Bihar Polytecnic Entrance Exam Question Paper pdf :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytecnic ka Physics Question का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Question Answer
Bihar Polytecnic Entrance Exam Question Paper pdf
[1]. किसी द्रव्य में तैरते पिण्ड पर लगता हुआ प्लवन बल निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?
(a) पिण्ड के द्रव्यमान पर
(b) पिण्ड के घनत्व पर
(c) पिण्ड के आकार पर
(d) पिण्ड के बल पर
[2]. अगर किसी परावर्त्तक सतह पर प्रकाश किरण अभिलम्ब रूप से आपतित होती है, तो परावर्त्तन कोण क्या होगा ?
(a) 90°
(b) 180°
(c) 0
(d) 270°
[3]. नीचे लिखी राशियों में कौन-सी सदिश राशि है ?
(a) द्रव्यमान
(b) ताप
(c) घनत्व
(d) भाप
[4]. उत्तर दिशा की ओर अभिमुख एक समतल दर्पण सीधा खड़ा है। दक्षिण-पूर्व दिशा में दर्पण की ओर जाती हुई किसी प्रकाश-किरण को सीधे दक्षिण दिशा में परावर्तित करने के लिए दर्पण को किस प्रकार कितने अंश में घुमाया जाना चाहिए ?
(a) 225° घड़ी की दिशा में
(b) 225° घड़ी की विपरीत दिशा में
(c) 45° घड़ी की दिशा में
(d) 45 ° घड़ी की विपरीत दिशा में
[5]. 80 मिमी. व्यास वाली केबिल (cable) की सहायता से एक क्रेन 20 मिट्रिक टन का भार उठती है। केबिल पर लगता हुआ तन्य बल का मान कितना होगा ?
(a) 100KN
(b) 1000KN
(c) 200KN
(d) 2000 KN
[6]. माइक्रोस्कोप का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?
(a) समीपस्थ सूक्ष्म वस्तुओं को देखने में
(b) समीपस्थ बड़ी वस्तुओं को देखने में
(c) दूरस्थ बड़ी वस्तुओं को देखने में
(d) दूरस्थ बड़ी वस्तुओं को देखने में
[7]. अगर किसी पिण्ड की दूरी पृथ्वी के केन्द्र से दुगुनी कर दी जाये तो उसकी भार में क्या परिवर्तन होगा ?
(a) दुगुना अधिक हो जाएगा
(b) आधा हो जायेगा
(c) चौगुनी हो जायेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
[8]. 1 ओम, 2 ओम तथा 3 ओम के प्रतिरोध को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर प्रभावी प्रतिरोध का मान कितना होगा ?
(a) 6/11 ओम
(6) 6 ओम
(c) 3/2 ओम
(d) 2/3 ओम
[9]. घर्षणहीन क्षेतिज तल पर चलती हुई किसी वस्तु की ऊर्जा में किस प्रकार का परिवर्तन होता है ?
(a) ऊर्जा बढ़ जाती है
(b) ऊर्जा घट जाती है
(c) ऊर्जा अचर रहती है
(d) ऊर्जा शून्य हो जाती है
Bihar Polytecnic Entrance Exam Question
[10]. एक 2kw का हीटर 220 वोल्ट के स्रोत से जोड़ने पर कार्य करता है। उसके हीटिंग एलीमेंट का प्रतिरोध क्या होगा ?
(a) 121.1 ओम
(b) 24.2 ओम
(c) 6.05 ओम
(d) 48.4 ओम
[11]. सोलर-कूकर का ढक्कन शीशे का बना होता है। ऐसा क्यों होता है ?
(a) शीशा, सौर ऊर्जा को आत्मसात (absorb) करता है
(b) शीश, सौर ऊर्जा को परावर्तित करता है
(c) शीशा, और ऊर्जा को कूकर के अन्दर जाने में बाधा डालता है।
(d) उपर्युक्त कार्यों में से कोई भी कार्य नहीं करता है
[12]. यांत्रिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में बदलने वाला साधन क्या है?
(a) एम्मीटर
(b) डायनेमो
(c) वोल्टामीटर
(d) चुम्बक
[13]. सौर-मण्डल में सूर्य के निकटतम ग्रह कौन-सा है ?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बुध
[14]. किस अवस्था में प्रेरित इलेक्ट्रोमोटिव फोर्स (e.m.f.) का मान अधिक होगा ?
(a) जब कुण्डली की ओर चुम्बक की गति धीमी होगी
(b) जब कुण्डली से चुम्बक के दूर होने की गति धीमी होगी
(c) जब कुण्डली की ओर चुम्बक के जाने की गति तीव्र होगी
(d) जब कुण्डली और चुम्बक के बीच सापेक्ष गति शून्य होगी
[15]. आवेग का मात्रक होता है—
(a) ओम
(b) जूल
(c) न्यूटन-सेकेण्ड
(d) वाट
[16]. निम्नलिखित में से कौन-सा शक्ति मापने मात्रक है।
(a) जूल
(b) वाट
(c) न्यूटन
(d) कैलोरी
[17]. एक प्रकाश किरण समतल दर्पण पर 30° का कोण बनाती हुई आपतित होती है। अगर दर्पण को 30° से अधिक घुमा दिया जाये, तो परावर्तित किरण कितने अंश से घूम जायेगी ?
(a) 60°
(b) 30°
(c) 15°
(d) 90°
[18]. अगर 1 किग्रा. के पिण्ड पर 1N बल 1 सेकण्ड तक लगाया तो पिण्ड द्वारा की गयी दूरी क्या होगी?
(a) 1 मी.
(b) 0.5 मी.
(c) 2 मी.
(d) 10 मी.
[19]. अगर आई-बॉल (Eye ball) का व्यास 4 सेमी० और इसके द्वारा देखी जानेवाली वस्तु इससे 20 सेमी० की दूरी पर स्थित हो, तो दृष्टि-पटन (Retina) पर बननेवाला प्रतिबिम्ब कितना बड़ा होगा ?
(a) पाँच गुना बड़ा
(b) पाँच गुना छोटा
(c) चौगुना छोटा
(d) चौगुना बड़ा
bihar polytecnic physics question paper in hindi
[20]. विरामावस्था में 10 किग्रा० के पिण्ड पर 10N का बल 4 से० तक लगने के कारण बल द्वारा किये गए कार्य कितना होगा ?
(a) 450 जूल
(b) 25 जूल
(c) 50 जूल
(d) 80 जूल
[21]. 50 वाट के एक बल्ब को 200 वोल्ट के विद्युत् प्रदाय से जोड़ने पर बल्ब में प्रवाहित होनेवाली धारा का मान कितना होगा ?
(a) 0.25 एम्पियर
(b) 5 एम्पियर
(c) 4 एम्पियर
(d) 25 एम्पियर
[22]. एक पिण्ड का भार हवा में 100 N तथा पानी में 50N है। 5 आपेक्षिक घनत्व वाले द्रव्य में इस पिण्ड का भार कितना होगा ?
(a) 125N
(b) 75N
(c) 105N
(d) 95 N
[23]. विद्युत् बल्ब के विद्युत् धारा ले जानेवाली तारें (wires) ठंढ़ी रहती है जबकि उसी विद्युत्धारा से विद्युत् बल्ब का तंतु (Filament) गर्म हो जाता है। इसका क्या कारण है ?
(a) तन्तु के सिरों पर अपेक्षाकृत अधिक वोल्टेज का लगना
(b) तन्तु में अपेक्षाकृत अधिक विद्युत् प्रवाहित होना
(c) चन्तु में अपेक्षाकृत कम होना
(d) तन्तु का प्रतिरोध अपेक्षाकृत अधिक होना
[24]. अगर किसी तरंग का आवत-काल 0.002 सेकेण्ड है, तो तरंग की आकृति क्या होगी ?
(a) 50Hz
(b) 500Hz
(c) 200Hz
(d) 300 Hz
[25]. किसी तांबे के तार के प्रतिरोध 10Ω है। एक-दूसरे ताँबे के तार, जिसकी लम्बाई एवं त्रिज्या दोनों पहले तार की दुगुनी है, का प्रतिरोध कितना होगा ?
(a) 20Ω
(b) 40Ω
(c) 80Ω
(d) 12Ω
[26]. चलती हुई बस में खड़ा यात्री बस के एकाएक रुकने पर किस ओर गिरता है ?
(a) आगे की ओर
(b) पीछे की ओर
(c) दायीं ओर
(d) बायीं ओर
[27]. चुम्बकीय बल क्षेत्र के तीव्रता का मात्रक निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) NA⁻¹m⁻¹
(b) NA.m⁻¹
(c) NA²m⁻¹
(d) NAm⁻²
[28]. वायु मं ध्वनि का वेग -10°C तापमान पर कितना होगा ?
(a) 355 मी./से.
(b) 337 मी./से.
(c) 325 मी./से.
(d) 337 फीट/से
[29]. किसी ट्रांसफॉर्मर के प्राइमरी और सेकेण्डरी कुण्डलियों में लपेटनों की संख्या क्रमश: 2000 तथा 100 हैं। अगर प्रदाय वोल्टेज का मान 240 वोल्ट हो, तो Secondary से प्राप्त वोल्टेज का मान होगा ?
(a) 6V
(b) 12V
(c) 16V
(d) 24 V
bihar polytecnic ka objective question
[30]. किसी परमाणु की नाभि में कौन-कौन से कण होते हैं ?
(a) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन
[31]. सूर्य प्रकार का पिंड है ?
(a) ग्रह
(b) उपग्रह
(c) तारा
(d) देवता
[32]. निम्नलिखित में अदिश राशि बताइए—
(a) बल
(b) ऊर्जा
(c) त्वरण
(d) संवेग
[33]. दरवाजों के हत्थे दरवाजे के उस छोर पर होते हैं जो कब्जेवाले छोर से अधिकतम दूरी पर हों क्योंकि तब—
(a) वे सुन्दर लगते हैं
(b) उन्हें लगाने में सुविधा होती है.
(c) उनके गुरुत्व केन्द्र से दूरी अधिक होती है
(d) जहाँ लगाव आघूर्ण अधिक होता है
[34]. जब जहाज नदी से समुद्र में आता है तो कुछ ऊपर उठ जाता है, क्योंकि—
(a) समुद्र में जल का घनत्व अधिक है।
(b) समुद्र तट पर दाबव कम है
(c) जहाज का घनत्व कम है
(d) समुद्र का जल नमकीन होता है।
[35]. जब किसी कम्पन करनेवाली वस्तु की आवृत्ति 100 प्रति सेकेण्ड हो तो उसका दोलन काल होगा—
(a) 1/100 से.
(b) 1/10 से.
(c) 10 से.
(d) 100 से
[36]. रेगिस्तान में मारीचिका (Mirage) के बनने का कारण होता है-
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) विभिन्न ऊँचाइयों पर वायु के घनत्व में अंतर
(c) प्रकाश का सरल रेखीय गति
(d) आस पास जलाशय का होना
[37]. लेंस के आवर्धन क्षमता का सूत्र है?
(a) m = uv
(b) m = 1/f
(c) m= 1/V
(d) m= v/u
[38]. आवेग का मात्रक होता है-
(a) ओम
(b) जूल
(c) कूलॉम
(d) इनमें से कोई नहीं
[39]. यदि एक प्रोटॉन किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थिर हो तब उस पर लगनेवाले बल–
(a) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में होगा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के विपरीत होगा
(c) चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् होगा
(d) शून्य होगा
[40]. भाषण में प्रयुक्त होनेवाले ध्वनि प्रवर्धक (Amplifier) तथा ध्वनि विस्तार (Loud Speaker) के द्वारा वक्ता से उत्पन्न ऊर्जा को—
(a) नियंत्रित किया जाता है
(b) विद्युत् शक्ति द्वारा बड़ा किया जाता है
(c) संरक्षित रखा जाता है
(d) रूपान्तर कर दिया जाता है
Bihar Polytecnic Entrance Exam Question Paper :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Polytecnic Chemistry model paper pdf
Bihar polytechnic question paper in pdf | bihar polytechnic ka objective question | bihar polytechnic ka vvi question | bihar polytechnic old question paper | bihar polytechnic previous year question in hindi | bihar polytechnic 2022 vvi question pdf | bihar polytechnic physics question | bihar polytechnic previous question | Bihar polytechnic important question |