Railway Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 3
Railway Group d RRB

Railway Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 3 : परीक्षा से पहले GK और GS के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों का जरूर करें अध्ययन

Railway Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 3 :- दोस्तों यहां पर RRB science objective question group D 2022 का 50 Question दिया गया है। अगर आप भी इस बार RRB Group D की तैयारी कर रहे हैं तो यहाँ पर आप सभी के लिए RRB science Quiz objective PDF in Hindi Download 2021 की सुविधा यहाँ पर दिया गया है। जिसे आप पढ़ कर अपनी तैयारी का लेवल बढ़ा सकते हैं। RRB Group D Exam

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
RRB GROUP PRACTICE SET – 3

RRB science Quiz objective PDF

[1]. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?

(A) 14

(B) 16

(C) 10

(D) 12

Show Answer
Answer :- (A) 14


[2]. संविधान को किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता है ?

(A) धारा-31

(B) धारा-32

(C) धारा-28

(D) धारा 29

Show Answer
Answer :- (B) धारा-32


[3]. गांधीजी की दांडी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है ?

(A) असहयोग

(B) सीधी कार्रवाई

(C) वहिष्कार

(D) सविनय अवज्ञा

Show Answer
Answer :- (D) सविनय अवज्ञा


[4]. निम्न में से अध्यक्षात्मक (राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है ?

(A) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव

(B) कार्यपालिका तथा विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं

(C) कार्यकाल की निश्चित अवधि

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer :- (D) उपर्युक्त सभी


[5]. निम्न में से कौन सा शिलालेख चालुक्य सम्राट, पुलकेसिन-II से सम्बन्धित है ?

(A) नासिक 

(B) मासकी

(C) हाथीगुंफा

(D) ऐहोल

Show Answer
Answer :- (D) ऐहोल

Railway Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 3


[6]. निम्न में से किसने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) शेरशाह

(D) अकबर

Show Answer
Answer :- (D) अकबर


[7]. सभी प्रकार के उत्पादनों का बुनियादी उद्देश्य क्या है ?

(A) भौतिक निर्गत बढ़ाना

(B) मानवीय जरूरतों को पूरा करना

(C) रोजगार उपलब्ध कराना

(D) लाभ कमाना

Show Answer
Answer :- (B) मानवीय जरूरतों को पूरा करना


[8]. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है ?

(A) उत्पादन में ह्रास

(B) मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में ह्रास

(C) मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि

(D) उत्पादन में वृद्धि

Show Answer
Answer :- (B) मुद्रा-पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में ह्रास


[9]. पाटना एक प्रकार का मूल्य-विभेद किस स्तर पर है ?

(A) स्थानीय स्तर

(B) उद्योग के अंतर्गत

(C) राष्ट्रीय स्तर

(D) अंतर्राष्ट्रीय स्तर

Show Answer
Answer :- (D) अंतर्राष्ट्रीय स्तर


[10]. पूर्ण प्रतिस्पर्द्धा के अंतर्गत किसी फर्म का संतुलन कब निर्धारित होगा ?

(A) सीमांत लागत > औसत लागत

(B) सीमांत आय > औसत लागत

(C) सीमांत आय > औसत आय

(D) सीमांत आय = सीमांत लागत 

Show Answer
Answer :- (D) सीमांत आय = सीमांत लागत 


[11]. किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है ?

(A) स्थायी पूंजी

(B) स्थायी पूंजी का उपभोग

(C) अंतिम उपभोग व्यय

(D) मध्यवर्ती उपभोग

Show Answer
Answer :- (D) मध्यवर्ती उपभोग


[12]. भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?

(A) यू० एस० ए०

(B) जापान

(C) कनाडा

(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer
Answer :- (D) ऑस्ट्रेलिया


[13]. खलीफा से प्रतिष्ठापन पत्र माँगने और प्राप्त करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) फिरोज तुगलक

(D) अलाउद्दीन खिलजी

Show Answer
Answer :- (A) इल्तुतमिश


[14]. न्यूरॉन क्या होता है ?

(A) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई

(B) ऊर्जा की आधारभूत इकाई

(C) रेडियोधर्मिता के दौरान निर्मुक्त कण

(D) न्यूट्रॉन के प्रतिकण

Show Answer
Answer :- (A) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई


[15]. सेलुलोसी भित्ति किसके सेलों में पाई जाती है ?

(A) पौधे 

(B) पशु

(C) बैक्टीरिया

(D) फजाई (कवक)

Show Answer
Answer :- (A) पौधे 


[16]. गुर्दे की निस्पंदन इकाई कौन-सी होती है ?

(A) पीत फाइवर

(B) एक्सन

(C) नेफ्रॉन

(D) न्यूरॉन

Show Answer
Answer :- (C) नेफ्रॉन


[17]. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते हैं ?

(A) न्यूसेलर

(B) हाइपोकोटाइल

(C) एम्ब्रियो

(D) एण्डोस्पर्म

Show Answer
Answer :- (D) एण्डोस्पर्म


[18]. पोस्ट महत्त्वपूर्ण स्रोत है?

(A) प्रोटीन का

(B) विटामिन B का

(C) इन्क्स का

(D) विटामिन C का

Show Answer
Answer :- (B) विटामिन B का


[19]. निम्न में से कौन-से शहरों तथा उनके साथ प्रतिष्ठानों से सम्बन्धित व्यक्तियों के गलत जोड़े बनाए गए हैं?

(A) कलकत्ता – रॉबर्ट क्लाइ

(B) पांडिचे – रीफॉस मार्टिन

(C) अहमदाबाद – अहमदशाह-1

(D) मद्रास – फ्रांसिस डे

Show Answer
Answer :- (A) कलकत्ता – रॉबर्ट क्लाइ


[20]. निम्न में से किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसिय के भाग्य का निर्णय हुआ था ?

(A) प्लासी की लड़ाई

(B) वाँडिवॉश की लड़ाई

(C) प्रथम कर्नाटक युद्ध

(D) बक्सर की लड़ाई

Show Answer
Answer :- (B) वाँडिवॉश की लड़ाई

RRB Group D Exam General Knowledge Practice Set


[21]. क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ :

(A) सेंट जर्मन समझौता

(B) ट्रियनॉन समझौता

(C) वर्साय समझौता

(D) पेरिस समझौता

Show Answer
Answer :- (D) पेरिस समझौता


[22]. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी है

(A) गोदावरी 

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) नर्मदा

Show Answer
Answer :- (A) गोदावरी 


[23]. मोरेन कहाँ बनते हैं ?

(A) मानसून क्षेत्र

(B) नदियों के डेल्टा 

(C) शुष्क क्षेत्र

(D) हिमानी क्षेत्र

Show Answer
Answer :- (D) हिमानी क्षेत्र


[24]. हिमालयी पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है।

(A) वलित पर्वत

(B) ज्वालामुखी पर्वत

(C) अवशिष्ट पर्वत

(D) ब्लॉक पर्वत

Show Answer
Answer :- (A) वलित पर्वत


[25]. निम्न में से कौन-सी उष्ण महासागरीय धारा है?

(A) गल्फ धारा 

(B) क्यूराइल

(C) कैनरी

(D) लैब्राडोर

Show Answer
Answer :- (A) गल्फ धारा 


[26]. एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है ?

(A) 16 

(B) 32

(C) 4

(D) 8

Show Answer
Answer :- (C) 4


[27]. HTML में, टैग किसमें परिबद्ध कुंजीशब्दों बने होते हैं ?

(A) पुष्पित कोष्ठक {}

(B) कोणीय कोष्ठक <>

(C) लघु कोष्ठक ()

(D) वर्ग कोष्ठक []

Show Answer
Answer :- (B) कोणीय कोष्ठक <>


[28]. कौन-सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रित नहीं कर सकता ?

(A) लाइन

(B) डेजी-व्हील

(C) लेसर

(D) डॉट-मैट्रिक्स

Show Answer
Answer :- (B) डेजी-व्हील


[29]. एन्जाइम क्या होते हैं ?

(A) लिपिड

(B) स्टेरॉयड

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) प्रोटीन

Show Answer
Answer :- (D) प्रोटीन


[30]. किसी अयस्क को, वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन-बिन्दु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते हैं ?

(A) प्रगलन 

(B) अधिशोधन

(C) निस्तापन

(D) भर्जन

Show Answer
Answer :- (C) निस्तापन


[31]. निम्न में से कौन-सा तत्त्व सर्वाधिक विद्युत् – ऋणात्मक है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) फ्लुओरीन

(C) सोडियम

(D) क्लोरीन

Show Answer
Answer :- (B) फ्लुओरीन


[32]. उस यौगिक को चिह्नित कीजिए, जिसमें आपनी, सहसंयोजक तथा उपसहसंयोजक आबंध है

(A) H₂O

(B) NH₄CH

(C) SO₃

(D) SO₂

Show Answer
Answer :- (B) NH₄CH


[33]. आजोन परत का अवक्षय मुख्यतः किस कारण से होता है ?

(A) क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन

(B) ज्वालामुखीय उद्भेदन

(C) विमानन ईंधन

(D) रेडियोधर्मी किरणें

Show Answer
Answer :- (A) क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन


[34]. किस कर को 1994-95 में छोटे रूप में लागू करने के बहुत समय बाद सांविधानिक दर्जा दिया गया ?

(A) सीमा शुल्क

(B) कॉर्पोरेशन कर

(C) सेवाओं पर कर

(D) आय कर

Show Answer
Answer :- (C) सेवाओं पर कर


[35]. पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती हैं ?

(A) अनुदैर्ध्य तरंगें

(B) दे ब्रॉगली तरंगें

(C) विद्युत् चुंबकीय तरंगें

(D) अनुप्रस्थ तरंगें

Show Answer
Answer :- (B) दे ब्रॉगली तरंगें

RRB Science Important Question In Hindi 2022


[36]. जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग जाती है ?

(A) अपकेंद्री बल

(B) अभिकेन्द्री बल

(C) गुरुत्वीय बल

(D) घर्षण बल

Show Answer
Answer :- (A) अपकेंद्री बल


[37]. गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा सबंदी होते हैं, क्योंकि गैस

(A) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है।

(B) का प्रसार गुणांक अधिक होता है

(C) हल्की होती है।

(D) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है।

Show Answer
Answer :- (B) का प्रसार गुणांक अधिक होता है


[38]. निम्न में क्या, प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है ?

(A) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना

(B) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना

(C) रात में तारों की टिमटिमाहट

(D) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊँचाई से ज्यादा ऊँचाई पर दिखना

Show Answer
Answer :- (B) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना


[39]. भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 18 दिसंबर

(B) 23 दिसंबर

(C) 5 सितंबर

(D) 1 दिसंबर

Show Answer
Answer :- (A) 18 दिसंबर


[40]. आवश्यकताओं की माँग कैसी होती है ?

(A) लोचनीय

(B) पूरी तरह अलोचनीय

(C) अलोचनीय

(D) पूरी तरह लोचनीय

Show Answer
Answer :- (C) अलोचनीय


[41]. यदि किसी माल की माँग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच है तो वह कैसा माल है?

(A) निम्नस्तरीय माल

(B) सामान्य माल

(C) बढ़िया माल

(D) घटिया माल

Show Answer
Answer :- (A) निम्नस्तरीय माल


[42]. हडप्पा की सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सी उक्ति सही है ?

(A) उन्हें ‘अश्वमेघ’ की जानकारी थी

(B) गाय उनके लिए पवित्र थी

(C) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया

(D) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी

Show Answer
Answer :- (C) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया


[43]. निम्न में से किस फिल्म में प्राण ने एक खलनायक के बजाय एक चरित्र अभिनेता की भूमिका निभाई थी ?

(A) हिमालय की गोद में

(B) राम और श्याम

(C) जंजीर

(D) मधुमती

Show Answer
Answer :- (C) जंजीर


[44]. वर्षा जल के संचयन का मुख्य लाभ क्या है ?

(A) मृदा-क्षरण से बचाव

(B) भूमिगत पानी का पुनर्भरण

(C) बाढ़ से बचाव

(D) पानी की कमी को कम करना

Show Answer
Answer :- (B) भूमिगत पानी का पुनर्भरण


[45]. निजी कम्प्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं ?

(A) E-कचरा

(B) PC-कचरा

(C) भौतिक कचरा

(D) कम्प्यूटर कचरा

Show Answer
Answer :- (A) E-कचरा


[46]. मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि पाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?

(A) एम. जी. रामचंद्रन

(B) बी. आर. अम्बेडकर

(C) के. कामराज

(D) लालबहादुर शास्त्री

Show Answer
Answer :- (D) लालबहादुर शास्त्री

RRB group d Previous years gk question answer


[47]. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया ?

(A) कनिष्क

(B) अशोक

(C) हर्ष

(D) फाह्यान

Show Answer
Answer :- (A) कनिष्क


[48]. ‘नगुलट्म’, किस देश की मुद्रा है ?

(A) भूटान

(B) लाओस

(C) बंगलादेश

(D) नेपाल

Show Answer
Answer :- (A) भूटान


[49]. संगीत नाटक अकादमी द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य के रूप में केवल सन् 2000 में मान्यता प्राप्त “सत्रीया नृत्य” मूलत: कहाँ का है ?

(A) त्रिपुरा

(B) असम

(C) कर्नाटक

(D) गुजरात

Show Answer
Answer :- (B) असम


[50]. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

(A) जैन धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म

Show Answer
Answer :- (C) शैव धर्म 


Railway Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 3

SN RRB GROUP PRACTICE SET
1. RRB GROUP PRACTICE SET – 1
2. RRB GROUP PRACTICE SET – 2

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *