bihar-polytecnic-question-paper-pdf-download
Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022

Bihar Polytecnic Physics Question Paper | Bihar Polytecnic Model Paper | Bihar Polytecnic Entrance Exam Question Paper

Bihar Polytecnic Question Paper In Hindi दोस्तों यहां पर Bihar Polytecnic Enatrance Exam की अच्छे तैयारी के लिए Bihar Polytecnic Physics का Practice Set  दिया गया है जो इस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 का तैयारी कर रहे है तो यहां से Bihar Polytecnic Entrance Exam Question Paper Pdf को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ेBihar Polytecnic Physics Question Paper  

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


Bihar Polytecnic Question Paper Pdf Download

1. एक कार्यरत परमाणु रिएक्टर में कैडमियम की छड़ का उपयोग—

(A) न्यूट्रॉनों की गति बढ़ाने में होता है।

(B) न्यूट्रॉनों की गति कम करने में होता है,

(C) कुछ न्यूट्रॉनों को अवशोषित करने में होता है.

(D) सभी न्यूट्रॉनों को अवशोषित करने में होता है.

Show Answer
Answer :- (C) कुछ न्यूट्रॉनों को अवशोषित करने में होता है.  


2. निम्न परिपथ A और B के बीच तुल्य प्रतिरोध होगा—

(A) 2Ω

(B) 4Ω

(C) 8Ω

(D) 16Ω

Show Answer
Answer :- (B) 4Ω 


3. धारा प्रवाहित चालक में इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग निम्न में से किस पर निर्भर करता है ?

(A) तार के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल

(B) तार की लम्बाई

(C) मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(D) धारा के मान

Show Answer
Answer :- (A) तार के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल  


4. निर्वात में चुम्बकशीलता का मात्रक होगा—

(A) एम्पियर मी०⁻¹

(B)एम्पियर मी०⁻²

(C) हेनरी

(D)हेनरी मी०⁻¹

Show Answer
Answer :- (D)हेनरी मी०⁻¹  


5. कोणीय वेग का मात्रक है?

(A) मी०/से०

(B) रेडियन/सेo

(C) रेडियन/सेo²

(D) kgm²/s

Show Answer
Answer :- (B) रेडियन/सेo


6. R=V/I नियम किसने दिया ? 

(A) एम्पियर

(B) ओम

(C) एडिसन

(D) किसी ने नहीं

Show Answer
Answer :- (B) ओम


7. 1/f=V/I+……….

(A) V

(B) 2/V

(C) 1/V

(D) 3/V

Show Answer
Answer :- (C) 1/V  


8. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

(a) थोरियम को

(b) ग्रेफाइट को

(c) रेडियम को

(d) साधारण जल को

Show Answer
Answer :- (b) ग्रेफाइट को 


9. डी०सी० डायनमो यांत्रिक ऊर्जा को बदलता है—

(A) विद्युत

(B) AC

(C) DC

(D) आवेश

Show Answer
Answer :- (C) DC  


bihar polytecnic question paper in hindi pdf 

10. निम्न में कौन-सा ग्रह सौर्य मण्डल का सदस्य नहीं है?

(A) पृथ्वी

(B) बुध

(C) वृहस्पति

(D) प्लूटो

Show Answer
Answer :- (D) प्लूटो


11. सौर परिवार किसे कहते हैं?

(A) सूर्य को

(B) तारों को

(C) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं


12. विश्व में कितनी आकाश गंगाएँ हैं ?

(A) 10¹¹

(B) 10¹²

(C) 10²²

(D) 10⁵⁰

Show Answer
Answer :- (C) 10²²


13. मनुष्य के कान की सुनने की क्षमता है?

(A) 10,000 से 20,000 Hz

(B) 50 से 15,000 Hz

(C) 20 से 20,000 Hz

(D) 15 से 50,000 Hz

Show Answer
Answer :- (C) 20 से 20,000 Hz


[14]. प्रक्षेप्रास्त्र का विकास किसने किया ?

(a) वर्नर यॉन ब्रॉन

(b) एडवर्ट टेलर

(c) जे. रॉबर्ट ऑपेन होमर

(d) सेमुएल कोहेन

Show Answer
Answer :- (b) एडवर्ट टेलर 


15. 100°C पर 1.5 kg जल को 100°C की भाप में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा होगी (जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा = 2.25 × 10⁶J / kg )—

(A) 3.375 x 10⁶ J

(B) 3.37×10⁶ cal

(C) 3.37 x 10⁵ J

(D) 3.37×10⁵ cal

Show Answer
Answer :- (B) 3.37×10⁶ cal  


16. नाभिकीय संलयन पर आधारित प्रक्रम है?

(A) नाभिकीय संयंत्र

(B) हाइड्रोजन बम

(C) परमाणु बम

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) हाइड्रोजन बम  


17. 300 N बल के दो समान बलों में विघटित किया गया है, जो कि परस्पर 60° पर कार्यरत हैं। प्रत्येक बल का मान लगभग है?

(A) 173.2N

(B) 160.5N

(C) 152.0N

(D) 150N

Show Answer
Answer :- (A) 173.2N


18. एक 10 किलोवाट मोटर द्वारा 10 मीटर गहरे कुँए से जल-पम्प किया जाता है। जल की मात्रा जो कि लीटर/sec में पम्प की जाती है, होगी—

(A) 10

(B) 1000

(C) 100

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) 100  


19. ₈₈Ra²²⁶ के नाभिक में—

(A) 138 प्रोटॉन व 88 न्यूट्रॉन है

(B) 138 प्रोटॉन व 88 इलेक्ट्रॉन

(C) 226 प्रोटॉन व 88 न्यूट्रॉन

(D) 138 न्यूट्रॉन व 88 प्रोटॉन है

Show Answer
Answer :- (D) 138 न्यूट्रॉन व 88 प्रोटॉन है


bihar polytecnic objective question 

20. वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रान्तिक कोण 45° है, उस द्रव का अपवर्तनांक होगा—

(A) √3/2

(B) √2

(C) 1/√2

(D) 2/√3

Show Answer
Answer :- (B) √2


21. दो तरंगों के कणों के दोलन-आयाम क्रमश: 0.4 मिमी तथा 0.5 मिमी है, इनके द्वारा संचरित ऊर्जाओं के अनुपात है?

(A) 16:25

(B) 9:25

(C) 25:9

(D) 25:16

Show Answer
Answer :- (A) 16:25  


22. कोई पत्थर किसी 44.1 मीटर गहरे कुएँ में डाला जाता है। यदि पानी के पत्थर से टकराने पर उत्पन्न ध्वनि पत्थर गिराने के 3.13 सेकेण्ड बाद सुनाई देती है, तो ध्वनि का वायु में वेग है?

(A) 405m/s

(B) 332m/s

(C) 33.92m/s

(D) 339.2 m/s

Show Answer
Answer :- (D) 339.2 m/s


23. एक गोला दो समान्तर दर्पणों के बीच में रखा गया है, उसका कितने प्रतिविम्व बनेंगे ?

(A) 5

(B) 7

(C) 3

(D) असंख्य

Show Answer
Answer :- (D) असंख्य  


24. पृथ्वी की सतह पर किसी पिण्ड का भार w है, पृथ्वी के केन्द्र से आधी दूरी पर यह होगा—

(A) w

(B) W/2

(C)w/4

(D)w/8

Show Answer
Answer :- (B) W/2  


25. उत्तल लेन्स द्वारा बना प्रतिविम्व किस प्रकार प्रभावित होगा। यदि लेन्स के उपरी आधे भाग को काले कागज में लपेट दिया जाये ?

(A) प्रतिबिम्व का आकार आधा हो जाएगा

(B) प्रतिविम्व का उपरी आधा भाग गायब हो

(C) प्रतिबिम्ब की चमक कम हो जाएगी

(D) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

Show Answer
Answer :- (C) प्रतिबिम्ब की चमक कम हो जाएगी


26. निम्नलिखित में कौन सही है| एक पिकोमीटर/एक माइक्रोन—

(A) 1 नैनोमीटर

(B) एक पिकोमीटर

(C) एक माइक्रोन

(D) 1 ऐंगस्ट्राम

Show Answer
Answer :- (C) एक माइक्रोन  


27. यदि कोई वस्तु एक समान चाल से चल रही हो, तो उसका—

(A) वेग शून्य होगा

(B) त्वरण शून्य होगा

(C) वेग तथा त्वरण दोनों शून्य होगा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) त्वरण शून्य होगा  


28. दो पिण्डों के बीच लगने वाला बल समानुपाती होगा (d दो पिण्डों बोच की दूरी)—

(A) d

(B) d²

(C)1/d²

(D)1/d

Show Answer
Answer :- (C)1/d²  


29. एक अश्व सामार्थ्य (HP) होता है—

(A) 746 वॉट

(B) 760 वॉट

(C) 740 वॉट

(D) 748 वॉट

Show Answer
Answer :- (A) 746 वॉट  


30. दाब का मात्रक निम्न में से कौन है ?

(A) N/m

(B) N/m²

(C) N

(D) N²/m

Show Answer
Answer :- (A) 746 वॉट


Polytecnic Physics Question Answer :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को bihar polytecnic physics ka प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।


Polytecnic Chemistry model paper pdf

SN POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION 
1. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 1
2. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 2
3. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 3
4. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 4
5. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 5
6. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 6
7. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 7
8. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 8
9. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 9
10. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 10

 Bihar polltecnic question paper in hindi | bihar polytecnic model paper in hindi pdf | bihar polytecnic model paper physics question | bihar polytecnic question paper pdf | bihar polytecnic chemistry question | bihar polytecnic physics question in hindi | bihar polytecnic exam question | bihar polytecnic previous year question | bihar polytecnic question paper hindi | bihar polytecnic question paper pdf | bihar polytecnic model paper  | polytecnic ka exam kab hoga 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *