Railway Group D GK Question in hindi :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ करंट अफेयर्स का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।
Daily Current Affairs 2022 | Click Here |
Monthly Current affairs 2022 | Click Here |
Railway Science Mock Test | Click Here |
Railway GK Mock Test | Click Here |
आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Knowledge के Railway Group D GK Question in hindi 2022 महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान के यह सवाल—RRB Group D GK Question Answer
Railway Group D GK Question in hindi 2022
1. सिन्धु रक्षक, सिन्धुवीर, सिन्धु विजय क्या है—
(A) भारतीय पनडुब्बियाँ
(B) हिमालय की चोटी पर पहुँचने वाले दल
(C) भारतीय मिसाइलों का नाम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर ⇒(A) भारतीय पनडुब्बियाँ
2. संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार, धर्म-स्वातंत्र्य (Freedom of Religion) का अधिकार किसके अधीन नहीं है ?
(A) सार्वजनिक व्यवस्था (Public order)
(B) स्वास्थ्य (Health)
(C) सदाचार (Morality)
(D) मानववाद (Humanism )
उत्तर ⇒ (D) मानववाद (Humanism )
3. निम्न में से किसने त्रि-रत्नों पर बल दिया है ?
(A) बुद्ध ने
(B) मनु ने
(C) महावीर ने
(D) शंकराचार्य ने
उत्तर ⇒ (A) बुद्ध ने
4. निम्नलिखित किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर (Heritage) के रूप में मान्यता दी है ?
(A) सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
(B) इलाहाबाद तथा वाराणसी
(C) मुम्बई तथा थाने
(D) अमृतसर तथा लुधियाना
उत्तर ⇒ (A) सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
5. भारत में लोक सेवा आयोग की सर्वप्रथम स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई थी ?
(A) इण्डिया काउन्सिल एक्ट 1892
(B) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1919
(C) काउन्सिल एक्ट, 1909
(D) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1935
उत्तर ⇒ (B) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1919
6. दिल्ली के किस सुल्तान ने सिकन्दर महान की उपाधि धारण की थी?
(A) उलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
उत्तर ⇒ (A) उलाउद्दीन खिलजी
7. निम्न में से कौन-सा नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कभी भी अध्यक्ष नहीं रहा ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) अचार्य कृपलानी
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर ⇒ (D) बाल गंगाधर तिलक
8. भारत के विभाजन की स्वीकृति देने वाले 14 जून 1947 के कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन के अध्यक्ष थे—
(A) आचार्य जे बी कृपलानी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
उत्तर ⇒ (A) आचार्य जे बी कृपलानी
9. भारतीय संसद की कार्यवाही में शून्य काल (Zero hour) का अर्थ है?
(A) सत्र का प्रथम घंटा
(B) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है
(C) प्रश्नकाल के पूर्व का काल
(D) प्रश्नकाल के अंत और कार्यसूची में लिखे दूसरे विषयों के बीच का समय
उत्तर ⇒ (D) प्रश्नकाल के अंत और कार्यसूची में लिखे दूसरे विषयों के बीच का समय
10. भारतीय संविधान स्पष्ट रूप से ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ की व्यवस्था नहीं करता है, परन्तु यह स्वतंत्रता अन्तर्निहित है?
(A) अनुच्छेद 19(i) अ में
(B) अनुच्छेद 19(i) ब में
(C) अनुच्छेद 19(i) स में
(D) अनुच्छेद 19(i) द में
उत्तर ⇒ (A) अनुच्छेद 19(i) अ में
Railway Group D Gk Pdf Question
11. उपराष्ट्रपति पदेन (Ex-officio) अध्यक्ष होता है?
(A) राज्य सभा का
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद् का
(C) योजना आयोग का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (A) राज्य सभा का
12. भारत में युद्ध घोषित करने अथवा शान्ति समझौते का निर्णय लेने. विधि के अनुसार कौन सक्षम है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) मंत्रिपरिषद्
उत्तर ⇒ (C) राष्ट्रपति
13. होर्मुज जलसंधि जोड़ता है?
(A) अरब सागर और ओमान की खाड़ी को
(B) अरब सागर और लाल सागर को
(C) फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी को
(D) लाल सागर और अदन की खाड़ी
उत्तर ⇒ (C) फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी को
14. भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी नोट जारी करता है?
(A) नियत प्रत्ययी प्रणाली के अन्तर्गत
(B) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली के अन्तर्गत
(C) नियत न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत
(D) अनुपाती आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत
उत्तर ⇒ (C) नियत न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत
15. ई-मेल एड्रेस याद करने की मेहनत से बचाने के लिए आपको निम्न में से किसका यूज करना चाहिए—
(A) ब्राउजर
(B) सर्च इंजिन
(C) फोन बुक
(D) एड्रेस बुक
उत्तर ⇒ (D) एड्रेस बुक
16. निम्नलिखित में से किस कृत्य के कारण भगत सिंह और उसके मित्र राजगुरू और सुखदेव को 23 मार्च, 1931 में फाँसी दी गई थी।
(A) वर्ष 1928 में लाहौर में सॉण्डर्स की हत्या के कारण
(B) काकोरी षड्यंत्र घटना के कारण
(C) 18 अप्रैल, 1929 में केन्द्रीय विधानसभा में बम फेंकने के कारण
(D) लाहौर षड्यंत्र घटना के कारण
उत्तर ⇒ (A) वर्ष 1928 में लाहौर में सॉण्डर्स की हत्या के कारण
17. “यंग बंगाल आन्दोलन’ के नेता कौन थे ?
(A) राजा राममोन राय
(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(C) हेनरी विवियन डेरोजियो
(D) डेविड हेरे
उत्तर ⇒ (C) हेनरी विवियन डेरोजियो
18. दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली संकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं ?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरुमध्य
(C) प्रायद्वीप
(D) स्थल- संयोजक (इस्थमस)
उत्तर ⇒ (B) जलडमरुमध्य
19. उपरोक्त में से कौन सा जोड़ा सही है ?
वन्य-जीव विहार – राज्य
(A) बांदीपुर – तमिलनाडु
(B) मानस – उत्तर प्रदेश
(C) रणथंभौर – राजस्थान
(D) सिमलीपाल – बिहार
उत्तर ⇒ (C) रणथंभौर – राजस्थान
20. सरकार की कर तथा व्यय सम्बन्धी नीति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) मौद्रिक नीति
(B) राजकोषीय नीति
(C) ॠण (क्रेडिट) नीति
(D) बजट नीति
उत्तर ⇒ (B) राजकोषीय नीति
RRB Group D GK Question in hindi
21. उस धनराशि को क्या कहा जाता है, जो किसी देश में ब्याज की अनुकूल दरें प्राप्त करने के उद्देश्य से उसमें प्रवाहित हो जाती है?
(A) उदासीन घन (कोल्ड मनी) cold)
(B) काला धन (ब्लैक मनी)
(C) उत्प्रवाही धन (हॉट मनी)
(D) श्वेत धन (व्हाइट मनी)
उत्तर ⇒ (C) उत्प्रवाही धन (हॉट मनी)
22. “टी आर आई पी एस (TRIPS) का पूर्ण रूप इस प्रकार है?
(A) ट्रेड रिलेटेड इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टी राइट्स
(B) ट्रेड रिलेटेड इन्हेंरिटेड प्रॉपर्टी राइट्स
(C) ट्रेड रिलेटेड इन्टलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स
(D) ट्रेड रिलेटेड इन्टरेस्ट प्रॉपर्टी राइट्स
उत्तर ⇒ (A) ट्रेड रिलेटेड इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टी राइट्स
23. राष्ट्रीय आय लेखाकरण में निवल राष्ट्रीय उत्पादन का अभिप्राय है—
(A) सकल घरेलू उत्पाद – मूल्यह्रास
(B) सकल घरेलू उत्पाद + सहायता
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद – मूल्यह्रास
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद + सहायता
उत्तर ⇒ (C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद – मूल्यह्रास
24. संयुक्त राज्य महासभा द्वारा मानव अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा कब स्वीकृत की गई ?
(A) 24 अक्टूबर, 1945
(B) 10 दिसम्बर, 1948
(C) 25 जून, 1950
(D) 1 जनवरी 1953
उत्तर ⇒ (B) 10 दिसम्बर, 1948
25. राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या होती है।
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 155
उत्तर ⇒ (B) 12
Railway Group d Practice Set Exam 2022 :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन अगस्त के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए।
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET – 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET – 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET – 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET – 5 |
रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे ग्रुप से जरूर जुड़े-
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |