रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान मॉडल पेपर 2022
Railway Group D GK Question Answer RRB

रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान मॉडल पेपर 2022 : रेलवे ऑब्जेक्टिव सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के क्वेश्चन का अध्ययन जरूर करें

rrb group d gk question and answer in hindi 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के द्वारा RRB Group D  की परीक्षा 23 फरबरी 2022 से आरंभ होना था।  मगर अब इससे फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board Exam के द्वारा पूछे गए प्रीवियस सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान मॉडल पेपर 2022 |

Read More :
Railway Group D Science Set Practice Question Answer

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

RRB Group D Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट 1 

⇒ RRB Group D Exam 2022 के इस सामान्य विज्ञान के प्रैक्टिस सेट में 50 महत्वपूर्ण को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 


रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान मॉडल पेपर 2022

[1]. ‘आजाद हिन्द फौज’ की स्थापना कहाँ हुई थी ?

(A) जापान में

(B) वर्मा में

(C) सिंगापुर में

(D) जैसलमेर में

Show Answer
Answer :- (C) सिंगापुर में  


[2]. डिमाण्ड ड्राफ्ट को क्रॉस क्यों किया जाता है ?

(A) भुगतान बैंक खाते के द्वारा ही किया जा सके

(B) भुगतान तुरन्त किया जा सके

(C) भुगतान काउण्टर से किया जा सके

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) भुगतान बैंक खाते के द्वारा ही किया जा सके  


[3]. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ?

(A) राजा राममोहन राय

(B) रामकृष्ण परमहंस

(C) हेनरी विवियन डेरोजियो

(D) केशव चन्द्र सेन

Show Answer
Answer :- (A) राजा राममोहन राय 


[4].अन्तिम मुगल शासक कौन था ?

(A) बहादुरशाह जफर

(B) औरंगजेब

(C) जहानदार शाह

(D) अब्दुल्ला खाँ

Show Answer
Answer :- (A) बहादुरशाह जफर 


[5]. भारत में हरित क्रांति के जनक कहलाते हैं—

(A) एम. एस. स्वामीनाथन

(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(C) वर्गीज कूरियन

(D) वाई. सुदर्शन

Show Answer
Answer :- (A) एम. एस. स्वामीनाथन  


[6]. क्षेत्रफल की दष्टि से भारत का स्थान निम्नलिखित में से है

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) पाँचवाँ

(D) सातवाँ

Show Answer
Answer :- (D) सातवाँ 


[7]. स्वेज नहर जोड़ती है—

(A) लाल सागर और भूमध्य सागर को

(B) कैरेबियन सागर और प्रशान्त महासागर को

(C) उत्तरी सागर और बाल्टिक सागर को

(D) इटी झील और मिशीगन झील को

Show Answer
Answer :- (A) लाल सागर और भूमध्य सागर को  


[8]. निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य की राजधानी नहीं है ?

(A) देहरादून

(B) कानपुर

(C) लखनऊ

(D) पटना

Show Answer
Answer :- (B) कानपुर 


[9]. ‘नाजीवाद’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) हिटलर

(B) मुसोलिनी

(C) बिसमार्क

(D) गैरीबाल्डी

Show Answer
Answer :- (A) हिटलर


[10]. कुतुबमीनार का निर्माण कार्य किसने पूरा करवाया ?

(A) इल्तुतमिश

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) रजिया सुल्तान

(D) गियासुद्दीन बलबन

Show Answer
Answer :- (A) इल्तुतमिश 


[11]. सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर है?

(A) लोथल

(B) हड़प्पा

(C) रोपड़

(D) बनवाली

Show Answer
Answer :- (A) लोथल 


[12]. फाह्यान कहाँ का निवासी था ?

(A) भूटान

(B) अमरीका

(C) चीन

(D) बर्मा

Show Answer
Answer :- (C) चीन 


[13]. मानचित्र में पर्वत और पहाड़ को दर्शाया जाता है?

(A) लाल रंग से

(B) ब्लू रंग से

(C) काले रंग से

(D) पीले रंग से

Show Answer
Answer :- (A) लाल रंग से 


[14]. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) बेसबॉल

(B) नेटबॉल

(C) बास्केटबॉल

(D) सॉफ्टबॉल

Show Answer
Answer :- (C) बास्केटबॉल 


rrb group d gk question
[15]. निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?

(A) कार्स्टविडो

(B) क्यूएस्टा

(C) सर्क

(D) डूमलिन

Show Answer
Answer :- (A) कार्स्टविडो 


[16]. दिल्ली से पहले भारत की राजधानी थी—

(A) आगरा

(B) कोलकाता

(C) चण्डीगढ़

(D) दिसपुर

Show Answer
Answer :- (B) कोलकाता 


[17]. राष्ट्रपति लोकसभा के सदस्यों में निम्न को प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है?

(A) एंग्लो-इंडियन

(B) ईसाई

(C) बौद्ध धर्मावलंबी

(D) पारसी

Show Answer
Answer :- (A) एंग्लो-इंडियन


[18]. कंटूर रेखा दर्शाती है—

(A) समुद्र तल से समान ऊँचाई एवं आकार वाले स्थानों को

(B) बर्फ गिरने के समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा

(C) सूर्यताप की समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा

(D) चुम्बकीय झुकाव की समान स्थिति दर्शाने वाली रेखा

Show Answer
Answer :- (A) समुद्र तल से समान ऊँचाई एवं आकार वाले स्थानों को 


[19]. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भूमध्य रेखा के निकट है ?

(A) कोलकाता

(B) विशाखापट्टनम

(C) मुम्बई

(D) श्रीनगर

Show Answer
Answer :- (B) विशाखापट्टनम 


[20]. ‘माँग का नियम’ का आशय है कि जब किसी वस्तु की माँग अधिक होती है, तब—

(A) उस वस्तु की कीमत घटती है

(B) उस वस्तु की कीमत उतनी ही रहती है

(C) उस वस्तु की कीमत बढ़ती है

(D) उस वस्तु की माँगी गई मात्रा घटती है

Show Answer
Answer :- (C) उस वस्तु की कीमत बढ़ती है 


[21]. निम्नलिखित में से कौन दो राज्यों की राजधानी है ?

(A) चण्डीगढ़

(B) दिल्ली

(C) गाँधीनगर

(D) जयपुर

Show Answer
Answer :- (A) चण्डीगढ़ 


[22]. मेगास्थनीज राजदूत था—

(A) सेल्यूकस का

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य का

(C) मिनांडर का

(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय का

Show Answer
Answer :- (A) सेल्यूकस का 


[23]. तृष्णा को क्षीण हो जाने की अवस्था को बुद्ध ने क्या कहा था ?

(A) महापरिनिर्वाण

(B) निर्वाण

(C) मुक्ति

(D) कर्मान्त

Show Answer
Answer :- (B) निर्वाण 


[24]. ‘खुदाई खिदमतगार’ की स्थापना किसने की थी ?

(A) खान अब्दुल गफ्फार खान

(B) हजरत बहाउद्दीन जकारिया

(C) शाह नेमतुल्ला

(D) मोहम्मद अली जिन्ना

Show Answer
Answer :- (A) खान अब्दुल गफ्फार खान


[25]. श्रीलंका में कौन-सी जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ?

(A) सिंहली

(B) तमिल

(C) बौद्ध

(D) गौंड

Show Answer
Answer :- (A) सिंहली 


[26]. निकट दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) बाइफोकल लेंस

(D) बेलनाकार लेंस

Show Answer
Answer :- (A) अवतल लेंस 


[27]. काँच में प्रकाश का वेग होता है—

(A) 2 x 10⁸ मी० / सेकण्ड

(B) 2 × 10⁸ किमी० / सेकण्ड

(C) 2.25 x 10⁸ मी०/सेकण्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) 2 x 10⁸ मी० / सेकण्ड


[28]. प्रकाश का वेग होता है—

(A) 3000 किमी०/सेकण्ड

(B) 30000 किमी० / सेकण्ड

(C) 300000 किमी० / सेकण्ड

(D) 300 किमी०/सेकण्ड

Show Answer
Answer :- (C) 300000 किमी० / सेकण्ड 


[29]. पृथ्वी के घूर्णन गति बढ़ने पर गुरुत्व जनित त्वरण ‘g’ के मान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) कम हो जाता है

(B) बढ़ जाता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) पहले कम जाता है फिर बढ़ जाता है

Show Answer
Answer :- (A) कम हो जाता है  


rrb group d gk question and answer in hindi 2022

[30]. पृथ्वी के क्रस्ट में कौन-सा तत्त्व अधिक पाया जाता है ?

(A) सिलिकॉन

(B) ऑक्सीजन

(C) मैग्नीशियम

(D) आर्गन

Show Answer
Answer :- (B) ऑक्सीजन 


[31]. मीथेन गैस बनती है?

(A) सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर

(B) सोडियम फार्मोट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर

(C) सोडियम प्रोपायोनेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर

(D) एथेन का ऑक्सीडेशन करने पर

Show Answer
Answer :- (A) सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर 


[32]. हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अन्तर है—

(A) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय : संरचना

(B) षट्कोणीय संरचना एवं पंचकोणीय संरचना

(C) हीरा सुचालक होता है और ग्रेफाइट कुचालक होता है

(D) हीरा मुलायम होता है और ग्रेफाइट कठोर होता है

Show Answer
Answer :- (A) चतुष्फलकीय संरचना एवं षट्कोणीय : संरचना 


[33]. शुष्क सेल में जिंक की सतह पर होती है?

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) धनात्मक और ऋणात्मक

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (B) ऋणात्मक 


[34]. आदर्श गैस नियम के अनुसार, गैस का ग्राम अणुक आयतन कितना होता है ?

(A) RT/pVg

(B) RT/p L

(C) RT/Vg

(D) 22.4 L

Show Answer
Answer :- (D) 22.4 L 


[35]. भारत में रबड़ का उत्पादन किस राज्य में सर्वाधिक होता है ?

(A) बिहार

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) केरल

Show Answer
Answer :- (D) केरल


[36]. U.N.O. की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1945 ई० में

(B) 1948 ई० में

(C) 1950 ई० में

(D) 1952 ई० में

Show Answer
Answer :- (A) 1945 ई० में 


[37]. सोमनाथ मंदिर को किस मुसलमान आक्रमणकारी ने ध्वंस किया था ?

(A) मोहम्मद गौरी

(B) नादिरशाह

(C) तैमूरलंग

(D) महमूद गजनवी

Show Answer
Answer :- (D) महमूद गजनवी 


[38]. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) सरोजनी नायडू

(B) सुचेता कृपलानी

(C) ऐनी बेसेंट

(D) विजयालक्ष्मी पंडित

Show Answer
Answer :- (C) ऐनी बेसेंट 


[39]. गौतम बुद्ध के पिता का नाम था—

(A) शुद्धोधन

(B) दुर्योधन

(C) कपिल

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (A) शुद्धोधन 


[40]. फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने करवाया ?

(A) हुमायूँ

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


[41]. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष निम्नलिखित में से कौन- सा काम नहीं करता ?

(A) वह अपने सदस्यों को अल्पावधि ऋण उपलब्ध कराता है

(B) वह मुद्राओं के परिवर्तन की व्यवस्था करता है

(C) वह विदेशी मुद्रा की दरों से स्थिरता सुनिश्चित करता है

(D) वह विनिमय दर को स्थिर करने के लिए नई मुद्रा बना सकता है

Show Answer
Answer :- (D) वह विनिमय दर को स्थिर करने के लिए नई मुद्रा बना सकता है 


[42]. विधान परिषद् के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए—

(A) 21 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 35 वर्ष

Show Answer
Answer :- (C) 30 वर्ष 


[43]. भारत की प्रथम पूर्णत: रंगीन फिल्म कौन-सी थी ?

(A) राजा हरिश्चन्द्र

(B) आलम आरा

(C) झाँसी की रानी

(D) आन

Show Answer
Answer :- (C) झाँसी की रानी 


Railway group d practice set in hindi 2022

[44]. भारत में दूसरी बार मेट्रो रेल किस शहर में चलाई गई ?

(A) कोलकाता

(B) बंगलौर

(C) मुंबई

(D) दिल्ली

Show Answer
Answer :- (D) दिल्ली 


[45]. ‘गुगली’ नामक शब्दावली किस खेल‌ से संबंधित है ?

(A) क्रिकेट

(B) फुटबाल

(C) टेनिस

(D) कैरम

Show Answer
Answer :- (A) क्रिकेट 


[46]. कोशिका के चार अवयवों में, उस कोशिका को पहचानिए जो पौधे की कोशिकाओं में पाया जाता है, किन्तु जानवर की कोशिकाओं में नहीं—

(A) कोशिका द्रव्य

(B) कोशिका कला

(C) नाभिक

(D) लवक 

Show Answer
Answer :- (D) लवक


[47]. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है—

(A) ऑक्सीजन परिवहन

(B) जीवाणुओं को नष्ट करना

(C) रक्ताल्पता को रोकना

(D) लोहे का उपयोगीकरण

Show Answer
Answer :- (A) ऑक्सीजन परिवहन 


[48]. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवांशिक सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है?

(A) कोडोन द्वारस

(B) RNA द्वारा

(C) DNA द्वारा

(D) स्थानान्तरण द्वारा

Show Answer
Answer :- (C) DNA द्वारा


[50]. कौन-सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित नहीं किया जाता है ?

(A) नीला

(B) लाल

(C) हरा

(D) पीला

Show Answer
Answer :- (C) हरा


रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान मॉडल पेपर 2022

SN RRB GROUP PRACTICE SET SCIENCE
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2
3. RRB GROUP PRACTICE SET – 3
4. RRB GROUP PRACTICE SET – 4
5. RRB GROUP PRACTICE SET – 5

You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us.
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ  फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद।
Follow On TELEGRAM Click Here
Follow On INSTAGRAM Click Here
Follow On FACEBOOK Click Here

 

रेलवे ग्रुप डी सामान्य ज्ञान मॉडल पेपर 2022 | General Science Model Paper RRB Group D | Group D 2022 Science Question PDF in Hindi | Group D Hindi Science Objective Question |  Group D Science Question Answer 2022 | RRB Group D General Science Questions PDF in Hindi

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *