bihar-polytecnic-practice-set-2022
Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022

Bihar Polytecnic Practice set 2022 | Polytecnic Physics Model Paper 2022 | Bihar polytecnic practice set

Bihar Polytecnic Practice set 2022 :- दोस्तों यहां पर हमने Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022 के लिए साइंस भौतिक विज्ञानं का Practice Set लेकर आया हूँ ये [ Bihar Polytecnic Practice Set ] बिहार पॉलीटेक्निक Entrance Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी इस बार पॉलीटेक्निक का परीक्षा देने वाले है तो BCECE का ये प्रैक्टिस सेट जुरूर पढ़ेimprtant Polytecnic Practice Set पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। bihar polytecnic question 2022 | polytecnic Model Paper 2022 | प्रैक्टिस सेट

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Bihar Polytecnic practice set 2022

[1]. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी द्वारा प्राप्त चरम प्रतिबिम्ब—

(a) वास्तविक एवं सीघा होता है

(b) काल्पनिक एवं सीधा होता है

(c) वास्तविक एवं उल्टा होता है

(d) काल्पनिक एवं उल्टा होता है

Show Answer
Answer :- (d) काल्पनिक एवं उल्टा होता है


[2]. एक तार के ‘V’ (दोनों सिरों के बीच विभवान्तर) तथा ‘i’ (तार में प्रवाहित धारा) के बीच खींचे गये ग्राफ का आकार—

(a) एक वक्र होता है

(b) एक सरल रेखा होती है, जो शून्य से गुजरती है

(c) y-अक्ष के समानान्तर एक सरल रेखा होती है

(d) x अक्ष के समानान्तर एक सरल रेखा होती है

Show Answer
Answer :- (b) एक सरल रेखा होती है, जो शून्य से गुजरती है


[3]. सही उत्तर बताइये ।

(a) वोल्ट = ओम x एम्पियर

(b) वोल्ट = ओम – x एम्पियर

(c) एम्पियर = वोल्ट x ओम

(d) वोल्ट = ओम / एम्पियर

Show Answer
Answer :- (a) वोल्ट = ओम x एम्पियर 


[4]. दो बल्ब B₁ और B₂ की दरें 100w-220v; 60w-220v, क्रमश: है। यदि उनके प्रतिरोध R और R क्रमश: है, तो इन में से क्या सही है।

(a) R₁ > R₂

(b) R₂>R₁

(c) R₁ =R₂

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (b) R₂>R₁


[5]. चालक एवं अचालक में अन्तर निम्न है—

(a) चालक का प्रतिरोध, अचालक से ज्यादा होता है

(b) अचालक का प्रतिरोध, चालक से ज्यादा होता है

(c) चालक ठोस होता है और अचालक द्रव होता है

(d) चालक द्रव होता है, अचालक ठोस होता है

Show Answer
Answer :- (b) अचालक का प्रतिरोध, चालक से ज्यादा होता है 


[6]. 1.5 कूलॉम्ब आवेश के एक कण को 50 वोल्ट विभव के एक बिन्दू से 120 वोल्ट विभव के दूसरे बिन्दु तक ले जाया जाता है। किया गया कार्य बराबर है :

(a) 255 जूल

(b) 125 जूल

(c) 105 जूल

(d) 70 जूल

Show Answer
Answer :- (c) 105 जूल 


[7]. जूल प्रति कूलॉम्ब निम्न किस मात्रक के समान है।

(a) वाट

(b) वोल्ट

(c) एम्पियर

(d) ओम

Show Answer
Answer :- (b) वोल्ट 


[8]. निम्न में किस पर धनात्मक या ऋणात्मक चिन्ह लगाने की जरूरत नहीं है।

(a) एक सेल

(b) एक डी. सी. एमीटर

(c) एक डी. सी वोल्टमीटर

(d) एक प्रतिरोध

Show Answer
Answer :- (d) एक प्रतिरोध [/su_spoiler


[9]. एक मीटर को सदैव परिपथ क्रम से जोड़ा जाता है एवं वोल्टमीटर को-क्रम में लगाया जाता है।

(a) क्रम, क्रम

(b) समानान्तर, समानान्तर

(c) समानान्तर, क्रम

(d) क्रम, समानान्तर

Show Answer
Answer :- (d) क्रम, समानान्तर


Important Practice Set for bihar Polytecnic Exam 2022

[10]. धातुओं में—

(a) सभी इलेक्ट्रान स्वतंत्र होते हैं

(b) इनमें इलेक्ट्रान नहीं होते

(c) सभी इलेक्ट्रान अपने मातृ परमाणु से बन्धे होते हैं

(d) कुछ इलेक्ट्रान स्वतंत्र (मुक्त) होते हैं

Show Answer
Answer :- (d) कुछ इलेक्ट्रान स्वतंत्र (मुक्त) होते हैं 


[11]. एक चुम्बकीय बल रेखा का निम्न दिशा ज्ञात करने के लिये उपयोग किया जाता है।

(a) उत्तर-दक्षिण

(b) एक छड़ चुम्बक

(c) एक कम्पास सूई

(d) एक चुम्बकीय क्षेत्र

Show Answer
Answer :- (d) एक चुम्बकीय क्षेत्र 


[12]. एक विद्युत् मोटर निम्न परिवर्तन करती है।

(a) विद्युत् ऊर्जा को पुग्यकोय ऊर्जा में

(b) विद्युत् ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में

(c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिकी ऊर्जा में

(d) यांत्रिकी ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में

Show Answer
Answer :- (c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिकी ऊर्जा में 


[13]. एक तार में स्मिक धारा प्रवाह उत्पादित करता है:

(a) एक विद्युत् क्षेत्र

(b) एक चुंबकीय क्षेत्र

(c) एक विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer
Answer :- (c) एक विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र 


[14]. किस यंत्र में एक कुण्डली चुम्बकीय क्षेत्र में घूमती है।

(a) मोटर में, लेकिन जनरेटर में नहीं

(b) जनरेटर में, लेकिन मोटर में नहीं

(c) मोटर एवं जनरेटर, दोनों ही में

(d) न मोटर में न हो जनरेटर में

Show Answer
Answer :- (c) मोटर एवं जनरेटर, दोनों ही में 


[15]. इलेक्ट्रिक फ्यूज आधारित है, सिद्धांत पर—

(a) विद्युत् धारा का उष्मीय प्रभाव

(b) विद्युत् धारा का रसायनिक प्रभाव

(c) विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer
Answer :- (a) विद्युत् धारा का उष्मीय प्रभाव 


[16]. भारत में सामान्यतः उपयोगित घरेलु विद्युत ऊर्जा वर्णित की जाती है:

(a) 220 वो 100 हर्ट्ज

(b) 110 वो 100 हर्ट्ज

(c) 220 वो, 50 हर्ट्ज

(d) 110 वो 50 हर्ट्ज

Show Answer
Answer :- (c) 220 वो, 50 हर्ट्ज


[17]. सोधी धारा वाही चालक तार के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की बल रेखाएँ¯

(a) सौधी होती है

(b) वृत्ताकार होती है

(c) परवलयाकार होती है

(d) दीर्घ वृत्ताकार होती है

Show Answer
Answer :- (b) वृत्ताकार होती है


[18]. घरेलू उपयोग के उपकरण पंखे, लैम्प इत्यादि किस प्रकार जोड़े जाते हैं ?

(a) क्रम मे

(b) समानान्तर

(c) क्रम से तथा समानान्तर

(d) पंखे क्रम से तथा लैम्प समानान्तर

Show Answer
Answer :- (b) समानान्तर


[19]. निम्न में से कौन-सा ऊर्जा का स्रोत, नवीकरणीय है।

(a) कोयला

(b) प्राकृतिक गैस

(c) लकड़ी

(d) पेट्रोलियम

Show Answer
Answer :- (c) लकड़ी 


Science physics practice set bihar polytecnic exam 2022

[20]. निम्न में से कौन से उपकरणों को अधिक संख्या में जोड़ने पर सौरपट बनता है।

(a) सोलर कुकर

(b) सोलर सेल

(c) सोलर वाटर हीटर (पानी गर्म करने का सोलर उपकरण)

(d) सोलर कामसनट्रेटर (सौर संधनक)

Show Answer
Answer :- (b) सोलर सेल  


[21]. निम्न में से कौन सा जैव भार नहीं है।

(a) सूर्य

(b) धान का छिलका

(c) लकड़ी

(d) गोबर

Show Answer
Answer :- (d) शून्य 


[22]. बायो गैस प्लॉट में से बायो गैस व्युत्पन्न करने के लिये हमे आवश्यकता होती है।

(a) हवा, किन्तु पानी नहीं

(b) पानी किन्तु हवा नहीं

(c) पानी और हवा

(d) हवा और न पानी

Show Answer
Answer :- (a) हवा, किन्तु पानी नहीं 


[23]. लकड़ी से कोयला अच्छा ईंधन है क्योंकि—

(a) कोयला लकड़ी से सस्ता है

(b) कोयले का क्लोरिफिक मान लकड़ी के मान से ऊंचा है

(c) चारकोल में लकड़ी की तुलना में अधिक धुआँ निकलता है

(d) लकड़ी से कोयला आसानी से प्राप्त होता है

Show Answer
Answer :- (b) कोयले का क्लोरिफिक मान लकड़ी के मान से ऊंचा है 


[24]. शून्य से प्रक्षेपित रॉकेट में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन को उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि—

(a) अन्य ईंधनों की अपेक्षा क्लोरिकफिक मूल्य सबसे अधिक है

(b) इससे कोई प्रदूषक उत्पन्न नहीं होता

(c) इसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

(d) इसे सचित करना, व्यवहार करना एवं स्थानान्तरित करना आसान है।

Show Answer
Answer :- (a) अन्य ईंधनों की अपेक्षा क्लोरिकफिक मूल्य सबसे अधिक है 


[25]. भूगर्भ तापीय ऊर्जा आसानी से उपलब्ध करनेवाले क्षेत्र हैं।

(a) समुद्र (sea) के समीप

(b) जिस क्षेत्र में ताप संयन्त्र हो

(c) जिस क्षेत्र में कोयले की खान

(d) भूस्तर पर अत्याधिक गर्म क्षेत्र

Show Answer
Answer :- (d) भूस्तर पर अत्याधिक गर्म क्षेत्र


[26]. किस वास्तविक वस्तु का प्रतिबिम्ब समतल दर्पण द्वारा बनाये जाने पर होता है?

(a) सदैव वास्तविक

(b) सदैव काल्पनिक

(c) कभी वास्तविक एवं कभी काल्पनिक

(d) न वास्तविक और न काल्पनिक

Show Answer
Answer :- (b) सदैव काल्पनिक 


[27]. एक दर्पण, वास्तविक (Real) वस्तु का काल्पनिक (virtual) प्रतिबिम्ब नहीं बनाती है। 

(a) यह दर्पण उत्तल (convex) होना चाहिए

(b) यह दर्पण अवतल (concave) होना चाहिये

(c) यह दर्पण समतल (plane) होना चाहिये

(d) ऊपरोक्त सभी

Show Answer
Answer :- (b) यह दर्पण अवतल (concave) होना चाहिये


[28]. किस प्रकार के दर्पण में, हमें, दर्पण के सामने रखी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है।

(a) अवतल एवं समतल दर्पण

(b) केवल अवतल दर्पण

(c) केवल उत्तल दर्पण

(d) अवतल एवं उत्तल दर्पण

Show Answer
Answer :- (d) अवतल एवं उत्तल दर्पण 


[29]. आपतन कोण निम्न के बीच का कोण है।

(a) दर्पण तल एवं आपतित किरण

(b) दर्पण तल एवं परावर्तित किरण

(c) दर्पण तल पर समलम्ब एवं आपतित किरण

(d) दर्पण तल पर समलम्ब एवं परावर्तित कोण

Show Answer
Answer :- (c) दर्पण तल पर समलम्ब एवं आपतित किरण 


प्रैक्टिस सेट भौतिक विज्ञान  बिहार  2022

[30]. प्रकाश के अलग अलग रंगों का मूल कारण—

(a) प्रकाश के अलग अलग आवृत्तियाँ

(b) प्रकाश के अलग अलग तीव्रता

(C) प्रकाश के अलग अलग माध्यम में अलग अलग वेग

(d) ऊपरोक्त सभी कारण सही है

Show Answer
Answer :- (a) प्रकाश के अलग अलग आवृत्तियाँ 


[31]. फोकस दूरी = (वक्रता त्रिज्या) / 2, किसके लिये सही है।

(a) केवल उत्तल दर्पण

(b) केवल अवतल दर्पण

(c) दोनों उत्तल एवं अवतल दर्पणों के लिये

(d) न तो उत्तल न ही अवतल दर्पण के लिये

Show Answer
Answer :- (c) दोनों उत्तल एवं अवतल दर्पणों के लिये 


[32]. अवतल दर्पण की वक्रता केन्द्र पर रखी गयी वस्तु के प्रतिबिम्ब की, दर्पण के ध्रुव से दूरी—

(a) उसकी फोकस दूरी f के बराबर हैं

(b) फोकस दूरी f एवं 2f के बीच है।

(c) 2f के बराबर है

(d) 25 से अधिक है

Show Answer
Answer :- (c) 2f के बराबर है 


[33]. गोलीय दर्पण द्वारा प्राप्त प्रतिबिम्ब की आकार में वृद्धी 'm' (आवर्धन) ऋणात्मक पाया गया है। इसका अर्थ है कि प्रतिबिम्ब—

(a) वस्तु से छोटा है

(b) वस्तु से बड़ा है

(c) सीधा है

(d) उल्टा है

Show Answer
Answer :- (d) उल्टा है 


[34]. प्रकाश गमन कर सकता है।

(a) केवल निर्वात् में

(b) केवल माध्यम में

(c) निर्वात् या किसी माध्यम में

(d) न निर्वात् में न ही किसी माध्यम में

Show Answer
Answer :- (c) निर्वात् या किसी माध्यम में


[35]. अपवर्तन का अर्थ है।

(a) एक ही माध्यम में प्रकाश का किसी कोने से टकराकर मुड़ना

(b) दो माध्यमों को अलग करने वाली तल पर प्रकाश का मुड़ना

(c) दो माध्यमों को अलग करने वाली तल को टकराकर प्रकाश का वापस उसी माध्यम (जिसमें प्रकाश गमन कर रहा था) में मुड़ना

(d) उपरोक्त सभी सही है

Show Answer
Answer :- (b) दो माध्यमों को अलग करने वाली तल पर प्रकाश का मुड़ना 


[36]. दो पारदर्शी माध्यमों में दृश्यी घनत्व अधिक है।

(a) उस माध्यम का जिसकी अपवर्तनांक अधिक है

(b) जिसका अपवर्तनांक कम है

(c) जिसका अपवर्तनांक, हवा से अधिक है

(d) जिसका अपवर्तनांक, हवा से कम है

Show Answer
Answer :- (a) उस माध्यम का जिसकी अपवर्तनांक अधिक है


[37]. उत्तल (Convex) लेंस वह है जिसमें—

(a) मध्य भाग की अपेक्षा किनारे मोटे होते हैं

(b) किनारों की अपेक्षा मध्य भाग मोटा होता है

(c) किनारे तथा मध्यभाग दोनों मोटे होते हैं

(d) मध्य तथा किनारे दोनों पतले होते हैं

Show Answer
Answer :- (b) किनारों की अपेक्षा मध्य भाग मोटा होता है 


[38]. समानान्तर सतहों वाले एक पारदर्शी पट्ट से गुजरने वाली प्रकाश किरण विस्थापित होती है (मान ले कि आपतन कोण शून्य के समान नहीं है)

(a) अपने ही समानान्तर

(b) अपने पर समलम्ब

(c) अपने पर तिरछी

(d) बिल्कुल विस्थापित नहीं होती

Show Answer
Answer :- (a) अपने ही समानान्तर


[39]. लेंस की शक्ति किसे कहते हैं ?

(a) उसको फोकस दूरी का व्युत्क्रम

(b) उसको अपवर्तनांक का व्युत्क्रम

(c) उसकी वक्रता त्रिज्या का व्युत्क्रम

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (a) उसको फोकस दूरी का व्युत्क्रम 


Bihar Polytecnic physics Model Paper Practice set 2022

[40]. अवतल लेंस का प्रतिबिम्ब सदैव होता है?

(a) वास्तविक उल्टा तथा संकुचित

(b) वास्तविक, उल्टा तथा आवर्धित

(c) आभासी, सीधा तथा संकुचित

(d) आभासी, सीधा तथा आवधिंत

Show Answer
Answer :- (c) आभासी, सीधा तथा संकुचित 


[41]. एक पढ़ने के लेंस (Reading glass) की शक्ति + 1.5 dioptre है। यह—

(a) अवतल है

(b) उत्तल है

(c) या तो अवतल है, या उत्तल है

(d) ऊपरोक्त सभी

Show Answer
Answer :- (b) उत्तल है


[42]. प्रकाश का एक समानान्तर किरण पुन्ज आंख पर पड़ने से, आँख की रेटीना पर केन्द्रित हो जाती है। इसका कारण है।

(a) परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) बाघा के कारण प्रकाश का मुड़ना

(d) प्रकाश की सीधी रेखा में गमन का गुण

Show Answer
Answer :- (b) अपवर्तन


[43]. सितारों की झिलमिलाहट का कारण—

(a) वायुमन्डलीय अपवर्तन

(b) सितारों की गति की गमन

(c) दृष्टि भ्रम

(d) झपकना

Show Answer
Answer :- (a) वायुमन्डलीय अपवर्तन  


[44]. जब सफेद प्रकाश, एक प्रिज्म से होकर गुजरता है, तब वह अलग रंगों में बदल जाती है। इस घटना को कहते हैं।

(a) वर्णक्रम

(b) परावर्तन

(c) अपवर्तन

(d) वितरण

Show Answer
Answer :- (d) वितरण 


[45]. प्रकाश की किरण के पथ में विचलन (Deviation) किसके द्वारा प्राप्ति किया जा सकता है।

(a) एक कांच प्रिज्म द्वारा, लेकिन एक काँच की आयताकार स्लेब द्वारा नहीं

(b) एक आयताकार काँच की स्लेब द्वारा, लेकिन, काँच की प्रिज्म द्वारा नहीं

(c) ऊपरोक्त दोनों द्वारा

(d) ऊपरोक्त दोनों द्वारा नहीं

Show Answer
Answer :- (c) ऊपरोक्त दोनों द्वारा 


[46]. एक दिये गये आपतित कोण के लिये प्रिज्म द्वारा प्राप्त विचलन (deviation) किस प्रकार निर्भर करता है।

(a) प्रिज्म पदार्थ के अपवर्तनाँक पर

(b) प्रिज्म के द्रवमान पर

(c) विचलन मापने के यंत्रों पर

(d) विचलन मापने के समय पर

Show Answer
Answer :- (a) प्रिज्म पदार्थ के अपवर्तनाँक पर


[47]. एक लाल गुलाब को सफेद प्रकाश में देखने पर लाल दिखता है। क्योंकि—

(a) यह सभी रंगों के प्रकाश को अवशोषित करता है।

(b) सभी रंगों के प्रकाश को परावर्तित करता है

(c) केवल लाल रंग छोड़कर बाकी सभी रंगों का अवशोषण करता है

(d) किसी भी रंग का परावर्तन नहीं करता

Show Answer
Answer :- (c) केवल लाल रंग छोड़कर बाकी सभी रंगों का अवशोषण करता है  


[48]. सफेद प्रकाश में से लाल रंग का प्रकाश निकाल देने पर किस तरह की रंग हमें दिखाई पड़ती है।

(a) सफेद

(b) पीला

(c) क्यान

(d) मैजेंटा 

Show Answer
Answer :- (d) मैजेंटा  


[49]. वह बुजुर्ग व्यक्ति को निकट की वस्तु स्पष्ट नहीं दिखती। उनकी आंखों की सीलियरी मांस पेशियों की कमजोरी इसका कारण है। इसका अवस्था का नाम है?

(a) दूर दृष्टिता

(b) निकट दृष्टि

(c) प्रेस बायोपिया

(d) एस्टिगमैटिज्म

Show Answer
Answer :- (a) दूर दृष्टिता 


[50]. जूते के तलों में तला किसको बढ़ाने के लिए लगाया जाता है ?

(a) घर्षण

(b) बल 

(c) त्वरण 

(d) गति 

Show Answer
Answer :- (a) घर्षण 


Bihar Polytecnic Practice set 2022 - दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा। Chemistry Model Paper Polytecnic Exam


Polytecnic Chemistry model paper pdf

SN POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION 
1. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 1
2. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 2
3. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 3
4. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 4
5. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 5
6. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 6
7. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 7
8. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 8
9. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 9
10. POLYTECNIC CHEMISTRY QUESTION – 10

Physics Model Paper Polytecnic Exam | Polytechnic Physics Question Paper | Polytechnic Physics Model Question answer 2022 |  bihar polytecnic entrance exam question paper pdf | bihar polytecnic previous question | bihar polytecnic important question | bihar polytecnic ka objective question | bihar polytecnic vvi question 2022 | bihar polytecnic Physics ka question | bihar polytecnic ka vvi question | bihar polytecnic chemistry top vvi question | Bihar Polytecnic Lateral Entey Question Paper

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *