BSSC CGL Practice Set Gk in Hindi Exam 2022
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

BSSC CGL Practice Set Gk in Hindi Exam 2022 : इसी लेवल का प्रशन आएगा सचिवालय सहायक परीक्षा 2022 में

BSSC CGL Practice Set Gk in Hindi Exam 2022 :- दोस्तों अगर आप इस बार Bihar SSC Combined Graduate Level Exam 2022 में देने वाले है तो आप इस प्रैक्टिस सेट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में Previous Quesuion के Top 150 Question Answer लेकर आये है। जो BSSC 3rd CGL Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। BSSC CGL Practice Set GK In Hindi

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

दोस्तों अगर आप बिहार सचिवालय सहायक (Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 ) की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो मेरा Website से जुड़े रहे और pdf  डाउनलोड कर ले उसमें बहुत सारा Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 के लिए प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है|  Bihar SSC 3rd CGL प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2022 | Bihar ssc cgl practice set pdf in Hindi, Bihar SSC 3rd CGL Model paper-3 Exam 2022

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

BSSC CGL Practice Set Gk in Hindi Exam 2022

1. गेब्रियल गार्सिया मारकेज की मृत्यु 17-4-2014 को हुआ। वे—

(A) कोलम्बिया के राष्ट्रपति थे
(B) नोबेल पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार थे
(C) फुटबॉल खिलाड़ी थे
(D) अंतरिक्ष वैज्ञानिक थे

 ANSWER ⇒ B

2. वर्ष 2014 विंबलडन महिला एकल खिताब किसने जीता?

(A) सेरेना विलियम्स
(B) मरियान बारतोली
(C) वीनस विलियम्स
(D) पेट्रा क्वितोवा

 ANSWER ⇒ D

3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?

(A) मिस्र काहिरा
(B) कोन्या-नैरोबी
(C) सूडान-खार्तुम
(D) दक्षिण अफ्रीका-जोहांसबर्ग

 ANSWER ⇒ D

4. ‘दी गाइड’ उपन्यास के लेखक हैं?

(A) आर. के. लक्ष्मण
(B) आर. के. सिंह
(C) आर. के. नारायण
(D) राज कपूर

 ANSWER ⇒ C

5. हीराकुंड बांध किस नदी पर अवस्थित है?

(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) हुगली
(D) महानदी

 ANSWER ⇒ D

6. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है?

(A) गेहूँ
(B) घान
(C) कपास
(D) गन्ना

 ANSWER ⇒ B

7. दीनार किस देश की मुद्रा है?

(A) चीन
(B) ईरान
(C) इराक
(D) इण्डोनेशिया

 ANSWER ⇒ C

8. ‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) मुल्क राज आनंद
(B) आर. के. नारायण
(C) आर के लक्ष्मण
(D) मुकुल केशवन

 ANSWER ⇒ B

9. निम्नलिखित में से कौन-सी महारत्न कम्पनी नहीं है?

(A) स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लि.
(B) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लि.
(C) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
(D) कोल इंडिया लिमिटेड

 ANSWER ⇒ B

10. गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा क्षेत्र का वन निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?

(A) मानसून वन
(B) वर्षां वन
(C) पतझड़ वन
(D) सुंदरवर

 ANSWER ⇒ D

11. कालिदास सम्मान पुरस्कार प्रारंभ किया गया—

(A) पंजाब सरकार द्वारा
(B) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
(C) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
(D) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा

 ANSWER ⇒ C

12. भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 20 से 30 नवंबर 2014 के बीच कहाँ आयोजित किया गया था?

(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) खजुराहो
(D) गोवा

 ANSWER ⇒ D

13. पंचतंत्र के रचनाकार कौन हैं?

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) विष्णु शर्मा
(C) कालिदास
(D) चाणक्य

 ANSWER ⇒ B

14. बर्मा ब्रिटिश भारत से कब अलग हुआ?

(A) 1932
(B) 1939
(C) 1935
(D) 1942

 ANSWER ⇒ C

15. पटना उच्च न्यायाल की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1905
(B) 1911
(C) 1914
(D) 1916

 ANSWER ⇒ D

16.सर्वेन्ट ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) एनी बेसेंट
(D) दादा भाई नौरोजी

 ANSWER ⇒ A

17. भारत का अनुमानित रक्षा खर्च है?

(A) सकल घरेलू उत्पाद का 2.5%
(B) सकल घरेलू उत्पाद का 5 %
(C) सकल घरेलू उत्पाद का 9%
(D) सकल घरेलू उत्पाद का 7%

 ANSWER ⇒ A

18. किस वर्ष सिक्किम भारतीय संघ का 22 वां राज्य बना?”

(A) 1962
(B) 1967
(C) 1971
(D) 1975

 ANSWER ⇒ D

19. आजादी के बाद भारत और नेपाल के बीच प्रथम शांति और मित्रता संधि किस वर्ष काठमांडु में हस्ताक्षरित की गई थी ?

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950

 ANSWER ⇒ D

BSSC CGL GK/GS Mock Test Exam 2022

20. श्रृंखला 1.26, 24, 120……….. का अगला अंक क्या होगा?

(A) 600
(B) 216
(C) 720
(D) 810

 ANSWER ⇒ C

21. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बेसेंट
(C) इंदिरा गाँधी
(D) अरुणा आसफ अली

 ANSWER ⇒ B

22. कार्बन मोनो ऑक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है?

(A) ईथेन
(B) प्रोपेन
(C) इथिलीन
(D) मिथेन

 ANSWER ⇒ D

23. इनमें से कौन-सा भिन्न है जो 3/4 से बड़ा है परन्तु 5/6से कम है?

(A) 1/2
(B) 2/3
(C) 4/5
(D) 9/10

 ANSWER ⇒ C

24. वह संख्या कौन सी है, जो 80 से 20% अधिक है?

(A) 90
(B) 100
(C) 120
(D) 96

 ANSWER ⇒ D

25. वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है, जिससे यदि 675 को गुणा किए जाए तो गुणनफल एक पूर्ण घन प्राप्त हो जाए?

(A) 8
(B) 7
(C) 5
(D) 6

 ANSWER ⇒ C

26. उन तीन क्रमागत संख्याओं का गुणनफल कितना होगा, जिनका योगफल 15 है?

(A) 120
(B) 150
(C) 125
(D) 105

 ANSWER ⇒ A

27. एक समान भार के 50 बक्से एक कैरी वैन में चढ़ाए गए। पुनः प्रत्येक 105 किग्रा भार वाले 5 अन्य बक्से भी चढ़ाए गए, जिससे सभी 55 बक्सों का औसत भार अब 95 किग्रा. हो गया। तदनुसार पूर्व में चढ़ाए गए 50 बक्से में, प्रत्येक का भार कितना था ?

(A) 98 किग्रा.
(B) 94 fकिग्रा.
(C) 95 किग्रा.
(D) 92 किग्रा.

 ANSWER ⇒ B

28. दो संख्याओं का औसत 7.5 है और उनके गुणनफल का वर्गमूल 6 है। वे संख्याएं हैं?

(A) 13 और 2
(B) 9 और 6
(C) 10 और 5
(D) 12 और 3

 ANSWER ⇒ D

29. 75070 के निकटतम ऐसा कौन सी संख्या है जो 65 से विभाज्य है?

(A) 75070
(B) 75075
(C) 75010
(D) 75065

 ANSWER ⇒ B

30. एक संख्या का 51% 714 है। इस संख्या का 39% क्या है?

(A) 556
(B) 546
(C) 706
(D) 602

 ANSWER ⇒ B

31. निम्नलिखित अंकों के सेट का औसत बताएं:
232, 149, 208, 301, 399, 415

(A) 296
(B) 284
(C) 272
(D) 260

 ANSWER ⇒ B

32. यदि किसी संख्या में 21 जोड़ा जाए तो वह अपनी तिगुनी संख्या से 7 कम हो जाती है। तदनुसार वह संख्या कितनी है ?

(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 19

 ANSWER ⇒ A

33. एक शहर की जनसंख्या 1,76,400 है। प्रतिवर्ष जनसंख्या में 15% की दर से वृद्धि होती है। तदनुसार उस शहर का जनसंख्या दो वर्षों के बाद कितनी होगी?

(A) 1,90,000
(B) 1,94,480
(C) 1,94,481
(D) 1,94,482

 ANSWER ⇒ C

34. यदि एक टंकक को एक पन्ना टाईप करने में चार मिनट लगते हैं, तो दोपहर 1 PM से 2 PM के बीच 1080 पृष्ठ टाईप करने में कितने टंककों की जरूरत होगी?

(A) 108
(B) 60
(C) 90
(D) 72

 ANSWER ⇒ D

35. वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है जिसे यदि 35, 45, 55 से विभाजित किया जाए तो शेषफल क्रमशः 18, 28, 38 प्राप्त हो जाए?

(A) 3448
(B) 3482
(C) 2468
(D) 3265

 ANSWER ⇒ A

36. कुल 280 नारंगी 50 लड़के एवं लड़कियों को दिए जाते हैं 1 इसमें प्रत्येक लड़के को पांच एवं प्रत्येक लड़की को 7 नारंगी मिलते हैं, तो कुल कितनी लड़कियां हैं?

(A) 35
(B) 25
(C) 15
(D) 5

 ANSWER ⇒ C

37. उस नगर की जनसंख्या 15,000 है। यदि उससे पुरुषों की संख्या में 8% तथा स्त्रियों की संख्या में 10% वृद्धि हो जाए तो जनसंख्या बढ़कर 16,300 हो जाएगी। तदनुसार उस नगर में स्त्रियों की संख्या ज्ञात करें।

(A) 4000
(B) 6000
(C) 3000
(D) 5000

 ANSWER ⇒ D

38. एक वर्ष में 5,000 रु. बढ़कर 5,700 रु. हो जाते हैं। तदनुसार 5 वर्षों बाद उसी साधारण ब्याज की दर पर 7,000 रु. बढ़कर कितने हो जाएंगे?

(A) 10,500 रु.
(B) 11,900 रु.
(C) 12,700
(D) 7,700 रु.

 ANSWER ⇒ B

39. दो अर्धगोलाकार बरतनों की धारिता 6.4 लीटर तथा 21.6 लीटर है। | तदनुसार उनकी आंतरिक त्रिज्याओं का अनुपात कितना है?

(A) 4:9
(B) 16:81
(C) √2: √3
(D) 2:3

 ANSWER ⇒ D

BSSC CGL Practice set 2022

40. एक नल A एक टंकी को 8 घंटों में भर सकता है। दूसरा नल B उसे 6 घंटों में भर सकता है। यदि दोनों नल A एवं B खोल दिए जाएं एवं 2 घंटे बाद नल A बंद कर दिया जाए, तो दूसरा नल B उस टंकी को अब कितने घंटों में भर सकेगा?

(A) 6 घंटे
(B) 7/2 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 5/2 घंटे

 ANSWER ⇒ D

41. छः घंटियां एक साथ बजना शुरू होती हैं, फिर 2, 4, 6, 8, 10, 12 सेकंड के अंतराल में बजती हैं। 30 मिनट में वे कितनी बार एक साथ बजेंगी?

(A) 4
(B) 10
(C) 15
(D) 16

 ANSWER ⇒ D

42.  एक व्यापारी अपनी चीजों की बिक्री 10% बढ़ाकर निर्धारित करता है और उसी बिक्री मूल्य पर 10% छूट दे देता है। तदनुसार उसकी बिक्री के लाभ या हानि का प्रतिशत क्या है? (D) 1% हानि

(A) 1% लाभ
(B) 0.9% लाभ
(C) 1.1% हानि
(D) 1% हानि

 ANSWER ⇒ D

43. एक पिता की उम्र अपनी पत्नी की उम्र से 7 वर्ष अधिक है और माँ इस समय अपनी पुत्री की उम्र की 3 गुणी है। इस समय पुत्री की उम्र 10 वर्ष है। तदनुसार पुत्री के जन्म के समय, पिता की उम्र कितनी थी?

(A) 27 वर्ष
(B) 37 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 40 वर्ष

 ANSWER ⇒ A

44. एक व्यापारी ऑकित मूल्य पर 10% छूट देता है। 17% लाभ कमाने हेतु वह वस्तुओं पर क्रय मूल्य में कितना अधिक अंकित करे?

(A) 30%
(B) 20%
(C) 27%
(D) 18%

 ANSWER ⇒ A

45. A एक काम को 4 दिन में पूरा करता है और B उसे 6 दिन में पूरा करता है। यदि वे दोनों मिलकर काम करें तो काम को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे?

(A) 19/5 दिन
(B) 22 दिन
(C) 27 दिन
(D दिन

 ANSWER ⇒ C

46. 55 लीटर के एक मिश्रण में दूध एवं जल का अनुपात 7: 4 है। अनुपात को 7: 6 करने के लिए मिलाए जाने वाले जल की मात्रा क्या होगी ?

(A) 15 ली०
(B) 10 ली०
(C) 5 ली०
(D) 12 ली०

 ANSWER ⇒ B

47. एक व्यापारी ने एक कलम 20% की हानि पर बेची। यदि वह कलम को 12 रु. अधिक पर बेचता तो उसे 10% का लाभ होता। उस कलम का क्रयमूल्य (रु.) क्या है?

(A) 60
(B) 40
(C) 30
(D) 22

 ANSWER ⇒ B

48. पाँच वर्ष पहले, चार लड़कों की औसत आयु 9 वर्ष थी। उसमें एक नए लड़के के शामिल हो जाने के कारण उन पांचों की वर्तमान आयु 15 वर्ष हो गई। तदनुसार नए लड़के की वर्तमान आयु कितनी है?

(A) 14 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 19 वर्ष

 ANSWER ⇒ D

49. सोमवार, मंगलवार, बुधवार का औसत तापमान 30°C और मंगलवार, बुधवार तथा गुरुवार का औसत तापमान 33 °C था। तदनुसार यदि सोमवार का तापमान 32°C था तो गुरुवार का तापमान कितना था?

(A) 33 °C
(B) 30°C
(C) 41°C
(D) 32°C

 ANSWER ⇒ C

50. एक मोटरकार मुंबई से पुणे 20 किमी./घंटा की चाल से जाती है। और वहां से 30 किमी./घंटा की चाल से वापस आती है। पूरी यात्रा में कार की औसत चाल क्या है?

(A) 26 किमी./घंटा
(B) 25 किमी./घंटा
(C) 24 किमी./घंटा
(D) 23 किमी./घंटा

निर्देश (प्रश्न 51 से 56 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।

 ANSWER ⇒ C

51. 17 : 24 :: 153 : ?

(A) 213
(B) 216
(C) 144
(D) 198

 ANSWER ⇒ B

52. AFKP: BGLQ :: CHMR: ?

(A) DINS
(B) DNIS
(C) DFKP
(D) DJOT

 ANSWER ⇒ A

53. 23 : 13 :: 54 : ?

(A) 40
(B) 41
(C) 44
(D) 39

 ANSWER ⇒ C

54. समाचारपत्र : पाठक :: रोटी : ?

(A) गेहूं
(B) खरीदार
(C) उपभोक्ता
(D) बेकर

 ANSWER ⇒ C

55. FLOWER: REWOLF:: FRUITS: ?

(A) STUIRF
(B) STUIFR
(C) STIUR
(D) STRUIF

 ANSWER ⇒ C

56. 6415 : 5304 :: 7896 : ?

(A) 6705
(B) 6907
(C) 6905
(D) 6785

 ANSWER ⇒ C

निर्देश (प्रश्न 57 से 62 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से दिए गए विकल्पों में से बेमेल शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए।

57.

(A) Moon (चन्द्रमा)

(B) Satellite (उपग्रह)

(C) Earth (पृथ्वी)|

(D) Asteroid (ग्रहिका))

 ANSWER ⇒ B

58. (A) शिमला

(B) ऊटी

(C) दार्जिलिंग

(D) आगरा

 ANSWER ⇒ D

59. (A) Foal (बछेड़ा)

(B) Hen (मुर्गी)

(D) Leveret (खरगोश शावक))

(C) Lamb (मेमना)

 ANSWER ⇒ B

BSSC CGL Practice set in hindi 2022

60. (A) 240

(B) 304

(D) 210

(C) 272

 ANSWER ⇒ D

61. (A) MTE

(B) SLE

(C) RKD

(D) UNG

 ANSWER ⇒ A

62. (A) Distress (दुःख)

(B) Sorrow (शोक)

(C) Fantasy (कल्पना)

(D) Disgust (घृणा)

 ANSWER ⇒ C

63. यदि एक कूट भाषा में MOTHER को NPUIFS लिखा जाता है, तो ZENITH को उसी कूट भाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) AFOGHJ
(B) BGPKVJ
(C) AFOJUI
(D) AFOGHI

 ANSWER ⇒ C

64. यदि एक कूट भाषा में DEMOCRACY को YCARCOMED लिखा जाता है, तो उसी फूट भाषा में PRESIDENT को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) EIETPRSDN
(B) NDSRPTEIE
(C) TNEDISERP
(D) RSDNPEIET

 ANSWER ⇒ C

निर्देश (प्रश्न 65 से 68 तक) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक दो पद लुप्त है है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें।

65. AN, BO, CP, DQ. ?

(A) EG
(B) ER
(C) EH
(D) EF

 ANSWER ⇒ B

66. 7,25, 61, 121,?

(A) 210
(B) 211
(C) 212
(D) 209

 ANSWER ⇒ B

67. C-3, E-5, G-7, 19, ?,?

(A) M-18, K-14
(C) X-24, M-21
(B) K-11, M-13
(D) 0-15, X-24

 ANSWER ⇒ B

68. 198, 202, 211, 227, ?

(A) 236
(B) 252
(C) 275
(D) 245

 ANSWER ⇒ B

69. मिट्टी के तेल (Kerosine Oil) का संघटन होता है?

(A) C1 – C5
(B) C5 – C11
(C) C11 – C16
(D) C16 – C18

 ANSWER ⇒ C

70. अंग्रेजी शब्दकोश में तीसरे स्थान पर कौन सा विकल्प आएगा?

(A) Monarchy
(B) Monastic
(C) Monetary
(D) Moneyed

 ANSWER ⇒ C

71. नीचे दिए गए शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए :

(1) Banquet
(2) Bangle
(3) Bandage
(4) Bantarn
(5) Bangalore

(A) 3, 2, 4, 5, 1
(B) 3, 5, 2, 1.4
(C) 3, 2, 1, 5, 4
(D) 3, 2, 5, 1, 4

 ANSWER ⇒ B

72. यदि Q का अर्थ योग करना है, J का अर्थ गुणा करना है, T का अर्थ घटाना है और K का अर्थ भाग देना है, वो 30 K 2 Q3 J 6 T 5 = ?

(A) 18
(B) 28
(C) 31
(D) 6

 ANSWER ⇒ B

73. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को बुनिए जो नीचे दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से नहीं बन सकता है। MERCHANDISE

(A) MESH
(B) DICE
(C) CHARM
(D) CHANCE

 ANSWER ⇒ D

74. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में PQR का क्रम, कितने बार ऐसा है कि Q अक्षर P तथा R के बीच में आया है? QMPNPQRROPONOPPQRPMQROPQRPPRRPQRP

(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3

 ANSWER ⇒ C

75. गत कल से अगले दिन से पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है। आज कौन-सा दिन है?

(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

 ANSWER ⇒ B

76. दक्षिण की ओर भाग रहा एक लड़का अपनी दाईं ओर घूमता है। और भागता है। फिर वह अपनी दाई ओर और अंत में अपनी बाई ओर घूमता है। अब वह किस दिशा में भाग रहा है?

(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

 ANSWER ⇒ B

77. किसी कोड भाषा में “Sue Re Nik” का अर्थ है She is brave. ‘Pi Sor Re Nik’ का अर्थ है She is always smiling और ‘Sor Re Zhi’ का अर्थ है is always cheerful ‘Smiling’ शब्द के लिए किस कोड का प्रयोग किया गया है?

(A) Nik
(B) Re
(C) Pi
(D) Sor

 ANSWER ⇒ C

78. अक्षर का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? -c-bd-cbcda-a-db-a

(A) daabbe
(B) bdbcba
(C) adabcd
(D) cdbbca

 ANSWER ⇒ C

79. कार्बन मोनो ऑक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H2 से कराने पर बनती है?

(A) ईथेन
(B) प्रोपेन
(C) इथिलीन
(D) मिथेन

 ANSWER ⇒ D

BSSC CGL Practice set question answer

80. यदि + का अर्थ ÷,- का अर्थ X, X का अर्थ + और ÷ का अर्थ-,  तो 45 + 9 – 3 x 15 ÷ 2 का मान है?

(A) 40
(B) 36
(C) 56
(D) 28

 ANSWER ⇒ D

81. यदि 16-2 = 2,930, 811 8 तो 64-4 = क्या होगा?

(A) 4
(B) 2
(C) 6
(D) 8

 ANSWER ⇒ A

82. यदि ASHA बराबर है 79 के तो VINAY + BHUSHAN = ?

(A) 211
(B) 200
(C) 144
(D) 180

 ANSWER ⇒D 

83. यदि किसी कूट भाषा में DICKINSON को 357950210 एवं ‘DIPP को 3566 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘PICNIC’ को कैसे लिखेंगे?

(A) 650757
(B) 657057
(C) 657507
(D) 560757

 ANSWER ⇒ B

84. 6 व्यक्ति A, B, C, D, E,F दो पंक्तियों प्रत्येक में तीन व्यक्ति बैठते हैं। यदि E किसी पंक्ति के अंत में नहीं है, D. F के बाएं एक को छोड़कर है, C एवं E अगल-बगल बैठते हैं एवं C, D के विकर्णतः सामने बैठते हैं और B एवं F अगल-बगल बैठते हैं, तदनुसार B के सामने कौन बैठा है?

(A) A
(B) E
(C) C
(D) D

 ANSWER ⇒ B

85. यदि किसी कूट भाषा में RATIONAL को RTANIOLA लिखा जाता है, तो उसी भाषा में TRIBAL को कैसे लिखेंगे?

(A) TIRLBA
(B) TIRABL
(D) TIRALB
(C) TRIALB

 ANSWER ⇒ A 

86. यदि रानी के पिता के चाचा, अनूप के पिता के पोते हैं तथा अनूप अपने पिता का इकलौता पुत्र है, तो अनूप का रानी से क्या संबंध है?

(A) दादा
(B) चाचा
(C) मामा
(D) परदादा

 ANSWER ⇒ D

87. ‘दण्डियन वार ऑफ इंडिपेन्डेन्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) बी. डी. सावरकर
(B) जे के ग्रालब्रेथ
(C) लियो टॉल्सटाय
(D) कैमरीन मेयो

 ANSWER ⇒ A

88. सेल (कोशिका) का ‘पावर प्लाण्ट’ किसे कहा जाता है.?

(A) राइबोसोम
(B) लाइसोसोम
(C) माइटोकॉण्डिया
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ C

89. यदि 38 + 15 = 66 और 29 + 36 = 99, तो 82 + 44 =?

(A) 77
(B) 88
(C) 80
(D) 94

 ANSWER ⇒ 

निर्देश (प्रश्न 90 से 91 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दो वक्तव्य दिए गए हैं जिसके आगे दो निष्कर्ष । और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य हैं चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए 10 वक्तव्य में से कौन-से निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं। अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए।

90. वक्तव्य 1. 60% सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए ?
2. श्री गोपाल एक सरकारी कर्मचारी है।

निष्कर्ष : I. श्री गोपाल हड़ताल पर गया।
II. श्री गोपाल हड़ताल में भाग नहीं लिया।

(A) केवल निष्कर्ष I लागू होता है।
(B) केवल निष्कर्ष II लागू होता है।
(C) निष्कर्ष I और II दोनों लागू होता है।
(D) न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II लागू होता है।

 ANSWER ⇒ D

91. वक्तव्य : 1. कुछ पक्षी बादल है।
2. कुछ घोड़ा पक्षी है।

निष्कर्ष : I. कुछ बादल पक्षी हैं।
II. कुछ घोड़ा बादल नहीं है।

(A) निष्कर्ष I लागू होता है।
(B) निष्कर्ष II लागू होता है
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II लागू होता है
(D) निष्कर्ष I और II में से कोई लागू नहीं होते हैं

 ANSWER ⇒ A

92. किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है ?

(A) विटामिन B
(B) विटामिन B2
(C) विटामिन B6
(D) विटामिन B12

 ANSWER ⇒ D

93. अवतल लेन्स से हमेशा कैसा प्रतिविम्ब बनता है ?

(A) वास्तविक और सीधा
(B) आभासी और सीधा
(C) आभासी और उल्टा
(D) वास्तविक और उल्टा

 ANSWER ⇒ B

94. रेशम कीटों की जैविकी से संबंधित है?

(A) सेरीकल्चर
(B) विटीकल्चर
(C) आबेरीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर

 ANSWER ⇒ A

95. निम्नलिखित में से वह सागर कौनसा है, जो भूबद्ध (Landlocked) है ?

(A) तिमोर सागर
(B) अराफुरा सागर
(C) ग्रीनलैण्ड सागर
(D) अरल सागर

 ANSWER ⇒ D

96. निद्रा के दौरान मनुष्य का रक्तचाप—

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) घटता-बढ़ता रहता है।
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

97. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) कॅल्सिफेरॉल
(B) रेटिनॉल
(C) फिलोक्विनोन
(D) टोकोफेरॉल

 ANSWER ⇒ D

98. अंशतः पानी में डूबी हुई छड़ी टूटी हुई प्रतीत क्यों होती है ?

(A) विवर्तन के कारण
(B) परावर्तन के कारण
(C) अपवर्तन के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ C

99. पंचतन्त्र कब लिखा गया था ?

(A) कुषाण काल में
(B) गुप्त काल में
(C) ब्राह्मण काल में
(D) मौर्य काल में

 ANSWER ⇒ B

BSSC CGL Previos Year Question

100. गंगैकोण्ड चोलपुरम का मंदिर बनवाया गया था-

(A) रामराज प्रथम द्वारा
(B) राजेन्द्र प्रथम द्वारा
(C) कुलोतुंग-I द्वारा
(D) आदित्य | द्वारा

 ANSWER ⇒ B

101. निम्नलिखित में से कौन विटामिन ए का सर्वोत्तम स्रोत है?

(A) गाजर
(B) बैंगन
(C) नींबू
(D) चावल

 ANSWER ⇒ A

102. भारत में जंगली गदहे (घोड़े खुर) निम्नलिखित में कहां जाते हैं?

(A) सुन्दरवन
(B) कच्छ के रण
(C) चार मरुभूमि
(D) असम के जंगल

 ANSWER ⇒ B

103. जब बैरोमीटर का परा अचानक गिर जाय तो यह किसका द्योतक है?

(A) गर्म मौसम
(B) सर्द मौसम
(C) आंधी या झंझावात की संभावना
(D) शुष्क मौसम

 ANSWER ⇒ C

104. निम्नलिखित में से कौन बायोस्फेयर रिजर्व या सुरक्षित जीवमंडल नहीं है?

(A) मन्नार की खाड़ी
(B) नीलगिरी
(C) सुन्दरबन
(D) काजीरंगा

 ANSWER ⇒ A

105. निम्नलिखित में से कौन पोलियो का कारण है?

(A) कवक
(B) वायरस
(C) कृमि
(D) बैक्टीरिया

 ANSWER ⇒ B

106. ज्वालामुखीय रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबंधित है?

(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक मेरा

 ANSWER ⇒ A

107. एलिसा जांच किस रोग की पहचान करती है?

(A) कैंसर
(B) टी.बी
(C) पोलियो वायरस
(D) एड्स

 ANSWER ⇒ D

108. अंगोरा ऊन किस पशु से प्राप्त किया जाता है?

(A) खरगोश
(B) लोमड़ी
(C) भेड़
(D) बकरी

 ANSWER ⇒ A

109. सबसे अधिक प्याज उत्पादन करने वाला राज्य है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तरप्रदेश

 ANSWER ⇒ C

110. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्लड ग्रुप सर्वव्यापक ग्राह्यता रखता है?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

 ANSWER ⇒ C

111. निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य-स्रोत लोहे का सर्वोत्तम स्रोत है?

(A) सेब
(B) चावल
(C) नारंगी
(D) गेहूं

 ANSWER ⇒ A

112. एक लोहे की गेंद पारद या मरकरी (Hg) से भरी बाल्टी में गिराई जाती है, तो

(A) यह बाल्टी की पेंदी में बैठ जाएगी
(B) यह पारे या पारद की सतह पर तैरंगी
(C) यह घुल जाएगी
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

113. 20 Hz से 20,000 Hz आवृत्ति की ध्वनि निम्नलिखित में क्या है?

(A) अल्ट्रासाउंड
(B) इन्फ्रासोनिक्स
(C) हाइपरसोनिक
(D) श्रव्य या ऑडिबल ध्वनि।

 ANSWER ⇒ D

114. तीन तत्व जिनका उपयोग रासायनिक उर्वरकों में सर्वाधिक होता है?

(A) नाइट्रोजन, सोडियम, सल्फर
(B) नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस
(C) नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सोडियम
(D) कैल्सियम, सोडियम, सल्फर

 ANSWER ⇒ B

115. दही का खट्टापन निम्नलिखित के कारण होता है :

(A) साइट्रिक एसिड
(B) लैक्टिक एसिड
(C) एसीटिक एसिड
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

116. डेसीबल का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके मापन के लिए होता है?

(A) प्रकाश की गति
(B) ऊष्मा को तीव्रता
(C) ध्वनि की तीव्रता
(D) रेडियो तरंगों की बारंबारता

 ANSWER ⇒ C

117. वायुमंडल में ट्रोपोस्फीयर के ऊपर कौन-सी परत पाई जाती है?

(A) स्ट्रेटोस्फीयर
(B) मेसोस्फीयर
(C) धर्मास्फीयर
(D) एक्सोस्फीयर

 ANSWER ⇒ A

118. कैल्सियम की आवश्यकता निम्नलिखित में किस निमित्त हैं?

(A) मांसपेशियों के कार्य करने
(B) खून जमने
(C) हड्डियों के विकास
(D) उपरोक्त सभी

 ANSWER ⇒ C

119. निम्नलिखित में कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है?”

(A) विटामिन-ए
(B) विटामिन-डी
(C) विटामिन-ई
(D) विटामिन-सी

 ANSWER ⇒ D

bihar ssc graduate level question paper 2015 pdf

120. बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 में दो ग्राम सभा की बैठकों के बीच अधिकतम कितनी अवधि निर्धारित है?

(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) तीन महीने
(D) चार महीने

 ANSWER ⇒ C

121 कॉलम X और Y का मिलान करें:

X                                           Y
1. कृष्णा                              A. अमरकंटक
11. गोदावरी                         B. सांगपो
III. ब्रह्मपुत्र                           C. नासिक
IV. नर्मदा                             D. महाबलेश्वर

दोनों कॉलमों का सही जोड़ा कौन सा है?
(A) IVA, III-B, II-C. ID.
(B) 1-C II-D, III – B, IV – A
(C) 1-C, II-D. III – A, IV – B
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

122. अपील को सुनवाई में ग्राम कचहरी में न्यूनतम पंचों को गणपूर्ति नियमतः क्या होनी चाहिए?

(A) पांच
(B) सात
(C) तीन
(D) नौ

 ANSWER ⇒ B

123. ग्राम सभा एक या अधिक संख्या में निगरानी समिति का गठन कर सकती है। इस समिति का गठन किनसे किया जा सकता है?

(A) वार्ड सदस्यों
(B) मुखिया, उप -मुखिया तथा वार्ड सदस्य
(C) कोई व्यक्ति जो ग्राम पंचायत का पद धारक हो
(D) ऐसे व्यक्तियों से जो ग्राम पंचायत के सदस्य न हों

 ANSWER ⇒ D

124. ग्राम पंचायत के चुने हुए सदस्य उप मुखिया का चुनाव करते हैं। उप मुखिया के निर्वाचन के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा वक्तव्य सही नहीं है?

(A) उप मुखिया के चुनाव में मुखिया मतदाता होगा
(B) निर्वाचन में मतों की बराबरी की स्थिति में विजेता का निर्णय लॉटरी द्वारा होगा
(C) राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में ग्राम पंचायत अपनी पहली बैठक में उप मुखिया का चुनाव करेगा
(D) उप मुखिया के निर्वाचन में मुखिया मतदाता नहीं होगा

 ANSWER ⇒ A

125. मुखिया स्वहस्ताक्षरित आवेदन देकर अपने पद का परित्याग कर सकता है। बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 के अंतर्गत उसे अपना आवेदन किसे प्रेषित करना होगा?

(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी
(B) उप विकास आयुक्त
(C) जिलाधिकारी
(D) जिला पंचायती राज पदाधिकारी

 ANSWER ⇒ D

126. भारतीय संविधान का कौन-सा प्रावधान दल-बदल निरोध से संबंध रखता है?

(A) अनुच्छेद-105
(B) दसवीं अनुसूची
(C) आठवीं अनुसूची
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

127. भारतीय संविधान की धारा 198 में धन विधेयक पारित करने की विधि प्रावधानित है। यदि विधान परिषद् धन-विधेयक को रोक लेता है तथा उसे वापस करने से मना कर देता है, तो कितने दिनों बाद इस विधेयक को दोनों सदनों से पारित माना जाएगा?

(A) 7 दिन
(B) 14 दिन
(C) 21 दिन
(D) 28 दिन

 ANSWER ⇒ B

128. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से संबंधित है। किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया?

(A) 46 वाँ संशोधन
(B) 42वाँ संशोधन
(C) 71 वाँ संशोधन
(D) 73वाँ संशोधन

 ANSWER ⇒ B

129. 74वें संविधान संशोधन का संबंध निम्नलिखित में किस संस्था से है?

(A) ग्राम पंचायत
(B) नगरपालिका
(C) जिला परिषद्
(D) कृषि उत्पाद बाजार समितियाँ

 ANSWER ⇒ B

bihar ssc cgl pravious year question answer in hindi

130. हाल में आंध्र प्रदेश से अलग कर एक नये राज्य तेलंगाना का गठन हुआ है। इससे भारतीय संविधान की किस सूची में परिवर्तन होता है?

(A) अनुसूची- एक
(B) अनुसूची-सात की राज्य सूची
(C) अनुसूची-नौ
(D) अनुसूची-दस

 ANSWER ⇒ A

131. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पार्टी है?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी)
(D) बहुजन समाज पार्टी

 ANSWER ⇒ D

132. प्रथम लोक सभा के स्पीकर कौन थे?

(A) जी. वी. मावलंकर
(B) गुरूदलाय सिंह ढिल्लों
(C) एम. ए. अय्यंगर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ A

133. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधानमंडल का ऊपरी सदन या विधान परिषद् नहीं है?

(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

 ANSWER ⇒ C

134. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। राज्य सभा की कितनी सीटें बिहार में है?

(A) 12
(B) 14
(C) 15
(D) 16

 ANSWER ⇒ D

135. 2011 की जनगणना में बिहार की अनुमानित आबादी है?

(A) 8 करोड़
(B) 9 करोड़
(C) 10 करोड़
(D) 14 करोड़

 ANSWER ⇒ C

136. सामान्यतया विधान मंडल के ऊपरी सदन के सदस्यों की कुल संख्या निचले सदन की कुल संख्या की-

(A) एक चौथाई होनी चाहिए
(B) एक तिहाई होनी चाहिए।
(C) 1 होनी चाहिए 5
(D) आधी होनी चाहिए

 ANSWER ⇒ B

137. बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं? (1-1-15 तक )

(A) 40
(B) 35
(C) 38
(D) 39

 ANSWER ⇒ C

138. मैकमोहन रेखा भारत और चीन की सीमा तय करती है। डूरंड रेखा किन दो देशों की सीमा तय करती है?

(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और अफगानिस्तान
(D) भारत और म्यांमार

 ANSWER ⇒ A

139. फीफा विश्वकप 2014 का आयोजन किस देश में हुआ?

(A) जर्मनी
(C) अर्जेन्टीना
(B) फ्रांस
(D) ब्राजील

 ANSWER ⇒ D

140. ब्लड कैंसर को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है :

(A) ल्यूकोडर्मा
(B) ल्यूकेमिया
(C) एनीमिया
(D) हीमोफीलिया

 ANSWER ⇒ B

141. मंगलयान 5 नवंबर, 2013 को श्री हरिकोटा से प्रक्षेति किया गया था। श्रीहरिकोटा किस राज्य में अवस्थित है :

(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश

 ANSWER ⇒ D

142. उस देश को इंगित करें जहां से ब्रह्मपुत्र नदी नहीं गुजरती है।

(A) म्यांमार
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) भारत

 ANSWER ⇒ A

143. सायना नेहवाल किस खेल से जुड़ी है?

(A) तीरंदाजी
(B) टेनिस
(C) बैडमिंटन
(D) कुश्ती

 ANSWER ⇒ C

144. कीनन स्टेडियम किस शहर में अवस्थित है?

(A) कटक
(B) रायपुर
(C) कोलकाता
(D) जमशेदपुर

 ANSWER ⇒ D

145. फिजी की राजधानी कौन-सी है?

(A) सूवा
(B) पोर्ट लुईस
(C) किंग्सटन
(D) परामारिबो

 ANSWER ⇒ A

146. शूद्रक ने ‘मृच्छकटिकम्’ नामक प्रसिद्ध नाटक की रचना की जो संस्कृत भाषा में थी। मृच्छकटिकम् का अर्थ होता है?

(A) छोटी चिड़िया
(C) छोटी मछली
(B) मिट्टी की छोटी गाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER ⇒ B

147. कुचिपुड़ी किस प्रदेश का लोक नृत्य है ?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

 ANSWER ⇒ C

148. निम्नलिखित पुस्तकों में कौन-सी पुस्तक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नहीं है?

(A) गोदान
(B) गबन
(C) गोरा
(D) रंगभूमि

 ANSWER ⇒ C

149. वर्ष 2014 के लिए भारत रत्न पुरस्कार निम्नलिखित में से किन्हें मिला?

(A) एस. आर. तेंदुलकर और पी. वी. नरसिम्हा राव
(B) एस. आर. तेंदुलकर और एन.टी. रामा राव
(C) एस.आर. तेंदुलकर और प्रो. सी. एन. आर. राव
(D) एस. आर. तेंदुलकर और नागेश्वर राव

 ANSWER ⇒ C

bssc cgl previous year question 2015 pdf download

150. भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन, एक फिल्म है जो हाल में प्रदर्शित हुई है और औद्योगिक दुर्घटना पर आधारित है। 3 दिसंबर, 1984 को भोपाल में, कौन सी गैस का रिसाव वास्तव में हुआ था?

(A) क्लोरीन
(B) अमोनिया
(C) मिथाइल आइसो सायनेट
(D) बोरोन ट्राई-क्लोराइड

 ANSWER ⇒ C

BSSC CGL Practice Set Gk in Hindi Exam 2022 :- दोस्तों आप सभी को नीचे सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है जो Bihar SSC CGL 3rd Exam 2022 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप इस बार Bihar SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इससे अवश्य पढ़ें। BSSC CGL Practice Set Gk in Hindi Exam 2022

Bihar CGL GK/GS Practices Set

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11

12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15
16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20

Bihar SSC CGl 3rd Question Answer 

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 

BSSC CGL Practice Set Gk in Hindi Exam 2022 | bssc cgl practice set in hindi pdf | eduteria bssc cgl practice set pdf | bssc cgl practice set book | bssc cgl practice set pdf download in hindi

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *