Railway Group D Physics Mock Test :- भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा यानि [ RRB ] ने ग्रुप डी की परीक्षा लेने की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं। यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाला है। इस परीक्षा में कैंडिडेट के द्वारा सिर्फ एक ही परीक्षा देना होगा और उसी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा।
भौतिक विज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि रेलवे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है— RRB Group D Mock Test 2022 in Hindi
Railway Group D Physics Mock Test 2022
1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्यालक पैदा होता है?
(A) उबलता हुआ पानी
(B) भाप (Steam)
(C) गर्म हवा
(D) सूर्य की किरणे
उत्तर ⇒ (B) भाप (Steam)
2. किसी का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाम में बदलने को प्रक्रिया को क्या कहते है?
(A) वाष्पीकरण
(B) संघनन
(C) हिमीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (A) वाष्पीकरण
3. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है?
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) ताप संरक्षण
(C) कार्य संरक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (A) ऊर्जा संरक्षण
4. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है?
(A) लोहे का टुकड़ा
(B) जल
(C) स्वर्ण का टुकड़
(D) बेन्जीन
उत्तर ⇒ (B) जल
5. बिना किसी ताप- परिवर्तन के किसी पदार्थ को दय में गैस परिवर्तित करने के लिए आपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है?
(A) वाष्पन
(B) वपातन
(C) संघनन
(D) वाष्पीभवन
उत्तर ⇒ (A) वाष्पन
6. मिट्टी के घड़े में निम्न में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
(A) द्रवण
(B) वाष्पीकरण
(C) उपालन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (B) वाष्पीकरण
7. शिकर, परभक्षियों या बाचाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं?
(A) ध्वनि का अपवर्तन
(B) विस्पयो का बनना
(C) ध्वनि का प्रकीर्णन
(D) प्रतिध्वनि का निर्धारण
उत्तर ⇒ (D) प्रतिध्वनि का निर्धारण
8. लगभग 20°C तापक्रम पर किस माध्यम मे ध्यनि की गति अधिकतम रहेगी?
(A) हवा
(B) ग्रेनाइट
(C) पानी
(D) लोहा
उत्तर ⇒ (D) लोहा
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता?
(A) ध्रुवन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन
उत्तर ⇒ (A) ध्रुवन
10. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?
(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ (C) परावर्तन
Group D Physics Mock Test in Hindi
11. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है?
(A) बिग बैंग सिद्धान्त
(B) डॉप्लर प्रभाव
(C) चार्ल्स नियम
(D) आर्किमिडीज का नियम
उत्तर ⇒ (B) डॉप्लर प्रभाव
12. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी?
(A) हवा
(B) ग्रेनाइट
(C) पानी
(D) लोहा
उत्तर ⇒ (D) लोहा
13. विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज किसने की?
(A) स्नेल
(B) न्यूटन
(C) मैक्सवेल
(D) यग
उत्तर ⇒ (C) मैक्सवेल
14. सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(A) 10 मिनट 33 सेकण्ड
(B) 6 मिनट 55 सेकण्ड
(C) 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड
(D) 9 मिनट 88 सेकेण्ड
उत्तर ⇒ (C) 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड
15. पानी में हुई एक छड़ी किस संवृत्ति के कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है?
(A) प्रकाश की परावर्तन
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
उत्तर ⇒ (C) प्रकाश का अपवर्तन
16. एक तालाब के तल में पड़ा हुआ एक पत्थर उच्च विन्दु पर रखा हुआ प्रतीत होता है, जहाँ यह वास्तव में है, किस संवृत्ति के कारण है?
(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का बिखरा
(C) प्रकाश का परावर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन
उत्तर ⇒ (D) प्रकाश का अपवर्तन
17. सम्बन्धित माध्यम युग्म के क्रांतिक कोण से अधिक कोण का सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती है?
(A) विवर्तन
(B) समग्र आंतरिक परावर्तन
(C) परावर्तन
(D) अपवर्तन
उत्तर ⇒ (C) परावर्तन
18. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारण होता है?
(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यतिकरण
उत्तर ⇒ (C) प्रकीर्णन
19. पिछली साइड के ट्रैफिक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(A) अवतल
(B) समतल उत्तल
(C) समतल
(D) उत्तल
उत्तर ⇒ (D) उत्तल
20. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे?
(A) उत्तल
(C) गोलीय दर्पण
(B) समतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण
उत्तर ⇒ (D) उत्तल दर्पण
General Physics Objective Question In Hindi 2022
21. यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60 कोण पर आनत है के बीच कितने प्रतिबिंब दिखेगे?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर ⇒ (C) 5
22. हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं?
(A) अपसारी
(B) बेतरतीब
(C) समांतर
(D) अभिसारी
उत्तर ⇒ (C) समांतर
23. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजन होता है?
(A) नारंगी और नीला
(B) श्वेत और काला
(C) पीला और नीला
(D) लाल और हरा
उत्तर ⇒ (D) लाल और हरा
24. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है?
(A) उत्तल लेन्स
(B) अवतल
(C) वर्तुलाकार
(D) समान मोटाई का
उत्तर ⇒ (A) उत्तल लेन्स
25. नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
(A) कॉर्निया
(B) लेन्स
(C) रेटिना
(D) पूरी आंख
उत्तर ⇒ (A) कॉर्निया
Physics Objective Question in Hindi pdf :-
यहाँ पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए ” भौतिक विज्ञान “ से सबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रशन का अध्ययन करेंगे। जो पिछले कई परीक्षाओं में यह प्रशन एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है तो आपका अच्छे अंक परीक्षा में प्राप्त हो सकता है। और अपने तैयारी को बेहतर बना सकते है।
SN | RAILWAY GROUP D PHYSICS MODEL SET |
1. | RRB PHYSICS MODEL SET – 1 |
2. | RRB PHYSICS MODEL SET – 2 |
3. | RRB PHYSICS MODEL SET – 3 |
4. | RRB PHYSICS MODEL SET – 4 |
5. | RRB PHYSICS MODEL SET – 5 |
Read Now ⇒ https://sciencekamahakumbh.com/quizzes/quiz-no-104-lekhpal-quick-practice-test-4/
group d physics important question answe | RRB Group D Chemistry Model Set | RRB Group D Biology model set 2022 | group d physics question answer 2022 | RRB group d Physics Question Answer 2022 | Railway Group D ka Physics question | RRB Group d Physics Question in Hindi | RRB Group D Science in Hindi | General Physics Objective Question In Hindi 2022 | RRB Group D Physics Objective Question Paper | rrb group d free mock test in telugu | Railway Group D Physics Model set | Railway Group D Physics Mock Test