General Physics Objective Question Paper download : भारतीय रेलवे बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पे भर्ती निकाला गया था। जिसका परीक्षा 23 फरबरी से आरंभ होने वाला था। मगर छात्रों के कुछ प्रदर्शन के कारण इस परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थागित कर दिया गया है। ऐसे में जो – जो स्टूडेंट रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। उन स्टूडेंट के लिए हमने RRB Group D Board के द्वारा पूछे गए प्रीवियस प्रशन और उसके उत्तर के लेकर आए है। इसलिए परीक्षा में बैठने से पहले इन सभी प्रशनों का अध्धयन जरूर कर लें। General Physics Objective Question Paper download
यहाँ पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए “भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। General Physics Objective Question Paper download जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।
General Physics Objective Question Paper download
[1]. ऊष्मा के सर्वोतम एवं निकृष्टतम चालक क्रमश: क्या है?
(a) चाँदी एवं सोसा
(b) ताम्र एवं ऐल्यूमिनियम
(C) चाँदी एवं स्वर्ण
(d) ताम्र एवं स्वर्ण
[2]. सरल आवर्त गति में एक सरल लोलक के लिए, निम्नलिखित कथनों में कौन सही है ?
(1) माध्य स्थिति में गतिज ऊर्जा अधिकतम है.
(2) माध्य स्थिति में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है.
(3) माध्य स्थिति में त्वरण अधिकतम है.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(C) 1 और 3
(d) 2 और 3
[3]. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(a) केवल चालन
(b) केवल संवहन
(C) केवल विकिरण
(d) चालन एवं चिकिरण दोनों
[4]. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर बेहतर है, क्योंकि जल का क्वथनांक—
(a) उच्चतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है
(b) निम्नतर वायुमण्डलीय दाब के कारण कम हो जाता है
(c) लवण बल के कारण बढ़ जाता है
(d) वायुमण्डल में बढ़ी हुई ओजोन मात्रा के कारण कम हो जाता है
[5]. सौरप्रकाश में सर्वाधिक सामान्य प्रकार की विकिरण ऊर्जा, जो मनुष्यों में त्वचा की धूप-ताम्रता का कारण होती है, क्या कहलाती है ?
(a) पराबैंगनी विकिरण
(b) दृश्य विकिरण
(c) अवरक्त विकिरण
(d) सूक्ष्मतरंग विकिरण
[6]. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
(1) निकट वाला व्यक्ति दूरस्थ वस्तुओं को सुस्पष्टता से देख सकता है परन्तु निकटस्थ वस्तुओं को स्पष्टता से नहीं देख सकता
(2) दीदृष्टवाला व्यक्ति दूरस्थ वस्तुओं को स्पष्टता से देख नहीं सकता
(3) जरा दूरदर्शिता वाला व्यक्ति निकटस्थ वस्तुओं को बिना संशोधक के देख सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है है?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
[7]. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) साफ आसमान दृश्य प्रकाश के नीले तरंगदैर्घ्य के अल्प प्रकीर्णन के कारण नीला दिखता है,
(2) वायुमंडल में प्रकाश का रक्त भाग नीले प्रकाश की अपेक्षा अधिक प्रकीर्णन प्रदर्शित करता है
(3) वायुमंडल की अनुपस्थिति में प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होगा और आकाश कृष्ण दिखेगा
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
[8]. एक मनुष्य द्वारा भूमि पर लगाया गया दबाव सबसे अधिक कब होता है ?
(a) जब वह नीचे भूमि पर लेट जाता है
(b) जब वह एक पैर की पादांगुलि पर खड़ा होता है
(C) जब यह दोनों पादों को भूमि पर सपाट रख कर खड़ा होता है
(d) उपर्युक्त सभी समान दबाव उत्पन्न करते हैं
[9]. एक जेट बायुयान 2 Mach के मेग से हवा में उड़ रहा है, जब धवनि का वेग 332ms है तो वायुयान की चाल कितनी है?
(a) 166 m/s
(b) 66.4 km/s
(c) 3332 m/s
(d) 684 m/s
[10]. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है—[UIT PCS-2005, JPSC-2013]
(a) 37°C
(b) 37F
(c) 98.4°C
(d) 98.4K
[11]. चन्द्रग्रहण घटित होता है—[UPPSC-1900, SSC 2014]
(a) अमावस्या के दिन
(b) पूर्णिमा के दिन
(C) अर्द्धचन्द्र के दिन
(d) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन
[12]. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?[UPPCS-2011, SSC-2014]
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
[13]. रडार का उपयोग किस लिये किया जाता है ?[SSC-2014]
(a) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
(b) जहाजो, वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
(C) ग्रहों को देखने के लिये
(d) भूकम्पों की तीव्रता का पता करने के लिये
[14]. प्रक्षेप्रास्त्र का विकास किसने किया ?[SSC-2002, IPPCS.2015]
(a) वर्नर यॉन ब्रॉन
(b) एडवर्ट टेलर
(c) जे. रॉबर्ट ऑपेन होमर
(d) सेमुएल कोहेन
Physics Question For Railway group D in hindi
[15]. शुष्क सेल है -[RRB-2016]
(a) प्राथमिक सेल
(b) द्वितीयक सेल
(c) तृतीयक सेल
(d) चतुर्थक सेल
[16]. पारसेक (Parsec ) इकाई है -[UPPCS-2016]
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
[18]. श्यानता की इकाई है?[RRB-2016]
(a) प्वाइज
(b) पास्कल
(c) प्वाइजुली
(d) इनमें से कोई नहीं
[19]. उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक है—[RRB-2017]
(a) आर्किमिडीज
(b) न्यूटन
(c) लुई पाश्चर
(d) इनमें से सभी
[20]. महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे—[RRB-2017]
(a) ब्रिटेन से
(b) जर्मनी से
(c) सं॰रा॰अ॰ से
(d) ग्रीस से
[21]. ऐम्पियर मात्रक है?
(a) प्रकाश तीव्रता का
(b) विद्युत् आवेश का
(c) विद्युत् धारा का
(d) चुम्बकीय क्षेत्र का
[22] निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है—
(a) अधि वर्ष
((b) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
[23]. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) डेसिबल - ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्य शक्ति -शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील- दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस -ऊष्मा की इकाई
[24]. जब 2kg वाले द्रव्यमान पर SN का बल लगाया जाता है, तो उत्पन्न होने चाला त्वरण होगा -
(a) 2.5m/s²
(b) 2.5m/s²
(c) 25m/s²
(d) 25m/s²
[25]. हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि –
(a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है,
(b) वायुदाब बढ़ जाता है,
(c) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है.
(d) वायुदाब घट जाता है
[26]. चाभी भरी पड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(d) संचित ऊर्जा
[27]. जब हम रबड़ के गदे वाले सीट पर बैठते हैं या गदे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है, ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) सचित ऊर्जा
(d) विखण्डन ऊर्जा
[28]. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है?
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्ध्य
(c) अप्रगामी
(d) विद्युत् चुम्बकीय
[29]. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं—
(a) रमण प्रभाव
(b) डॉप्लर प्रभाव
(C) क्रॉप्टन प्रभाव
(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव
General Physics Objective Question Paper download
[30]. आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है ?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) प्रकीर्णन
[32]. किसी आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश उसके—
(a) आंतरिक पृष्ठ पर रहता है
(b) बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(C) कुछ आंतरिक पृष्ठ पर व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(d) सभी सत्य है
[33]. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) पोजिट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
[34]. आप कार में जा रहे हैं. यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए—
(a) कार की खिड़कियाँ बंद कर लेंगे.
(b) कार की खिड़कियाँ खोल देंगे.
(c) कार से उतरकर नीचे बैठ जायेंगे
(d) कार के ऊपर बैठ जायेंगे,
[35]. "दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है, यह नियम है?
(a) आम का नियम
(b) किरचॉफ का नियम
(c) कूलम्ब का नियम
(d) फैराडे का नियम
[36]. किसी विद्युत् परिपथ में इकाई धन आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गये कार्य द्वारा मापा जाता है, उन बिन्दुओं के बीच के—
(a) प्रतिरोध को
(b) विभवान्तर को
(C) धारा को
(d) विद्युत् धारा की प्रबलता को
[37]. अधातुएं विद्युत् की कुचालक होती है क्योंकि—
(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं.
(b) उनके परमाणु हल्के होते हैं.
(c) उनका गलनांक ऊंचा होता है.
(d) उपर्युक्त सभी
[38]. ताँबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि—
(a) इसका गलनांक अधिक होता है.
(b) यह सस्ता होता है.
(C) यह बहुत टिकाऊ होता है.
(d) इसकी विद्युत् प्रतिरोधकता निम्न होती है.
[39]. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती है?
(a) समान आवेश पर
(b) समान धारिता पर
(c) समान विभव पर
(d) समान प्रतिरोध पर
[40]. विद्युत् फिटिंग्स में एक तार को भू सम्पर्कित किया जाता है, इसका कारण है—
(a) यदि लघु पथन (Short Circuit) हो जाए तो धारा भूमि में चलो जाएगी.
(b) इससे विद्युत् का क्षय नहीं होता है.
(c) यह विद्युत् परिपथ को पूर्ण करता
(d) इससे विद्युत् का उच्चावचन (Fluctuation) दूर हो जाता है
[41]. विभवान्तर का मात्रक होता है—
(a) एम्पियर
(b) वोल्ट
(c) कूलम्ब
(d) ओम
[42]. एक आदर्श वोल्ट मीटर का प्रतिरोध होता है?
(a) शून्य
(b) एक
(c) 1 से कम
(d) अनन्त
[43]. प्रतिरोध(Resistance) का मात्रक है—
(a) एम्पियर
(b) कूलम्ब
(c) हेनरी
(d) ओम
[44]. घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं?
(a) श्रेणी क्रम में
(b) मिश्रित क्रम में
(c) समानान्तर क्रम में
(d) किसी भी क्रम में
General Physics Objective Question Paper
[45]. "किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है," यह नियम है —
(a) कूलम्ब का नियम
(b) फैराडे का नियम
(C) जूल का नियम
(d) ओम का नियम
[46]. विशिष्ट प्रतिरोध का SI मात्रक है?
(a) ओम
(b) ओम-मीटर
(C) ओम / मीटर
(d) ओम / मीटर²
[47]. यदि 3 ओम और 6 ओम के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जोड़े जाए, तो सम्पूर्ण प्रतिरोध होगा—
(a) 9 ओम
(b) 3 ओम
(c) 2 ओम
(d) 18 ओम
[48]. एक शुष्क सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है ?
(a) यांत्रिक
(b) विद्युत्
(C) रासायनिक
(d) विद्युत् चुम्बकीय
[49]. वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) के आविष्कारक हैं?
(a) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(b) थॉमस एडीसन
(C) एलिजाण्ट्रो वोल्टा
(d) किरचॉफ
[50]. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?
(a) गैल्वेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(c) आयतन
(d) इनमें से कोई नहीं
Chemistry model paper railway exam 2022
SN | RAILWAY GROUP D CHEMISTRY MODEL SET |
1. | RRB CHEMISTRY MODEL SET - 1 |
2. | RRB CHEMISTRY MODEL SET - 2 |
3. | RRB CHEMISTRY MODEL SET - 3 |
4. | RRB CHEMISTRY MODEL SET - 4 |
5. | RRB CHEMISTRY MODEL SET - 5 |
General Physics Objective Question Paper download
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |