Science Railway Group d Question Answer :- दोस्तों यहां पर Railway Group – D Set Practice Set Online In Hindi का 50 Question दिया गया है। अगर आप भी इस बार RRB Group D की तैयारी कर रहे हैं तो यहाँ पर आप सभी के लिए GK & GS RRB Group D Online Test की सुविधा यहाँ पर दिया गया है। जिसे आप पढ़ कर अपनी तैयारी का लेवल बढ़ा सकते हैं। Railway Group d Online Test in Hindi 2022 | RRB Group d Online Test Series 2022 | Science Group D Question Answer | RRB Group D Exam 2022 Gs And Gk प्रैक्टिस सेट 2
RRB GROUP PRACTICE SET – 2 |
Railway Group d Online Test
[1]. किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है ?
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण लेख
(D) क्वो वारंट
[2]. निम्नलिखित में से क्या भारत की विदेशी मुद्रा प्रारक्षित पूँजी का अंग नहीं है ?
(A) स्वर्ण
(B) एस. डी. आर.
(C) विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ
(D) बैंकों और कॉर्पोरेट संस्थाओं द्वारा धारित विदेशी मुद्रा और प्रतिभूतियाँ
[3]. उत्पादन के उपादान की अवसर लागत कितनी होती है ?
(A) जो अपने वर्तमान प्रयोग में अर्जित की जा रही हो
(B) जो दीर्घकाल में अर्जित की जा सकती हो
(C) वर्तमान प्रयोग में रखे जाने के लिए जिसका भुगतान किया जाना हो
(D) जो किसी अन्य प्रयोग में अर्जित की जा सकती हो
[4]. यदि किसी माल की माँग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच है तो वह कैसा माल है ?
(A) निम्नस्तरीय माल
(B) सामान्य माल
(C) बढ़िया माल
(D) घटिया माल
[5]. निम्नलिखित में से क्या कृषि मूल्य नीति से संबंधित नहीं है ?
(A) बफर स्टॉक
(B) आयात
(C) समर्थन मूल्य
(D) लाइसेंस प्रणाली
RRB Group D Exam 2022 Gs And Gk प्रैक्टिस सेट 2
[6]. निवेश गुणक निवेश का प्रभाव किस पर दर्शाता है ?
(A) रोजगार
(B) बचत
(C) आय
(D) उपभोग
[7]. दबाव समूहों के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(A) दबाव समूहों का लक्ष्य सरकार पर कब्जा करना होता है
(B) दवाव समूहों का लक्ष्य सरकारी नीतियों को प्रभावित करना होता है
(C) दबाव समूह अपने समूह के हित को उजागर करते हैं
(D) दबाव समूह का अभिलक्षण हितों की समरूपता है
[8]. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है ?
(A) 323 ए
(B) 329
(C) 343 सी
(D) 343 के
[9]. निम्नलिखित में से क्या बहुल कार्यपालिका का उदाहरण है ?
(A) यू. एस. ए.
(B) यू. के.
(C) भारत
(D) स्विट्जरलैंड
[10]. भारत के संविधान में शामिल ‘राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांतों की अवधारणा’ किसके संविधान से ली गई थी ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू. एस. ए.
(C) कनाडा
(D) आयरलैंड
[11]. ‘पेशवा’ प्रथा ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा काल में समाप्त की गई थी ?
(A) रघुनाथ राव
(B) नारायण राव
(C) माधव राव-II
(D) बाजी राव-II
[12]. राजा खरवेला किसके चेदी वंश के महानतम शासक थे ?
(A) चोलमंडलम
(B) कलिंग
(C) कन्नौज
(D) पुरुषपुर
[13]. ‘पाकिस्तान’ नाम किसने गढ़ा था ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) फजलूल हक
(C) लियाकत अली खान
(D) चौधरी रहमत अली
[14]. किस चार्टर एक्ट से चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त हुआ ?
(A) चार्टर एक्ट, 1793
(B) चार्टर एक्ट, 1813
(C) चार्टर एक्ट, 1833
(D) चार्टर एक्ट, 1853
[15]. परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था ?
(A) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
(B) मॉर्ले-मिंटो सुधार
(C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(D) नेहरू रिपोर्ट, 1928
[16]. ‘वलयाकार’ रूप में नदियाँ किस दिशा में बहती हैं ?
(A) पश्चिम से पूर्व की ओर
(B) उत्तर से दक्षिण की ओर
(C) वलय के समान
(D) अनुप्रस्थ दिशा में
[17]. बाल्टिक सागर के बंदरगाह व्यापार के लिए सर्दियों में भी क्यों खुले रहते हैं ?
(A) यह उष्णकटिबंधीय पट्टी में है
(B) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह, गर्म सागर धारा क्षेत्र में बहती है
(C) स्थानीय रक्षक इसे गर्म रखते हैं
(D) पश्चिमी विक्षोभ तापमान में काफी वृद्धि कर देते हैं
[18]. जलवायु आधारित क्षेत्रों का वर्गीकरण किसके आधार पर किया जाता है ? से दूरी
(A) भूमध्य रेखा
(B) ऊँचाई
(C) वर्षा
(D) समुद्र से दूरी
[19]. प्रमुख दक्षिण-पश्चिम एशियाई तेल क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(A) फारस की खाड़ी के तटीय क्षेत्र
(B) यूफ्रेटिस-टाइग्रिस बेसिन
(C) अरब मरुस्थल
(D) रब-अल-खली मरुस्थल
[20]. निम्नलिखित में से किसके भीतर बृहस्पति का गैलिलियन उपग्रह नहीं है ?
(A) यूरोपा
(B) गैनीमेड
(C) कैलिस्टो
(D) डीमोस
Science Railway Group d Question Answer
[21]. शीत-संवेदी पादपों के झिल्ली लिपिड में क्या होता है ?
(A) कम अनुपात में संतृप्त वसा अम्ल
(B) कम अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
(C) समानुपात में संतृप्त एवं असंतृप्त वसा अम्ल
(D) उच्च अनुपात में असंतृप्त वसा अम्ल
[22]. श्वसन कैसी प्रक्रिया मानी जाती है ?
(A) संश्लेषणात्मक प्रक्रिया
(B) अपचयी प्रक्रिया
(C) आरोही प्रक्रिया
(D) तनुकरण प्रक्रिया
[23]. भ्रूण के पोषण में कौन-सी संरचना सहायक होती है ?
(A) पीतक झिल्ली
(B) उल्व झिल्ली
(C) गुप्त कोष
(D) प्लेसेंटा
[24]. मानव मस्तिष्क का कौन-सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केन्द्र है?
(A) अनुमस्तिष्क
(B) प्रमस्तिष्क
(C) मेडुला ऑब्लोंगेटा
(D) पोन्स किस पशु में पार्श्व रेखा
[25]. निम्नलिखित में से संवेदी अंग नहीं होता ?
(A) लेबिओ
(B) कैटला
(C) सी हॉर्स
(D) मागुर
[26]. पत्ती जैसी संरचना वाली संगोलित (कांग्लोबेट) ग्रंथि किसमें पाई जाती है ?
(A) मादा कॉकरोच
(B) नर कॉकरोच
(C) नर ऐस्कारिस
(D) मादा ऐस्कारिस
[27]. प्रतिरोध रंग कोड में चौथा बैंड किसका द्योतक है ?
(A) सहाता स्तर
(B) दस की शक्ति
(C) प्रतिरोध का कुल मान
(D) प्रतिरोधक का पदार्थ
[28]. खगोल भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है ?
(A) ब्लैक होल
(B) ओजोन होल
(C) एस्टिरॉयड बेल्ट
(D) वाइट होल
[29]. न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है ?
(A) विखंडनीय पदार्थ
(B) मॉडरेटर
(C) नियंत्रण छड़
(D) शीतल प्रणाली
[30]. अंगुलिलेखन विज्ञान को सामान्यतः किस नाम से जानते हैं ?
(A) कार्बन काल निर्धारण
(B) जल छाप
(C) अंगुलि खाप
(D) इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम
[31]. सनलैब जावा कार में आपकी कार का नेटवर्क बाहरी दुनिया से जोड़े रखने के लिए किस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अंत:स्थापित
(B) स्पैम
(C) स्मार्ट स्क्रीन
(D) अभिगमन बिंदु
[32]. निम्नलिखित में से लोफो (बाद में आओ पहले जाओ) संरचना बताइए
(A) देर/ चट्टा
(B) पंक्ति
(C) बिना पंक्ति
(D) व्यूहरचना
[33]. परमाणु तत्त्व सं० 29 किससे संबंधित है ?
(A) s- ब्लॉक
(B) d-ब्लॉक
(C) p-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक
[34]. प्रकाश बिखराव किसमें होता है ?
(A) कोलायडीन घोल
(B) अम्लीय घोल
(C) वैद्युत अपघटनी घोल
(D) बेसिक घोल
[35]. उच्च ऑक्टेन ईंधनों के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) HNO₃
(B) H₂SO₄
(C) HCl
(D) HF
Railway Group d Online Test in Hindi 2022
[36]. करक्यूमिक किससे पृथक् किया जाता है ?
(A) लहसुन
(B) हल्दी
(C) सूरजमुखी
(D) गुलाब
[37]. उत्तर भारत में बाढ़ की घटनाएँ हाल में क्यों ढ़ों हैं ?
(A) वार्षिक वर्षा में वृद्धि
(B) बाँधों में गाद अधिक जमने
(C) अपवाह क्षेत्र में वन कटाई में वृद्धि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[38]. अपशिष्ट जल उपचार में रिएक्टर शब्द का क्या अर्थ है ?
(A) आधान
(B) निथार टैंक
(C) परिमार्जक
(D) वातन टैंक
[39]. दो या दो से अधिक रसायनों द्वारा उत्पन्न प्रभाव या प्रतिक्रिया रसायन द्वारा अलग-अलग उत्पन्न होने वाले प्रभावों या प्रतिक्रियाओं के योग कम होता है। इसे क्या कहते हैं ?
(A) प्रतिरोध
(B) स्वतंत्र
(C) योजक
(D) सहक्रिया
[40]. वातावरणीय वायु में तांबे का देहली (थ्रेशोल्ड) सीमा मान कितना होता है ?
(A) 0.001mg/m³
(B) 0.01mg/m³
(C) 1.0 mg/m³
(D) 5.0 mg/m³
[41]. खगोल विज्ञान के भारतीय महाग्रन्थ ‘पंच सिद्धान्तिका’ के रचनाकार हैं
(A) वराहमिहिर
(B) भास्कर
(C) आर्यभट्ट
(D) ब्रहमगुप्त
[42]. जिस भारतीय हॉकी टीम ने वर्ष 1928 में एम्सटर्डम में प्रथम ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता उस टीम का कप्तान कौन था ?
(A) ध्यानचंद
(B) जयपाल सिंह
(C) लैबोखान
(D) किशन लाल
[43]. ब्रह्मांड सुंदरी (मिस यूनिवर्स) पुरस्कार की प्रथम भारतीय महिला विजेता कौन थी ?
(A) रीता फारिया
(B) ऐश्वर्या राय
(C) लारा दत्ता
(D) सुष्मिता सेन
[44]. ज्ञानपीठ पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे
(A) डॉ. के. वी. पुटप्पा
(B) जी. शंकर कुरूप
(C) ताकाजी शिवशंकर पिल्ले
(D) एम. टी. वासुदेवन नायर
[45]. सलमान रुश्दी की निम्नलिखित रचनाओं में सेप्रथम रचना कौन-सी थी ?
(A) शेम
(B) मिडनाइट्स चिल्ड्रन
(C) द सैटेनिक वर्सेस
(D) द मूर्स लास्ट लाफ
RRB Group d Online Test Series 2022
[46]. वह एकमात्र देश कौन-सा है जिसके डाक टिकट पर उसका नाम नहीं है ?
(A) यू. एस. ए.
(B) यू. के.
(C) जापान
(D) पाकिस्तान
[47]. तिब्बत में बौद्ध धर्म का प्रचार करने वाले बौद्ध भिक्षु कौन थे ?
(A) नागार्जुन
(B) आनंद
(C) असंग
(D) पद्मसंभव
[48]. प्रत्येक वर्ष के किस कलेंडर माह में प्रत्येक प्रथम चार तारीखें (अर्थात् 1 से 4 तक) विशिष्ट प्रयोजन से विश्व/अंतर्राष्ट्रीय दिवस केरूप में मनाई जाती हैं ?
(A) जून
(B) जुलाई
(C) सितंबर
(D) अक्टूबर
[49]. भारत का कौन-सा क्षेत्र एक समय अवन्तिका के नाम से जाना जाता था ?
(A) अवध
(B) रूहेलखण्ड
(C) बुन्देलखण्ड
(D) मालवा
[50]. निम्नलिखित में से किस संगठन का मुख्यालय जेनेवा में नहीं है ?
(A) विश्व व्यापार संगठन
(B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(C) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) अन्तर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन
-
RRB Group D Exam 2022 GS And GK प्रैक्टिस सेट 2
Railway GK And GS Most objective Question 2022 | Railway Group D Practice Set Exam 2022 |