Bihar Polytecnic Chemistry Practice Set
Bihar Polytecnic Chemistry Model paper

Bihar Polytecnic Chemistry Practice Set | Chemistry Polytecnic Model paper paper 2022 | Polytecnic Chemistry Top vvi Question

Bihar Polytecnic Chemistry Practice Set :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Polytecnic Entrance Exam Question Paper pdf का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है Bihar Polytecnic Physics Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


Polytecnic Chemistry Top vvi Question

1. किसी विलयन के 250ml एक पदार्थ की 0.5 ग्राम-अणु घुला हुआ है, तो विलयन को मोलरता होगी—

(A) 0.2

(B) 0.5

(C) 2

(D) 5

Show Answer
Answer :- (C) 2


2. 25°C पर जल की आयनिक गुणनफल होगा—

(A) 10⁻⁷

(B) 10⁻¹⁴

(C) 10⁷

(D) 10¹⁴

Show Answer
Answer :- (B) 10⁻¹⁴


3. परमाणु का वह मौलिक कण जो उदासीन होता है तथा जिसका द्रव्यमान शून्य होता है, कहलाता है—

(A) न्यूट्रॉन

(B) न्यूट्रिनो

(C) पॉजिट्रॉन

(D) इलेक्ट्रॉन

Show Answer
Answer :- (A) न्यूट्रॉन


4. हेमाटाइट नामक अयस्क से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है ?

(A) लोहा

(B) ऐलुमिनियम

(C) सोडियम

(D) कैल्सियम

Show Answer
Answer :- (A) लोहा


5. किसी विलयन में ऐल्कोहॉल का 1 मोल तथा जल के 4 मोल है। जल के मोल प्रभास (mole fraction) है—

(A) 1/5

(B) 4/5

(C) 1

(D) 4

Show Answer
Answer :- (B) 4/5


6. बैकेलाइट एक—

(A) रबर है

(B) प्लास्टिक है

(C) संश्लेषित रेशा है,

(D) काँच है

Show Answer
Answer :- (B) प्लास्टिक है


7. तत्त्व A की परमाणु संख्या 13 है। इसके संयोजी इलेक्ट्रॉन होगी—

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 3

Show Answer
Answer :- (D) 3


8. वे तत्त्व जिनको द्रव्यमान संख्याएँ एक ही, किन्तु परमाणु संख्याएँ भिन्न-भिन्न होती हैं, कहलाता है-

(A) समस्थानिक

(B) समभारिक

(C) समन्यूट्रॉनिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) समभारिक


9. किसी तत्व का द्रव्यमान संख्या 23 और उनके नाभिक में 12 न्यूट्रॉन हैं, तो उस तत्व की परमाणु संख्या होगा—

(A) 12

(B) 11

(C) 10

(D) 23

Show Answer
Answer :- (B) 11


bihar polytecnic model paper in hindi pdf download 

10. निम्नलिखित में से किस अणु में वैद्युत संयोजक बंधन है ?

(A) CCl₄

(B) N₂

(C) CH₄

(D) CaCl₂

Show Answer
Answer :- (D) CaCl₂


11. जल के अणु (H₂O) की आकृति होती है—

(A) कोणीय

(B) रखिय

(C) चतुष्फलक

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) कोणीय


12. आवर्त सारणी में आवतों की संख्या होती है—

(A) 2

(B) 8

(C) 7

(D) 18

Show Answer
Answer :- (C) 7


13. किसी पदार्थ के 1/2 मोल को ऑक्सीजन में पूर्णतः से जलाने पर 192.5 kJ ऊष्मा मुक्त होती है। पदार्थ को दहन ऊष्मा है-

(A) 395 kJ

(B) 192.5kJ

(C) 77 x 102kJ

(D) 19.25kJ

Show Answer
Answer :- (B) 192.5kJ


14. NH₄ तथा C₂H₄ मूलकों से प्राप्त यौगिक का सूत्र होगा—

(A) NH₄C₂0₄

(B) (NH₄)₂C₂O₄

(C) NH₄(C₂0₄)₂

(D) (NH₄)₃C₂0₄

Show Answer
Answer :- (B) (NH₄)₂C₂O₄


15. डाइक्रोमेट का सूत्र होता है—

(A) CrO₄

(B) C₂0₇⁻⁻

(C) Cro₄⁻⁻

(D) Cr₂O₇⁺⁺

Show Answer
Answer :- (B) C₂0₇⁻⁻


16. रासायनिक समीकरण लिखने में (↓) चिह्न प्रतीक है—

(A) गैसोय अवस्था का

(B) अवक्षेप का

(C) सान्द्र विलयन का

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) अवक्षेप का


17. निम्न में से संतृप्त हाइड्रोकार्बन है—

(A) C₂H₄

(B) C₂H₆

(C) C₂H₂

(D) C₄H₈

Show Answer
Answer :- (B) C₂H₆


18. कॉपर क्लोरीन से अभिक्रिया कर बनाता है

(A) कॉपर मोनोक्साइड

(B) कॉपर क्लोरोऑक्साइड

(C) कॉपर क्लोराइड

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) कॉपर क्लोराइड


19. कौन-सा प्रदूषक वर्षा को अग्लोग बना देता है—

(A) SO₂

(B) CO

(C) NO₂

(D) A तथा C

Show Answer
Answer :- (D) A तथा C


bihar polytecnic quetion paper hindi 

20. प्राकृतिक गैस में मिथेन है?

(A) 40%

(B) 60%

(C) 55%

(D) 95%

Show Answer
Answer :- (D) 95%


21. 100°C पर 1.5 kg जल को 100°C की भाप में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा होगी। [जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा 2.25 10⁶J/kg]—

(A) 3.375 x 10⁶ J

(B) 3.37 x 10⁶ cal

(C) 3.37 x 10⁵ J

(D) 3.37 x 10⁵ cal

Show Answer
Answer :- (A) 3.375 x 10⁶ J


22. क्यूप्राइट किसका अयस्क है ?

(A) सिलिकन

(B) आयरन

(C) ताँबा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) ताँबा


23. एक मोल परमाणु किसके बराबर “परमाणु परमाणु होती है—

(A) 1.6 x 10¹⁹ परमाणु

(B) 2.6 x 10¹⁸ परमाणु

(C) 6.23 x 10²³ परमाणु

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) 6.23 x 10²³ परमाणु


24. धातुओं के ऑक्साइड की प्रवृत्ति कैसी होती है ?

(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) अम्लीय, क्षारीय

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) क्षारीय


25. चूनापत्थर को गर्म करने पर यह चूना और किसमें विघटित होता है?

(A) कार्बन मोनोक्साइड

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) कार्बन डाइऑक्साइड


26. एथेनॉल का आण्विक सूत्र लिखिए ?

(A) CH₃OH

(B) C₂HOH

(C) C₃H₇OH

(D) C₂H₅OH

Show Answer
Answer :- (D) C₂H₅OH


27. लोहे में जंग लगने को क्रिया निम्नलिखित में किसके द्वारा उत्प्रेरित हो तो है—

(A) Fe

(B) O

(C) Zn

(D) H⁺

Show Answer
Answer :- (D) H⁺


28. निम्न में से अधातु है—

(A) Na

(B) K

(C) CI

(D) As

Show Answer
Answer :- (C) CI


29. प्राकृतिक क्लोरीन में दो समस्थानिक जिसमें 75% ₁₇Cl³⁵ तथा 25% ₁₇Cl³⁷ है, क्लोरिन का औसत परमाणु द्रव्यमान होगा—

(A) 35

(B) 35.5

(C) 37

(D) 37.5

Show Answer
Answer :- (B) 35.5


bihar polytecnic lateral entry question paper 

30. नाइट्रोजन के 3 मोलों का ग्राम में द्रव्यमान होगा—

(A) 14 ग्राम

(B) 7 ग्राम

(C) 84 ग्राम

(D) 42 ग्राम

Show Answer
Answer :- (D) 42 ग्राम


bihar polytecnic objective question :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा। Bihar Polytecnic Chemistry Question 


Polytecnic Physics model paper pdf

S.N POLYTECNIC PHYSICS QUESTION 
1. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 1
2. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 2
3. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 3
4. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 4
5. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 5
6. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 6
7. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 7
8. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 8
9. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 9
10. POLYTECNIC PHYSICS QUESTION – 10

Bihar Polytecnic Chemistry Practice Set | bihar polytecnic question paper in hindi | bihar polytecnic 2022 question paper in hindi | bihar polytecnic old question paper | Bihar polytechnic question paper pdf download | Bihar Polytecnic Question Paper pdf | Bihar Polytechnic Chemistry objective question | Bihar Polytechnic Chemistry model paper pdf | Polytecnic Chemistry Question Answer 2022 | Polytecnic Chemistry Question Paper | Polytecnic Chemistry Practice set | bihar polytecnic question| bihar polytecnic previous year question paper | Polytecnic chemistry model paper pdf | 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *