Bihar SSC CGl Question Answer :- Bihar Staff Selection commission combined Graduate Level Exam का फॉर्म भरे है और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में Bihar SSC 3rd CGl GK GS Question Answer, Bihar SSC CGl GK GS Practice Set उपलब्ध करा रहा हूँ। BSSC CGL GK GS model paper 2022 hindi, अगर आपको Bihar sachivalaya previous question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। Bihar ssc 3rd cgl practice set, bihar ssc cgl previous year question paper pdf ,bihar ssc question bank in hindi pdf
BPSC बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
bihar ssc cgl previous year question paper pdf
1. जनगणना 2011 के अनुसार बिहार का लिंगानुपात क्या है?
(A) 954
(B) 919
(C) 933
(D) 918
ANSWER ⇒ D |
2. हिन्दी साहित्य में किसे सर्वप्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?.
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) निर्मल वर्मा
(D) रामधारी सिंह दिनकर
ANSWER ⇒ A |
3. यदि किसी वर्ष में 26 अगस्त को बुधवार है तो उस महीने में कितने सोमवार होंगे?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5
ANSWER ⇒ D |
4. प्रोड्यूसर गैस एक मिश्रण है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड तथा हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस तथा फॉस्फोरस
(C) कार्बन तथा हाइड्रोजन गैस
(D) कार्बन मोनोक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस
ANSWER ⇒ D |
5. यदि X, Y से 20 प्रतिशत कम है तो ४ X से कितना प्रतिशत अधिक है?
(A) 28%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 30%
ANSWER ⇒ C |
6. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा खींची गयी है?
(A) 90° देशान्तर
(B) 100° देशान्तर
(C) 180° देशान्तर:
(D) 180° अक्षांश
ANSWER ⇒ C |
7. नीचे दिए गए विकल्पों में से बेमेल ज्ञात करें—
(A) व्हेल
(B) डॉल्फिन
(C) कोयल
(D) शार्क
ANSWER ⇒ C |
8. तीन कारों की चाल का अनुपात 3: 4:5 है। एक समान दूरी तय करने में लगने वाले समय का अनुपात क्या है?
(A) 20: 12 : 15
(B) 20 : 15 : 12
(C) 5 : 4 : 3
(D) 3 : 4 : 5
ANSWER ⇒ C |
9. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही जोड़े को चुनें:- गाय : बछवा :: ?
(A) ज्वार : बकरा
(B) भेड़: मेमना
(C) बत्तखों का झुण्ड : चूजा
(D) घुरघुराहट सूअर
ANSWER ⇒ B |
10. 9 संख्याओं का औसत 20 है। यदि एक संख्या 18 है तथा इसे 36 में बदल दिया जाता है तो नई औसत क्या होगी?
(A) 28
(B) 22
(C) 29
(D) 38
ANSWER ⇒ B |
11. यदि 5 वर्ष का साधारण व्याज मूलधन का 40 प्रतिशत के बराबर है तो कितने वर्षों में ब्याज अपने मूलधन के बराबर होगा?
(A) 12 वर्ष
(B) 14 वर्ष 6 माह
(C) 14 वर्ष
(D) 12 वर्ष 6 माह
ANSWER ⇒ D |
12. हाइपोकैलमिया किसकी कमी से होता है?
(A) थायमिन
(B) पोटैशियम
(C) सोडियम
(D) कोबालामिन
ANSWER ⇒ B |
13. नीचे दिए गए विकल्पों में से मेल करें
(A) 10 – 25
(B) 16 – 42
(C) 14 – 35
(D) 12 – 30
ANSWER ⇒ B |
14. एक गाँव की जनसंख्या में 10 प्रतिशत कमी होती है। 2 वर्ष पूर्व गाँव की जनसंख्या 12,500 थी तो वर्तमान में जनसंख्या क्या है?
(A) 10,125
(B) 10,500
(C) 10,305
(D) 10,000
ANSWER ⇒ A |
15. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?
(A) अनुच्छेद 316
(B) अनुच्छेद 320
(C) अनुछेद 315
(D) अनुच्छेद 312
ANSWER ⇒ C |
16. ईरान की तेल राजधानी है-
(A) तेहरान
(B) लाली
(C) फर्मानशाह
(D) अवादान
ANSWER ⇒ D |
17. पेनिसिलियम उदाहरण है?
(A) पौधा
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) लाइकेन
ANSWER ⇒ B |
18. किसको ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है?
(A) पुस्तकालय
(B) आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए नियोजन
(C) परिवार कल्याण
(D) सामाजिक वानिकी एवं कृषि वानिको
ANSWER ⇒ B |
19. दूरबीन के खोजकर्ता कौन है?
(A) लेको दुओ फारेस्ट
(B) हेन्ज लिप्परसेव
(C) मोर्स
(D) वाल्टर हट
ANSWER ⇒ B |
20. हल करें। 6742 x 9999 =?
(A) 67413258
(B) 672341358
(C) 54412388
(D) 67412388
ANSWER ⇒ A |
Bihar SSC 3rd CGl GK GS Practice Set
21. गन्ना प्रजनन संस्थान कहाँ अवस्थित है?
(A) कोयम्बटूर
(B) कोचीन
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
ANSWER ⇒ A |
22. किस युक्ति में अस्थाई चुम्बक का उपयोग होता है?
(A) दिक्सूचक
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) डायनेमो
(D) लाउडस्पीकर
ANSWER ⇒ C |
23. रमेश, महेश से दुगुना तेज काम करता है। यदि महेश इस काम को 12 दिन में पूरा कर सकता है तो रमेश और महेश दोनों एक साथ मिलकर कितने दिनों में काम को पूरा कर सकते हैं?
(A) 10 दिन
(B) 6 दिन
(C) 4 दिन
(D) 7 दिन
ANSWER ⇒ C |
24. नीचे दिए गए श्रृंखला में अगली अक्षर ज्ञात करें- Z, W, T, Q. N..?…
(A) K
(B) M
(C) P
(D) J
ANSWER ⇒ A |
25. केंद्रीय लेजिस्लेटिव एसेम्बली में बम किसने फेंका था?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) राजेन्द्र लाहिड़ी
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) सूर्य सेन
ANSWER ⇒ C |
26. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही संख्या का चयन करें 9 : 6 :: ? : 4
(A) 6
(B) 3
(C) 5
(D) 4
ANSWER ⇒ A |
27. यदि GM = 120 PM = 87, वो CM = ?
(A) 160
(B) 178
(C) 130
(D) 60
ANSWER ⇒ A |
28. दीप्ति, महेश को पुत्री है। महेश, पवन के पिता हैं और विपिन पवन का भाई है तो विपिन दीप्ति से कैसे संबंधित है?
(A) वाचा
(B) भतीजा
(C) वहन
(D) भाई
ANSWER ⇒ D |
29. यदि संतोष, रंजन से कम तेज दौड़ता है तथा रंजन, पवन से तेज दौड़ता है, राजू, मोहन से तेज दौड़ता है, परंतु रंजन से कम तो सबसे तेज कौन दौड़ता है?
(A) पवन
(B) राज्
(C) संतोष
(D) रंजन
ANSWER ⇒ D |
30. नीचे दिए गए विकल्पों में से बेमेल जोड़ा संख्या ज्ञात करें-
(A) 75 – 87
(B) 82 – 94
(C) 51 – 63
(D) 67 – 71
ANSWER ⇒ D |
31. पुरुष एकल ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपेन सुपर सीरीज 2017 का विजेता है?
(A) ताकेशी कमुरा
(B) श्रीकांत किदाम्बी
(C) सोन वान हो
(D) ली चोंग वेई
ANSWER ⇒ B |
32. किसे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है?
(A) इस्रो
(B) कर्ण सिंह
(C) मनमोहन सिंह
(D) एन्जेला मर्केल
ANSWER ⇒ C |
33. द्वितीय जैन संगीति की अध्यक्षता की गयी :
(A) नागार्जुन
(B) स्थूलभह
(C) देवर्धिक्षमा श्रवण
(D) भद्रबाहु
ANSWER ⇒ C |
34. भारत में प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) तमिलनाडु
ANSWER ⇒ C |
35. नीचे दिए गए विकल्पों में से ही अक्षर का चयन करें: – DEIR : FGRI :: HIMN : ?
(A) RHNM
(B) JKNM
(C) KJNM
(D) JKMN
ANSWER ⇒ B |
36. पाहुल प्रणाली शुरू किया था :
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु नानक
(C) अर्जुन देव
(D) तेग बहादुर
ANSWER ⇒ A |
37. वर्ष 2015-16 में भारत में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
ANSWER ⇒ C |
38. A और B के वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 4 है। दो वर्ष पूर्व उनके अनुपात 4: 3 थी तो A की वर्तमान आयु ज्ञात करें।
(A) 14 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 8 वर्ष
ANSWER ⇒ B |
39. लाइपेज परिवर्तित करता है:
(A) इमल्शी बसाओं को ग्लिसरीन में
(B) स्टार्च को घुलनशील शर्करा में
(C) सुक्रोज को ग्लूकोज में
(D) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
ANSWER ⇒ A |
40. “जन्तर-मंतर” बनवाया है-
(A) सवाई जय सिंह ने
(B) अमर सिंह ने
(C) औरंगजेब ने
(D) राजा जय सिंह ने
ANSWER ⇒ A |
BihaR CGL 3 Practice Set 2022
41. एक सुबह सूर्योदय के पश्चात् प्रतिभा एक खंभे की तरफ मुँह करके खड़ी थी। खंभे की छाया प्रतिभा के बायीं तरफ आगे दिख रही थी तो प्रतिभा किस दिशा की ओर मुँह करके खड़ी थी?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) पूरब
(D) दक्षिण
ANSWER ⇒ B |
42. यदि किसी निश्चित कोड में BASIC को DDULE के रूप में लिखा जाता है तो LEADER को उसी कोड में कैसे लिखेंगे?
(A) NHCGGU
(B) HODGHU
(C) GODFHT
(D) NGCFGT
ANSWER ⇒ A |
43. किसने “इंडिया स्ट्रगल फॉर फ्रीडम, पॉलीटिकल, सोशल एण्ड इकोनॉमिक” शीर्षक पुस्तक लिखी?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जाकिर हुसैन
(D) सुभाष चन्द्र बोस
ANSWER ⇒ A |
44. एक गाँव में 30 प्रतिशत महिलाएँ अशिक्षित है परंतु गाँव की कुल जनसंख्या 6000 है, जिसमें पुरुष एवं महिलाओं का अनुपात 1/2, 1/3 क्रमश: है। तो कुल अशिक्षित महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 720
(B) 840
(C) 600
(D) 1800
ANSWER ⇒ A |
45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य वित्त आयोग का प्रावधान बनाया गया है?
(A) अनुच्छेद 243 (G)
(B) अनुच्छेद 243 (J)
(C) अनुच्छेद 243 (I)
(D) अनुच्छेद 243 (K)
ANSWER ⇒ C |
46. जनगणना 2011 के अनुसार ग्रामीण जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस राज्य में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) बिहार
ANSWER ⇒ C |
47. कोई धन साधारण ब्याज की दर पर 6 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। तो यह अपने से चार गुनी कितने वर्षों में होगा ?
(A) 20 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 12 वर्ष
ANSWER ⇒ C |
48. अरल सागर अवस्थित है?
(A) किर्गीजस्तान और तजाकिस्तान
(B) तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान
(C) कजाकिस्तान और किर्गीजस्तान
(D) कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान
ANSWER ⇒ D |
49. एक परीक्षा में 70 प्रतिशत छात्र गणित में, 80 प्रतिशत छात्र भूगोल में और 160 छात्र दोनों विषयों में उत्तीर्ण हैं, तो कुल छात्रों की संख्या ज्ञात करें।
(A) 340
(B) 360
(C) 420
(D) 320
ANSWER ⇒ D |
50. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे :
(A) फिरोजशाह मेहता
(B) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) एलेन ओक्टेवियन हाम
ANSWER ⇒ D |
51. इनमें से कौन विद्युत का सबसे बेहतर सुचालक है?
(A) चाँदी
(B) लोहा
(C) ग्रेफाइट
(D) तांबा
ANSWER ⇒ A |
52 . ‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की?
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) अबुल फजल
(D) गुलबदन बेगम
ANSWER ⇒ D |
53. एक कक्षा के 45 विद्यार्थियों में सपना का स्थान नीचे से 9वां है जबकि प्रियंका का स्थान ऊपर से 11 वां है, निभा का स्थान दोनों के एकदम बीच में है तो सपना का स्थान निभा से कौन-सा है?
(A) 12वां
(B) 14वां
(C) 15वां
(D) 13वां
ANSWER ⇒ D |
54. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में किस क्रिकेटर ने पहली बार तीन दोहरा शतक बनाया?
(A) चेतेश्वर पुजारा
(B) विराट कोहली
(C) एम.एस. धोनी
(D) रोहित शर्मा
ANSWER ⇒ D |
55. सड़क के परावर्तित लैम्प में क्या उपयोग होता है?
(A) पारदर्शक दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
ANSWER ⇒ C |
56. नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें:
(i) कहानी
(ii) पुरस्कार
(iii) लेखक
(iv) उपन्यास
(v) प्रकाशन
(A) iii, i, iv, v, i
(C) i, iii, iv, ii, v
(B) v, iii, iv, i, ii
(D) i, ii, v, iv, ill
ANSWER ⇒ A |
57. नीचे दिये गये शृंखला में अगली लुप्त संख्या ज्ञात करें— 50, 66, 146, 171,…?…
(A) 217
(B) 296
(C) 391
(D) 191
ANSWER ⇒ B |
58. नीचे दिए गए विकल्पों में से बेमेल ज्ञात करें :
(A) गुलजारीलाल नन्दा
(B) मनमोहन सिंह
(C) इन्दिरा गांधी
(D) राजीव गांधी
ANSWER ⇒ A |
59. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं
(A) कोटा
(B) बाडमेर
(C) जैसलमेर
(D) चुरु
ANSWER ⇒ A |
60. एक डीलर लागत मूल्य पर अपनी वस्तु बेचने का दावा करता है, परंतु वह एक किलोग्राम के बदले 960 ग्राम भार का प्रयोग करता है, तो डीलर को कितने प्रतिशत लाभ होता है?
(A) 55/6 %
(B) 25/6 %
(C) 25/4 %
(D) 49/6 %
ANSWER ⇒ B |
Bihar SSC CGl 3rd Question Answer
61. प्रकाश की चाल पानी में क्या होती है?
(A) 2.50 x 108 m/s
(B) 2.15 x 108 m/s
(C) 2.75 x 108 m/s
(D) 2.25 x 108 m/s
ANSWER ⇒ D |
62. नीचे दिए गए शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करें:
(i) सप्ताह
(ii) प्रतिदिन
(iii) महीना
(iv) घण्टा
(v) वार्षिक
(A) iv, lil, v, i, ii
(B) iv, ii, i, iii, v
(C)iv, i, iii, ii, v
(D) i, ii, iv, iii, v
ANSWER ⇒ B |
63. ग्रीनोकाइट एक अयस्क है :
(A) बेरियम
(B) कैडमियम
(C) जस्ता
(D) क्रोमियम
ANSWER ⇒ B |
64. किस राज्य में गेहूँ का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है ?.
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
ANSWER ⇒ C |
65. न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(A) शंघाई
(B) बीजिंग
(C) सिंगापुर
(D) नई दिल्ली
ANSWER ⇒ A |
66. A, B, C, D और E पाँच लगातार विषम संख्या हैं जबकि A और D का योग 148 है तो C का मूल्य क्या होगा?
(A) 75
(B) 77
(C) 71
(D) 73
ANSWER ⇒ A |
67. यदि 16 किसी प्राकृतिक संख्या की सूची में जोड़ दिया जाता है, तो उसके औसत में 3 वृद्धि हो जाती है। जब 14 नई सूची में शामिल किया जाता है, तो उस नये सूची का औसत 1 कम हो जाता है। मूल सूची में कितनी संख्याएँ थी?
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 4
ANSWER ⇒ B |
68. नीचे दिए गए श्रृंखला में अगली लुप्त संख्या ज्ञात करें— 3, 6, 6, 8, 10, 11, 15, …?…
(A) 15
(B) 18
(C) 20
(D) 19
ANSWER ⇒ A |
69. मांस के लिए बकरी का कौन-सा नस्ल प्रसिद्ध है?
(A) बोटल
(B) सुरती
(C) जमुनापारी
(D) ब्लैक बंगाल
ANSWER ⇒ D |
70. यदि 5367 = 6524, 8327 = 6127, 6342 =
(A) 5231
(B) 2315
(C) 1325
(D) 1523
ANSWER ⇒ C |
71. उकाई परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) ताप्ती नदी
(B) साबरमती नदी
(C) माही नदी
(D) नर्मदा नदी
ANSWER ⇒ A |
72. भारत में दूसरी सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
(A) ताप्ती
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
ANSWER ⇒ C |
73. A, B और C का औसत उम्र 40 वर्ष है। यदि A और B का औसत उम्र 35 वर्ष है तथा B और C का औसत उम्र 42 है तो B का उम्र क्या है?
(A) 34 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 36 वर्ष
ANSWER ⇒ A |
74. कौन-सा स्थान कोयला के लिए प्रसिद्ध है?
(A) वेस्टफेलिया
(B) फिरूना
(C) किम्बरले
(D) क्रिवाय रोग
ANSWER ⇒ A |
75. बोरॉन एक है—
(A) अधातु
(B) उपधातु
(C) समस्थानिक
(D) धातु
ANSWER ⇒ B |
76. यदि दूध को चीनी कहते हैं, शराब को दूध, चीनी को संतरा और शहद को सेव कहते हैं, तो सेहत के लिए क्या हानिकारक है?
(A) सेव
(B) दूध
(C) चीनी
(D) सन्तरा
ANSWER ⇒ B |
77. किस संविधान संशोधन द्वारा मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया है?
(A) 71वां संविधान संशोधन अधिनियम
(B) 96वां संविधान संशोधन अधिनियम
(C) 94वां संविधान संशोधन अधिनियम
(D) 92वां सविधान संशोधन अधिनियम
ANSWER ⇒ D |
78. माँग वक्र प्रदर्शित करता है की कीमत और माँग की मात्रा में—
(A) केवल प्रत्यक्ष संबंध है
(B) प्रत्यक्ष रूप से अनुपातिक सम्बन्ध है तथा प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित भी है
(C) व्युत्क्रमानुपाती सम्बन्ध है और प्रतिलोम सम्बन्ध भी है
(D) केवल प्रतिलोम संबंध है
ANSWER ⇒ B |
79. राष्ट्रीय गोकुल मिशन शुरू किया गया :
(A) जुलाई 2014
(B) जुलाई 2015
(C) नवम्बर 2014
(D) अक्टूबर 2015
ANSWER ⇒ A |
80. गांधी इरविन समझौता कब हुआ था?
(A) अप्रैल 1930
(B) 8 मार्च, 1931
(C) 11 मार्च, 1931
(D) 5 मार्च, 1931
ANSWER ⇒ D |
Bihar SSC 3rd CGl GK GS Question Answer
81. “विजय स्तम्भ” बनवाया है :
(A) महाराणा प्रताप ने
(B) जय सिंह ने
(C) राणा कुम्भा ने
(D) चन्द्रगुप्त ने
ANSWER ⇒ C |
82. नियत लागत इस नाम से जाना जाता है?
(A) विशिष्ट लागत
(B) प्रत्यक्ष लागत
(C) मूल लागत
(D) ऊपरी लागत
ANSWER ⇒ D |
83. तीन लगतार प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग 1877 है तो मध्य की संख्या ज्ञात करें।
(A) 20
(B) 25
(C) 28
(D) 34
ANSWER ⇒ B |
84. ध्वनि की तीव्रता निर्भर नहीं करती है:
(A) स्रोत की दूरी पर
(B) तरंग की आवृत्ति पर
(C) ध्वनि का तारत्व पर
(D) स्रोत के आकार पर
ANSWER ⇒ B |
85. नीचे दिये गये श्रृंखला में अगलो अक्षर समूह को ज्ञात करें :- ZBX, YDV, XFT. …….
(A) WRH
(B) WGS
(C) WGP
(D) WHR
ANSWER ⇒ D |
86. नीचे दिए गए श्रृंखला में गलत संख्या को चुनें :- 4, 7, 18, 54, 219
(A) 54
(B) 18
(C) 219
(D) 7
ANSWER ⇒ B |
87. विद्युत क्षमता का एस.आई. मात्रक क्या है?
(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) कूलॉम्ब
(D) फैराड
ANSWER ⇒ D |
88. “ग्रेट सैन्डी” मरुस्थल कहाँ अवस्थित है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यू.एस.ए.
ANSWER ⇒ C |
89. माचिस के निर्माण में किसका उपयोग होता है?
(A) लाल फॉस्फोरस
(B) बैंगनी फॉस्फोरस
(C) फॉस्फीन
(D) पीला फॉस्फोरस
ANSWER ⇒ A |
90. सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1953
(D) 1952
ANSWER ⇒ D |
91. A और B विवाहित दम्पत्ति है, C और D भाई हैं, C, B का भाई है तो D, A से कैसे संबंधित है?
(A) पुत्र
(B) साला
(C) भाई
(D) भतीजा
ANSWER ⇒ B |
92. चाँदी, पानी से 19 गुना भारी है, जबकि ताँबा, पानी से 9 गुना भारी है। इसका एक मिश्रधातु प्राप्त करने के लिए चाँदी में किस अनुपात में ताँबा मिलाया जाये कि पानी से यह 15 गुना भारी हो?
(A) 2 : 3
(B) 3 : 2
(C) 3 : 1
(D) 1 : 3
ANSWER ⇒ B |
93. भारत में चालू उपभोग के स्तर में वृद्धि के कारण एक कौन-सा भावी परिणाम होने वाला है?
(A) भविष्य में मन्द आर्थिक विकास की दर में कोई परिवर्तन नहीं
(B) हमारे आर्थिक विकास की दर में कोई परिवर्तन नहीं
(C) भविष्य में अधिक आर्थिक विकास
(D) भविष्य में अधिक पूंजी संचय
ANSWER ⇒ C |
94. चम्बई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा डॉलेक्स- 30 कब शुरू किया गया?
(A) जुलाई 2002
(B) जुलाई 2001
(C) जुलाई 2004
(D) जुलाई 2000
ANSWER ⇒ B |
95. रमेश कीमत के 10 प्रतिशत छूट पर कार खरीदता है और कीमत से 20 प्रतिशत ऊंची दर पर उसे बेचता है। तो रमेश का लाभ प्रतिशत क्या है?
(A) 66%
(B) 28%
(C) 30%
(D) 33%
ANSWER ⇒ D |
96. यदि A + B का आशय A, B का भाई है, A x B का आशय ⇒A, B का पिता है, A – B का आशय ⇒ A, B की बहन है, तब निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण प्रदर्शित करता है कि ‘S’, ‘T’ की है?
(A) T + M X S – K
(B) K – S X M + T
(C) T x M + S – K
(D) T x S + M – K
ANSWER ⇒ A |
97. The Accidental Prime Minister के लेखक हैं—
(A) संजय बारू
(B) सोहन सिंह
(C) शशि थरूर
(D) मृदुला गर्ग
ANSWER ⇒ A |
98. मिश्रित अर्थव्यवस्था उस आर्थिक प्रणाली का सन्दर्भ सूचक है. जिसमें
(A) अर्थव्यवस्था, विदेशी सहयोग द्वारा कार्य करती है।
(B) केवल निजी क्षेत्र, सरकारी नियंत्रण के अन्तर्गत कार्य करता है।
(C) सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र दोनों साथ-साथ काम करते हैं।
(D) किसी प्रकार का विदेशी निवेशस, अनुमत नहीं होता
ANSWER ⇒ C |
99. निम्नलिखित में से अनाज की शराब कौन-सी है?
(A) परिशोधित स्पिरिट
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) बेन्जीन अल्कोहल
(D) इथाइल अल्कोहल
ANSWER ⇒ D |
100. A का स्थान कक्षा में 5वां है, B का स्थान अंतिम से 8वां है। यदि C का स्थान A से 6वां है तथा A और B के बीच में है तो कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 23
(B) 22
(C) 21
(D) 24
ANSWER ⇒ D |
Bihar SSC CGl GK GS Practice Set
101. रॉटरडम किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) तेल रिफाइनिंग
(B) ऑटोमोबाइल्स
(C) जलयान निर्माण
(D) हीरा पॉलिशिंग
ANSWER ⇒ C |
102. निम्नलिखित चुनाव चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा/विधान सभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है ?.
(A) हाथ
(B) कमल
(C) चक्र
(D) हाथी
ANSWER ⇒ C |
103. लक्षद्वीप की राजधानी है?
(A) कवारती
(B) मिनिकॉय
(C) अमिनदीवी
(D) पोर्टब्लेयर
ANSWER ⇒ A |
104. किसी निश्चित भाषा में 1 x 2 x 3 का आशय He help me’. 2 x 3 x 4 का आशय They help me’ और 3 x 4 x 5 का आशय They help you’ है तो 3 का कोड ज्ञात करें।
(A) help
(B) they
(C) you
(D) me
ANSWER ⇒ A |
105. महानगरीय नियोजन समिति संबंधित है :
(A) अनुच्छेद 234 ZE
(B) अनुच्छेद 243 ZD
(C) अनुच्छेद 234 ZD
(D) अनुच्छेद 243 ZE
ANSWER ⇒ D |
106. पद्म भूषण अवार्ड 2018 से किसे सम्मानित किया गया?
(A) शारदा सिन्हा
(B) इलैया राजा
(C) दामोदर गणेश बापट
(D) अरूप कुमार दत्ता
ANSWER ⇒ A |
107. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही संख्या का चयन करें 1234 4132: 6782: ?
(A) 2687
(B) 2876
(C) 7628
(D) 8762
ANSWER ⇒ A |
108. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(A) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा
(B) संवैधानिक संशोधन द्वारा
(C) कार्यपालक आदेश द्वारा
(D) संसदीय विधान द्वारा
ANSWER ⇒ D |
109. विद्युत हीटर में उपयोग होता है :
(A) टिन का एलिमेन्ट
(B) जस्ता का एलिमेन्ट
(C) नाइक्रोम का एलिमेन्ट
(D) लोहे का एलिमेन्ट
ANSWER ⇒ C |
110. राधा 7 किलोमीटर पश्चिम दिशा की ओर जाती है, तब दायीं ओर मुड़ती है और 3 किलोमीटर जाती है और फिर दायीं ओर मुड़ती है और 9 किलोमीटर जाती है तो अब वह आरम्भिक बिन्दू से किस दिशा में है?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
ANSWER ⇒ C |
111. यदि किसी निश्चित कोड में CAMEL को 68546 के रूप में लिखा जाता है तो PROOF का कोड क्या होगा?
(A) 23993
(B) 92443
(C) 29334
(D) 29333
ANSWER ⇒ D |
112. सौरमंडल में हाल में खोजे गये सबसे बाहरी “क्षुद्रग्रह ” (Planetoid) को क्या नाम दिया गया है ?
(A) क्वार्क
(B) जीनॉन
(C) सेडना
(D) ऐस्टेरिक्स
ANSWER ⇒ C |
113. चूहे के विष में किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) जिंक सल्फेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) जिंक सल्फाइड
(D) जिंक फास्फाइड
ANSWER ⇒ D |
114. 200 और 300 के बीच कितने तीन अंक की संख्या है, जिसके प्रथम और अंतिम संख्या 2 है?
(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 10
ANSWER ⇒ D |
115. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र कहाँ अवस्थित है?
(A) तिरुवनंतपुरम्
(B) हासन
(C) श्रीहरिकोटा
(D) बेंगलुरू
ANSWER ⇒ A |
116. नीचे दिए गए विकल्पों को चुनकर श्रृंखला को पूरा करें :- ab_bbc_c_ab_ab_b
(A) cacac
(B) ccaab
(C) caccc
(D) bcaca
ANSWER ⇒ A |
117. “अनहैप्पी इंडिया” शीर्षक पुस्तक को किसने लिखी?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) बिपिन चन्द्र पाल
(D) लाला लाजपत राय
ANSWER ⇒ D |
118. पोलियो किसके कारण होता है?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
ANSWER ⇒ D |
119. “निकट तारा ग्रह” किसे कहा जाता है?
(A) बृहस्पति
(B) शनि
(C) शुक्र
(D) मंगल
ANSWER ⇒ C |
120. किस शैवाल का उपयोग कृत्रिम लकड़ी बनाने में होता है?
(A) सारगासम
(B) एलीजन
(C) कैराइस
(D) लेमिनेरिया
ANSWER ⇒ B |
bssc previous year question paper pdf
121. होमुंज जलसन्धि जोड़ती है।
(A) ओमान की खाड़ी और मासिरा की खाड़ी
(B) ओमान की खाड़ी और बहरीन की खाड़ी
(C) लाल सागर और अदन की खाड़ी
(D) ओमान की खाड़ी और पर्शियन खाड़ी
ANSWER ⇒ D |
122. विश्व हॉकी लीग 2016-17 किस देश ने जीता?
(A) पाकिस्तान
(B) अर्जेंटीना
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया
ANSWER ⇒ D |
123. जिस तरह हृदय का संबंध रक्त से है उसी तरह फेफड़े का संबंध है :
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) जलवाष्प
(C) ऑक्सीजन
(D) वायु
ANSWER ⇒ C |
124. इण्डियन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1876
(B) 1884
(C) 1875
(D) 1867
ANSWER ⇒ A |
125. बुद्ध के जन्म का प्रतीक क्या है?
(A) कमल और साँड
(B) घोड़ा
(C) बोल
(D) बोधिवृक्ष
ANSWER ⇒ A |
126. अपने पद से इस्तीफा देने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) मोरारजी देसाई
(C) चन्द्र शेखर
(D) चरण सिंह
ANSWER ⇒ B |
127. 73वाँ संविधान संशोधन विधेयक 1992 कब लागू किया गया?
(A) 1 जून, 1994
(B) 24 अप्रैल, 1994
(C) 2 अक्टूबर, 1993
(D) 24 अप्रैल, 1993
ANSWER ⇒ D |
128. यदि कोई धनराशि का चक्रवृद्धि ब्याज एवं साधारण ब्याज के बीच 20 प्रतिशत वार्षिक दर से 4 वर्षों में अंतर ₹ 684 है, तो वह धनराशि ज्ञात करें।
(A) ₹5,000
(B) ₹2,500
(C) ₹3,500
(D) ₹4,500
ANSWER ⇒ B |
129. कौन चम्पारण सत्याग्रह से संबंधित नहीं था?
(A) जे.बी. कृपलानी
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद
ANSWER ⇒ C |
130. A, B, C, D और E पाँच मित्र हैं। A की उम्र B से दोगुनी है, C की उम्र B से आधी है, A की उम्र E की आधी है और C की उम्र D से दोगुनी है तो सबसे छोटा कौन है?
(A) B
(B) C
(C) A
(D) D
ANSWER ⇒ D |
131. प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सूक्ष्मदर्शी
(B) दूरबीन
(C) स्पेक्ट्रोमीटर
(D) फोटोमीटर
ANSWER ⇒ C |
132. “दस्त-ए-कवीर” मरस्थल कहाँ स्थित है?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) अफगानिस्तान
(D) सीरिया
ANSWER ⇒ A |
133. लैम्बर्ट नियम किससे संबंधित है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) प्रदीप्ति
ANSWER ⇒ D |
134. अमंग द बिलिवर्स, इण्डिया ए मिलियन म्यूटिनीज नाउ तथा ऐन एरिया ऑफ डार्कनेस पुस्तकों के लेखक कौन हैं ?
(A) सलमान रश्दी
(B) शिवा नायपाल
(C) पॉल थेराक्स
(D) वी.एस. नायपाल
ANSWER ⇒ D |
135. यदि एक वस्तु की क्रय मूल्य एवं विक्रय मूल्य का अनुपात 11 : 9 है। उसके प्रतिशत हानि ज्ञात करें।
(A) 164/9 %
(B) 200/11 %
(C) 20%
(D) 17 %
ANSWER ⇒ B |
136. भारत में किस स्थान पर ” हैण्डलूम मेगा क्लस्टर” अवस्थित है?
(A) इरोड
(B) पटना
(C) विरुधुनगर
(D) निर्मापुर
ANSWER ⇒ C |
137. नीचे दिए गए विकल्पों में से सही संख्या का चयन करें- 729 : 1728 : : 512 : ?
(A) 676
(B) 1531
(C) 784
(D) 1331
ANSWER ⇒ D |
138. ‘सरल’ उपग्रह डिजाइन किया गया :
(A) नगर नियोजन मानचित्रण के प्रोत्साहन
(B) वायु प्रवाह प्रतिरूप के अध्ययन
(C) महासागरीय संचलन के अध्ययन
(D) वायु तापमानों के अध्ययन
ANSWER ⇒ C |
139. उस सबसे बड़ी संख्या को ज्ञात करें जो 64, 130 और 240 को विभाजित करने पर शेष समान रहे।
(A) 22
(B) 20
(C) 24
(D) 26
ANSWER ⇒ A |
140. नीचे दिए गए श्रृंखला में गलत संख्या को चुनें:- 9, 25, 48, 81, 121
(A) 121
(B) 48
(C) 81
(D) 25
ANSWER ⇒ B |
bssc graduate level question paper 2015 pdf
141. कोई धनराशि 5 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज पर दो गुनी हो जाती, यह कितने वर्षों में 8 गुनी हो जायेगी?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 20 वर्ष
ANSWER ⇒ B |
142. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य “तीव्र, सतत् और अधि क समावेशी वृद्धि” था?
(A) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(B) 9वीं पंचवर्षीय योजना
(C) 12वीं पंचवर्षीय योजना
(D) 10वीं पंचवर्षीय योजना
ANSWER ⇒ C |
143. वागुरूम्बा नृत्य कहाँ किया जाता है?
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) असम
ANSWER ⇒ D |
144. सर्वशिक्षा अभियान कब शुरू किया गया?
(A) 2004
(B) 2002
(C) 2000
(D) 2001
ANSWER ⇒ C |
145. टेरेलीन का उपयोग किया जाता है:
(A) टेलीविजन
(B) गारमेंट
(C) नॉन-स्टिक कुकिंग वर्तन
(D) ट्यूब
ANSWER ⇒ B |
146. “गेल” (GAIL) की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1988
(D) 1986
ANSWER ⇒ A |
147. “कोलेरू झील” किस राज्य में अवस्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
ANSWER ⇒ B |
148. निम्नलिखित में से किसे मत्स्य वर्ग में शामिल नहीं किया जाता है?
(A) टॉरपीडो
(B) हिप्पोकैम्पस
(C) स्टारफिश
(D) डॉगफिश
ANSWER ⇒ C |
149. नीचे दिए गए श्रृंखला में गलत संख्या को चुनें:- 98, 72, 52, 32, 18, 8
(A) 18
(B) 52
(C) 72
(D) 32
ANSWER ⇒ B |
150. रक्त का ‘AB’ समूह सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता है क्योंकि—
(A) रक्त विम्बाणु की कमी
(B) एन्टीजेन की कमी.
(C) एन्टीजेन और एन्टीबॉडी की कमी
(D) एन्टीबॉडी की कमी
ANSWER ⇒ D |
bssc cgl previous year paper pdf in hindi :- दोस्तों आप सभी को नीचे सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है जो Bihar SSC CGL 3rd Exam 2022 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप इस बार Bihar SSC CGL की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इससे अवश्य पढ़ें। BSSC CGL Practice Set 2022
Bihar CGL GK/GS Practices Set
Bihar SSC CGl 3rd Question Answer
SN. | Current Affairs 2022 | Click Here |
1. | Current Affairs Set – 1 | Click Here |
2. | Current Affairs Set – 2 | Click Here |
3. | Current Affairs Set – 3 | Click Here |
4. | Current Affairs Set – 4 | Click Here |
5. | Current Affairs Set – 5 | Click Here |
Bssc cgl previous years paper | BSSC CGL Previous Question Paper | Bssc cgl previous year question paper with answer | Bihar SSC CGL Previous Question Paper | Bihar SSC CGl 3rd Question Answer | bssc cgl practice set pdf download in hindi | bssc cgl previous year paper pdf in hindi | bssc cgl practice set in hindi pdf