Vijay Nagar objective Question Answer :- दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए मध्यकालीन इतिहास का विजयनगर एवं बहमनी साम्राज्य से सम्बंधित ऑब्जेक्टिव प्रशन दिया गया है। जो आपके All Competitive परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| Vijay Nagar objective Question Answer
Vijay Nagar bhmani samrajy objective question
[1]. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी? [RPSC 2010]
(a) 1326 ई. में
(b) 1336 ई. में
(c) 1332 ई. में
(d) 1346 ई. में
[2]. विजयनगर राज्य की स्थापना की थी [UKPCS 2004]
(a) विजय राय ने
(b) हरिहर द्वितीय ने
(c) हरिहर और बुक्का ने
(d) बुक्का द्वितीय ने
[3]. विजयनगर के मध्यकालीन नगर को आजकल कहते हैं— [SSC 2007]
(a) चन्द्रगिरि
(b) हलेविदु
(c) हम्पी
(d) कोंडाविदु
[4]. विजयनगर साम्राज्य का प्रथम राजवंश क्या था? [UKPCS 2011]
(B) होयसल वंश
(b) संगम वंश
(c) सालुव वंश
(d) तुलुव वंश
[5]. विजयनगर की स्थापना में सहायता और वरदान किस सन्त ने दिया था? [MPPCS 2004]
(a) काँधी के वासवाचार्य
(b) वेंगी के रामानन्द
(c) श्रृंगेरी के विद्यारण्य
(d) पुरी के शंकराचार्य
[6]. विजयनगर राज्य के संस्थापक थे [UKPCS 2010]
(a) भद्रबाहु
(b) पुष्यमित्र
(c) कृष्णदेव राय
(d) हरिहर एवं बुक्का
[7]. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा? [CGPCS 2008]
(a) हरिहर प्रथम
(b) बुक्का प्रथम
(c) कृष्णदेवराय
(d) सालुव नरसिंह
[8]. इनमें से किसने कृष्णा नदी की सहायक नदी के दक्षिणी तट पर एक नए नगर की स्थापना की और उस देवता के प्रतिनिधि के रूप में अपने इस नए राज्य पर शासन करने का दायित्व लिया, जिसके बारे में माना जाता था कि कृष्णा नदी से दक्षिण की समस्त भूमि उस देवता की है? [IAS (Pre) 2015]
(a) अमोघवर्ष प्रथम
(b) बल्लाल द्वितीय
(c) हरिहर प्रथम
(d) प्रतापरूद्र द्वितीय
[9]. विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें, जिसने बहमनियों से गोवा छीना ? [BPSC 1995]
(a) हरिहर प्रथम
(b) हरिहर द्वितीय
(c) बुक्का प्रथम
(d) देवराय द्विती
Vijay Nagar objective Question Answer
[10]. हरिहर द्वितीय ने आक्रमण किया तथा कर उगाही की— [IAS (Pre) 2003]
(a) बर्मा से
(b) श्रीलंका से
(c) बंगाल से
(d) सुवर्णभूमि से
[11]. प्रमुख तेलुगू कवि ‘श्रीनाथ’ किसके दरबार में थे?[CGPCS (Pre) 2020]
(a) हरिहर द्वितीय
(b) देवराय प्रथम
(c) देवराय द्वितीय
(d) कृष्णदेव द्वितीय
[12]. मुस्लिमों को सेना में नियुक्त करने वाला विजयनगर का प्रथम शासक कौन था?
(a) इम्मदि देवराय
(b) देवराय द्वितीय
(c) हरिहर प्रथम
(d) कृष्णदेवराय
[13]. किस संगमवंशी शासक को ‘प्रौढ़ देवराय’ या ‘इम्मदि देवराय’ के नाम से जाना जाता है? [RRB 2000]
(a) हरिहर द्वितीय
(b) देवराय प्रथम
(d) मल्लिकार्जुन
(c) देवराय द्वितीय
[14]. देवराय द्वितीय ने निम्नलिखित में से कौन-सी उपाधि धारण की? [RPSC 2010]
(a) गजबेटकर
(b) अभिनवभोज
(c) दक्षिणापथपति
(d) आन्ध्रभोज
[15]. देवराय द्वितीय के शासनकाल में कौन-सा ग्रन्थ लिखा गया है, जो लिंगायतों के सिद्धान्तों एवं अनुष्ठानों से सम्बन्धित एक ग्रन्थ है? [IAS (Pre) 2006]
(a) शिवत चिन्तामणि
(b) आमुक्तमाल्यद
(c) जाम्मवती कल्याण
(d) शिवस्वरूप सागर
[16]. सालुव वंश का संस्थापक कौन था? [SSC 2005]
(a) सालुव नरसिंह
(b) वीर नरसिंह
(c) कृष्णदेवराय
(d) सदाशिवराय
[17]. ‘प्रथम बलापहार’ किस शासक के शासनकाल में हुआ था?
(a) नरसिंह सालुव
(b) नरसा नायक
(c) कृष्णदेवराय
(d) देवराय द्वितीय
[18]. नरसिंह सालुव के पुत्र इम्मदि नरसिंह की हत्या किसने की थी ?
(a) कृष्णदेवराय
(b) वीर नरसिंह
(c) नरसा नायक
(d) अच्यूतदेव
[19]. तुलुव वंश का संस्थापक कौन था?[MPPCS 2010]
(a) मरसा नायक
(b) वीर नरसिंह
(c) वीरसिंह
(d) इनमें से कोई नही
vijaynagar evm brahmani samrajy question
[20]. कृष्णदेवराय के शासनकाल में किसे अष्ट दिग्गज कहा जाता था? [UP UDA/LDA 2001]
(a) आठ मंत्रियों वाली परिषद को
(b) विजयनगर साम्राज्य के आठ वारों को
(c) तेलुगू भाषा के आठ महाविद्वानों को
(d) कृष्णदेवराय द्वारा लिखित एक पुस्तक को
[21]. निम्नलिखित में से विजयनगर के किस शासक ने तेलुगू और संस्कृत साहित्य को समृद्ध किया था? [MPPCB 2008]
(a) देवराय प्रथम
(b) देवशय द्वितीय
(c) कृष्णदेवराय
(d) रामराय
[22]. कृष्णदेवराय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रखे थे? [BBC 2002]
(a) फ्रेंच
(b) ब्रिटिश
(c) पुर्तगाली
(d) डच (हॉलैण्ड)
[23]. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [MPPCS 2008]
(a) कृष्णदेवराय तुलुववंशीय था।
(b) कृष्णदेवराय ने ‘आन्ध्र-भोज’ की उपाधि धारण की थी।
(c) कृष्णदेवराय के दरबार में राजदूत अब्दुर्रज्जाक आया था।
(d) कृष्णदेवराय को ‘यवनराज-स्थापनाचार्य भी कहा जाता था।
[24]. भटकल में एक किले के निर्माण के लिए पुर्तगाली गवर्नर अल्बुकर्क ने किससे अनुमति का अनुरोध किया?[IAS (Pre) 2007]
(a) अच्युत राय
(b) कृष्णदेवराय
(c) सालुव नरसिम्हा
(d) वीर नरसिम्हा
[25]. प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेवराय के अधीन किस साहित्य का स्वर्ण युग था? [UP UDA/LDA 2006]
(a) कोंकणी
(b) मलयालम
(c) तमिल
(d) तेलुगू
[26]. कृष्णदेवराय ने किस नगर की स्थापना की? [UPPCS 2016]
(a) वारंगल
(b) नागलपुर
(c) उदयगिरि
(d) चन्द्रगिरि
[27]. कृष्णदेवराय द्वारा निर्मित हजारा एवं विट्ठलस्वामी मन्दिर किस राज्य में था? [CDS 2016]
(a) अवध
(b) त्रावणकोर
(C) विजयनगर
(d) अद्येम
[28]. कृष्णदेवराय ने ‘आमुक्तमाल्यद’ नामक ग्रन्थ की रचना किस भाषा में की? [SSC 1997]
(a) तेलुगू
(b) संस्कृत
(c) तमिल
(d) कन्नड़
[29]. विजयनगर में राजा कृष्णदेवराय ने गोलकुण्डा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था? [BPSC 1999]
(a) कुली कुतुबशाह
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इस्माइल खान
(d) गजपति
vijaynagar ka objective question answer
[30]. विजयनगर साम्राज्य पर सांघातिक प्रहार किस हुआ? [NDA 2015]
(a) तालिकोटा में 1565 ई. में
(b) पानीपत में 1661 ई. में
(c) तालिकोटा में 1665 ई. में
(d) रायचूर में 1510 ई. में
[31]. निम्नलिखित दक्कन की सल्तनतों में से किस एक का शासक रामराजा के विरुद्ध 1565 ई. के तालीकोटा युद्ध में बने विशाल गठबन्धन में शामिल नहीं हुआ था?
(a) बीजापुर
(b) बरार
(c) गोलकुण्डा
(d) बीदर
[32]. तालीकोटा का युद्ध (राक्षस तंगरी या बनहट्टी का युद्ध) लड़ा गया था [UPPCS 2014]
(a) अकबर और मालवा के सुल्तान के बीच
(b) विजयनगर और बहमनी राज्य के बीच
(c) विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुण्डा की संयुक्त सेनाओं के बीच
(d) शेरशाह और हुमायूँ के बीच
[33]. वह विदेशी यात्री कौन था जिसने तालीकोटा युद्ध में पराजय के उपरान्त विजयनगर का भ्रमण एवं वर्णन किया था? [UPPCS 2005]
(a) अब्दुर्रज्जाक
(b) सीजर फ्रेडरिक
(c) निकोलो कोण्टी
(d) नूनिज
[34]. अरविडु वंश की स्थापना किसने की थी?
(a) तिरुमल
(b) सेवेल
(c) अली आदिलशाह
(d) श्रीनाथ
[35]. अरविड वंश के संस्थापक तिरुमल ने किसे अपनी राजधानी बनाया था?
(a) हम्पी
(b) नगरकोट
(c) ऐनिकांडी
(d) पेनकोण्डा
[36]. अरविड वंश का अन्तिम शासक कौन था?
(a) वेंकट द्वितीय
(b) चन्द्राकर
(c) श्रीरंग तृतीय
(d) भास्कर द्वितीय
[37]. निकोलो कोण्टी कौन था? [MPPCS 2016]
(a) एक प्रसिद्ध चित्रकार
(b) इटली का एक यात्री जिसने विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की
(c) एक पुर्तगाली यात्री
(d) एक ईरानी यात्री
[38]. निकोलो-डी-कोण्टी किसके शासनकाल में विजयनगर आया था? [UPPCS 2004]
(a) देवराय प्रथम
(b) देवराय द्वितीय
(c) मल्लिकार्जुन
(d) कृष्णदेवराय
[39]. इन यात्रियों में से कौन इटली से था और जिसने पन्द्रहवीं शताब्दी में विजयनगर राज्य की यात्रा की थी? [NDA 2018]
(a) निकितिन
(b) फाह्यान
(c) वर्नियर
(d) निकोलो कोण्टी
[40]. देवराय द्वितीय के शासनकाल में कौन विजयनगर की यात्रा पर आया था?
(a) नूनिज
(b) इब्नबतूता
(C) अब्दुर्रज्जाक
(d) डोमिंगो पावस
[41]. किस यात्री ने कहा है कि “दक्षिण भारत के जहाज मालदीव में बनते थे?” [MPPCS 2004]
(a) बारबोसा
(b) नूनिज
(c) माहुआन
(d) डोमिंगो पायस
[42]. किस पुर्तगाली यात्री ने विजयनगर में पशुबलि व नायंकार व्यवस्था का वर्णन किया था?
(a) डोमिंगो पायस
(b) नूनिज
(c) बारबोसा
(d) अब्दुर्रज्जाक
[43]. निम्नलिखित में से कौन-सा यात्री घोड़ों का व्यापारी था?
(a) नूनिज
(b) डोमिंगो पायस
(c) मल्लिकार्जुन
(d) इब्नबतूता
[44]. यात्रियों और उनकी राष्ट्रीयता के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? [NDA 2019]
(a) इब्नबतूता – मोरक्को
(b) दुआर्ते बारबोसा – पुर्तगाली
(c) जीन बैप्टिस्ट टैवर्नियर – डच
(d) निकोलाओ मानुची – वेनीशियन
Vijay Nagar objective Question Answer
[45]. विजयनगर और बहमनी राज्यों के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण क्या था?[MPPCS 2008]
(a) रायचूर-दोआन पर अधिकार
(b) दक्षिण-व्यापार की प्रतिस्पर्धा
(c) महत्त्वाकांक्षी शासक
(d) उत्तर भारत की राजनीति की घुसपैठ
[46]. निम्नलिखित में से किसके माध्यम से विजयनगर साम्राज्य में राजा गाँवों पर अपना नियन्त्रण स्थापित करता था? [IAS (Pre) 2005]
(a) दण्डनायक
(b) सुमन्त
(c) नायक
(d) महानायकाचार्य
[47]. विजयनगर साम्राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक खण्ड था [RPSC 2012]
(a) कोटट्म
(b) नाडु
(c) मण्डलम्
(d) कुर्रम
[48]. विजयनगर राज्य में पुलिस का वेतन निम्नलिखित से किस एक में दिया जाता था? [IAS (Pre) 2000]
(a) वैश्यालयों से होने वाली आय से
(b) सामान पर लगने वाले कर से
(c) भू-राजस्व से
(d) मदिरा की दुकानों से होने वाली प्राप्ति से
[49]. विजयनगर की नायकार पद्धति के अन्तर्गत किनको भू-आवण्टन किया जाता था? [IAS (Pre) 2002]
(a) मन्दिरों के रख-रखाव के लिए मठों को
(b) वार्षिक शुल्क तथा सैन्य सेवा के बदले व्यक्तियों को
(c) धर्मार्थ निधियों के लिए ब्राह्मणों को
(d) उपार्जन स्रोत रहित महिलाओं को
[50]. निम्न में से विजयनगर की मुद्रा को पहचानिए जो प्रसार में थी एवं विस्तृत स्तर पर जिसकी पहचान थी? [HPCS 2012]
(a) दीनार
(b) हना
(c) पानाम
(d) पैगोडा
[51]. विजयनगर साम्राज्य के राजाओं द्वारा धार्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले मंच (चबूतरे) को क्या कहा जाता था? [CDS 2018]
(a) महानवमी डिब्बा
(b) लोटस महल
(c) हजारा रामा
(d) विरुपाक्ष
[52]. विजयनगर में अमर नायकों का वर्ग निम्नलिखित में से किसका सन्दर्भ प्रदान करता है? [CDS 2018]
(a) गाँव का मुखिया
(b) वरिष्ठ असैनिक (सिविल) कर्मचारी
(c) करद प्रधान
(d) सेना कमाण्डर
[53]. विजयनगर साम्राज्य के सिक्कों पर शासकों के नाम किस लिपि में मिलते हैं? [RPSC 2012]
(a) द्रविड़
(b) कन्नड़
(c) नागरी
(d) कन्नड़ एवं नागरी
[54]. विजयनगर शहर किस नदी के तट पर बसा हुआ था? [UPPCS 2011]
(a) वेनगंगा
(b) कावेरी
(c) तुंगभद्रा
(d) कृष्णा
UPSC History Vijaynagar and Bahmani Empire Question Bank
[55]. विजयनगर साम्राज्य की ‘वित्तीय व्यवस्था’ की मुख्य विशेषताएँ क्या थी? [BPSC-1994]
(a) अधिशेष लगान
(b) भू-राजस्व
(c) बन्दरगाहों से आमदनी
(d) मुद्रा प्रणाली
[56]. ‘अठवन’ का क्या अर्थ है? [JPSC 2002]
(a) भू-राजस्व विभाग
(b) भू-राजस्व
(c) आयात कर
(d) वाणिज्य कर
[57]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विजयनगर साम्राज्य के विवरण से सम्बन्धित नहीं है? [IAS (Pre) 2008]
(a) आमुक्तमाल्यद
(b) मनुचरितम्
(c) प्रबोध चन्द्रोदय
(d) रेहला
[58]. विजयनगर साम्राज्य के शासक किस देवता के नाम पर शासन करते थे? [RPSC 2012]
(a) नटराज
(b) मुरुगन
(c) वेंकटेश
(d) विरुपाक्ष
[59]. सन् 1800 में विजयनगर (हम्पी) के भग्नावशेषों को निम्नलिखित ब्रिटिश सर्वेयर और इंजीनियर द्वारा जनता की जानकारी के लिए प्रकटित (उद्घाटित) किया गया था? [NDA 2019]
(a) जेम्स प्रिंसेप
(b) कॉलिन मैकेजी
(c) जेम्स रेनेल
(d) चार्ल्स मेटकॉफ
[60]. निम्नलिखित में से किसने ‘मनुचरित’ की रचना की जिसमें विजयनगर साम्राज्य का विस्तृत विवरण मिलता है? [IAS (Pre) 2007]
(a) नन्दि तिम्माना
(b) कृष्णदेवराय
(c) भट्टुभूति
(d) अल्लासानी पेदन्ना
[61]. वैदिक ग्रन्थों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था ? [UPPCS 2008]
(a) परमार राजाओं का
(b) सातवाहन राजाओं का
(c) विजयनगर राजाओं का
(d) वाकाटक राजाओं का
[62]. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता है? [BPSC 2018]
(a) बीजापुर
(b) गोलकुण्डा
(c) हम्पी
(d) बड़ौत
[63]. हम्पी में विजयनगर के भग्नावशेष किसके द्वारा 1800 ई. में प्रकाश में लाए गए? [CDS 2014]
(a) कर्नल कॉलिन मैकेजी
(b) सर जॉन शोर
(c) एण्ड्रयू फ्रेजर
(d) जॉन मार्शल
[64]. किसके राज्य में ‘कल्याण मण्डप’ की रचना मंन्दिर निर्माण का एक विशिष्ट अभिलक्षण था? [IAS (Pre) 2019]
(a) चालुक्य
(b) चन्देल
(c) राष्ट्रकूट
(d) विजयनगर
विजयनगर Objective Question 2022
[65]. निम्नलिखित में से किन राजवंशों ने विजयनगर राज्य के अधिराजत्व के अधीन शासन किया? [Asst. Comm.2017]
(a) संगम, सुलय, तुलुव तथा अराविडु
(b) संगम, होयसल, अरविडु तथा तुलुव
(c) होयसल पोलिंगर तथा संगम
(d) देवगिरि के यादव, होयसल सुतुष तथा अराविड
[66]. विजयनगर साम्राज्य के बारे में निम्न में से कौन-सा/से कम्पन सत्य है / है? (CDS 2016]
1 राजाओं ने भगवान विरूपाक्ष की ओर से शासन करने का दावा किया।
2. शासकों ने देवताओं के साथ अपनी घनिष्ठ संलग्नता इंगित करने के लिए हिन्दू सुरत्राण उपाधि का प्रयोग किया।
3 सभी राजसी आदेशों पर कन्नड, संस्कृत और तमिल में हस्ताक्षर किए जाते थे।
4. राजसी आकृति मूर्ति अब मन्दिरों में प्रदर्शित की जाती थी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए—
(a) केवल
(b) 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4
[68]. बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी? [UPPCS 2005]
(a) 1336 ई.
(b) 1338 ई.
(c) 1347 ई.
(d) 1361 ई.
[69]. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन थी? (CGPCS 2014]
(a) बीदर
(b) गुलबर्ग
(c) दौलताबाद
(d) हुसैनाबाद
[70]. दक्षिण भारत में किसने स्वतन्त्र बहमनी राज्य की स्थापना को? [MPPSC 2010]
(a) अबू मुजफ्फर अलाउद्दीन बहननाह (हसन गंगू)
(b) मुजाहिदशाह
(c) मुहम्मदशाह प्रथम
(d) आदिलशाह
[71]. वारंगल का स्वतन्त्र राज्य पन्द्रहवीं शताब्दी के आरम्भ में किसके द्वारा अधिग्रहण के फलस्वरूप समाप्त हो गया? [IAS (Pre) 2003]
(a) अलाउद्दीन बहमनशाह
(b) मुहम्मदशाह प्रथम
(c) अहमदशाह
(d) मुजाहिदशाह
[72]. किस बहमनी शासक को ‘दक्कन का नीरो’ कहा जाता है?
(a) हुमायूँ
(b) हसन गंगू
(c) अलाउद्दीन अहमद द्वितीय
(d) मुहम्मद तृतीय
[73]. रूसी यात्री निकितिन किसके शासनकाल में बहमनी राज्य में आया था?
(a) मुहम्मद तृतीय
(b) हसन गंगू
(c) हुमायूँ
(d) महमूद बेगड़ा
[74]. बहमनी राज्य की सेवा करने वाला योग्यतम प्रधानमन्त्री था?
(a) अबू हसन खाँ
(b) महमूद गय
(c) अल हिलाल जवारी
(d) आदिल इब्राहिम
[75]. बहमनी साम्राज्य से अलग होने वाला प्रथम क्षेत्र कौन था?
(a) बीदर
(b) बीजापुर
(c) बरार
(d) गोलकुण्डा
[76]. बरार की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) फतहउल्ला इमादशाह
(b) अलाउद्दीन हुमायूँ
(c) मुहम्मद तृतीय
(d) यूसुफ आदिलशाह
[77]. अहमदनगर के निजामशाही वंश का अन्त कैसे हुआ? [IAS (Pre) 2004]
(a) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैनशाह को आजीवन कारावास दिया गया।
(b) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजाम-उल-मुल्क की हत्या कर दी।
(c) फतेह खान ने निजाम-उल मुल्क की राजगद्दी छीन ली।
(d) 1631 ई. में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और सम्पूर्ण राज्य परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया।
[78]. दक्कन के निम्नलिखित में से किस रियासत से चाँद बीबी सम्बन्धित थी? [CG Patwari 2019]
(a) बीजापुर
(b) गोलकुण्डा
(c) अहमदनगर
(d) बरार
[79]. निम्नलिखित बहमन शासकों में से बीजापुर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था? [SSC 2008]
(a) मुहम्मद आदिलशाह
(b) महमूद गव
(c) यूसुफ आदिलशाह
(d) इस्माइल आदिलशाह
[80]. निम्नलिखित में से किसने बीदर में मदरसे का निर्माण कराया था? [SSC 2006]
(a) इस्माइलशाह
(b) महमूद गवाँ
(c) अहमदशाह
(d) हसन गंगू
Vijayanagara Empire GK Quiz in Hindi
[81]. सुविख्यात कोहिनूर हीरा किस खान से निकाला गया था? [SSC 2006]
(a) उड़ीसा
(b) छोटानागपुर
(c) बीजापुर
(d) गोलकुण्डा
Railway group d practice set pdf download
SN | RAILWAY GROUP D EXAM PRACTICE SET |
1. | PRACTICE SET – 1 |
2. | PRACTICE SET – 2 |
3. | PRACTICE SET – 3 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |
Vijay Nagar objective Question | Vijay Nagar bhmani samrajy objective question | Vijayanagara Empire GK Quiz in Hindi | विजयनगर Objective Question 2022 | UPSC History Vijaynagar and Bahmani Empire Question Bank | vijaynagar ka objective question answer | vijaynagar evm brahmani samrajy question | mcq on vijayanagara empire class 7 | administration of bahmani kingdom pdf | architecture of bahmani kingdom