Railway Group D Science Questions
RRB RRB Group D

Railway Group D Science Questions | RRB Group D Science Practice Set 2022 : सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, जरूर पढ़ें

Railway Group D Science Questions :-  भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 


आज हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र एवं छात्राओं के लिए विगत परीक्षाओं में पूछे गए General Science के महत्वपूर्ण प्रशन एवं उत्तर लेकर आया हूं। यह सभी प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में जो कैंडिडेट इन प्रश्नों का अध्ययन अपने बेहतर परिणाम और चयन हेतु अवश्य करें

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है-  RRB Group D Science Practice Set 2022


Railway Group D Gs Question Answer 

1. रक्त का बनाने में कौन सा विद्यमित सहायक है ?

(A) वियमिन A

(B) विद्यमिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन K

उत्तर ⇒ (D) विटामिन K

2. यदि माता और पिता, दोनों का रक्त समूह A हो तो बच्चे किस रक्त समूह के हांगे—

(A) O, A, B, AB

(B) A, B, AB

(C) B, A, B, O

(D) A या O

उत्तर ⇒ (D) A या O

3. वायु में ध्वनि का रंग निम्नलिखित में परिवर्तन द्वारा प्रभावित नहीं—

(A) बायु में उपस्थित आर्द्रता

(B) वायुका ताप

(C) वायुमण्डलीय दाब

(D) वायु की संरचना

उत्तर ⇒ (C) वायुमण्डलीय दाब

4. वह तत्व जो कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाया जाता है ? 

(A) लेड

(B) ब्रोमीन

(C) सोडियम

(D) क्लोरीन

उत्तर ⇒ (C) वायुमण्डलीय दाब

5. निम्नलिखित में से कौनसा प्राणी वास्तविक मछली है ?

(A) ताराम

(B) कटन फिश

(G) सिल्वर फिस

(D) डॉग फिस

उत्तर ⇒  (D) डॉग फिस

6. प्राणी जोसेप तथा मानियों के बीच की कही है, वह है—

(A) किडन 

(B) चमगादड

(C) कंगारू

(D) आर्कियोप्टेरिक्स

उत्तर ⇒ (A) किडन 

7. यकृत भोजन को जिस रूप में संचित करता है, वह है —

(A) एल्यूमिन

(B) ग्लुकोस

(C) ग्लाइकोन

(D) प. टी. पी.

उत्तर ⇒ (C) ग्लाइकोन

8. मनुष्य में आटिमलेशिया नामक रोग का कारण है—

(A) प्रोटोन कुपोषण

(B) कार्बोहाइड्रेट कुपोषण

(C) विटामिन ‘बी’ की कमी

(D) विटामिन ‘डी’ की कमी

उत्तर ⇒ (D) विटामिन ‘डी’ की कमी

9. सर रोनल्ड रॉस ने खोज निकाला कि—

(A) मलेरिया का परागमन मच्छरों द्वारा होता है

(B) पेचिस रोग परजीवी अमीबा के कारण होता है

(C) कैंसर का कारण विकिरण है।

(D) लिवरफ्लूक का मध्यस्थ पोषक है

उत्तर ⇒ (A) मलेरिया का परागमन मच्छरों द्वारा होता है

10. सौर परिवार के ग्रहों के आकार के आधार पर किस क्रम में रखा जा सकता है?

(A) शनि, बृहस्पति, बुध, वरूण

(B) बृहस्पति, शनि, वरुण, बुध

(C) बृहस्पति, बुध, वरुण, शनि

(D) वरुण, बुध, शनि, बृहस्पति

उत्तर ⇒ (B) बृहस्पति, शनि, वरुण, बुध

Railway Group D Gs Practice Set

11. निम्नलिखित में से कौनसा अक्षांश वृहत् वृत्त है?

(A) भूमध्यरेखा

(B) 133/2° उ 

(C) 20° द°

(D) 47/2 ° द°

उत्तर ⇒ (A) भूमध्यरेखा

12. किस राज्य में हाई एल्टीट्यूड क्लाइमेट चेन्ज प्रोजेक्ट के तहत ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को जानने के लिए ऑटोमैटिक वेदर स्टेशनों को स्थापना की गई है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) बिहार

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर ⇒ (D) हिमाचल प्रदेश

13. नमी की माप……………के द्वारा किया जाता है। 

(A) लैक्टोमीटर

(B) पोलारीमीटर

(C) पर्मामीटर

(D) हाइग्रोमीटर 

उत्तर ⇒ (D) हाइग्रोमीटर 

14. घरेलू प्रशीतित्र (रेफ्रीजेरेटर) में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं?

(A) नियन

(B) ऑक्सीजन 

(C) नाइट्रोजन

(D) फ्रेयॉन

उत्तर ⇒ (D) फ्रेयॉन

15. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग, प्रशीतन (Refrigeration) में किया जाता है—

(A) सल्फर डाईऑक्साइड

(B) क्लोरीन

(C) फ्रीआन

(D) फॉस्फोन

उत्तर ⇒ (C) फ्रीआन

16. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है—

(A) मिथेन

(B) इथेन

(C) ब्यूटेन 

(D) प्रोपेन 

उत्तर ⇒ (A) मिथेन

17. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ ऊश्मा का सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है ?

(A) सेलुलॉइड

(B) रबड़

(C) एस्बेस्टॉस

(D) अभ्रक 

उत्तर ⇒ (D) अभ्रक 

18. लाहे को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर कलई चढ़ाने के काम में लाई जाने वाली धातु निम्नलिखित में से कौन-सी है—

(A) जस्ता 

(B) क्रोमियम

(C) सीसा

(D) ऐन्टिमनी

उत्तर ⇒ (A) जस्ता 

19. मानव जाति वनस्पति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है, जिसका अध्ययन क्षेत्र है?

(A) फसलों के पौधे

(B) पुराने व विलुप्त पौधे

(C) ईथर बनानेवाले पौधे

(D) जनजातीय औषधि से संबंधित पौधे

उत्तर ⇒ (A) फसलों के पौधे

Railway Group D Gs Question Answer

20. निम्नलिखित में से कौन-सी मद विटामिन है ? 

(A) केरोटिन

(B) राइबोफ्लेविन

(C) इंसुलिन

(D) ऐड्रोनलिन

उत्तर ⇒ (B) राइबोफ्लेविन

21. ‘गाजर’ निम्नलिखित में से किस विटामिन का सम्पन्न स्रोत है ?

(A) वियमिन A

(B) विटामिन C

(C) विामिन D

(D) विटामिन E

उत्तर ⇒ (A) वियमिन A

22. सेलुलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है ?

(A) कोशिका भिति

(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति

(D) कीटों की शरीर-मित्ति 

(B) कोशिका कला

उत्तर ⇒ (A) कोशिका भिति

23. निम्नलिखित में से कौन सा एक पर्सनल कंप्यूटर (personal computer) में कंप्यूटिंग करता है?

(A) CPU 

(B) Motherboard

(C) RAM

(D) BIOS

उत्तर ⇒ (A) CPU 

24. आईपी एड्रेस (IP address) का अभिप्राय क्या है ?

(A) एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल

(B) दो कंप्यूटरों के बीच एक डायनामिक लिंक।

(C) नेटवकों का एक समूह

(D) डिजिटल रूप से अपने ग्राहक को जाने।

उत्तर ⇒ (A) एक संख्यात्मक नेटवर्क लेबल

25. BIOS का क्या कार्य है ?

(A) सिस्टम हार्डवेयर के पुर्जों को प्रारंभ करना

(B) सिस्टम को अपडेट करना।

(C) सिस्टम के प्रदर्शन को सुनिश्चित करना।

(D) सिस्टम को कैश होने से बचाना ।

उत्तर ⇒ (A) सिस्टम हार्डवेयर के पुर्जों को प्रारंभ करना


Group D Physics Objective Question :- यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5

Railway Group D Science Questions | Railway Group D Gs Question Answer | Railway Group D Gs Practice Set | Railway Group D Gs Question In Hindi |  Railway Group D General Science Questions | Railway Group D Question Answer 2022 | Railway Group D Exam 2022 | Railway Group D Ka Question Paper  | Railway Group D Exam Question And Answer Paper | Railway Group D Exam Question Paper |  Railway Group D Question And Answer |  Railway Group D Ka Question Answer | Railway D Group Question | Science Question For Railway Group D | Railway Group D Gk Question Answer, Railway Group D Question Hindi, Railway Group D Question In Hindi, रेलवे ग्रुप डी ऑनलाइन 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *