतल

(d) उत्तल

Show Answer
Answer :- (b) परवलय


bihar polytecnic physics ka vvi question - दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा। Chemistry Model Paper Polytecnic Exam


Polytecnic Chemistry model paper pdf

SN POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION 
1. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 1
2. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 2
3. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 3
4. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 4
5. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 5
6. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 6
7. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 7
8. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 8
9. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 9
10. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 10

Physics Model Paper Polytecnic Exam | Polytechnic Physics Question Paper | Polytechnic Physics Model Question answer 2022 |  bihar polytecnic entrance exam question paper pdf | bihar polytecnic previous question | bihar polytecnic important question | bihar polytecnic ka objective question | bihar polytecnic vvi question 2022 | bihar polytecnic Physics ka question | bihar polytecnic ka vvi question | bihar polytecnic chemistry top vvi question | Bihar Polytecnic Lateral Entey Question Paper

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *