Bihar Polytechnic vvi Physics Question 2022
Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022

Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 | Bihar Polytecnic Physics Objective Question Paper 2022 : भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन

Bihar Polytecnic Physics Objective Question Paper 2022 :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


Bihar Polytechnic vvi Physics Question

1. किसी परमाणु से एक β-कण का उत्सर्जन—

(A) परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्या बढ़ा देता है

(B) परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या बढ़ा देता है

(C) परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्या घटा देता है।

(D) परमाणु में प्रोट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या में परिवर्तन नहीं होता है

[/su_spoiler]

Show Answer
Answer :- (A) परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्या बढ़ा देता है  


2. यदि इलेक्ट्रॉनों की अवस्था में अनिश्चितता शून्य है तो उसकी चाल की अनिश्चितता होगी—

(A) शून्य

(B) >h/2π

(C) < h/2π

(D) अनन्त

Show Answer
Answer :- (C) < h/2π  


3. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है?

(A) हाइड्रोजन का जलना

(B) विघटन अभिक्रिया

(C) संलयन अभिक्रिया

(D) कुछ अन्य स्रोत

Show Answer
Answer :- (C) संलयन अभिक्रिया  


4. निम्न परिपथ में बिन्दु A और B के बीच तुल्य प्रतिरोध होगा —

 

(A) 2Ω

(B) 4Ω

(C) 8Ω

(D) 16Ω

Show Answer
Answer :- (B) 4Ω


5. यदि बल और बल की दिशा में विस्थापन दो गुना हो जाता है, तो कार्य हो जाएगा—

(A) दोगुना

(B) चौगुना

(C) आधा

(D) एक चौथाई

Show Answer
Answer :- (B) चौगुना  


6. एक लम्बे धारा प्रवाहित चालक के पास चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा—

(A) चालक की लम्बाई के साथ होगी

(B) त्रिज्या के दिशा में बाहर की तरफ

(C) चालक के लम्बवत् तल में वृत्ताकार होगी

(D) कुण्डलनी

Show Answer
Answer :- (C) चालक के लम्बवत् तल में वृत्ताकार होगी  


7. जल का आयनिक गुणनफल, ताप बढ़ने पर—

(A) घटता है 

(B) बढ़ता है

(C) नियत रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) बढ़ता है


8. प्रतिरोध का व्युत्क्रम होता है?

(A) चालकत्व

(C) चालकता

(B) प्रतिरोधकता

(D) विशिष्ट प्रतिरोध

Show Answer
Answer :- (B) प्रतिरोधकता  


9. चन्द्रमा पर जीवन के संकेत निम्न में से किसकी अनुपस्थिति के कारण नहीं है ?

(A) जल

(B) ऑक्सीजन

(C) नाइट्रोजन

(D) हाइड्रोजन

Show Answer
Answer :- (A) जल  


Bihar polytecnic vvi physics question and answer 2022

10. साम्यावस्था में, एक उत्क्रमणीय अभिक्रिया है। यदि अधिकारकों को सान्द्रता दोगनी कर दी जाएँ, तो साम्य स्थिरांक होगा—

(A) दोगुना 

(B) चौगुना

(C) आधा

(D) अपरिवर्तित

Show Answer
Answer :- (D) अपरिवर्तित


11. एक द्रव्यमान रहित स्पिंग की स्थितिज ऊर्जा जब स्प्रिंग को दूरी तक दबाया गया है, निम्न में से किसके समानुपाती होगी ?

(A) x

(B) x²

(C) x⁻²

(D) x⁰

Show Answer
Answer :- (B) x²  


12. यदि P₁ = 10D और P₂ = 5D तब P होगा—

(A) 10 D

(B) 5 D

(C) 20 D

(D) 15 D

Show Answer
Answer :- (B) 5 D  


13. 1.5 kw का एक हीटर 100 sec में कितने जूल ऊर्जा व्यय करेगा ?

(A) 1.5×10⁵ जूल 

(B) 2.5×10¹⁵ जूल

(C) 3.5 x 10¹⁸ जूल

(D) 4.5×10⁵ जूल

Show Answer
Answer :- (A) 1.5×10⁵ जूल   


14. यदि सरल रेखा में 30m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का मंदन 3m/s² हो तो 4 सेकेन्ड बाद उसकी चाल क्या होगी ?

(A) 12 m/s

(B) 18 m/s

(C) – 12 m/s

(D) 42 m/s

Show Answer
Answer :- (B) 18 m/s  


15. दिए गए चाल-समय ग्राफ में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है?

(A) शून्य

(B) 20m

(C) 50m

(D) 100m

Show Answer
Answer :- (C) 50m  


16. विरामावस्था में 25kg के एक पिंड पर 200N का एक बल 10sec तक कार्य करता है। पिंड में उत्पन्न वेग का मान होगा—

(A) 40m/s

(B) 60m/s

(C) 80m/s

(D) 45m/s

Show Answer
Answer :- (C) 80m/s  


17. स्थैतिक घर्षण गुणांक μs और गतिक घर्षण-गुणांक μK में निम्नलिखित में कौन सा संबंध सही है ?

(A) μs = μk 

(B) μk <μs

(C) μK > μs

(D) μk + μs

Show Answer
Answer :- (B) μk <μs  


18. 20N भार के एक पिण्ड को पानी में डुबाने पर पिण्ड का आभासी भार 18 N है। पिण्ड का घनत्व क्या है ?

(A) 20kg/m³ 

(B) 18kg/m³

(C) 104kg/m³

(D) 2kg/m³

Show Answer
Answer :- (C) 104kg/m³


19. जब पानी में चीनी डाला जाता है, तो पानी के घनत्व में क्या परिवर्तन होता है ?

(A) स्थिर रहता है 

(B) घटता है

(C) बढ़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) बढ़ता है


Bihar Polytecnic vvi physics question in hindi 2022

20. यदि कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी के केन्द्र से पृथ्वी के दो अद्धव्यास दूरी पर हो तो उसका गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा—

(A) 19.6m/s² 

(B) 9.8m /s²

(C) 4.9m/s²

(D) 4.45m/s²

Show Answer
Answer :- (D) 4.45m/s²


21. लोलक का आवर्त काल निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है.

(A) द्रव्यमान पर

(B) लम्बाई पर

(C) आयाम पर

(D) ऊर्जा पर

Show Answer
Answer :- (B) लम्बाई पर  


22. 60 kg भारी किसी आदमी को शक्ति निकालें जब वह 25 m ऊँची सीढ़ी के ऊपर आधे मिनट में चढ़ता है

(A) 500W 

(B) 400W

(C) 1000 W

(D) 800 W

Show Answer
Answer :- (A) 500W   


23. 20g की कोई गोली 10 m/s के वेग से बंदूक से छूटती है। गोली की गतिज ऊर्जा होगी—

(A) 1 जूल 

(B) 10 जूल

(C) 20 जूल

(D) 200 जूल

Show Answer
Answer :- (A) 1 जूल   


24. किसी ऊर्मि-टंकी में प्रति सेकेन्ड 10 ऊर्मियों उत्पन्न हो रही हैं। एकांतर शीर्षों के बीच दूरी 10cm है उर्मियों का वेग होगा —

(A) 5 cm/s

(B) 50cm/s

(C) 5m/s

(D) 20cm/s

Show Answer
Answer :- (A) 5 cm/s  


25. वायु में ध्वनि तरंगें होती हैं—

(A) अनुदैर्ध्य

(B) अनुप्रस्थ

(C) अंशत: अनुप्रस्थ तथा अंशत: अनुदैर्ध्य

(D) कभी अनुप्रस्थ तथा कभी अनुदैर्ध्य

Show Answer
Answer :- (A) अनुदैर्ध्य


26. एक पहाड़ी से 100 m दूर ध्वनि उत्पन्न होती है तथा 3/5sec पश्चात प्रतिध्वनि सुनाई देती है। ध्वनि का वेग होगा—

(A) 333.3m/s 

(B) 330m/s

(C) 340m/s

(D) 320m/s

Show Answer
Answer :- (A) 333.3m/s   


27. किसी व्यक्ति के शरीर का ताप बढ़कर 105°F हो जाता है। इस उच्च ताप पर सेल्सियस स्केल क्या होगा—

(A) 40.5°C

(B) 35.5°C

(C) 32°C

(D) 50°C

Show Answer
Answer :- (A) 40.5°C


28. निम्नलिखित में कौन जलने का अधिक प्रभाव उत्पन्न करता है ?

(A) गर्म जल 

(B) गर्म वायु

(C) खौलता पानी

(D) वाष्प

Show Answer
Answer :- (D) वाष्प  


29. एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20cm है। इसकी फोकस दूरी होगी—

(A) 20cm

(B) 40cm 

(C) 10cm

(D) 2 cm

Show Answer
Answer :- (C) 10cm


30. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टी की न्यूनतम दूरी होती है?

(A) 10cm

(B) 15 cm

(C) 20 cm

(D) 25cm

Show Answer
Answer :- (D) 25cm  


Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।


Polytecnic Chemistry model paper pdf

SN POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION 
1. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 1
2. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 2
3. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 3
4. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 4
5. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 5
6. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 6
7. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 7
8. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 8
9. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 9
10. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 10

Bihar Polytecnic Physics vvi question | polytecnic physics physics vvi question answer 2022| bihar polytechnic physics question | bihar polytechnic previous question | Bihar polytechnic important question | Bihar polytechnic question paper in pdf | bihar polytechnic ka objective question | bihar polytechnic ka vvi question | bihar polytechnic old question paper | importanrt question answer in hindi 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *