RRB Group D Physics Mock Test 2022
Railway Group D Physics Model set

RRB Group D Physics Mock Test 2022 | Physics Mock RRB Group D : क्या आप जानते हैं? ‘Physics’ कि इन सवालों के सही जवाब यहां देखें

RRB Group D Physics Mock Test :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।

यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

भौतिक विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि रेलवे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है— Railway Group D Physics Mock Test 


RRB Group D Physics Mock Test 2022

1. निम्नलिखित में से कौन-सी मात्रा जड़त्व का माप है?

(A) वेग

(B) त्वरण

(C) द्रव्यमान

(D) भार (वजन)

उत्तर ⇒ (C) द्रव्यमान

2. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं?

(A) कैलोरी

(B) केल्विन

(C) जूल

(D) अर्ग

उत्तर ⇒ (A) कैलोरी

3. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?

(A) वेग

(B) त्वरण

(C) द्रव्यमान

(D) बल

उत्तर ⇒ (C) द्रव्यमान

4. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमे बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते है। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है?

(A) सापेक्षता सिद्धांत

(B) न्यूटन का पहला नियम

(C) न्यूटन का दूसरा नियम

(D) न्यूटन का तीसरा नियम

उत्तर ⇒ (B) न्यूटन का पहला नियम

5. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है?

(A) 1/9

(B) 1/10

(C) 1/6

(D) 1/4

उत्तर ⇒ (B) 1/10

6. हम दलदली सड़कों पर क्यों फिसलते हैं?

(A) गुरुत्वाकर्षण बल

(B) आपेक्षिक वेग

(C) घर्षण की कमी

(D) घर्षण की अधिकता

उत्तर ⇒ (C) घर्षण की कमी

7. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने के निम्न में से किसका उत्पादन होता है?

(A) प्रकाशीय ऊर्जा

(C) ऊष्मीय ऊर्जा

(B) विद्युत ऊर्जा

(D) यांत्रिक ऊर्जा

उत्तर ⇒ (A) प्रकाशीय ऊर्जा

8. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीचा अनुप्रयोग है?

(A) पास्कल का नियम

(B) टॉरिसेली का नियम

(C) गरुत्व बल

(D) न्यूटन का नियम

उत्तर ⇒ (A) पास्कल का नियम

9. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है?

(A) अपकेन्द्री बल

(B) अभिकेन्द्री बल

(C) आर्किमिडीज का सिद्धान्त

(D) घर्षण बल

उत्तर ⇒ (A) अपकेन्द्री बल

10. जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है?

(A) ऊर्जा के

(B) द्रव्यमान के

(C) रैखिक संवेग के

(D) कोणीय संवेग के

उत्तर ⇒ (C) रैखिक संवेग के

Railway Group D Physics Mock Test 

11. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?

(A) 1/5

(B) 1/4

(C) 1/6

(D) 1/8

उत्तर ⇒ (C) 1/6

12. किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊंचाई लगभग कितनी होती है?

(A) 36,000km

(B) 42.000km

(C) 30,000 km

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर ⇒ (A) 36,000km

13. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है?

(A) श्यानता

(B) पृष्ठ तनाव

(C) प्रत्यास्थता

(D) गुरुत्व

उत्तर ⇒ (B) पृष्ठ तनाव

14. महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धि थे?

(A) ब्रिटेन

(B) जर्मनी

(C) सं. रा. अ.

(D) ग्रीस

उत्तर ⇒ (D) ग्रीस

15. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा?

(A) बढ़ेगा

(B) कम होगा

(C) उतना ही रहेगा

(D) पहले बढ़ेगा फिर कम होगा

उत्तर ⇒ (C) उतना ही रहेगा

16. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?

(A) न्यूटन

(B) गैलीलियो

(C) कॉपरनिकस

(D) आइन्स्टीन

उत्तर ⇒ (A) न्यूटन

17. निम्नलिखित में से कौन-सा 1 kg दव्यमान के पिण्ड पर कार्यशील पृथ्वी के गुरुत्वबल का सही मान है ?

(A) 8.9N

(B) 9.8N

(C) 89 N

(D) 98 N

उत्तर ⇒ (B) 9.8N

18. एक हॉर्स पावर (H.P.) कितने वाट के बराबर होता है?

(A) 435 वाट

(B) 305 वाट

(C) 746 वाट

(D) 976 वाट

उत्तर ⇒ (C) 746 वाट

19. निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है?

(A) आर्यभट

(B) वराहमिहिर

(C) बुद्धगुप्त

(D) ब्रह्मगुप्त

उत्तर ⇒ (D) ब्रह्मगुप्त

20. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्मा का यूनिट है?

(A) जूल

(B) ओम

(C) एम्पीयर

(D) वोल्ट

उत्तर ⇒ (A) जूल.

Physics Mock RRB Group D 2022

21. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?

(A) -40°

(B) 212°

(C) 40°

(D) 100°

उत्तर ⇒ (A) -40°

22. एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा?

(A) 140° F

(B) 120° F

(C) 130° F

(D) 98° F

उत्तर ⇒ (A) 140° F

23. किसी झील की सतह का पानी यस जमने ही वाला है। झील के अमः स्तल में जल का क्या तापमान होगा?

(B) 1°C

(A) 0°C

(C) 2°C

(D) 4°C

उत्तर ⇒ (D) 4°C

24. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?

(A) जल

(B) पारा

(C) लकड़ी

(D) चमड़ा

उत्तर ⇒ (B) पारा

25. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है?

(A) चालन

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) प्रकीर्णन

उत्तर ⇒ (B) संवहन


Group D Physics Objective Question :- यहाँ  पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती  बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है। 

SN RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET
1. RRB PHYSICS MODEL SET – 1
2. RRB PHYSICS MODEL SET – 2
3. RRB PHYSICS MODEL SET – 3
4. RRB PHYSICS MODEL SET – 4
5. RRB PHYSICS MODEL SET – 5


Railway Group D Physics Model Set | RRB Group D Chemistry Model Set | RRB Group D Biology model set 2022 | group d physics question answer 2022 | RRB group d Physics Question Answer 2022 | Railway Group D ka Physics question | RRB Group d Physics Question in Hindi | RRB Group D Science in Hindi | General Physics Objective Question In Hindi 2022 | RRB Group D Physics Objective Question Paper | rrb group d free mock test in telugu

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *